Category Archives: Cricket

भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपने दोहरे शतक के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी को पछाड़ा, जानें किस मामले में टॉप पर पहुंचे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने इस पास के साथ ही कई रिकॉर्ड बनाए। जायसवाल ने इस मुकाबले में कुल 209 रनों की पारी खेली। जिसके कारण टीम इंडिया पहली पारी में 396 रन के स्कोर तक पहुंच सकी। जायसवाल ने इस मैच में अपने करियर की सबसे बेस्ट पारी खेली। यशस्वी जायसवाल के नाम इसी के साथ एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। जायसवाल ने इस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

पाकिस्तानी बल्लेबाज को पछाड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल के फाइनल में जगह बनाने के लिए 9 टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं WTC के इस साइकल में सबसे बड़ा स्कोर अब यशस्वी जायसवाल के नाम हो गया है। उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन अब यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रन बनाकर उन्हें पीछे कर WTC 2023-25 में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है।

WTC 2023-25 में सबसे बड़ी पारी खलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल – 209 रन बनाम इंग्लैंड

सऊद शकील – 208* रन बनाम श्रीलंका
अब्दुल्ला शफीक – 201 रन बनाम श्रीलंका
ओली पोप – 196 रन बनाम भारत
जैक क्रॉली – 189 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले भारतीय

यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान 7 छक्के लगाए। इसी के साथ यशस्वी जायसवाल पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने जिसने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट पारी में छह या उससे ज्यादा छक्के जड़े। जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान 19 चौके भी जड़े। WTC 2023-25 में जायसवाल ने 6 मैचों में 620 रन बना दिए हैं। उन्होंने इस दौरान 62 की औसत से बल्लेबाजी की है। उनके नाम एक दोहरे शतक के अलावा एक शतक भी है।

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की खास लिस्ट में यशस्वी जायसवाल की एंट्री, ये दिग्गज भी शामिल

इस छोटी सी उम्र में यशस्वी जायसवाल एक के बाद एक ​कीर्तिमान रचते जा रहे हैं। यशस्वी के लिए आज के शतक वास्तव में काफी खास है। वो इसलिए क्योंकि भारत में उनका ये पहला टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने जो अपना पहला शतक लगाया था, वो वेस्टइंडीज में आया था। लेकिन आज टीम को जरूरत पड़ी तो वे बड़े खिलाड़ी ​बनकर सामने आए। इस शतक के साथ ही अब वे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, पूर्व खब्बू बल्लेबाज विनोद कांबली और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री की खास लिस्ट में शुमार हो गए हैं।

23 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही जायसवाल ने घर और बाहर लगाया टेस्ट शतक 

दरअसल अभी महज 22 साल के हैं। हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन 28 दिसंबर को मनाया था। यानी अभी उन्हें 23 साल का होने में वक्त है। 23 की उम्र पूरी करने से पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए घर और विदेश में शतक लगाने वाले केवल 4 ही खिलाड़ी हुए हैं। इससे पहले तीन ही थे, लेकिन अब जायसवाल की भी इसमें एंट्री हो चुकी है। इसमें पहला नाम रवि शास्त्री का आता है। जिन्होंने घर और बाहर दोनों जगह टेस्ट सेंचुरी 23 साल का होने से पहले ही लगा दिया था। वहीं दूसरा नाम सचिन तेंदुलकर का और उसके बाद विनोद कांबली का नाम आता है। सोचिए जरा विनोद कांबली ने अपना पहला टेस्ट साल 1993 में खेला था, उसके बाद उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला 1995 में हुआ था। इसके बाद से अब तक भारत का कोई भी बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया था, अब जाकर साल 2024 में यशस्वी जायसवाल ने इस खास लिस्ट में अपनी एंट्री कराई है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जायसवाल ने बनाए थे 95 रन 

यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज के पहले मैच में भी कमाल की ​बल्लेबाजी की थी, लेकिन जब भारतीय टीम हार गई थी और कमजोरियां ज्यादा उजागर हुई। उस मैच में यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 74 बॉल पर 80 रन बनाए थे। जायसवाल के बल्ले से उस पारी में 10 चौके और 3 छक्के आए थे। हालांकि दूसरी पारी में उनका बल्ला नहीं चला और वे केवल 15 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। अब उन्होंने उस कमी को पूरा कर दिया है, जो पहले मैच की पहली पारी में रह गई थी, यानी शतक लगाना।

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में ही लगाया था पहला शतक 

जायसवाल की खास बात ये है कि वे जब भी शतक लगाते हैं तो उसे और भी बड़ी पारी में तब्दील करते हैं। इससे पहले जब जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के​ खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, तब शतक तो पूरा किया ही, साथ ही उनकी पारी 171 रन तक चली गई थी। उसी सीरीज के दूसरे मैच में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए, लेकिन फिर भी उन्होंने  ठीकठाक रन बना दिए थे। अब जिस तरह का फार्म जायसवाल ने दिखाया है, उम्मीद की जानी चाहिए ​बाकी सीरीज में भी इसी तरह की बल्लेबाजी करते रहें, ताकि सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा ​हो सके।

भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने भारत में जड़ा पहला शतक, साथ ही ये कीर्तिमान भी रचा

टीम इंडिया के लिए अभी तक यशस्वी जायसवाल ने 6 टेस्ट ही खेले हैं। लेकिन इतने ही मैचों में वे स्टार खिलाड़ी बन चुके हैं। जब भी टीम इंडिया को जरूरत पड़ी, ये खिलाड़ी सामने आया और जिम्मेदारी उठाई। खास तौर पर टेस्ट में तो उनके बल्ले से लगभग हर मैच में रन निकल रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने एक और शतक लगा दिया है। मजे की बात ये है कि इस भारतीय खिलाड़ी का अपने घर यानी भारत में ये पहला टेस्ट शतक है। इसके साथ ही इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ और भी रिकॉर्ड बनाए हैं।

जायसवाल ने थामे रखा एक छोर 

यशस्वी जायसवाल के लिए आज का मैच आसान नहीं था। रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने आए जायसवाल का साथ छोड़कर कप्तान जल्दी आउट होकर चले गए। इसके बाद आए शुभमन गिल भी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दो वि​केट जल्दी गिर जाने से जायसवाल पर दबाव आना लाजिमी था। दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर थे, जो इस वक्त आउट ऑफ फॉर्म हैं। ऐसे में सारी जिम्मेदारी खुद जायसवाल ने उठाई। पहले उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद शतक की ओर भी बढ़ गए। उन्होंने 151 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के आए। मजे की बात ये भी है कि उन्होंने अपनी सेंचुरी भी सिक्स लगाकर पूरी की, जो काफी हद तक भारत के ही सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाती है।

यशस्वी ने पूरे किए इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन 

इसके साथ ही जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। जायसवाल ने इससे पहले 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 502 रन बनाए थे। वहीं इस मैच से पहले वे 5 टेस्ट मुकाबलों में 411 रन बना चुके हैं, जो अब 511 से ज्यादा हो गए हैं। ये उनका दूसरा टेस्ट शतक है। वहीं दो अर्धशतक भी वे लगाने में कामयाब हुए हैं। उनका टेस्ट का औसत 45 के करीब का है और इस फॉर्मेट में वे 60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि जायसवाल को अभी तक वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला है। जो जल्द ही मिल सकता है।

भारत बनाम इंग्लैंड इस सीरीज में किसी भारतीय का पहला शतक 

यशस्वी जायसवाल के इस शतक की खास बात ये है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से पहली सेंचुरी है। पहले मैच में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल ने 70 से ज्यादा रन की पारी खेली थी, लेकिन शतक तक कोई नहीं पहुंच पाया था। हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने शतक लगाया था। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में 196 रन बनाए थे, लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज सैकड़ा पूरा नहीं कर पाया था। अभी पूरी सीरीज बाकी है, आने वाले वक्त में उनके बल्ले से कई और बड़ी पारियां आने की उम्मीद है।

