Category Archives: Sports

वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में पहुंचेगा अफगानिस्तान! बस इन 2 टीमों को हारने होंगे इतने मैच; समझे पूरा समीकरण

अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को धमाकेदार अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तानी टीम की मौजूदा वर्ल्ड कप में ये तीसरी जीत है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करते ही अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हो गई हैं। एक बड़े समीकरण से अफगानिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

अफगानिस्तान ने जीते हैं इतने मैच 

अफगानिस्तान ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है और 3 मैच हारे हैं। टीम 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से 2 अंक पीछे है। न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर काबिज है। अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप में अभी तीन मुकाबले बचे हुए हैं, उसे अभी नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तानी टीम को ये तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे, जिससे उनका नेट रन रेट बढ़ जाएगा। वहीं तीन मैच जीतकर उसके 12 अंक हो जाएंगे।

इन दो टीमों का हारना है जरूरी 

दूसरी तरफ चौथे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान से मैच हार जाती है। वहीं अफगानिस्तानी टीम चाहेगी कि इंग्लैंड और बांग्लादेश में से भी कोई एक टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। जिससे ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक हो जाएंगे। तीसरे स्थान पर मौजदू न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने हैं। ऐसे में अफगानिस्तान को दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने दो मैच हार जाए, जिससे उसके 10 अंक हो जाएंगे। फिर 12 अंकों के साथ अफगानिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का दरवाजा तभी खुल सकता है। जब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी बचे मैचों में से दो-दो हार जाएं।

तीन बार वर्ल्ड कप में लिया हिस्सा 

अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2015, 2019 में हिस्सा लिया था, लेकिन टीम एक बार भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो पाई। इस वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2015 में सिर्फ स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच जीता था। इस वर्ल्ड कप में टीम अलग ही लय में नजर आई और अभी तक तीन मुकाबले जीत लिए हैं और टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच सकती है।

पाक कोच ने बताई अपनी टीम के खराब प्रदर्शन की असल वजह, कहा- हमारे लिए ये विदेशी परिस्थितियां

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अपना आगाज काफी शानदार तरीके से किया था। बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने शुरुआती दोनों ही मैच जीते थे, इसके बाद भारत के खिलाफ शुरू हुआ हार का सिलसिला लगातार चार मैचों में जारी देखने को मिला है। अब पाकिस्तान की टीम जो एक समय सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार के तौर पर देखी जा रही थी, उसके लिए टॉप-4 में जगह बनाना अब लगभग नामुमकिन हो गया है। पाक टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर उनके मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने यहां की परिस्थितियों से अनजान होना एक बड़ा कारण बताया है।

हमारे लिए ये विदेशी परिस्थितियां हैं

पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर 31 अक्टूबर को खेलना है। इस मैच से पहले पाक टीम के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने मीडिया से बात करते हुए अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये टूर्नामेंट विदेशी परिस्थितियों में है। हमारा कोई भी खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला है। हमारे लिए हर जगह नई है और इसमें कोलकाता भी शामिल है।

ग्रांट ब्रैडबर्न ने अपने बयान में आगे कहा कि हम टूर्नामेंट में ऐसी स्थिति में हैं, जहां हम नहीं रहना चाहते थे। हम अब उन चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो हमारे नियंत्रण में है। हम अब अपने बाकी बचे तीन मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

हमने तैयारी शुरू करने में की देरी

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का जिस तरह से वर्ल्ड कप में प्रदर्शन देखने को मिला उसकी हर तरफ आलोचना देखने को मिल रही है। ग्रांट ब्रैडबर्न ने टीम की इस मेगा इवेंट को लेकर तैयारी पर कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के लिए आपको चार साल पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। हमने ये तैयारी छह महीने पहले शुरू की खासकर वनडे में हमने अपने खेल में भी बदलाव किया जिसके हमें बेहतर परिणाम भी मिले।

‘बेहद ही घटिया हरकत है’, बाबर के चैट लीक पर भड़के अफरीदी, शाहिद का ऐसा तेवर शायद ही किसी ने देखा होगा

बाबर आजम की इन दिनों चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है। वजह है उनकी अगुवाई में लगातार पाकिस्तान को मिल रही हार। बाबर आजम इस मुश्किल परिस्थिति से अभी निकल भी नहीं पाए थे कि वह एक नए पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक शो में खुलासा किया था कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को बाबर आजम ने कॉल और मैसेज किए हैं, लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे रहे हैं।

इस घटना के बाद अशरफ ने एक लोकल न्यूज चैनल के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा कि बाबर ने कभी भी मुझसे डायरेक्ट संपर्क नहीं किया है। इस बीच लाइव शो के दौरान पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर और बाबर आजम के बीच हुई निजी व्हाट्सएप चैट का खुलासा करवाया गया। जिसकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तीखे शब्दों में आलोचना कर रहे हैं।

इसी कड़ी में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस वाकये की जमकर निंदा की है। उन्होंने एक शो के दौरान कहा, ‘ये बेहद ही घटिया हरकत है। अगर पीसीबी अध्यक्ष अशरफ ने किया है तो बेहद दुखद है। आप किसी के निजी चैट को कैसे लीक कर सकते हैं, वो भी टीम के कप्तान बाबर आजम का। अब तो बोर्ड ही अपने खिलाड़ियों को निचा दिखा रहा है।’

अफरीदी ने आगे कहा, ‘मैंने लतीफ को कहते हुए सुना था कि बाबर और अशरफ के बीच अनबन चल रही है। उन खबरों को गलत बताने के लिए यह सब किया गया है। ये बिल्कुल घटिया तरीका है। मुझे माफ कर दें। मैं बस यही कहूंगा जिसने भी यह हरकत की है। बेहद ही घटिया हरकत की है।’

क्या था व्हाट्सएप चैट:

वायरल हो रहे चैट में नसीर कैप्टन बाबर से पूछते हुए नजर आ रहे हैं, ‘बाबर, सोशल मीडिया और टीवी पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि आप चेयरमैन को कॉल कर रहे हैं और वह आपका जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या आपने हाल के दिनों में उन्हें कॉल किया है?’ नसीर के सवाल पर बाबर जवाब देते हुए कहते हैं, ‘सलाम सलमान भाई। मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है।’

World Cup के बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने छोड़ा पद

आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान टीम की विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण अंदरखाने से पीसीबी में लगातार खटपट की खबर सामने आ रही थी। इस बीच इंजमाम उल हक ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। इंजमाम उल हक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी रह चुके हैं। ऐसे में उनका मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देना पीसीबी के लिए बड़ा झटका है।

इंजमाम उल हक ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को भेजा है। पाकिस्तान में मीडिया से आ रही रिपोर्टों से पता चलता है कि बोर्ड को इंजमाम को लगभग 15 मिलियन पीकेआर की बड़ी राशि का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा सकता है।

इंजमाम ने इससे पहले भी संभाला था पद

इंजमाम ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ को भेजा है। 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल के अगस्त महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक तीन महीने भी इस पद पर नहीं रह सके और इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इंजमाम ने 2016-19 के दौरान भी चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था। जब पाकिस्तान ने भारत को 2017 की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में हराया था, उस दौरान पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ही थे।

Babar Azam ने जीता भारतीय फैंस का दिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के लिए यह विश्व कप कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान विश्व कप में एक के बाद एक मैच हारते जा रहा है। पहला और दूसरा मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तान लगातार 4 मुकाबले हार चुका है। इसको लेकर बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। इन सबके बावजूद बाबर आजम ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोल दी है। बाबर के बयान ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।

मैं रोहित और विराट का फैन हूं- बाबर

बाबर आजम की कप्तानी पर दुनियाभर में भले ही सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन एक शख्सियत के तौर पर बाबर ने फैंस का दिल जीत लिया है। बाबर आजम ने मीडिया से बातचीत में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रोहित और विराट मेरे फेवरेट बल्लेबाज हैं। मैं हमेशा इन दोनों खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करता हूं। जब भी टीम प्रेशर में होता है, ये दोनों खिलाड़ी अलग तरीके का खेल दिखाते हैं और टीम को जीत दिलाते हैं। दबाव में उनका प्रदर्शन और अधिक निखरता है। बाबर आजम के इस बयान से भारतीय फैंस का दिल बाग-बाग हो गया है।

खतरे में बाबर आजम की कप्तानी!

बाबर ने रोहित और विराट के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की भी तारीफ की है। उन्होंने केन को बेहतर बल्लेबाज बताया है। बाबर के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। खासतौर पर भारतीय फैंस बाबर को एक पॉजिटिव शख्सियत बता रहे हैं। बता दें कि बाबर विश्व कप में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पा रहे हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर उन्हें कप्तानी छोड़ने की सलाह दे चुके हैं। दिग्गज का कहना है कि बाबर अपनी टीम को एक साथ नहीं लेकर चल पा रहे हैं।

कप्तान रोहित शर्मा से इस मामले में काफी पीछे किंग कोहली, अब तक सिर्फ तीन बार जीत सके ये अवॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन दिखाया है। टीम इंडिया ने अभी तक छह मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने एकतरफा तरीके से जीत हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जब पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 229 रन बनाने में कामयाब हो सकी थी, तो उसके बाद गेंदबाजों ने जीत दिलाने की जिम्मेदारी लेते हुए इंग्लिश टीम को सिर्फ 129 रनों पर समेट दिया था। अभी तक वर्ल्ड कप में भारत के लिए जो दो सबसे सकारात्मक चीजें रहीं वह कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म जिन्होंने टीम की जीत में बल्ले से अहम योगदान दिया है।

विराट से इस मामले में रोहित काफी आगे

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से सूझबूझ भरी 87 रनों की पारी देखने को मिली थी। टीम इंडिया की जीत के बाद उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। इस तरह से रोहित शर्मा अब तक वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल सात बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली को लेकर बात की जाए तो वह चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ तीन मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। कोहली ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ, साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में और साल 2023 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में यह अवॉर्ड जीतने में कामयाबी हासिल की है।

भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय

अभी तक इस वर्ल्ड कप में सिर्फ भारतीय टीम ने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है, जिसके बाद उनकी सेमीफाइनल में जगह पूरी तरह से पक्की मानी जा रही है। वहीं अभी भारत को लीग स्टेज में तीन और मैच खेलने बाकी है, जिसमें 2 नवंबर को टीम इंडिया का अगला मैच श्रीलंका से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इसके बाद साउथ अफ्रीका और फिर आखिर में 12 नवंबर को भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

बाबर आजम और PCB चीफ के बीच बढ़ी तनातनी, लाइव टीवी शो में लीक की व्हाट्सऐप चैट

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है यहां तक अब पाक टीम सेमीफाइनल की रेस से भी लगभग बाहर हो गई है। जिसके बाद से बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे है। जहां एक तरफ पाक टीम पर लगातार हार रही है तो वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और बाबर आजम के बीच तनातनी की खबरे भी तेज है। हाल ही में एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने कप्तान बाबर आजम की व्हाट्सऐप चैट लीक की है। जिसके बाद विवाद बढ़ता जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने हाल ही में पीसीबी चीफ जका अशरफ पर आरोप लगाया था कि, बाबर आजम ने जका को फोन कॉल और मैसेज किया लेकिन उन्होंने बाबर का कॉल पिक नहीं किया। जबकि जका ने कहा कि, बाबर ने उनको कोई कॉल या मैसेज नहीं किया है।

इसी को लेकर एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू देते हुए जका ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि, बाबर ने उनको सीधे कॉल करने की कोशिश ही नहीं की और लतीफ का कहना है मैने बाबर का कॉल नहीं उठाया। इसी बात को साबित करने के लिए जका ने टीवी एंकर के साथ बाबर की व्हाट्सऐप चैट को शेयर किया।

पीसीबी चीफ जका द्वारा बाबर की व्हाट्सऐप चैट को दिखाए जाने को लेकर अब पाकिस्तान में विवाद बढ़ गया है। इसको लेकर टीम के पूर्व क्रिकेटर ने जका अशरफ पर कारवाई की मांग करते हुए मामले की जांच करने की बात कही हैं। सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि, क्या आखिर जका ने लाइव टीवी शो में बाबर की चैट दिखाने के लिए उनसे प्रमिशन ली थी। अगर प्रमिशन नहीं ली थी तो ये गोपनीयता के उल्लंघन का गंभीर मामला हो सकता है और जका की जांच हो सकती है।

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी पर कौन होगा बाहर, क्या सूर्यकुमार लेंगे श्रेयस अय्यर की जगह?

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वह लगातार 2 मैचों से बाहर हैं। पांड्या के चोटिल होने के कारण शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया और दोनों की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्या और शमी ने शानदार प्रदर्शन कर टीम और फैंस को प्रभावित कर दिया है। ऐसे में यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि अगर पांड्या की वापसी होती है, तो उनकी जगह टीम से किसे बाहर निकाला जाएगा।

शमी ने किया है शानदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार को इस विश्व कप अभी तक दो मैचों में खेलने का मौका मिला है। पहला मैच में सूर्या गलती के शिकार हो गए थे और विराट कोहली का विकेट बचाने के चक्कर में रन आउट हो गए थे। दूसरे मुकाबले में सूर्या ने प्रेशर में भारतीय टीम को संभालते हुए 49 रनों की पारी खेली। यह पारी काफी प्रभावी थी। ऐसे में सूर्या ने कप्तान और टीम का भरोसा जीत लिया है। दूसरी ओर मोहम्मद शमी भी बतौर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 विकेट अपने नाम कर लिया है। ऐसे में पांड्या की वापसी पर सूर्या या फिर शमी को बाहर निकालना मुश्किल लग रहा है।

अय्यर का नहीं दिख रहा फॉर्म

श्रेयस अय्यर इस विश्व कप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। अय्यर ने अभी तक खेले गए कुल 6 मैचों में 134 रन बनाए हैं। अय्यर के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी आई है। हालांकि वह 2 मैचों में नाबाद भी रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर अगले मैच में भी सूर्या ने अच्छा प्रदर्शन कर दिया और अय्यर का बल्ला नहीं चल सका, तो पांड्या की वापसी पर श्रेयस अय्यर को ही बाहर जाना पड़ सकता है।

फजलहक फारूकी का पुणे में जलवा, वनडे का डाला सर्वश्रेष्ठ स्पेल, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर अफगान गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। खासकर तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) का। फारूकी ने आज श्रीलंका के खिलाफ कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 3.40 की इकोनॉमी से 34 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे।

मैच के दौरान 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त कर ली है। वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके पास मोहम्मद नबी के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह महज चार रन से चूक गए।

वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की थी, जो अबतक रिकॉर्ड है। उन्होंने कार्डिफ में महज 30 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए थे। वहीं अब फारूकी ने भी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए हैं। हालांकि, इस बीच उन्होंने 34 रन खर्च किए।

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ी:

4/30 – मोहम्मद नबी – बनाम श्रीलंका – कार्डिफ – साल 2019

4/34 – फजलहक फारूकी – बनाम श्रीलंका – पुणे – साल 2023

4/38 – शापूर जादरान – बनाम स्कॉटलैंड – डुनेडिन – साल 2015

फजलहक फारूकी का वनडे करियर:

बात करें फजलहक फारूकी के वनडे क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अबतक कुल 26 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 26 पारियों में 28.21 की औसत से 38 सफलता हाथ लगी है। वनडे फॉर्मेट में उनका श्रीलंका के खिलाफ की गई आज की गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।