Category Archives: Cricket

भारत का दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत, दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से ड्रॉ

Advertisements

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर सिमट गई थी। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। मेजबानों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।

भारत की शानदार जीत

भारत ने केपटाउन टेस्ट में जीतकर इतिहास रच दिया। उसने पहली बार यहां कोई टेस्ट मैच अपने नाम किया है। भारत का केपटाउन में यह सातवां टेस्ट मैच था। इससे पहले छह में से चार में हार का सामना करना पड़ा था। दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे। भारत ने केपटाउन टेस्ट को जीतकर सीरीज में भी 1-1 की बराबरी हासिल की। यह दूसरा अवसर है जब दक्षिण अफ्रीका में भारत कोई टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहा है। इससे पहले 2010-11 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनका निर्णय गलत साबित हुआ। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर ही सिमट गई थी। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। दोनों टीमों की पहली पारी मैच के पहले दिन ही समाप्त हो गई थी। मुकाबले के दूसरे दिन मेजबानों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। भारत को पहला झटका यशस्वी के रूप में लगा। वह 23 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने छह चौके लगाए। नंद्रे बर्गर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने उनका कैच लिया।

भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। शुभमन ने अपनी पारी में दो चौके लगाए। विराट कोहली आउट होने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज रहे। वह 11 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलयिन लौटे। मार्को यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लिया। रोहित शर्मा (17 रन) और श्रेयस अय्यर (चार रन) ने मैच को समाप्त किया।

सिराज के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ बरपाया कहर, तीसरी बार किया ये कारनामा

Advertisements

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट में गजब का रोमांच देखने के लिए मिल रहा है। रोमांच की भी इम्तिहा है। मुकाबले के पहले दिन इतने कीर्तिमान बने कि गिनते गिनते थक जाएं। उन रिकॉर्डों को समझने के बाद जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो फिर से एक के बाद एक नए कीर्तिमान बनने शुरू हो गए। जहां पहले दिन की सारी लाइमलाइट मोहम्मद सिराज ने लूटी, वहीं दूसरे दिन के हीरे जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने दूसरे दिन के पहले ही ओवर में विकेट निकालकर बता दिया कि पिच दूसरे दिन भी बदली नहीं है।

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका में तीसरी बार लिए पारी में 5 विकेट 

मुकाबले के पहले दिन जब दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट निकाला। इसके बाद भी उन्होंने वही धार बरकार रखी और एक के बाद एक चार विकेट चटका दिए। इससे साउथ अफ्रीका की टीम संकट में फंस गई। जसप्रीत बुमराह के करियर की बात करें तो उन्होंने तीसरी बार साउथ अफ्रीका में 5 विकेट हॉल लिया है। जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 50 से ज्यादा विकेट हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 9 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसमें इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में दो बार उन्होंने ये कारनामा किया है।

पहले सिराज के 6 विकेट, उसके बाद बुमराह का कहर 

ऐसा अमूमन कम ही देखने को मिलता है, जब एक ही टीम के दो गेंदबाज 5 विकेट हॉल एक ही मैच में ले लें। मैच की पहली पारी में जहां एक ओर मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए थे, वहीं अब जसप्रीत बुमराह ने ये काम कर दिया है। जहां एक ओर जसप्रीत बुमराह कहर ​बरपा रहे थे, वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम दूसरे छोर पर लगातार रन बना रहे थे। वे पहले दिन ही शाम को बल्लेबाजी के लिए आए और दूसरे दिन भी अपना अर्धशतक पूरा किया। वे इस मैच के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एडन मारक्रम के कारण ही साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय टीम पर लीड लेने में कामयाब हो पाई। नहीं तो हो सकता है कि टीम 98 रन भी नहीं बना पाती और पारी से हार का सामना करना पड़ा। मैच के पहले आधे घंटे में ही तय हो गया कि मुकाबला अब हर हाल में दूसरे ही दिन खत्म हो जाएगा।

जवागल श्रीनाथ की ​बराबरी पर पहुंचे बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेने के साथ ही भारतीय टीम के पूर्व ​तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की बराबरी भी कर ली है। साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेलते हुए भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल जवागल श्रीनाथ के नाम थे। उन्होंने तीन बार ये कमाल किया था। ​अब बुमराह के भी तीन 5 विकेट हॉल हो गए हैं। वहीं मोहम्मद शमी, वेंकटेश प्रसाद और एस श्रीसंत ने दो दो बार ये कारनामा किया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को दूसरे टेस्ट में मिला 79 रन का लक्ष्य, जसप्रीत बुमराह ने झटके छह विकेट

Advertisements

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। आज (गुरुवार) मैच का दूसरा दिन है। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में अपने पहले दिन के स्कोर 62/3 से आगे खेलने उतरी। वह दूसरी पारी में 176 रन पर ऑलआउट हो गई। उसने पहली पारी में 55 रन बनाए थे। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला है।

दक्षिण अफ्रीका 176 रन पर ऑलआउट

जसप्रीत बुमराह ने लुंगी एंगिडी को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को समेट दिया। एंगिडी ने 10 गेंद पर आठ रन बनाए। नंद्रे बर्गर 20 गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 173 रन पर सिमट गई। उसे 78 रन की बढ़त मिली। इस तरह भारत को जीत के लिए 79 रन चाहिए। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन बनाए थे। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था।

मैच के दूसरे दिन अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में पहले दिन के स्कोर 62/3 से आगे खेलने उतरी। नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे, लेकिन एडेन मार्करम ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार शतक लगाया और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। मार्करम ने 103 गेंद पर 106 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ तीन अन्य खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

कप्तान डीन एल्गर ने अपने करियर की आखिरी पारी में 12 रन बनाए। डेविड बेडिंघम और मार्को यानसेन ने 11-11 रन की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए। मुकेश कुमार को दो सफलता मिली। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए।

रणजी ट्रॉफी के लिए समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को बिहार टीम में किया गया शामिल

Advertisements

राजधानी पटना में कल से रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मुंबई बनाम बिहार टीम के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. टीम इंडिया में खेल चुके अजिंक्य रहाणे भी पटना पहुंच चुके हैं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बिहार टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को भी पहली बार शामिल किया गया है. बताते चले कि वैभव सूर्यवंशी काफी कम उम्र के प्रतिभावान खिलाड़ी है.

बिहार टीम

आशुतोष अमन (कप्तान), साकिबुल गनी (उप कप्तान) बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवी शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निगरोध, वीर प्रताप सिंह।

मोइनुलहक स्टेडियम क्रिकेट के दिग्गजों के मुकाबले का गवाह बनेगा। शुक्रवार से यहां बिहार और मुंबई में रणजी का मुकाबला होगा। मुंबई टीम में शामिल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, सरफराज, हार्दिक तैमोर जैसे नामचीन खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। ये सभी बुधवार की शाम पटना पहुंचे। गुरुवार को स्टेडियम में अभ्यास करेंगे। रणजी मैच आठ जनवरी तक चलेगा। सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मैच चलेगा।

यह पहला अवसर है कि बिहार की टीम इलीट ग्रुप में मुंबई जैसी टीम के साथ खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए आकर्षक प्लेयर स्टैंड बनाया गया है और दर्शकों को बैठने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। मुंबई की टीम की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे करेंगे। वहीं युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे टीम में शामिल हैं।

इसके अलावा इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके अथर्व अंकोलेकर भी हैं। अजिंक्य रहाणे अपनी कप्तानी में जीत से आगाज चाहेंगे। सरफराज खान भी टीम में शामिल हैं। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और मुंबई की सफलता में उनका काफी अहम योगदान रहा है। सरफराज की कोशिश रहेगी कि इस बार भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर इंडियन टीम के लिए दावेदारी पेश की जाए।

बिहार के बिपिन व सकिबुल गनी पर रहेगी नजर

बिहार के बिपिन सौरभ और सकिबुल गनी पर सबकी नजर रहेगी। प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज बिपिन ने मणिपुर के खिलाफ 183 गेंदों पर 177 रन बनाए थे। बिपिन लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर हैं। वहीं सकीबुल गनी बिहार टीम की रीढ़ हैं। गनी ने पिछले सीज़न में अपने रणजी डेब्यू में 341 रन बनाए थे। उन्होंने मिजोरम के खिलाफ शानदान 205 रन की पानी खेली थी। बिहार टीम को अपने बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज कप्तान अमन से भी काफी उम्मीदें होंगी।

टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग से नंबर 11 तक बल्लेबाजी कर चुके हैं ये खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

Advertisements

इस वक्त टेस्ट क्रिकेट का मौसम चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जहां एक ओर तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है, वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट जारी हैं। हालांकि सभी टीमें सीरीज का आखिरी मैच खेल रही हैं। लेकिन इसमें अभी भी गजब का रोमांच देखने के लिए मिल रहा है। इस बीच जब टेस्ट की बात चल ही रही है तो हम आपको दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर यानी नंबर एक से लेकर 11 तक हर पोजीशन पर बल्लेबाजी की है। वैसे तो ऐसे खिलाड़ियों की संख्या बहुत कम है, लेकिन फिर भी ऐसा हो चुका है। उनमें से एक खिलाड़ी तो अभी भी क्रिकेट खेल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के सिड ग्रेगरी पहले ऐसा करने वाले बल्लेबाज 

ऑस्ट्रेलिया के सिड ग्रेगरी जो साल 1890 से लेकर 1912 तक खेले, वे पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने ओपनिंग से लेकर नंबर 11 तक हर पोजीशन पर बल्लेबाजी की है। अपने करियर के दौरान 100 टेस्ट पारियां खेलने वाले सिड ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा 34 पारियां नंबर पांच पर खेली हैं। इसके बाद अगर दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो वे इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स थे। साल 1899 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विल्फ्रेड रोड्स ने साल 1930 तक क्रिकेट खेला और वे भी ओपनर से लेकर नंबर 11 तक बल्लेबाजी करने वाले ​प्लेयर हैं। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा 43 पारियां बतौर ओपनर ही खेली हैं।

भारत के मुलवंतराय मांकड़ और पाकिस्तान के नसीम उल गनी का भी नाम शामिल

अगर भारत की बात करें तो मुलवंतराय मांकड़ पहले ऐसे भारतीय थे, जिन्होंने नंबर एक से लेकर 11 तक हर जगह बल्लेबाजी की है। कुल 72 पारियां खेलने वाले मुलवंतराय मांकड़ ने इसमें से 40 पारियां में अपनी टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई है। पाकिस्तान के नसीम-उल-गनी भी नंबर एक से लेकर 11 तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं। अपनी 50 टेस्ट पारियों में से उन्होंने 15 पारियां नंबर आठ पर खेली हैं। अभी के जो एक्टिव खिलाड़ी हैं, उसमें बेन स्टोक्स अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नंबर एक से 11 तक हर जगह बल्लेबाजी कर चुके हैं। अब तक 175 टेस्ट पारियां खेल चुके बेन स्टोक्स 99 बार नंबर छह, 49 बार नंबर पांच और दस बार नंबर सात पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।

बेन स्टोक्स के नाम भी है ये रिकॉर्ड 

कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के केवल 5 ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस तरह का कारनामा करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों पर कई पोजीशन पर केवल एक ही बार बल्लेबाजी की है, लेकिन फिर भी आंकड़े के हिसाब से उनका नाम तो जुड़ ही गया है। अभी के बल्लेबाजों की बात की जाए तो बेन स्टोक्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है तो आठ या फिर 9 पारियां किसी एक पोजीशन पर खेल चुके हों और इस रिकॉर्ड के करी​ब हों, लेकिन आने वाले सालों में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होगा, जिससे बेन स्टोक्स के बाद उसका भी नाम इस लिस्ट में जुड़ सकता है।

साउथ अफ्रीका में चला मियां मैजिक, सिराज ने तोड़ी दक्षिण अफ्रीका की कमर, बनाए ये सारे रिकॉर्ड

Advertisements

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जोकि साउथ अफ्रीका के हित में नहीं रहा और टीम इंडिया ने एक के बाद एक साउथ अफ्रीका को झटके देकर उन्हें सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रोल सबसे ज्यादा अहम रहा और दस में से छह विकेट सिराज ने हासिल किए। सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए और टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में दमदार वापसी करवाई।

सिराज ने बनाए कई रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाजी की उसे देख हर कोई हैरान रह गया। साउथ अफ्रीका की टीम पहले दिन के पहले ही सेशन में ऑलआउट हो गई। इस दौरान सिराज ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। साल 2011 के बाद से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हो।

बात करे किसी एक सेशन में पांच विकेट हॉल हासिल करने के मामले में तो अब तक सिर्फ दुनिया के चार ही गेंदबाज ऐसा कर सके थे। सिराज ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं। वहीं भारत के दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक सेशन में 5 विकेट हासिल किए हो। उनसे पहले भारत के जसप्रीत बुमराह भी ये कमाल कर चुके हैं। सिराज ने इस मैच की पहली पारी में कुल 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का भी बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है।

टीम इंडिया के पास शानदार मौका

भारत ने इस मुकाबले की पहली पारी साउथ अफ्रीका की टीम को 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जिसके बाद अब टीम इंडिया के पास एक बड़ी लीड हासिल करने का शानदार मौका है। आपको बता दे कि टीम इंडिया ने आज तक कभी भी केप टाउन में टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम इस कमाल को करके इतिहास रच सकती है।

साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर सिमटी, मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी, झटके छह विकेट

Advertisements

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से खेला जा रहा है। दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर आमने-सामने हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन बनाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका की पारी 55 रन पर सिमटी

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई है। पहले मैच में साधारण नजर आने वाले भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। काइल वेरेने ने 15 रन बनाए और डेविड बेडिंगहम ने 12 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। एडेन मार्करम (2 रन), डीन एल्गर (4 रन), टोनी डी जॉर्जी (2 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (3 रन), मार्को यानसेन (0 रन), केशव महाराज (3 रन), कगिसो रबाडा (5 रन), नांद्रे बर्गर (4 रन) पर आउट हुए।

साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका, मोहम्मद सिराज ने खोला पंजा

Advertisements

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आज से दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच केपटाउन स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से हराया था, ऐसे में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि आज के मैच में वापसी कर सके। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका का यह फैसला गलत साबित होता दिख रहा है। साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।

मोहम्मद सिराज ने खोला पंजा

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया है। सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पंजा खोल लिया है। सिराज ने अभी तक 5 विकेट झटक लिया है। 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 39 रन पर 6 विकेट

IND Vs PAK: 2024 में दो बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत! टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी हो सकता है महामुकाबला

Advertisements

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बात करें तो दोनों देशों के तनाव की वजह से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध ठंडे बस्ते में पड़े हैं। वहीं दोनों टीमों की भिड़ंत सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही होती है। हर किसी की नजरें जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर टिकी हैं। इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आकर्षण का केंद्र होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इस साल क्रिकेट फील्ड पर ही जनवरी-फरवरी में भी दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती हैं।

जी हां सीनियर टीमें जून में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ सकती हैं। जबकि भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमें 19 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भिड़ सकती हैं। हालांकि, भारत और पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए ए और डी अलग-अलग ग्रुप में हैं। इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और चार-चार टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट के पहले चरण में ग्रुप ए की टीमें डी से और ग्रुप बी की टीमें ग्रुप सी की टीमों से भी भिड़ेंगी।

https://x.com/nAvEed_2233/status/1704443467252855238?s=20

कैसे हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?

ग्रुप ए में भारतीय टीम बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए के साथ है। जबकि ग्रुप डी में पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल की टीमें मौजूद हैं। नॉकआउट में A3 (ग्रुप ए की तीसरे नंबर की टीम) और D1 (ग्रुप डी की पहले नंबर की टीम), A1 और D2, A4 और D4, A2 और D3, A1 और D3, A2 और D1 व A3 और D2 की टीमें भिड़ेंगी। अगर भारत ग्रुप ए में नंबर 1 पर रहा और पाकिस्तान डी में नंबर 2 पर रहा तो 30 जनवरी को महामुकाबला हो सकता है। वहीं अगर भारत दूसरे और पाकिस्तान पहले पर रहा तो 3 फरवरी को भिड़ंत हो सकती है।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1734177201355128892?s=20

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगी भिड़ंत!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत न्यू यॉर्क में हो सकती है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार 8-9 जून को दोनों टीमें भिड़ सकती हैं। हालांकि, अभी आईसीसी की तरफ से ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। यहां भी लीग स्टेज में तो दोनों टीमें भिड़ ही सकती हैं। साथ ही 20 टीमों वाले वर्ल्ड कप में नॉकआउट के दौरान भी भारत-पाक मैच हो सकता है। अभी फैंस को फिलहाल तय तारीखों का इंतजार है कि कब-कब दोनों टीमें और कहां-कहां भिड़ सकती हैं।