लंबे समय बाद इन 4 स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया, राह नहीं होगी आसान

टीम इंडिया जब 2 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी तो उसके 4 स्टार खिलाड़ी प्लेइंग11 का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में टीम को उनकी कमी खल सकती है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के 4 स्टार खिलाड़ी प्लेइंग11 का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल ये सभी स्क्वाड से अभी बाहर हो गए हैं. शायद लंबे समय बाद ऐसा होगा कि भारतीय टीम अपने 4 स्टार खिलाड़ियों के बगैर टेस्ट के मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच हारकर सीरीज में ऐसे ही पीछे चल रही है. इतना ही नहीं इंग्लैंड ने ये भी बता दिया है कि सीरीज के आने वाले 4 मैच आसान नहीं होने वाले. जीत हार अलग बात है, लेकिन मुकाबला बरा​बरी का होगा. ऐसे में मुश्किलें और भी बढ़ती सी नजर आ रही हैं।

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बाहर, कोहली भी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट  

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन रवींद्र जडेजा और केएल राहुल का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा. दोनों ने बड़ी पारियां खेली, हालांकि शतक से चूक गए. वहीं रवींद्र जडेजा ने तो गेंदबाजी से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और कबतक इनकी वापसी होगी ये भी नहीं कहा जा सकता है. इससे पहले विराट कोहली शुरुआती दोनों मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था. कोहली को भी लेकर उनको लेकर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं है. मोहम्मद शमी भी पहले दो टेस्ट की टीम में नहीं हैं. अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर भी कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

युवा खिलाड़ियों के जिम्मे होगी टीम इंडिया की जीत 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कुल मिलाकर अपने 4 स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी. ऐसा शायद लंबे वक्त के बाद हो रहा है कि ये चार खिलाड़ी भारत में टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. वहीं उनकी जगह जिन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है वह सब युवा है. उनके पास बड़े मैचों में अनुभव की कमी है. सरफराज खान पहली बार टीम में शामिल किए गए हैं. रजत पाटीदार ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है. सौरभ कुमार भी बिल्कुल नए हैं. इतना ही नहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भले ही अब पुराने लगने लगे हों, लेकिन अनुभव तो ज्यादा उनके पास भी नहीं है. इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर भी अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. इससे अगर दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम फिर से मुश्किल में घिरी नजर आए तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी।

भारतीय टीम के लिए तैयार हो रहा नया सितारा, अंडर-19 वर्ल्ड कप में जड़ा दूसरा शतक

में टीम इंडिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। ये मैच साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में मैंगांग ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में सारे मैच जीतकर सुपर-6 में पहुंची है।

इस खिलाड़ी ने जड़ दिया दूसरा शतक

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज मुशीर खान का प्रदर्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप में काफी शानदार रहा है। मुशीर खान ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से एक और बेहतरीन पारी देखने को मिली। इस मैच में उन्होंने 109 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। बता दें मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं, जिन्हें हाल ही में भारतीय सीनियर टीम में शामिल किया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ जड़ा था पहला शतक

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान ने पहली शतकीय पारी आयरलैंड के खिलाफ खेली थी। उस मैच में मुशीर खान भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। मुशीर खान ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 118 रन की पारी खेली थी। मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान उदय के साथ 156 रन की अहम साझेदारी भी की, जिसके चलते भारतीय टीम बोर्ड में 301 रन लगाने में कामयाब रही थी और एक बड़ी जीत हासिल की थी।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में 300 से ज्यादा रन 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मुशीर खान सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। मुशीर खान के अलावा अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने इस बार 300 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। इस दौरान मुशीर खान ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है।

4 स्टार खिलाड़ियों के बगैर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड बन सकते हैं खतरा

शायद लंबे समय बाद ऐसा होगा कि भारतीय टीम अपने 4 स्टार खिलाड़ियों के बगैर टेस्ट के मैदान में उतरेगी। ये 4 खिलाड़ी भी ऐसे हैं, जो अगर स्क्वाड में हैं तो फिर इनका प्लेइंग इलेवन में खेलना करीब करीब पक्का होता है। पहला टेस्ट पहले ही हाथ से निकल चुका है। इतना ही नहीं इंग्लैंड ने ये भी बता दिया है कि सीरीज के आने वाले 4 मैच आसान नहीं होने वाले। जीत हार अलग बात है, लेकिन मुकाबला बरा​बरी का होगा। ऐसे में मुश्किलें और भी बढ़ती सी नजर आ रही हैं।

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बाहर, कोहली भी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट  

इंग्लैंड के खिलाफ भले टीम इंडिया पहला टेस्ट हार गई हो, लेकिन रवींद्र जडेजा के साथ ही केएल राहुल का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। दोनों ने बड़ी पारियां खेली, लेकिन शतक से चूक गए। वहीं रवींद्र जडेजा ने तो गेंदबाजी से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब ये दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं। अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि दोनों की वापसी कब तक होगी। सीरीज के बाकी मैच खेल भी पाएंगे या नहीं। इससे पहले विराट कोहली का सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस लेना भी किसी संकट से कम नहीं था। उनको लेकर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं है। मोहम्मद शमी भी पहले दो टेस्ट की टीम में नहीं हैं। उनकी फिटनेस को लेकर क्या अपडेट है, पब्लिक डोमेन में अभी तक नहीं आया है।

युवा खिलाड़ियों के जिम्मे होगी टीम इंडिया की जीत 

भारतीय टीम के कुल मिलाकर 4 स्टार​ खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। ऐसा शायद लंबे वक्त के बाद हो रहा है कि ये चार खिलाड़ी भारत में टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। वहीं उनकी जगह जो खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, वे अभी युवा हैं और उनके पास क्लास तो हैं, लेकिन अनुभव की कमी है। सरफराज खान पहली बार टीम में शामिल किए गए हैं। रजत पाटीदार ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। सौरभ कुमार भी बिल्कुल नए हैं। इतना ही नहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भले ही अब पुराने लगने लगे हों, लेकिन अनुभव तो ज्यादा उनके पास भी नहीं है। इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर भी अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। इससे अगर दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम फिर से मुश्किल में घिरी नजर आए तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी।

ICC T20 रैंकिंग का हुआ ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को हुआ तगड़ा फायदा, जानें नाम

ICC ने महिलाओं की T20 Rankings जारी कर दी है। इसमें भारतीय प्लेयर्स की लॉटरी लग गई है। इसमें भारत की दीप्ति शर्मा को फायदा हुआ है। पिछले कुछ समय से दीप्ति शर्मा ने भारतीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। वहीं ऑलराउंडर्स की टी20 रैकिंग में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।

दीप्ति शर्मा को हुआ फायदा

भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान चढ़कर आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। दीप्ति के साथ पाकिस्तान की सादिया इकबाल दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के 718-718 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्सेलेटन शीर्ष पर बनी हुई हैं। उन्होंने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। 777 उनके रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड की सारा ग्लेन चौथे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नोंकुलुलेको एमलाबा तीन पायदान गिरकर दूसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गईं। भारत की रेणुका सिंह भी एक पायदान उपर चढ़कर पहले नंबर पर पहुंच गईं हैं।

टॉप-10 में नहीं हुआ बदलाव

एनाबेल सदरलैंड और मारिजैन कैप के लिए भी कुछ खुशी की बात है। ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड गेंदबाजों की नवीनतम टी20 रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी पांच पायदान ऊपर चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज की स्टार हेले मैथ्यूज के बाद ऑलराउंडरों की नवीनतम टी20ई रैंकिंग के शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया की स्टार एलिसे पेरी चार स्थानों के सुधार के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

