Category Archives: Cricket

Sachin Tendulkar या Steve Smith? वानखेड़े में बने मास्टर ब्लास्टर के स्टैच्यू पर विवाद; सोशल मीडिया पर हलचल

भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर और दुनिया में क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू उनके होम ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े में बनाया गया। इसका 1 नवंबर को अनावरण हुआ था। पर अब इस स्टैच्यू को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू के साइड व्यू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे देखकर लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि यह सचिन तेंदुलकर हैं या फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ।

Sachin Tendulkar Or Steve Smith?

सोशल मीडिया पर अब एक विवाद खड़ा हो गया है। लोग इसको लेकर सवाल कर रहे हैं कि यह क्या फिनिशिंग में गलती हो गई कारीगरों से। इस व्यू में सचिन का स्टैच्यू साइड से सचिन को नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ को मानो रिप्रेजेंट कर रहा है। लोग एक्स पर कई पोस्ट कर रहे हैं। सचिन के स्टैच्यू के इस एंगल के साथ स्टीव स्मिथ की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। हालांकि, सचिन के स्टैच्यू का अनावरण होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी अपने एक्स हैंडल से इसकी जानकारी शेयर की थी।

अभी इस मामले पर ना ही सचिन तेंदुलकर और ना ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कोई टिप्पणी की गई है। इसका अनावरण गुरुवार को वानखेड़े में खेले गए भारत और श्रीलंका के मुकाबले से पहले हुआ था। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। इस स्टैच्यू को सचिन तेंदुलकर के स्वर्णिम क्रिकेट करियर के उपहार स्वरूप सौंपा गया था। जैसे ही यह फोटो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर हलचल का माहौल बन गया है।

सचिन तेंदुलकर का करियर

सचिन तेंदुलकर के करियर की बात करें तो हर कोई जानता है कि वह सबसे ज्यादा 100 शतक, सबसे ज्यादा 34357 रन और सबसे ज्यादा 664 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट में 15921 और वनडे इंटरनेशनल में 18426 रन बनाए। वह भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थे। उनके इस सफर के गिफ्ट के रूप में यह स्टैच्यू बनाया गया है।

IND Vs SL: ‘Sara…Sara’ के लग रहे थे नारे, विराट कोहली ने शुभमन गिल की तरफ किया इशारा; क्राउड से की खास मांग

भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 302 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। वहीं इस मैच के दौरान कई ऐसे वाकिये हुए जिनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही। इसी बीच स्टेडियम में फिर से सारा तेंदुलकर नजर आईं और उनके कई रिएक्शन वायरल हुए। इसी बीच टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान एक समय ऐसा था जब फैंस सारा…सारा के नारे लग रहे थे। इस वाकिये पर विराट का जो रिएक्शन था वो अब चर्चा में है।

विराट कोहली ने शुभमन की तरफ किया इशारा

जिस वक्त स्टेडियम में सारा…सारा के नारे लगाकर क्राउड शुभमन गिल को चिढ़ा रहा था। उसी वक्त विराट और गिल दोनों स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। उसी बीच विराट ने क्राउड की तरफ रिएक्शन किया कि सारा…सारा के नारे ना लगाएं। बल्कि उन्होंने शुभमन गिल की ओर इशारा किया और कहा की शुभमन के नाम के नारे लगाएं। क्राउड ने तुरंत विराट की बात को माना और तुरंत शुभमन गिल…शुभमन गिल… के नारे लगने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

विराट के रिएक्शन वायरल

पूरे मैच के दौरान विराट कोहली सुर्खियों में बन रहे। बैटिंग के दौरान उनकी 88 रन की पारी। फिर फील्डिंग के दौरान उनका क्राउड के साथ इंटरैक्शन लगातार वायरल होता रहा। उनका अनिल कपूर के एक गाने माइ नेम इज लखन पर डांस भी काफी वायरल हुआ। इसके अलावा जब फैंस ने चिल्ला-चिल्ला कर उन्हें बॉलिंग देने की मांग की, उस वक्त उनका बॉलिंग की एक्टिंग करने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ।

भारत की सेमीफाइनल में एंट्री

इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। इस टीम ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर अंतिम-4 का टिकट पक्का किया। हालांकि, अभी टीम के दो मैच बाकी हैं जो 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने हैं। फिर 15 और 16 नवंबर को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

World Cup 2023: DRS पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले- ‘आज के बाद मैं नहीं लूंगा रिव्यू’

विश्व कप में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है। भारत लगातार 7 जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा का डीआरएस लेना टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है, बावजूद इसके मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने डीआरएस पर बड़ा बयान दे दिया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान मैं डीआरएस नहीं लूंगा। चलिए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा।

केएल राहुल की चतुराई ने दिलाई विकेट

श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी, तब श्रीलंका के एक बल्लेबाज आउट हो गए थे, लेकिन किसी ने ज्यादा अपील नहीं की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा सहित गेंदबाज को लगा कि खिलाड़ी आउट नहीं है। तभी विकेट के पीछे से उपकप्तान केएल राहुल ने रोहित शर्मा से कहा कि बल्लेबाज आउट है डीआरएस लीजिए। राहुल के कहने पर रोहित ने आखिरी समय में डीआरएस लिया। जब थर्ड अंपायर ने देखा, तो बल्लेबाज सचमुच का आउट था। राहुल का डीआरएस लेने का फैसला काफी शानदार था। किसी को यकीन नहीं था कि बल्लेबाज आउट है, लेकिन केएल राहुल की चतुराई के कारण भारत को विकेट मिल गई।

केएल राहुल ही लेगा डीआरएस- रोहित

इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने केएल राहुल के डीआरएस की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा कि केएल राहुल एक जिम्मेदार खिलाड़ी हैं, वह विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को बेहतर परख सकते हैं कि खिलाड़ी आउट हो सकता है या फिर नहीं। इस पर रोहित ने मजे लेते हुए कहा कि आज के बाद उपकप्तान केएल राहुल और गेंदबाज आपस में कॉर्डिनेट करके खुद डीआरएस की मांग कर सकते हैं। रोहित ने आगे कहा कि अब मैं अपनी मर्जी से डीआरएस की मांग नहीं करूंगा। गेंदबाज और केएल राहुल को अगर लगता है कि डीआरएस लेना चाहिए, तो डीआरएस ले ली जाएगी।

 

टीम में वापसी से पहले ऋषभ पंत पहुंचे तिरुपति बालाजी मंदिर, साथ नजर आया एक और स्टार खिलाड़ी; Watch Video

इन दिनों दुनियाभर में वनडे विश्व कप 2023 की धूम मची हुई है। इस बार का विश्व कप भारत में खेला जा रहा है और सभी की भारतीय टीम से काफी उम्मीदें है कि टीम इस बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करें। इसी बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। जहां पंत ने भारतीय टीम के विश्व कप 2023 का विजेता बनने की कामना भी की। इस दौरान उनके साथ टीम के दूसरे साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल भी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। दोनों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्सीडेंट के बाद से बाहर है ऋषभ पंत

बता दें, पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में पंत की कार पूरी तरह से जल गई थी और उनको काफी गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद कई महीनों तक अस्पताल में उनका चलता रहा।

तब से पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब पंत काफी रिकवरी कर चुकें हैं और जल्द ही उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ सकती है। हालांकि पंत कब और किस सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करेंगे इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

पंत का क्रिकेट में ऐसा रहा सफर

बता दें, ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए 30 वनडे मैच खेले है जिसकी 26 पारियों में उनके नाम 865 रन है। इस दौरान पंत ने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए है। वनडे में पंत का हाई स्कोर 125 रहा है। इसके अलाव पंत ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कई अहम पारिया खेली है। पंत ने टीम इंडिया के लिए 33 मैचों की 56 पारियों में 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले है। टेस्ट क्रिकेट में पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन रहा है।

मैच पारी रन बेस्ट स्कोर

टेस्ट 33 56 2271 159

वनडे 30 26 865 125

T20I 66 56 987 65

IPL 98 97 2838 128

Watch Video: भारत की जीत से PAK को लगी मिर्ची, पूर्व क्रिकेटर ने ICC पर लगाया आरोप, कहा- भारत की गेंदबाजी में बदली जाती है Ball

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से रौंद दिया है। भारत के तेज गेंदबाजों का कहर ऐसा देखने को मिला कि श्रीलंका सिर्फ 55 के स्कोर पर धराशाई हो गई। भारत के तीनों तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है। भारत की गेंदबाजी से हैरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने आईसीसी और बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की गेंदबाजी के दौरान आईसीसी गेंद बदल दे रही है।

‘बैटिंग पिच पर ऐसी गेंदबाजी कैसे’- हसन

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने मीडिया चैनल में बात करते हुए यह बड़ा बयान दिया है। टीवी एंकर ने हसन रजा से हैरानी के साथ पूछा कि भारत के गेंदबाज जिस कदर गेंदबाजी कर रहे हैं, क्या यह संभव है कि भारत की गेंदबाजी के दौरान गेंद बदल दी जा रही है। इस पर हसीन रजा ने कहा कि यह बिल्कुल संभव है। जिस मैदान पर दुनिया के सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं, ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि उस बैटिंग पिच पर भारत के गेंदबाज इतने कमाल के प्रदर्शन कर रहे हैं।

‘पाकिस्तान के खिलाफ भी बदली होगी गेंद’

हसीन रजा ने आगे कहा कि टीम को जो भी गेंद दे रहा है, चाहे आईसीसी हो, या बीसीसीआई हो या फिर थर्ड अंपायर हो उनकी जांच होनी चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि भारत की गेंदबाजी के दौरान गेंद बदली जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के गेंदबाज इस तरह गेंदबाजी कर रहे हैं, जैसे जादुई गेंद हो। मोहम्मद शमी हो, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तीनों ही गेंदबाज कमाल के स्विंग करा रहे हैं। इसकी जांच जरूर होने चाहिए। मुझे ये भी लगता है कि जब भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, उसमें भी गेंद के साथ अदला-बदली की गई होगी।

World Cup 2023: ‘मैं अभी भी फिट नहीं हूं, डेंगू ने 4 किलो वजन घटाया’ श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद बोले Shubman Gill

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर गया है। इस मुकाबले में भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 92 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली है। डेंगू होने के कारण शुभमन गिल को विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबले में बाहर रहना पड़ा था। इसको लेकर शुभमन गिल ने बड़ा खुलासा किया है। गिल ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद कहा कि वह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

‘अपने इरादे से समझौता नहीं कर सकता- गिल’

शुभमन गिल ने कहा कि डेंगू के कारण मैं शुरुआती दो मुकाबले में नहीं खेल पाया था। 2 मैच के बाद मैंने टीम में वापसी कर ली, लेकिन मैं अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हूं, डेंगू के दौरान मेरा 4 किलो वजन कम हो गया है। गिल ने कहा कि वह लंकाई टीम पर दबाव बनाने के अपने इरादे से समझौता किए बिना संयमित तरीके से बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। उन्होंने अपनी फिटनेस को अपने खेल के आड़े नहीं आने दिया। गिल की 92 रनों की शानदार पारी के बदौलत टीम का स्कोर 350 के पार पहुंच गया और भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबला हरा दिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगला मैच

श्रीलंका को हराने के बाद भारत सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। टीम इंडिया 7 में से 7 जीत के साथ विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और सेमीफाइनल के लिए प्रवेश भी कर गई है। भारत का अगला मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला है। इस मुकाबले में जीत या हार से भारत के सेमीफाइनल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन टॉप पर बने रहने के लिए भारत के लिए यह जीत काफी जरूरी है।

World Cup के बाद स्टार खिलाड़ी कराएगा घुटने की सर्जरी, IND-ENG सीरीज में हो सकती है वापसी

आईसीसी विश्व कप के दौरान कई स्टार खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों का विश्व कप मैच खेलना भी मुश्किल हो रहा है। इस कड़ी में एक स्टार खिलाड़ी ने ऐलान कर दिया है कि विश्व कप के बाद वह अपने घुटने की सर्जरी करवाएंगे। ऐसे में उन्हें कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि स्टार खिलाड़ी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी कर लेंगे। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अगले साल के जनवरी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसी सीरीज में स्टार ऑलराउंडर वापसी कर सकते हैं।

क्रिकेट से दूर रहेगा स्टार खिलाड़ी

कल यानी 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को अपने नाम कर लेता है, तो वह सेमीफाइनल की टिकट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगा। वहीं, इस विश्व कप बेहद ही खराब फॉर्म से जूझ रहा इंग्लैंड अपनी लाज बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लेकर ESPN क्रिकइन्फो ने बड़ा अपडेट दिया है। क्रिकइन्फो के मुताबिक बेन स्टोक्स विश्व कप के बाद अपने घुटने की सर्जरी करवाने वाले हैं।

जनवरी में IND-ENG सीरीज में वापसी

बताया जा रहा है कि बेन स्टोक्स पांच से सात सप्ताह तक मैदान पर नहीं खेल पाएंगे। वह घुटने की सर्जरी करवाएंगे, हालांकि उम्मीद है कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अगले साल के जनवरी में होने वाले टेस्ट सीरीज में स्टोक्स वापसी कर लेंगे। स्टोक्स ने इसको लेकर कहा कि यह मेरे लिए एक बड़ी बाधा रही है। हालांकि स्टोक्स अभी विश्व कप में टीम के हिस्सा हैं, लेकिन फिट नहीं होने का कारण उनका कुछ खास योगदान देखने को नहीं मिला है।

AFG Vs NED: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की चौथी जीत, Points Table में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बराबर Afghan

अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखा है और अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। शुक्रवार को अफगान टीम ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि इस वर्ल्ड कप से पहले यह टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई थी। पर इस बार अभी दो मैच बाकी रहते हुए अफगानिस्तान की टीम चार जीत दर्ज कर चुकी है। इस टीम को अब दो बड़े मैच 7 और 10 नवंबर को क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं। अगर इन दो बाधाओं को यह टीम पार कर गई तो सेमीफाइनल में भी पहुंचकर सभी को चौंका सकती है।

पाकिस्तान से आगे अफगानिस्तान

इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। इतना ही नहीं पॉइंट्स के मामले में अफगान टीम पाकिस्तान से भी आगे हो गई है। अफगानिस्तान के अब 7 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हो गए हैं। यह टीम अब टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं नीदरलैंड का इस हार के बाद सेमीफाइनल का सपना ढुंढला हो गया है। डच टीम 7 में से पांच मैच अब हार चुकी है। जबकि दो मैच इस टीम ने भी साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीते हैं।

 

क्या रहा मैच का हाल?

अगर इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रन बनाकर सिमट गई थी। साइब्रैंड एंजेलब्रेक्ट ने 58 रनों की पारी खेली और टॉप स्कोरर रहे। वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा दो विकेट नूर अहमद और एक मुजीब उर रहमान को मिला। नीदरलैंड के चार खिलाड़ी इस मुकाबले में रन आउट हो गए।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने शुरुआत ठीकठाक की। 27 रन पर पहला और 55 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा। फिर रहमत शाह ने एक बार फिर शानदार फॉर्म जारी रखा और 52 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाला। उसके बाद अंत में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को आसान जीत तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 181 रन बना लिए।

दुबई में इस दिन होगी IPL 2024 की नीलामी, रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने की तारीख बढ़ाई गई

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप तो अब कुछ दिनों के बाद खत्म होने वाला है, लेकिन उसके बाद आईपीएल की चर्चा शुरू हो जाएगी. IPL 2024 के लिए फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. IPL 2024 के लिए फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों का रिटेन्शन करना है, लेकिन बीसीसीआई ने त्योहार के लिए चल रही छुट्टियों और क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से आईपीएल 2024 रिटेन्शन की डेडलाइन डेट को आगे बढ़ा दिया है.

आपको बता दें कि IPL 2024 रिटेन्शन की डेडलाइन पहले 15 नवंबर को तय की गई थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 26 नवंबर कर दिया गया है. पुरानी डेडलाइन होती तो ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के दौरान IPL 2024 रिटेन्शन की लिस्ट जारी करनी पड़ती, जिससे दर्शकों की संख्या भी बंट जाती.

IPL 2024 का ऑक्शन कब होगा?

इसके अलावा एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जाएगी, और उसी वक्त टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी जाएगी. बहरहाल, देखना होगा कि आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी में कौन-कौन सी टीम किस-किसी खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करने की कोशिश करती है. आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल दस टीमों में से किस टीम के पर्स में कितना पैसा बचा है, जिसका उपयोग करके वो दिसंबर में होने वाले ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदेंगे:

पंजाब किंग्स: ₹12.20 करोड़
मुंबई इंडियंस: ₹50 लाख
सनराइजर्स हैदराबाद: ₹6.55 करोड़
गुजरात टाइटंस: ₹4.45 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स: ₹4.45 करोड़
लखनऊ सुपर जाइंट्स: ₹3.55 करोड़
राजस्थान रॉयल्स: ₹3.35 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ₹1.75 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स: ₹1.65 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स: ₹1.5 करोड़

आईपीएल का पिछला सीज़न महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. चेन्नई में आईपीएल 2023 में पांचवी बार आईपीएल खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी की थी, जो पांच बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है. आईपीएल 2023 का फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया था. अब देखना होगा कि IPL 2024 में क्या होता है.