Category Archives: Sports

प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला, 32-32 प्वाइंट के साथ मैच टाई

राजधानी पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में प्रो कबड्डी लीग का 10 वां सीजन चल रहा है. यहां शनिवार को पटना पायरेट्स और पुनेरी पल्टन के बीच मुकाबला हुआ. 91वें मैच में मेजबान और तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-32 की बराबरी पर रोककर पुनेरी पल्टन को टेबल टापर बनने का गौरव हासिल हुआ है।

पटना में प्रो कबड्डी लीग: सीजन के इस सातवें टाई के साथ अब तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में जाने की संभावना खत्म हो गई है. पहले हाफ में पल्टन ने बेहतर खेल दिखाया, तो दूसरा हाफ पटना के नाम रहा. पल्टन ने 16 के मुकाबले 18 रेड अंक के साथ मामूली बढ़त हासिल की. जबकि डिफेंस में पटना पायरेट्स ने 12 तो पुनेरी पल्टन ने 11 से बेहतर खेल दिखाया।

क्या-क्या हुआ?: पटना की ओर से सचिन ने 9 अंक जुटाए, जबकि मयूर कदम ने एक बार फिर हाई-5 लगाया. पल्टन की ओर से कप्तान असलम इनामदार ने सबसे अधिक 13 अंक जुटाए. शुरुआती 10 मिनट पुनेरी पल्टन के नाम रहा. उसने पटना को एक बार आलआउट करके 12-6 की लीड बना ली थी. इस अहम मुकाबले में मेजबान ने 2-0 की लीड के साथ आगाज किया. लेकिन पल्टन ने जल्द ही बराबरी की और फिर लीड भी ले ली।

पटना पाइरेट्स ने किया मुकाबला: हालांकि पटना पाइरेट्स ने पांचवें मिनट की समाप्ति तक स्कोर 4-4 कर दिया. आठवें मिनट में पंकज ने डू ऑर डाई रेड पर अंक लेकर पटना को सुपर टैकल की स्थिति में डाला, लेकिन वह इससे उभर नहीं सकी और पहली बार आलआउट को मजबूर हुई. आलआउट के बाद पटना ने बेहतर खेल दिखाया और तीन के मुकाबले चार अंक जुटाए।

पल्टन 19-14 की लीड के साथ ब्रेक पर: फासला हालांकि अभी भी पांच का बना हुआ था. दिक्कत यह थी कि पटना का डिफेंस में गलतियां हो रही थी हालाकि रेडर अंक निकाल रहे थे. मयूर ने अपने दूसरे शिकार के साथ पहली बार फासला तीन का किया. पल्टन ने हालांकि मंजीत का शिकार कर फासला 6 का कर दिया. हाफ टाइम से ठीक पहले मोहित डू ऑर डाई रेड पर आए और लपक लिए गए. इस तरह पल्टन 19-14 की लीड के साथ ब्रेक पर गए।

दोनों टीमों के बीच 2 प्वाइंट का फासला: ब्रेक के बाद पटना के डिफेंस ने असलम का शिकार कर अपने इरादे जाहिर किए. पांच के डिफेंस में सचिन डू ऑर डाई रेड पर दो अंक लेकर लौटे. अब फासला 2 का रह गया था लेकिन लगातार दो अंकों के साथ पल्टन ने स्कोर 21-17 कर दिया. पटना ने वापसी का प्रयास जारी रखा था और इसी क्रम में लगातार दो अंक लेकर पल्टन को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया. 30 मिनट का खेल समाप्त होने तक पल्टन ने 3 अंक की लीड ले रखी थी।

पटना पाइरेट्स को मिली 4 अंक की लीड: सचिन ने हालांकि सुपर रेड के साथ पल्टन को आलआउट कर दिया. 25-24 की लीड ले ली, लेकिन असलम ने दो अंक की रेड के साथ पल्टन को लीड दिला दी. फिर पटना ने लगातार दो अंकों के साथ एक अंक की लीड ले ली. इस बीच असलम ने सुपर-10 पूरा किया. इसके बाद पाइरेट्स ने लगातार तीन अंक लेकर 3 अंक की लीड ले ली. मयूर ने फिर एक शिकार के साथ अपना लगातार दूसरा हाई-5 पूरा कर पटना को चार अंक की लीड दिला दी।

टाई पर मैच हुआ समाप्त: अब पौने तीन मिनट बचे थे. पल्टन टीम ने रेड और डिफेंस में एक-एक अंक लेकर फासला 2 का किया और फिर शादलू ने फासला 1 कर दिया. अगली रेड पर हालांकि पटना के डिफेंस ने शादलू को लपक 2 अंक की लीड ले ली. असलम ने अपनी टीम की अंतिम रेड पर अंक लेकर स्कोर 31-32 कर दिया और फिर मैच की अंतिम डू ऑर डाई रेड पर मंजीत लपके गए और इस तरह यह मैच टाई पर समाप्त हुआ।

रणजी ट्रॉफी में केरल के मुकाबले बिहार की बढ़त, सकीबुल गनी शतक और खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया

बिहार के पटना मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के तहत मुकाबला हुआ. बिहार बनाम केरल मैच के दूसरे दिन केरल की टीम 227 रन पर सिमट गई. पहले दिन के स्कोर में केरल ने 24 रन जोड़े. दूसरे दिन केरल का अंतिम विकेट श्रेयस गोपाल के रूप में गिरी गई. श्रेयस गोपाल 137 रन बना कर आउट हुए. श्रेयस गोपाल को आशुतोष अमन ने आउट किया. पहली पारी में केरल की ओर से श्रेयस गोपाल के अलावा अक्षय चंद्रन ने 37, जलज सक्सेना ने 22 रन बनाया।

बिहार ने 43 रनों की बढ़त बनाईः रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत केरल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पहली पारी के आधार पर बिहार ने 43 रन की बढ़त बना ली है. बिहार ने सकीबुल गनी (नाबाद 120 रन) के शतक और पीयूष कुमार सिंह (51 रन) और विपिन सौरभ (60 रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक 73 ओवर में 5 विकेट पर 270 रन बना लिए हैं।

सकीबुल गनी ने बिहार को दी जानः बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 29 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इस लड़खड़ाती पारी को पीयूष कुमार सिंह और सकीबुल गनी ने मिल कर संभाला. दोनों के बीच 109 रन की बड़ी साझेदारी हुई. पीयूष कुमार सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद विपिन सौरभ ने सकीबुल का पूरा साथ दिया और बढ़त दिलाई।

166 गेंदों में शतक बनाया सकीबुलः दूसरे दिन की खेल समाप्ति के पहले विपिन सौरभ को जलज सक्सेना ने 60 रन के योग पर आउट कर इस जमी जोड़ी को तोड़ दिया. सकीबुल और विपिन सौरभ के बीच 110 रन की साझेदारी हुई. सकीबुल गनी ने 166 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अभी 199 गेंद में 13 चौका व 2 छक्का की मदद से 120 रन बना कर विकेट पर टिके हैं. केरल की ओर से अखिन ने 40 रन देकर 2, जलज सक्सेना ने 47 रन देकर 1 और श्रेयस गोपाल ने 66 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

इस अंग्रेज खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ बनाया सबसे ज्यादा टेस्ट रन, बड़े-बड़े बल्लेबाज भी हुए पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 436 रनों का पड़ा जैसा स्कोर बनाया। भारत के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं इंग्लैंड के एक स्टार बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में।

जो रूट ने किया कमाल

जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 29 रन और दूसरी पारी में 2 रन बनाए। इसकी बदौलत वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे कर दिया है। रूट ने भारत के खिलाफ 2557 रन बनाए हैं। 2555 रनों के साथ पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। 2431 रनों के साथ एलिएस्टर कुक तीसरे नंबर पर हैं।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी: 

  • जो रूट- 2557 रन
  • रिकी पोंटिंग- 2555 रन
  • एलिएस्टर कुक- 2431 रन
  • क्लाइव लॉयड- 2344 रन
  • जावेद मियांदाद- 2228 रन

भारत के खिलाफ लगाए इतने शतक 

जो रूट ने भारत के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में 2557 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। 218 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सिर्फ एक बार जीरो पर आउट हुए हैं। रूट की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं।

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चारों खाने चित हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, स्टंप जाकर गिरा विकेटकीपर के पास

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जहां अपनी पहली पारी में 246 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई थी तो वहीं भारतीय टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने अपनी पहली पारी में 436 रनों का स्कोर बनाने के साथ 190 रनों की बड़ी बढ़त को भी हासिल किया। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी अच्छी शुरुआत करते हुए 45 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। वहीं दूसरे विकेट के लिए बेन ड्यूकेट और ओली पोप के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन बुमराह ने इस खतरनाक हो रही साझेदारी को उस समय तोड़ा जब उन्होंने अपनी एक शानदार इनस्विंग गेंद पर बेन ड्यूकेट को बोल्ड किया।

कप्तान रोहित की गलती को जल्द सुधारा बुमराह ने

इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बेन ड्यूकेट के खिलाफ बोल्ड होने से पहले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक LBW आउट को लेकर अपील भी हुई थी जिसे फील्ड अंपायर ने पूरी तरह से नकार दिया था, वहीं भारतीय कप्तान ने इसपर DRS नहीं लेने का फैसला किया था, जिसे बाद में रिप्ले पर देखने पर ड्यूकेट आउट थे। वहीं बुमराह उस समय तो काफी निराश दिखे लेकिन उसके बाद उन्होंने अगले ओवर में आते ही ड्यूकेट को अपनी शानदार इनस्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया, जिसके बाद ऑफ स्टंप काफी तेजी के साथ विकेटकीपर केएस भरत के पास जाकर गिरा। वहीं बुमराह भी विकेट हासिल करने के बाद काफी जोश में नजर आए। इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट 113 के स्कोर पर गंवाया। ड्यूकेट 47 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

बुमराह ने जो रूट को भी भेजा पवेलियन

बेन ड्यूकेट का विकेट हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को भी अपना शिकार बनाया जो सिर्फ 2 रन बनाकर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में आधी टीम 163 के स्कोर तक गंवा दी थी, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स का भी विकेट शामिल है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए भारत की पहली पारी में गेंद से सबसे ज्यादा 4 विकेट जो रूट ने हासिल किए थे।

इस देश के 2 क्रिकेट खिलाड़ियों पर प्रतिबंधित ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप, इतने महीनों का लगा बैन

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने 25 जनवरी को अपने 2 खिलाड़ियों वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुता को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के सेवन का इस्तेमाल करने पर उनपर क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल होने से 4 महीने के लिए बैन लगा दिया गया है। दोनों पर पिछले महीनें जब उनपर इन ड्रग्स को लेने का आरोप लगा था तो उनका डोप टेस्ट करवाया गया था, इसके बाद टेस्ट रिपोर्ट सामने आने के साथ दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी गलती को भी स्वीकार कर लिया है।

बैन के साथ दोनों खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुता को चार महीने के लिए प्रतिबंधित किए जाने के साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए इस मामले में उनके बयान में ये भी बताया गया कि उनपर 50 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है। दोनों क्रिकेटरों को अपनी सैलरी से 50 फीसदी फाइन के तौर पर देने होंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट नशीली दवाओं और प्रतिबंधित ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है। हमारी कमिटी ने पाया कि जिन ड्रग्स का इस्तेमाल वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुता ने किया, वह प्रतिबंधित है। लिहाजा, यह गंभीर अपराध है साथ ही दोनों क्रिकेटरों ने नियमों को तोड़ा। वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुता की वजह से हमें शर्मिंदा होना पड़ा है।

दोनों खिलाड़ी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे

प्रतिबंधित ड्रग्स के इस्तेमाल के बाद अब दोनों ही खिलाड़ियों को रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा जिसकी निगरानी जिम्बाब्वे क्रिकेट की मेडिकल टीम करेगी और दोनों ही खिलाड़ियों को हाई परफॉर्मेंस में ट्रेनिंग करनी होगी। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी इस आदत को छोड़ने के साथ गलती पर दुख भी जताया। वहीं समिति ने ऐसे खिलाड़ियों को ड्रग्स के इस्तेमाल से रोकने के लिए कुछ कारकों पर भी विचार किया। बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए पिछला 1 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई खास नहीं रहा जिसमें टीम जहां वनडे वर्ल्ड कप में खेलने से चूक गई तो वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो सकी।

कप्तान रोहित शर्मा ने चुपके से बना दिया ये रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में जारी है। इस बीच टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है। भारतीय टीम इस वक्त मैच में काफी आगे चल रही है। मुकाबले के पहले ही दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बहुत ज्यादा रन तो नहीं बना पाया, लेकिन उन्होंने इससे पहले फील्डिंग में जरूर एक नया मुकाम छू लिया है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पीछे कर दिया है।

रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे को किया पीछे 

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही ये सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में भले भारतीय टीम अभी दूसरे स्थान पर है, लेकिन जल्द ही नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमा सकी है। इस बीच रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कैच लेने के मामले में अब अजिंक्य रहाणे को पीछे कर दिया है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने रोहित 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अजिंक्य रहाणे ने 29 मैच खेलकर 29 कैच पकड़े हैं, वहीं रोहित शर्मा ने अपने 28वें मैच में ही 30 कैच लपक लिए हैं। भारत की ओर से डब्लयूटीसी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अब रोहित दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। कोहली ने 36 मैच खेलकर 39 कैच लपकने का काम किया है।

स्टीव स्मिथ के नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच 

अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं, उनके नाम 82 कैच हैं। 77 कैच लेकर जो रूट दूसरे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 45 कैच लेकर तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जैक क्रॉले ने 43 कैच लिए हैं, वे चौथे नंबर पर हैं। इसके बाद नंबर पांच पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 39 कैच अब तक हो चुके हैं।

KL राहुल शतक से चूके, फिर भी बनाया नया कीर्तिमान, जानें भारत का स्कोर

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक लगाने से सिर्फ 14 रन दूर रह गए। राहुल दूसरे दिन जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो उस समय भारतीय टीम का स्कोर 123 रन पर 2 विकेट था। यहां से राहुल ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और लंच के समय तक टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। वहीं जब दूसरे सत्र में ऐसा लग रहा था कि राहुल अपना शतक पूरा कर लेंगे तभी वह टॉम हार्टली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।

गणतंत्र दिवस के दिन भारत के लिए टेस्ट में बनाया चौथा सबसे ज्यादा स्कोर

केएल राहुल यदि अपना शतक पूरा कर लेते तो वह 26 जनवरी के दिन भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते हैं। हालांकि इसके बावजूद राहुल टेस्ट में गणतंत्र दिवस के दिन टीम इंडिया की तरफ से पांचवी सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में विराट कोहली ने जहां 116, नवजोत सिंह सिद्धू ने 99, सचिन तेंदुलकर ने 96 तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 89 रनों की पारी खेली है जो उनसे आगे हैं। केएल राहुल ने घर पर अपना आखिरी टेस्ट शतक साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था जब उनके बल्ले से 199 रनों की पारी देखने को मिली थी। उसके बाद से अब तक 20 पारियों में राहुल 9 बार 50 रनों का आंकड़ा तो पार करने में कामयाब हुए लेकिन शतक नहीं पूरा कर सके हैं। वहीं राहुल ने अपनी 86 रनों की पारी के दौरान घर पर 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए, जिसके बाद वह ऐसा करने वाले 41वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

श्रेयस अय्यर और गिल ने किया निराश

हैदराबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में जहां राहुल के बल्ले से 86 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से अच्छी शुरुआत मिलने के बाद सभी को निराश किया। गिल जहां दूसरे दिन के खेल में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर को पार करते हुए 50 से अधिक रनों की अपनी बढ़त को पहुंचा लिया है।

मैच की सुरक्षा में हुई चूक, बीच मैदान रोहित शर्मा के करीब पहुंचा फैन, जानें फिर क्या हुआ

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। इंग्लैंड टीम की पहली पारी 246 रनों पर ढेर होगी। इसके बाद भारत की और से रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत करने उतरे। इस दौरान सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली।

पहले टेस्ट मैच के दौरान सुरक्षा में हुई चूक

दरअसल, टीम इंडिया की पारी की शुरुआत के दौरान एक फैन अचानक हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कड़े सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए बीच मैदान पर घुस गया। सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए ये फैन अचानक रोहित शर्मा के पास जा पहुंचा। इसके बाद ये फैन रोहित शर्मा के पैर छूने लगा। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने बाद नें इस फैन को पड़ लिया और मैदान से बाहर निकाला।

पहले भी घट चुकी हैं ऐसी घटनाएं

रोहित शर्मा के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं। दूर-दूर से रोहित की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में फैंस आते रहे हैं। कई बार सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फैंस मैदान में भी पहुंचे हैं। पहले भी कई बार रोहित से मिलने के लिए फैन इस तरह की हरकत करते रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें रोहित से मिलने के लिए फैंस सुरक्षा कर्मियों को झांसा देते हुए नजर आए हैं।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 

इंग्लैंड टीम की पहली पारी को 246 रनों पर ढेर करने में भारतीय स्पिनर्स का सबसे बड़ा योगदान रहा। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इस पारी में सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में नहीं मिली जगह, इंग्लैंड की इस टीम के खिलाफ लगाया तूफानी शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच एक तर जहां हैदराबाद के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा चार अनऑफीशियल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंडिया ए टीम के सदस्य सरफराज खान के बल्ले से सिर्फ 89 गेंदों में शतकीय पारी देखने को मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जब शुरुआती 2 मैचों में विराट कोहली ने ब्रेक लिया तो सभी को उम्मीद थी कि सरफराज को टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन रजत पाटीदार को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने का फैसला लिया गया।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली तूफानी पारी

इंडिया ए टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड लायंस टीम की इस दूसरे मुकाबले में पहली पारी को सिर्फ 152 रनों के स्कोर पर समेट दिया था। इसके बाद देवदत्त पद्दिकल ने जहां ओपनिंग में 105 रनों की निजी पारी खेली तो वहीं सरफराज खान के बल्ले से मैच के दूसरे दिन शतकीय पारी देखने को मिली जिससे टीम अब पहली पारी के आधार पर 200 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है। सरफराज जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे तब इंडिया ए टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन था यहां से सफराज ने एक छोर से पारी को संभालते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। सरफराज खान का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 44 मैचों में 3751 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 13 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 68 के करीब का है।

अकाश दीप ने गेंद से दिखाया कमाल

इस मुकाबले में इंडिया ए टीम की पहली पारी में गेंद से कमाल की बात की जाए तो उसमें तेज गेंदबाज अकाश दीप ने सभी को प्रभावित किया, जिन्होंने 13.4 ओवरों में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, इसके अलावा यश दयाल और वाशिंगटन सुंदर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं सौरभ कुमार और अर्शदीप सिंह के खाते में 1-1 विकेट आया। इंग्लैंड लायंस के लिए पहली पारी में ओलिवर प्राइस ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली।