Share

आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान टीम की विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण अंदरखाने से पीसीबी में लगातार खटपट की खबर सामने आ रही थी। इस बीच इंजमाम उल हक ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। इंजमाम उल हक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी रह चुके हैं। ऐसे में उनका मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देना पीसीबी के लिए बड़ा झटका है।

इंजमाम उल हक ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को भेजा है। पाकिस्तान में मीडिया से आ रही रिपोर्टों से पता चलता है कि बोर्ड को इंजमाम को लगभग 15 मिलियन पीकेआर की बड़ी राशि का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा सकता है।

इंजमाम ने इससे पहले भी संभाला था पद

इंजमाम ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ को भेजा है। 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल के अगस्त महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक तीन महीने भी इस पद पर नहीं रह सके और इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इंजमाम ने 2016-19 के दौरान भी चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था। जब पाकिस्तान ने भारत को 2017 की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में हराया था, उस दौरान पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ही थे।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading