Category Archives: Cricket

रोहित शर्मा का शतक और रिंकू सिंह की तूफानी पारी, भारत ने अफगानिस्तान को दिया 213 रनों लक्ष्य

अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली और भारत को एक बड़ा स्कोर तक पहुंचाया।

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 212 रनों का स्कोर खड़ा है. भारत की ओर से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली है. रोहित ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं रिंकू सिंह नाबाद 69 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. 18 रन के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इलके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली गोल्डन डक हुए. इसके बाद शिवम दुबे भी फ्लॉप रहे. दुबे 1 रन बनाकर अजमतुल्लाह उमरजई का शिकार बने।

वहीं संजू सैमसन ने एक बार फिर बड़े मौके को गंवा दिया है. उन्हें इस सीरीज में पहली बार प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, लेकिन वह भी गोल्डन डक पर आउट हुए. भारत ने 22 गेंदों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू ने पारी को संभाला और एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों 121 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े. वहीं रिंकू ने 39 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े।

भारत की प्लेइंग इलेवन – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अवेश खान।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन – रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।

बेंललुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में यहां वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली ने अबतक कुल 5 टी20I मैच खेले हैं. इन मैचों में विराट ने 29.00 की औसत से 116 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार ही 50 का आंकड़ा छूआ है।

IND Vs AFG: रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में ठोका 5वां शतक, बन गए दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 14 महीने बाद वापसी की थी और पहले दो टी20 में उनका खाता नहीं खुला था। अब तीसरे टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपना पांचवां टी20 इंटरनेशनल का शतक जड़ा। वह अब इस मामले में फिर से दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। हाल ही में सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल उनके बराबर पहुंच गए थे। लेकिन अब एक बार फिर से हिटमैन टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी किंग बन गए हैं।

T20I में सबसे ज्यादा शतक

रोहित शर्मा- 5

सूर्यकुमार यादव-4

ग्लेन मैक्सवेल-4

बाबर आजम-3

कॉलिन मुनरो- 3

अकेले दम पर टीम इंडिया को संभाला

इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अकेले दम पर पारी को संभाला। उन्होंने 64 गेंदों पर शतक पूरा कर बेहतरीन पारी खेली। वह अब टी20 इंटरनेशनल में फिर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम इसके अलावा टेस्ट में 10 और वनडे में 31 शतक दर्ज हैं। उनके इंटरनेशनल करियर का 46वां शतक था। भारतीय टीम का स्कोर एक वक्त 22 रन पर चार विकेट था और रोहित ने अकेले दम पर पारी को संभाला और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

भारत के लिए सबसे बड़ी टी20 पारी

126 नाबाद- शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023

123 नाबाद- रुतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी 2023

122 नाबाद- विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022

121 नाबाद- रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु 2024

लंबे समय बाद आया टी20 शतक

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में जहां नवंबर 2018 के बाद शतक लगाया है। वहीं टी20 में उन्होंने जनवरी 2019 के बाद शतक लगाया। यह उनके टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया। उन्होंने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली। इस पारी में रोहित ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने रिंकू सिंह के साथ नाबाद 190 रनों की पार्टनरशिप की।

 

MS Dhoni की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व क्रिकेटर ने माही के खिलाफ दर्ज कराई FIR, क्या है पूरा मामला?

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। धोनी के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर ने शिकायत दर्ज कराई है। हाल ही में एक खबर सुर्खियां बटोर रही थी कि धोनी ने अपने एक पूर्व बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। बताया जा रहा था कि धोनी के बिजनेस पार्टनर ने माही के साथ 15 करोड़ की ठगी कर ली है। अब पूर्व क्रिकेटर ने धोनी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है। ऐसे में माही को अदालत में पेश होना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