इस नंबर पर हैं स्मृति मंधाना

महिला बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर काबिज हैं। उनके 713 रेटिंग अंक हैं। जेमिमा रौड्रिग्स 13वें, शेफाली वर्मा 16वें और हरमनप्रीत कौर 17वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी शीर्ष पर हैं जबकि उनकी हमवतन ताहलिया मैकग्रा दूसरे स्थान पर हैं। लौरा वोल्वार्ट तीसरे नंबर पर हैं। उनके 731 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय क्रिकेट में बड़ा बवाल, 5 क्रिकेटरों के पास से मिली 27 शराब की बोतल और 2 पेटी बीयर

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम के 5 क्रिकेटर्स की किट से शराब की बोतलें और बीयरें मिली हैं।जिसपर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का रिएक्शन आया है।

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि जिसे बवाल मचा गया है. दरअसल, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम के पास चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शराब की 27 बोतलें और दो पेटी बीयर बरामद की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम के 5 क्रिकेटर्स की किट से ये सब मिली है. जिन क्रिकेटरों के पास से शराब की बोतलें और बीयरें मिली हैं वो CK नायडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम का हिस्सा हैं।

क्या है पूरा माजरा

बीते 25 जनवरी को सीके नायडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें सौराष्ट्र ने मेजबान चंडीगढ़ को शिकस्त दी. इसके बाद जब सौराष्ट्र के खिलाड़ी वापस राजकोट जा रहे थे, तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कार्गों में सामान रखने से पहले उनकी किट की जांच की गई. जिसमें सौराष्ट्र के 5 क्रिकेटरों के पास 27 बोतल शराब और 2 बीयर की पेटी मिली. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन इस घटना ने भारतीय क्रिकेट में बवाल मचा दिया है।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने क्या कहा?

इस मामले के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि चंडीगढ़ में एक कथित घटना हुई है जिसे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के संज्ञान में लाया गया है. कथित घटना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. साथ ही बयान में आगे कहा गया है कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की आचार/अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद घटना की गहराई से जांच करेगी और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2024, जानें किन 2 टीमों के बीच होगा पहला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियां तैयारी में जुटी हुई हैं. ऑक्शन में खरीददारी करने के बाद भी टीमों ने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किए हैं. हर टीम बेहतर होकर आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जीतने की दावेदारी पेश करना चाहती है. रिपोर्ट्स के हवाले से अपकमिंग सीजन की तारीखों पर अपडेट आई है, लेकिन अब तक ये क्लीयर नहीं हो सका है. मगर, इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि IPL 2024 का पहला मैच किन 2 टीमों के बीच होगा….

किन टीमों के बीच होगा पहला IPL मैच

IPL 2024 की तारीखें अभी सामने नहीं आई हैं, मगर बीसीसीआई शेड्यूल जल्द ही रिलीज कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है. अक्सर, फाइनल मैच खेलने वाली टीमों के बीच ही अगले सीजन का पहला मैच खेला जाता है. यदि इस बार भी ऐसा होता है, तो आईपीएल 2024 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा सकता है. हालांकि, इस बात की पुष्टि तभी होगी, जब बोर्ड की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

बीसीसीआई अपकमिंग ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए ही आईपीएल 2024 का शेड्यूल तैयार करना चाहेगी, ताकि क्रिकेटर्स को कुछ दिनों का रेस्ट मिल सके. बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी. यकीनन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर टीम सिलेक्शन पर तो पड़ेगा ही.

IPL 2023 में हुआ था CSK vs GT

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. जो बारिश के चलते पहली बार रिजर्व डे पर खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5वीं ट्रॉफी उठाई थी. वहीं, आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गई थी।