इन दिनों दुनियाभर में वनडे विश्व कप 2023 की धूम मची हुई है। इस बार का विश्व कप भारत में खेला जा रहा है और सभी की भारतीय टीम से काफी उम्मीदें है कि टीम इस बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करें। इसी बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। जहां पंत ने भारतीय टीम के विश्व कप 2023 का विजेता बनने की कामना भी की। इस दौरान उनके साथ टीम के दूसरे साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल भी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। दोनों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्सीडेंट के बाद से बाहर है ऋषभ पंत

बता दें, पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में पंत की कार पूरी तरह से जल गई थी और उनको काफी गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद कई महीनों तक अस्पताल में उनका चलता रहा।

तब से पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब पंत काफी रिकवरी कर चुकें हैं और जल्द ही उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ सकती है। हालांकि पंत कब और किस सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करेंगे इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

पंत का क्रिकेट में ऐसा रहा सफर

बता दें, ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए 30 वनडे मैच खेले है जिसकी 26 पारियों में उनके नाम 865 रन है। इस दौरान पंत ने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए है। वनडे में पंत का हाई स्कोर 125 रहा है। इसके अलाव पंत ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कई अहम पारिया खेली है। पंत ने टीम इंडिया के लिए 33 मैचों की 56 पारियों में 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले है। टेस्ट क्रिकेट में पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन रहा है।

मैच पारी रन बेस्ट स्कोर

टेस्ट 33 56 2271 159

वनडे 30 26 865 125

T20I 66 56 987 65

IPL 98 97 2838 128


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.