Category Archives: Sports

ICC T20 रैंकिंग का हुआ ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को हुआ तगड़ा फायदा, जानें नाम

ICC ने महिलाओं की T20 Rankings जारी कर दी है। इसमें भारतीय प्लेयर्स की लॉटरी लग गई है। इसमें भारत की दीप्ति शर्मा को फायदा हुआ है। पिछले कुछ समय से दीप्ति शर्मा ने भारतीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। वहीं ऑलराउंडर्स की टी20 रैकिंग में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।

दीप्ति शर्मा को हुआ फायदा

भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान चढ़कर आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। दीप्ति के साथ पाकिस्तान की सादिया इकबाल दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के 718-718 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्सेलेटन शीर्ष पर बनी हुई हैं। उन्होंने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। 777 उनके रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड की सारा ग्लेन चौथे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नोंकुलुलेको एमलाबा तीन पायदान गिरकर दूसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गईं। भारत की रेणुका सिंह भी एक पायदान उपर चढ़कर पहले नंबर पर पहुंच गईं हैं।

टॉप-10 में नहीं हुआ बदलाव

एनाबेल सदरलैंड और मारिजैन कैप के लिए भी कुछ खुशी की बात है। ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड गेंदबाजों की नवीनतम टी20 रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी पांच पायदान ऊपर चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज की स्टार हेले मैथ्यूज के बाद ऑलराउंडरों की नवीनतम टी20ई रैंकिंग के शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया की स्टार एलिसे पेरी चार स्थानों के सुधार के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

इस नंबर पर हैं स्मृति मंधाना

महिला बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर काबिज हैं। उनके 713 रेटिंग अंक हैं। जेमिमा रौड्रिग्स 13वें, शेफाली वर्मा 16वें और हरमनप्रीत कौर 17वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी शीर्ष पर हैं जबकि उनकी हमवतन ताहलिया मैकग्रा दूसरे स्थान पर हैं। लौरा वोल्वार्ट तीसरे नंबर पर हैं। उनके 731 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी डबल्स रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे अधिक उम्र के पुरुष खिलाड़ी बने

रोहन बोपन्‍ना एटीपी डबल्‍स रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले उम्रदराज पुरुष खिलाडी बन गए हैं। बोपन्‍ना ने शनिवार को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष डबल्‍स खिताब पहली बार जीता था और इससे उन्‍हें दो स्‍थान का फायदा हुआ। बोपन्‍ना के जोडीदार ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन दूसरे स्‍थान पर हैं। बोपन्‍ना डबल्‍स में शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाडी हैं। इससे पहले लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा ने यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट में बड़ा बवाल, 5 क्रिकेटरों के पास से मिली 27 शराब की बोतल और 2 पेटी बीयर

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम के 5 क्रिकेटर्स की किट से शराब की बोतलें और बीयरें मिली हैं।जिसपर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का रिएक्शन आया है।

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि जिसे बवाल मचा गया है. दरअसल, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम के पास चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शराब की 27 बोतलें और दो पेटी बीयर बरामद की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम के 5 क्रिकेटर्स की किट से ये सब मिली है. जिन क्रिकेटरों के पास से शराब की बोतलें और बीयरें मिली हैं वो CK नायडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम का हिस्सा हैं।

क्या है पूरा माजरा

बीते 25 जनवरी को सीके नायडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें सौराष्ट्र ने मेजबान चंडीगढ़ को शिकस्त दी. इसके बाद जब सौराष्ट्र के खिलाड़ी वापस राजकोट जा रहे थे, तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कार्गों में सामान रखने से पहले उनकी किट की जांच की गई. जिसमें सौराष्ट्र के 5 क्रिकेटरों के पास 27 बोतल शराब और 2 बीयर की पेटी मिली. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन इस घटना ने भारतीय क्रिकेट में बवाल मचा दिया है।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने क्या कहा?

इस मामले के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि चंडीगढ़ में एक कथित घटना हुई है जिसे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के संज्ञान में लाया गया है. कथित घटना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. साथ ही बयान में आगे कहा गया है कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की आचार/अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद घटना की गहराई से जांच करेगी और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2024, जानें किन 2 टीमों के बीच होगा पहला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियां तैयारी में जुटी हुई हैं. ऑक्शन में खरीददारी करने के बाद भी टीमों ने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किए हैं. हर टीम बेहतर होकर आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जीतने की दावेदारी पेश करना चाहती है. रिपोर्ट्स के हवाले से अपकमिंग सीजन की तारीखों पर अपडेट आई है, लेकिन अब तक ये क्लीयर नहीं हो सका है. मगर, इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि IPL 2024 का पहला मैच किन 2 टीमों के बीच होगा….

किन टीमों के बीच होगा पहला IPL मैच

IPL 2024 की तारीखें अभी सामने नहीं आई हैं, मगर बीसीसीआई शेड्यूल जल्द ही रिलीज कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है. अक्सर, फाइनल मैच खेलने वाली टीमों के बीच ही अगले सीजन का पहला मैच खेला जाता है. यदि इस बार भी ऐसा होता है, तो आईपीएल 2024 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा सकता है. हालांकि, इस बात की पुष्टि तभी होगी, जब बोर्ड की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

बीसीसीआई अपकमिंग ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए ही आईपीएल 2024 का शेड्यूल तैयार करना चाहेगी, ताकि क्रिकेटर्स को कुछ दिनों का रेस्ट मिल सके. बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी. यकीनन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर टीम सिलेक्शन पर तो पड़ेगा ही.

IPL 2023 में हुआ था CSK vs GT

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. जो बारिश के चलते पहली बार रिजर्व डे पर खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5वीं ट्रॉफी उठाई थी. वहीं, आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गई थी।

महेंद्र सिंह धोनी CSK के लिए खेलेंगे और 2-3 IPL सीजन? साथी क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पिछले सीजन आईपीएल सीजन ट्रॉफी दिलाई थी. हालांकि वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. वह रनों के लिए काफी जूझते नजर आए थे और जल्दी थक जा रहे थे. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा था कि क्या अब धोनी आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे? इस सवाल का जवाब तब मिला, जब टीमों ने आईपीएल 2024 से पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. चेन्नई ने कप्तान धोनी को रिटेन किया. अब धोनी के साथ खेलने वाले दीपक चाहर ने इच्छा जताते हुए कहा कि उन्हें CSK के लिए कम से कम 2-3 आईपीएल सीजन खेलने चाहिए.

हालांकि धोनी कब आईपीएल को अलविदा कहेंगे ये बात तो सिर्फ वहीं जानते हैं, लेकिन फैंस उन्हें और भी आईपीएल के कुछ सीजन खेलते देखना चाहते हैं. इसी में दीपक चाहर भी शामिल हैं, जो माही को लंबे वक़्त चेन्नई के लिए खेलता हुआ देखना चाहते हैं. चाहर ने बताया कि वो धोनी को अपना बड़ा भाई मानते हैं.

दीपक ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, ‘माही भाई अच्छी तरह से रिकवर हुए हैं. उन्हें सुपर किंग्स के लिए कम से कम 2-3 सीज़न खेलने चाहिए. मैं उन्हें बड़े भाई के रूप में देखता हूं. हमारे पास साथ में कई फन मूमेंट्स हैं, जैसे PUBG खेलना. मैं उनसे सीखने के लिए बहुत लकी हूं.’

आईपीएल 2023 के बाद करवाई थी घुटने की सर्जरी

बता दें कि धोनी को आईपीएल 2023 के दौरान घुटने में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें मैदान पर लंगड़ाते हुए देखा गया था. फिर टूर्नामेंट खत्म होने के बाद माही ने घुटने की सर्जरी करवाई जिससे अब वो लगभग रिकवर हो चुके हैं. वहीं धोनी ने IPL 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरू भी कर दी है.

अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 

धोनी आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 250 आईपीएल की 218 पारियों में 38.79 की औसत और 135.92 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं, उनका बेस्ट स्कोर 84 रनों का रहा है.

भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल का फॉर्म आ सकता है वापस, लेकिन क्या रोहित शर्मा करेंगे ये फैसला

वैसे तो शायद शुभमन गिल इस बात को नहीं मानेंग, लेकिन अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि गिल का फार्म इस वक्त गया हुआ है। वे भारत के तीनों फॉर्मेट प्लेयर हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोशी ओढ़े हुए है। उनसे रन ही नहीं बन रहे हैं। खास तौर पर जब से शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर मोर्चा संभाला है, उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है। लेकिन शुभमन का फॉर्म एक बार फिर से वापस आ सकता है, लेकिन इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा फैसला करना होगा।

शुभमन ने खुद ही ली थी तीसरे नंबर की पोजिशन 

शुभमन गिल भारत के सलामी बल्लेबाज हुआ करते थे। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी वहीं किया था। ओपनिंग करते हुए उन्होंने खूब रन भी बनाए। लेकिन जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज गई तो न जाने उनके मन में क्या आया कि खुद ही प्रस्ताव रख दिया कि तीसरे नंबर पर खेलना चाहते हैं। बस तब से लेकर अब तक उनका बल्ला खामोश है। बल्ले से रन न निकलना दूसरी बात है, उनका इंटेंट भी इस तरह का नजर नहीं आता कि वे बड़े रन कर सकते हैं।

गिल फिर से ओपन कर सकते हैं, अगर रोहित शर्मा चाहें तो 

गिल भी शायद अब सोच रहे होंगे कि उन्होंने तीन नंबर पर खेलकर गलत फैसला कर लिया है। लेकिन अगर रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट चाहे तो उनका फार्म वापस आ सकता है। इसलिए करना इतना होगा कि उन्हें फिर से ओपंिनंग की जिम्मेदारी दी जाए। रोहित शर्मा अगर चाहें तो वे नंबर तीन पर आ सकते हैं। इससे गिल और जायसवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। इससे राइट और लेफ्ट हैंड का कॉबिनेशन भी बना रहेगा। रोहित शर्मा वैसे भी पहले नीचे खेलते आए हैं और वे स्पिन के अच्छे बल्लेबाज हैं। ये एक चांस होगा कि शुभमन गिल अपना फार्म वापस हासिल करें।

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में नहीं चला बल्ला तो होगी दिक्कत 

शुभमन गिल अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बचे हुए 4 मैच तो खेलेंगे ही, लेकिन इसके बाद भी अगर उनके बल्ले से रन नहीं आए तो जरूर सेलेक्टर्स उन्हें सेलेक्ट करने से पहले दस बार सोचेंगे। ऐसे में शुभमन गिल के करियर पर भी संकट के बादल मंडरा सकते हैं। वैसे तो शुभमन वनडे और टी20 में ओपनिंग ही करते हैं, इसलिए उनके लिए वापस अपनी पुरानी भूमिका में लौटना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं होना चाहिए। देखना होगा कि कोच राहुल द्रविड़ इस बारे में सोचते हैं या फिर ऐसा ही चलने देते हैं।

क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का क्या होगा, डेब्यू टेस्ट में शतक, उसके बाद ऐसा घटिया प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज 5 मैचों की है, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया यहां से वापसी करेगी। लेकिन जिन कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा है, उनका आगे की सीरीज में क्या होगा, ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। खास तौर पर श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

टेस्ट में धमाकेदार डेब्यू के बाद खामोश हो गया श्रेयस का बैट 

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के वैसे तो बहुत सारे कारण हैं, उसमें से एक हैं श्रेयस अय्यर। जिनका बल्ला पिछले काफी वक्त से खामोश है। ये वही श्रेयस हैं, जिनका टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू धमाकेदार तरीके से हुआ है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनसे रन नहीं बन रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में भी वे रन नहीं बना पाए। उनके आंकड़ों की बात करें तो शतक तो दूर की बात है, वे अर्धशतक तक का आंकड़ा पार नहीं कर पा रहे हैं।

हैदराबाद टेस्ट में भी नहीं बने श्रेयस के रन 

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 35 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में वे केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा ही कुछ हाल उस वक्त भी हुआ था, जब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेल रहे थे। उस सीरीज के दोनों मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था। पहले टेस्ट में उन्होंने 31 और 6 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से शून्य और नाबाद 4 रन आए।

टेस्ट क्रिकेट में एक शतक लगा चुके हैं श्रेयस 

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी अर्धशतक 22 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। यानी पूरा साल 2023 निकल गया और अब 2024 के पहले ही टेस्ट में वे फ्लॉप रहे। श्रेयस अय्यर ने अब तक टेस्ट में एक ही शतक लगाया है और वे पहले ही यानी डेब्यू मुकाबले में आया था। तब न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए मैच में उन्होंने पहली पारी में 105 और दूसरी में 65 रन बनाए थे। तब उम्मीद जगी थी कि टेस्ट में एक और बड़ा खिलाड़ी मिल गया है, लेकिन उनके पिछले कुछ समय के प्रदर्शन से भारतीय टीम को संकट में तो डाल ही दिया है। देखना होगा कि दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिलता है कि नहीं। अगर मिलता है तो वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।

पैट कमिंस की इस एक गलती के कारण हारा ऑस्ट्रेलिया, 27 साल बाद हुआ ऐसा

वेस्टइंडीज के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी हार के बाद हर तरफ पैट कमिंस के एक फैसले की काफी आलोचना हो रही है, जिसे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हारने की वजह बताया जा रहा है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराकर एक रोमांचक जीत दर्ज कर ली है. क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त इसी उलटफेर की चर्चा है. 27 साल बाद वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच में जीत मिली है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार के सबसे बड़े विलेन रहे उनके कप्तान पैट कमिंस . जी हां, कमिंस की एक गलती या यूं कहें एक गलत फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया और एक बार फिर गाबा का घमंड टूट गया।

पैट कमिंस ने की बड़ी गलती

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए गाबा टेस्ट मैच में टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 311 के स्कोर पर टीम ऑलआउट हुई. जवाब में कंगारू टीम ने 289/9 के स्कोर पर पारी घोषित करके सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि टीम के पास 1 विकेट था और वह 22 रन पीछे भी थी. पैट कमिंस के इस फैसले ने हैरान तो किया, मगर ऐसा लगा कि शायद कैप्टन की कोई स्ट्रैटजी होगी. लेकिन, रिजल्ट में साफ देखा जा सकता है कि का ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया।

फिर, दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम 193 पर ही ऑलआउट हुई और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीतने के लिए 216 रनों का टारगेट था. माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, मगर ऐसा नहीं हो पाया और पूरी टीम 207 रन पर आउट हो गई और वेस्टइंडीज ने 8 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज कर ली. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि कप्तान कमिंस पहली इनिंग को घोषित ना किया होता, तो ये लक्ष्य कुछ छोटा होता और उनकी टीम मैच जीत सकती थी।

वेस्टइंडीज ने फतह किया गाबा का किला

वेस्टइंडीज ने रविवार को इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर एक लाजवाब जीत दर्ज की है. 27 साल बाद कंगारू टीम को वेस्टइंडीज के हाथों उसी के घर पर टेस्ट में हार मिली है. इसी के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 पर खत्म हुई. मगर, यकीनन वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में मिली जीत कभी भी भूल नहीं सकेगी।

अश्विन पहुंचे दूसरे नंबर पर, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा कीर्तिमान

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाकर 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इससे लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से ये मैच जीत जाएगी। लेकिन इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने कमाल का दिखाया और 196 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में अश्विन ने एक बड़ा कमाल कर दिया है।

अश्विन ने कुंबले को किया पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 94 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। अनिल कुंबले के नाम 92 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट भागवत चंद्रशेखर ने चटकाए हैं। उन्होंने 95 विकेट हासिल किए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर्स की लिस्ट: 

भागवत चंद्रशेखर – 95 विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 94 विकेट

अनिल कुंबले- 92 विकेट

बिशन सिंह बेदी- 85 विकेट

कपिल देव- 85 विकेट

ऐसा रहा है करियर 

रविचंद्रन अश्विन की गिनती दुनिया के महान स्पिनर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अश्विन ने भारत के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे मैचों में 156 विकेट और टी20 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं।