Category Archives: Sports

जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा कीर्तिमान, बने नंबर वन, जानें दोनो के आंकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद से टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला मुकाबला आज जारी है, जिसमें इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। सीरीज का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा था। सवाल था कि भारतीय स्पिनर्स को अंग्रेज बल्लेबाज कैसे खेलेंगे। वहीं इंग्लैंड की टीम किस इंटेंट के साथ खेलने के लिए उतरेगी। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है और वे सचिन तेंदुलकर से आगे निकलकर नंबर वन बन गए हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जो रूट के नाम 

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक जितने भी टेस्ट मैच खेले गए हैं, उसमें आज से पहले सबसे ज्यादा रन भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे। वे नंबर एक पर थे, लेकिन अब सचिन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और नंबर एक पर आ गए हैं इंग्लैंड के जो रूट। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए थे। जो रूट जो इससे पहले दूसरे स्थान पर थे, अब नंबर एक पर पहुंच गए हैं। जो रूट ने जैसे ही भारत के खिलाफ 2536वां रन बनाया वे टॉप पर चले गए हैं। खास बात ये भी है कि जो रूट के आसपास भी कोई नहीं है, यानी उनके इस कीर्तिमान को फिलहाल खतरा भी नजर नहीं आता।

सुनील गावस्कर, एलिस्टर कुक और विराट कोहली के रन 

जो रूट और सचिन तेंदुलकर के बाद भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन भारत के सुनील गावस्कर के नाम हैं। उन्होंने 38 मैचों की 67 पारियों में 2483 रन बनाए हैं। उनके बाद चौथे नंबर पर इंग्लैंड के एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने 2431 रन बनाने का काम किया है। इसके बाद नंबर आता है भारत के विराट कोहली का। वे अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 28 मैचों की 50 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1991 रन बना चुके हैं।

कोहली तीसरे टेस्ट में कर सकते हैं वापसी 

विराट कोहली इस सीरीज के पहले दो मैच में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस लिया है। अब देखना होगा कि तीसरे मैच से उनकी वापसी भारतीय टीम में होती है या फिर नहीं। अगर कोहली वापस आते हैं तो वे बचे हुए तीन मैच खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ अपने 2000 टेस्ट रन तो पूरे कर ली लेंगे। लेकिन अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि बीसीसीआई की ओर से पहले दो मुकाबलों के लिए ही टीम का ऐलान किया गया है। बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अचानक लिया गया बड़ा फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान को भी जगह मिली थी, जिनको अब टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टॉस के बाद अपने ट्वीट के जरिए दी। भारतीय टीम पहले टेस्ट में तीन स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है।

आवेश अब रणजी में दिखेंगे खेलते हुए

हैदराबाद पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने तीसरे तेज गेंदबाज को खिलाने की जरूरत नहीं समझी और इसी कारण आवेश को रिलीज करने का फैसला लिया गया। अब वह रणजी ट्रॉफी के जारी मौजूदा सीजन में 26 जनवरी से मध्य प्रदेश के लिए अगले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं टीम में विराट कोहली के पहले 2 टेस्ट मैच में नहीं खेलने से उनकी जगह पर रजत पाटीदार को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। बता दें कि पाटीदार ने हाल में ही साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। आवेश खान को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को ही पहले मैच में खेलने का मौका मिला।

अब तक नहीं मिला टेस्ट में डेब्यू का मौका

आवेश खान के अभी तक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। वहीं आवेश ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32.53 के औसत से 19 विकेट हासिल किए तो वहीं 8 वनडे मैचों में आवेश ने 9 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका औसत 36.56 का रहा है।

रोहन बोपन्ना ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, 43 साल की उम्र में मिल गई नंबर-1 की कुर्सी

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही बोपन्ना अब डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी बन जाएंगे। वह 43 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी उनकी फुर्ती देखते ही बनती है। वह टेनिस के मेंस डबल्स में नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं और इसी के साथ उन्होंने बड़ा करिश्मा कर दिया है।

धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम 

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के क्वार्टरफाइनल में रोहन बोपन्ना और उनके साथी मैथ्यू एबडेन ने धमाकेदार जीत हासिल की है। उन्होंने उन्होंने अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बोपन्ना और उनके जोड़ीदार ने विरोधी खिलाड़ियों के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 6-4 और 7-6 से आसान जीत दर्ज की। उनके आगे अर्जेंटीना के प्लेयर टिक ही नहीं पाए। बोपन्ना-एबडेन सेमीफाइनल में टॉमस मचाक और झिझेन झांग से भिड़ेगी। 43 साल के बोपन्ना क्वार्टरफाइनल में जीत के साथ ही मेंस डबल्स में नंबर-1 का स्थान पक्का कर लिया है। वह नंबर-1 की कुर्सी पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

ऐसा करने वाले चौथे भारतीय 

रोहन बोपन्ना टेनिस में डबल्स में नंबर-1 का स्थान पर पाने वाले चौथे भारतीय हैं। उनसे पहले महेश भूपति, लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा नंबर-1 बन चुके हैं। साल 2013 में रोहन बोपन्ना वर्ल्ड नंबर-3 की कुर्सी तक पहुंचे थे। बोपन्ना से पहले अमेरिका के राजीव राम 38 साल की उम्र में वर्ल्ड नंबर वन बने थे। लेकिन अब बोपन्ना ने राजीव राम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहु्ंचे बोपन्ना 

रोहन बोपन्ना ने आज तक डबल्स में ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है और वह अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले साल 2022 में वह फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक बार ही ग्रैंडस्लैम जीता है। साल 2017 में बोपन्ना ने मिक्सड डबल्स का खिताब अपने नाम किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा

भारत बनाम इंग्लैंड लंबी सीरीज के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। 25 जनवरी यानी गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे से मैच शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। सीरीज अभी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी। मुकाबले से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से रूबरू हुए, इस दौरान उन्होंने कई बातों से पर्दा उठाने का काम किया।

विराट कोहली की जगह क्यों हुई रजत पाटीदार की एंट्री

विराट कोहली के पहले दो टेस्ट में होने के बाद रजत पाटीदार को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। रजत पाटीदार को ही क्यों शामिल किया गया है, इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि अभी मौका है। उन्होंने कहा कि हमने कोहली की कमी को पूरा करने के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी के पास वापस जाने के बारे में सोचा, लेकिन तब जब हम युवाओं को मौका देंगे, हम नहीं चाहते कि युवा खिलाड़ी सीधे जाकर विदेशी धरती पर मुकाबले खेलें। रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जो आपको काफी चुनौती देता है, इसलिए हम टेस्ट के बारे में और आने वाली पीढ़ियों के बारे में अधिक बात करें।

इंग्लैंड के बाजबॉल पर क्या बोले रोहित शर्मा 

इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ वक्त से टेस्ट में बाजबॉल का नया फार्मूला लेकर आई है। इसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। जब इस बारे में रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अपना क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मेरा ध्यान इस बात पर है कि एक टीम के तौर पर हम क्या करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की। आपको बता दें कि बाजबॉल के तहत इंग्लैंड की टीम टेस्ट में भी ताबड़तोड़ टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी करती है। हालांकि टीम को इसका फायदा कम और नुकसान ज्यादा झेलना पड़ा है। इसके बाद भी टीम इस पर डटी हुई है। अब देखना होगा कि भारत के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारत के सामने कैसा प्रदर्शन करती है।

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए Playing 11 का किया ऐलान, इस प्लेयर को मिला डेब्यू का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया ने हर जगह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम पिछले 12 साल से घरेलू धरती पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं। इसी वजह से अब टेस्ट मुकाबले से एक दिन पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में चार स्पिनर को जगह मिली है। वहीं एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला है।

इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू करने का मौका 

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। इंग्लैंड की टीम में चार स्पिनर और एक तेज गेंदबाज को जगह मिली है। वहीं काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉम हार्टले अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। टीम में टॉम हॉर्टले, जैक लीच, रेहान अहमद मुख्य स्पिनर के तौर पर शामिल हैं। भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार साबित होती हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों पर अहम जिम्मेदारी होगी।

एंडरसन को नहीं मिला मौका 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में ओपनर्स के तौर पर जैक क्रॉली और बेन डकेट को मौका मिला है। मिडिल ऑर्डर में जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ मार्क वुड को चांस मिला है। जबकि जेम्स एंडरसन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं।

ऐसा है दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया को 31 टेस्ट में और इंग्लैंड को 50 टेस्ट मैच में जीत मिली है। वहीं 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं घरेलू धरती पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है और भारत ने अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है।

पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की Playing 11: 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

सूर्यकुमार यादव ने ICC का एक और अवार्ड अपने नाम किया, बने बेताज बादशाह

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन के बल पर एक और अवार्ड अपने नाम कर लिया है। सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया है। ये लगातार दूसरी बार है, जब सूर्यकुमार यादव को ये अवार्ड मिला है। सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2023 बहुत शानदार गया था और उनके बल्ले से खूब रन भी निकले।

सूर्यकुमार यादव ने जीता आईसीसी का अवार्ड 

सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में करीब 50 के औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ टी20 इंटरनेशनल में खूब रन पीटे। सूर्या ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ छक्का मारकर अपने टी20 इंटरनेशनल का डेब्यू किया था। इसके बाद सूर्या ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार रन बनाते चले गए। आईसीसी की ओर इस अवार्ड के लिए कुल 4 और खिलाड़ी नॉमिनेट किए गए थे। इसमें जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, यूगांडा के अल्पेश रामजानी और न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन थे, लेकिन इन सभी को पीछे छोड़कर सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ ईयर का अवार्ड अपने नाम कर लिया है।

साल 2023 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन 

साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने 17 पारियों में 733 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 48.86 और स्ट्राइक रेट 155.95 का रहा है। साल 2022 में भी सूर्या ने आईसीसी का ये अवार्ड अपने नाम किया था। साल 2021 से आईसीसी ने इस अवार्ड को देना शुरू किया था। पहला अवार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मिला था। इसके बाद अब बैक टू बैक दो बार सूर्यकुमार यादव से इस अवार्ड को अपने नाम किया है।

सूर्यकुमार यादव ने की टीम इंडिया की टी20 में कप्तानी 

सूर्यकुंमार यादव को पिछले साल वनडे में भी खूब मौके मिले, लेकिन वे वनडे में तो ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन टी20 में उनके आगे कोई निकल भी नहीं पाया। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर वे टी20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज बने और उसके बाद वहां से हिले नहीं। अभी भी उनकी लीड दूसरे नंबर के बल्लेबाज से इतनी बनी हुई है कि उनकी कुर्सी पर फिलहाल कोई खतरा भी नहीं है। साल 2023 में उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करने का भी मौका मिला, जहां उन्होंने प्रभावित किया।

‘प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स करेगा शानदार प्रदर्शन’, कप्तान सचिन तंवर ने बिहार वासियों को दिलाया भरोसा

पटना के पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में प्रो कबड्डी लीग का दसवां सीजन होने जा रहा है. इस बार 3 साल के बाद पटना पाइरेट्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. टीम पटना पहुंच चुकी है और रोजाना पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में पहुंचकर अभ्यास में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पाइरेट्स की टीम के कप्तान सचिन तवंर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी टीम मजबूत है, कोई भी टीम ग्राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयारी करती है इसलिए पटना पाइरेट्स की टीम भी जमकर तैयारी कर रही है. होम ग्राउंड पर खेलने के लिए वो लोग पूरी तरह से तैयार हैं।

“जो भी टीम हम लोगों से मुकाबला करेगी उन पर हम लोग भारी पड़ने का काम करेंगे. पुणेरी पल्टन टीम थोड़ी भारी है लेकिन उसके लिए तैयारी की जा रही है. जो टीम भारी है उसको भी हराने का काम करेंगे. हमने हार से बहुत कुछ सीखा है, हार के बाद हम लोगों ने संकल्प लिया है कि अब सिर्फ जीतेंगे.”-सचिन तंवर, कप्तान, पटना पाइरेट्स

टीम होम ग्राउंड पर दिखाएगी जलवा: कप्तान ने आगे कहा कि पटना पाइरेट्स की टीम 26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक 4 मैच खेलेगी और चारों में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि अगर बिहार वासियों का सपोर्ट मिला तो चौथी बार वो फिर से चैंपियन बनेंगे. बिहार में खेल का माहौल बदल गया है यहां अब खेल विभाग बन गया है. बिहार सरकार अच्छा काम कर रही है, इसी का नतीजा है कि बिहार के खिलाड़ी हर खेल में आगे बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार खिलाड़ियों को इतना सपोर्ट कर रही है इससे वो खुश हैं।

पटना पाइरेट्स की टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा: सचिन ने बिहार के संदीप कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि पटना पाइरेट्स टीम में शामिल संदीप बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसी का परिणाम है कि संदीप पर उन लोगों का भरोसा है और उनका होम ग्राउंड भी है. बिहार में आकर वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे इसलिए यहां के लोगों को वो भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पटना पाइरेट्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

पटना पायरेटस का मैच: बता दें कि 26 जनवरी को पटना पाइरेट्स का मुकाबला बंगाल वारियर्स के साथ होगा. इसके अगले दिन 27 जनवरी को पटना पाइरेट्स का मुकाबला पुणेरी पल्टन के साथ होगा. 29 जनवरी को पटना पाइरेट्स का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा. 31 जनवरी को पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकबाला है. निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि 26 से 31 जनवरी तक जो मैच होगा वह काफी अहम है।

पटना पाइरेट्स की टीम में शामिल हुए बिहार के लाल संदीप कुमार, ऑक्शन में मिले 9 लाख से करेंगे कर्ज अदा

प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स की टीम पटना पहुंच चुकी है. पाटलिपुत्र खेल परिसर में रोजाना टीम अभ्यास कर रही है. पटना पाइरेट्स की टीम में शामिल हुए बिहार के लाल संदीप कुमार प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिहार से खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. संदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वो खुशनसीब हैं कि समस्तीपुर जिला के एक छोटे से गांव में रहकर खेत खलियान में कबड्डी खेलकर यहां तक पहुंच सके हैं।

सातवीं क्लास से खलते हैं कबड्डी

संदीप ने कहा कि उनके घर का माली हालत ठीक नहीं थी.उनके पिता ऑटो चलते हैं और मां हाउसवाइफ हैं. जब वह कबड्डी खेलने लगे थे तो पिजन उन पर गुस्सा करते थे. वो सातवीं क्लास से ही कबड्डी खेल रहे हैं. पिता ऑटो चलकर परिवार का भरण पोषण करते है और उनके यहां तक पहुंचने के पीछे उन्होंने अपने पिता का बहुत बड़ा संघर्ष बताया है।

ऑक्शन के 9 लाख अभी मिले नहीं है, जब पैसा मिलेगा तो सबसे पहले मम्मी-पापा ने जो कर्ज ले रखा है, उसको चुकाने का काम करूंगा. वहीं उसके बाद जो मम्मी पापा का सपना है उसको पूरा करने का काम करूंगा.” -संदीप कुमार, खिलाड़ी, पटना पाइरेट्स

रेडर की भूमिका में नजर आएंगे संदीप

संदीप ने कहा कि पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड उनका होम ग्राउंड है. वो यहां पर ट्रेनिंग लिया करते थे. पहली बार प्रो कबड्डी लीग में होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिला है इसलिए वो पूरी तैयारी के साथ आए हैं. अपनी टीम को मजबूत करने के लिए वो अच्छा खेलने का पूरा प्रयास करेंगे. संदीप ने कहा कि आज के समय में गरीब होना अलग बात है लेकिन अगर हौसला बुलंद हो तो कामयाबी भी पाना आसान हो जाता है. आज उनके परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं. बता दें कि संदीप टीम में रेडर की भूमिका निभाते हैं।

टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ये स्टार खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया हैदराबाद में जमकर पसीना बहा रही है। इस दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 25 जनवरी से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ओपनिंग टेस्ट से पहले दोनों टीमें हैदराबाद में जमकर नेट्स पर पसीने बहा रही हैं. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. हालांकि चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल

टेस्ट सीरीज से पहले नेट्स के दौरान टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं. हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता अब तक नहीं चला है. वे नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी थ्रो-डाउनर की बॉल उनकी कलाई पर जाकर लगी. इस चोट के बाद वह बाहर चले गए. हालांकि कुछ देर बर्फ से सिकाई करने के बाद दोबारा वह नेट्स पर लौटे. बता दें श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के बड़े दावेदार हैं।

अय्यर की चोट टीम को पड़ सकती है बाहर 

दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के शुरुआती दो मैचों से अपने नाम वापस ले लिया है. वह निजी कारण से शुरुआती दो मैचों का हिस्सा नहीं बनेंगे. ऐसे में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर पर रहने वाली है. विराट की गैरमौजूदगी में अय्यर की चोट टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती थी।

पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)