दिल्ली हाई कोर्ट में केस दर्ज

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक माही के बिजनेस पार्टनर और पूर्व क्रिकेटर ने धोनी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने धोनी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया है। मिहिर दिवाकर का कहना है कि उन्होंने धोनी के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की है, बावजूद इसके उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। धोनी ने उनके खिलाफ गलत खबर फैलाई है, इसके कारण उनका काफी अपमान हुआ है। इसी कारण से मिहिर दिवाकर और उनकी वाइफ ने धोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होने वाली है। धोनी के खिलाफ दी गई याचिका पर कल न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई होने वाली है। धोनी ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी ‘आर्का स्पोर्ट्स’ के निदेशक मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास के खिलाफ केस दर्ज कराया था। धोनी के वकील ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने साल 2017 में भारत और विदेशों में क्रिकेट एकेडमी स्थापित करने के लिए धोनी से बातचीत की थी। इस बिजनेस में डील हुआ था कि धोनी और बिजनेस पार्टनर के बीच मुनाफा को 70:30 फीसदी की औसत में बांटा जाएगा, लेकिन धोनी के पार्टनर ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। इसी कारण से यह विवाद हो रहा है।

बिहार के इस क्रिकेटर पर हुआ बड़ा एक्‍शन, 6 साल के लिए कर दिया गया सस्‍पेंड, जानें पूरा मामला

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने क्रिकेटर लखन राजा को बिहार बनाम मुंबई रणजी ट्रॉफी मैच की पूर्व संध्या पर अपने पिता आदित्य प्रकाश वर्मा के साथ एसोसिएशन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. 5 जनवरी को मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बीसीए के पूर्व सचिव अमित कुमार ने एक अलग टीम की घोषणा की, जो बीसीए द्वारा अधिकृत नहीं थी.

घटना के बाद बीसीए द्वारा अधिकृत नहीं किए गए खिलाड़ियों की दूसरी सूची में शामिल सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को अवैध/एसोसिएशन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बताने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था.

उस नोटिस को आगे बढ़ाते हुए, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने लखन राजा को सस्पेंड कर दिया, जो अपने पिता आदित्य प्रकाश वर्मा और पूर्व सचिव अमित कुमार के साथ एसोसिएशन विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए .

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा, “बीसीए प्रबंधन समिति के सदस्यों के निर्णय के आलोक में लखन राजा पिछले दिनों से लेकर हाल के घटनाक्रमों तक और बीसीए पर प्रकाशित अधिसूचना के बावजूद अपने पिता आदित्य प्रकाश वर्मा के साथ अनुशासनहीनता और संघ विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.

“बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने एक बयान में कहा, ”4 जनवरी 2024 को वेबसाइट को 5 जनवरी 2024 को मोइन उल हक स्टेडियम में हुई घटना में शामिल होने के कारण बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.”

“हम क्रिकेट/अनुशासन की भावना के खिलाफ किसी भी दुर्व्यवहार या गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसमें शामिल लोगों को निलंबित करके, हम बिहार क्रिकेट को निष्पक्ष और एकजुट रखने के लिए मजबूती से खड़े हैं. हम बिहार में खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस शर्मनाक रिकॉर्ड के करीब, तीसरे T20 में हर हाल में करना होगा ये काम

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज (17 जनवरी) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रहने वाला है। उनकी कप्तानी में भले ही टीम इंडिया ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह बतौर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

शर्मनाक रिकॉर्ड के करीब रोहित शर्मा

अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दोनों मैचों में रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए हैं। रोहित टी20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। अगर वह सीरीज के आखिरी मैच में भी खोता नहीं खोल पाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 12 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। वहीं, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

  1. पॉल स्टर्लिंग- 13 बार
  2. रोहित शर्मा- 12 बार
  3. केविन इराकोज- 12 बार
  4. केविन ओ’ब्रायन- 12 बार
  5. डेनियल एनेफी- 11 बार

एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका 

रोहित ने अभी तक भारत के लिए 53 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इनमें से टीम इंडिया को 41 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ 12 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एमएस धोनी ने भारतीय कप्तान के तौर पर कुल 72 टी20 मैच खेले थे। इनमें से टीम इंडिया को 42 मैचों में जीत मिली थी और 28 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2 मैच रद्द रहे थे। ऐसे में रोहित सीरीज का आखिरी मैच जीतने में कामयाब रहते हैं तो वह भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर लेंगे।

IND Vs AFG: कोहली को Hug करने वाले फैन का हुआ जोरदार स्वागत, गांव वालों ने पहनाए फूलों के हार

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला था। इस मैच के दौरान जब कोहली बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान एक फैन सिक्योरिटी तोड़ते हुए मैदान में घुस गए और कोहली को गले से लगा लिया। फैन का कहना है कि वह कोहली को बहुत लाइक करते हैं, इस कारण से उन्होंने सिक्योरिटी तोड़कर कोहली को गले लगाने की हिम्मत की है। इस अपराध के कारण फैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

गांव में हुआ फैन का स्वागत

बीच मैदान पर ही सिक्योरिटी ने उन्हें कोहली के पास से हटाया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। कोहली के पास जाने के अपराध में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें रिहा भी कर दिया गया था, पुलिस ने शख्स को लेकर कहा कि उन्होंने खुद को वायरल कराने के लिए ऐसा किया था। अब बाद में जब कोहली का फैन अपने गांव लौटा, तो वहां जो दिखा वह सचमुच हैरान करने वाला था। सिक्योरिटी तोड़कर कोहली को गले लगाने वाले फैन का उनके गांव में जोरदार स्वागत किया गया है।

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1747096987462422924?t=EbctjjtQeQaoBjJynwxVZw&s=19

आईपीएल में भी घट चुकी है ऐसी घटना

इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कोहली के फैन के स्वागत कई लोग पहुंचे हैं। उनमें से एक शख्स उन्हें फूलों का हार पहना रहे हैं। अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कोहली के फैन द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कोहली के फैन इस कदर दीवाने रहते हैं कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि वह किसी अपराध को अंजाम देने जा रहे हैं। आईपीएल के दौरान भी कई दफा देखने को मिला है, जब कोहली के फैन उनसे मिलने के लिए बीच मैदान में गए हैं।

ओपनिंग में नहीं चला क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का बल्ला, सिर्फ इतने रन बनाकर लौटे पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 17 जनवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी सिर्फ 188 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहले दिन का खेल खत्म होने पर 59 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी थी। इसमें पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलने वाले स्टीव स्मिथ का भी विकेट शामिल है।

सिर्फ 12 रन बनाकर स्मिथ बने डेब्यू खिलाड़ी का शिकार

डेविड वॉर्नर के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई। स्मिथ के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये पहली चुनौती थी, जिसके बाद उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके भी देखने को मिले। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से अपना डेब्यू टेस्ट मुकाबला खेल रहे तेज गेंदबाज शमर जोसेफ की पहली ही गेंद पर स्मिथ अपना विकेट गंवा बैठे। जोसेफ की इस गेंद पर स्मिथ पूरी तरह से चकमा खा गए और तीसरी स्लिप पर खड़े जस्टिन ग्रीव्स ने कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की।

स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी देखने को मिली। वहीं इसके बाद 45 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका मार्नश लाबुशेन के रूप में लगा जो 10 रन बनाकर जोसेफ का ही शिकार बने। दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा 30 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से 129 रन पीछे है।

हेजलवुड और कमिंस के आगे विंडीज बल्लेबाजों ने टेके घुटने

वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी के बारे में बात की जाए तो सिर्फ क्रिर्क मैकेंजी 50 रन बनाने में कामयाब हो सके, इसके बाद टीम के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे शमर जोसेफ से देखने को मिला जिन्होंने 36 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से गेंदबाज में जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और नाथन ल्योन भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने क्रिकेट के मैदान पर कर ली दोबारा वापसी, MI के लिए खेलेंगे मैच

अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से मई 2023 में रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी में शामिल हो गए। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी। तब उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं और विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। अब रायडू ILT20 लीग में एमआई एमिरेट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

अंबाती रायडू ने किया ये पोस्ट 

अंबाती रायडू ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि वह 20 जनवरी से दुबई में आईएलटी20 में MI एमिरेट्स की तरफ से खेलेंगे। क्रिकेट खेलने की वजह से उन्होंने राजनीति से यू टर्न लिया था। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि MI में आकर बहुत ही ज्यादा खुश हूं।

CSK और MI दोनों की तरफ से खेले मैच 

अंबाती रायडू आईपीएल में साल 2010 से 2017 तक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले। इसके बाद वह साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़ गए। उन्होंने दोनों टीमों के लिए ही आईपीएल में खिताब जीते। उन्होंने मुंबई के लिए तीन और CSK के लिए भी तीन आईपीएल ट्ऱॉफियां जीतीं। उनकी गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने आईपीएल के कुल 204 मैचों में 4348 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

साल 2013 में किया था डेब्यू 

अंबाती रायडू ने 2013 में भारत के लिए डेब्यू किया था। लेकिन वह खराब फॉर्म की वजह टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने भारत के लिए 55 वनडे मैचों में 1694 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने 6 टी20 मैचों में 42 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपने करियर में तीन शतक भी लगाए। रायडू ने साल 2019 में भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन इसके बाद वह उन्होंने रिटायरमेंट वापस ले लिया था।

आज के भारत अफगानिस्तान मुकाबले में बन सकते हैं 3 कीर्तिमान, बस करना ये काम, पढ़े पूरी रिपोर्ट

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला है। मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए दोनों अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं। वैसे तो भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन तीसरे मैच में भी रोहित शर्मा और टीम इंडिया कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे। जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये भारतीय टीम का आखिरी टी20 इंटरनेशलन मुकाबला है। आज के मैच में वैसे तो बनने को कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, लेकिन 3 कीर्तिमान ऐसे हैं, जो आसानी से बनाए जा सकते हैं।

अक्षर पटेल अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के करीब

भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल की बात सबसे पहले करते हैं। अक्षर पटेल अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 49 विकेट ले चुके हैं। उन्हें अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए महज एक और विकेट की दरकार है। अगर वे एक और विकेट ले लेते हैं तो इस फॉर्मेट में 50 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के नौवें गेंदबाज बन जाएंगे। वैसे अगर इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है, जिन्होंने 96 विकेट अब तक चटकाए हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है।

मोहम्मद नबी भी ​बना सकते हैं रिकॉर्ड 

इसके बाद अगर अफगानिस्तान की बात करें तो टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन के काफी करीब खड़े हैं। वे अब तक 1933 रन बना चुके हैं। अब वे इस मैच में 67 रन और बना लेते हैं तो 2000 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन केवल मोहम्मद शहजाद ने बनाए हैं, जिनके नाम 2048 रन दर्ज हैं। हालांकि 67 रन बनाना भारतीय आक्रमण के सामने मोहम्मद नबी के लिए आसान नहीं होने वाला। इसके बाद अगर तीसरे कीर्तिमान की बात करें तो मोहम्मद नबी अब तक इस फॉर्मेट में 98 छक्के लगा चुके हैं। वहीं नजीबुल्ला जादरान के नाम 95 सिक्स दर्ज हैं। नबी को अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 2 और जादरान को पांच छक्के चाहिए होंगे। वैसे तो ये कोई रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत माइलस्टोन के तौर पर तो इसे देखा ही जा सकता है।

टीम इंडिया का ऐसा रहा है बेंगलुरु में रिकॉर्ड 

बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो भारतीय टीम अब तक यहां पर 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है। इसमें से उसे तीन में जीत और तीन में ही हार का सामना भी करना पड़ा है। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं आ सका था। वहीं अफगानिस्तान के लिए ये पहला मौका होगा, जब वो इस स्टेडियम पर खेलने के लिए उतरेगी। वैसे तो अफगानिस्तान का प्रदर्शन बहुत ज्यादा खास इस सीरीज में नहीं रहा है, लेकिन अक्सर ये टीम चौंकाने के लिए जानी जाती है। देखना होगा कि आज टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।