Category Archives: Sports

गुजरात और हैदराबाद की ये हो सकती है प्लेइंग11, जानें कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में में खेला जाएगा। वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2024 का 11वां मैच आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला आज भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस वक्त गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. हालांकि दोनों के पास 2-2 प्वाइंट है, लेकिन हैदराबाद की नेट रनरेट गुजरात है अच्छी है. अब दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत के इरादे से इस मैच में उतरेगी. चलिए जानते हैं कि GT vs SRH मैच में प्लेइंग11 क्या होगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की बारिश देखने को मिलती है. यहां बल्लेबाज आसानी से शॉट लगाते हैं. यहां कि पिच गेंदबाजों के लिए कुछ खास मददगार नहीं होती है. हालांकि तेज गेंदबाजों को थोड़ा बाउंस मिलता है, जिससे वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. ऐसे में यहां आज एक हाईस्कोर मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मयंक यादव के सामने नहीं चला पंजाब का जादू, लखनऊ ने 21 रन से जीता मैच

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। ये उनका पहला होम मैच था और घरेलू मैदान पर उन्होंने कमाल की जीत अपने नाम की।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम एफर्ट के साथ LSG ने 199 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में पंजाब की टीम 178 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और लखनऊ ने 21 रन से मैच जीत लिया. इसी के साथ IPL 2024 में लखनऊ का जीत का खाता भी खुल गया है।

21 रन से हार गई पंजाब किंग्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने कमाल की शुरुआत की थी. शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने 102 रनों की पार्टनरशिप की. तभी LSG को मयंक यादव ने 42(29) रन के स्कोर पर बेयरस्टो को चलता कर दिया. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह 19(7), जितेश शर्मा 6(9) के स्कोर पर आउट हुए. शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 70 रनों की अच्छी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए।

लियाम लिविंगस्टोन 28(17) और शशांक सिंह 9(7) के स्कोर पर नाबाद लौटे. लेकिन, ये अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और पंजाब किंग्स ने 20 ओवर के खेल में 5 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए. लखनऊ की ओर से कमाल की गेंदबाजी हुई. खासतौर पर 21 साल के मयंक यादव ने डेब्यू मैच में जिस रफ्तार से पंजाब के होश उड़ाए, वो तो देखते ही बन रही थी. जी हां, युवा गेंदबाज ने अपने स्पेल में 27 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहसिन खान ने 2 विकेट अपने खाते में दर्ज किए।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया था 199/8 का स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 199/8 का स्कोर खड़ा किया था. लखनऊ के लिए सबसे बड़ी पारी क्विंटन डी कॉक ने खेली, जिन्होंने 54(38) रन की पारी खेली. उनके अलावा, क्रुणाल पांड्या 43922) और निकोलस पूरन ने 42(21) रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. केएल राहुल 15, देवदत्त पडिक्कल 9, मार्कस स्टोइनिस 19, आयुष बडोनी 8, मोहसिन खान 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह लखनऊ की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

1500 छक्के पूरे करने वाली दूसरी टीम बनी RCB, जानें नंबर-1 पर है कौन सी टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने 11 सिक्स लगाने के साथ ही माइलस्टोन हासिल कर लिया है…

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक से बढ़कर एक हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, फिर भी ये टीम एक बड़े माइलस्टोन तक पहुंचने में कामयाब रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल इतिहास के 1500 छक्के पूरे कर लिए. लेकिन, इसके बावजूद ये टीम दूसरे नंबर पर है. तो आइए आपको बताते हैं कि नंबर-1 पर कौन सी टीम है, जिसने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कारनामा किया है?

RCB ने पूरे किए 1500 छक्के

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान यानि चिन्नास्वामी स्टेडियम में करारी हार का सामना करना पड़ा. मगर, RCB की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमाल की पारी खेली और फैंस का दिल जीत लिया. बोल्ड आर्मी ने इस दौरान आईपीएल में 1500 छक्के पूरे कर लिए. जी हां, KKR के खिलाफ खेले गए मुकाबले में RCB की ओर से 11 छक्के लगे, जिसमें विराट कोहली ने 4, दिनेश कार्तिक ने 3, कैमरून ग्रीन ने 2 और फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 छक्के लगाए. इस तरह फाफ डु प्लेसिस की टीम 1500 छक्के पूरे करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस टीम ने IPL इतिहास में खेले गए कुल 244 मैचों में 1507 छक्के लगाए हैं।

मुंबई इंडियंस है नंबर-1 टीम

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल में 1500 छक्के पूरे करने वाली पहली टीम है. इसके अलावा, मुंबई IPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टीम है, जिसने MI ने 249 मैचों में 1575 छक्के लगाए हैं. जी हां, मुंबई ही वो टीम है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे अधिक सिक्स लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम है, जिसने 227 मैचों में 1421 सिक्स लगाए हैं. चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स का नाम है, जिसने 234 मैचों में 1405 छक्के लगाए हैं. 5वें नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 239 मैचों में 1378 सिक्स लगाए।

KKR Vs RCB: अब तो दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए गंभीर-कोहली के मजे, झगड़े के बाद गले मिलने पर किया पोस्ट

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता है। दोनों के बीच कई दफा बीच मैदान झगड़े हो चुके हैं। हाल ही में जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे, इस दौरान भी कोहली और गंभीर के बीच बहस देखने को मिली थी। यह मामला खूब सुर्खियों में रहा था। लेकिन अब जब केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया, तो फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि यह मुकाबला हाईवोल्टेज होगा। लेकिन गंभीर और कोहली ने एक दूसरे को गले लगा लिया। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई। यहां तक की दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डालकर गंभीर और कोहली के मजे लिए।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1773735345110253576?s=20

दिल्ली पुलिस ने क्या पोस्ट किया

आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल 2024 का दसवां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले से पहले फैंस सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना रहे थे। फैंस इस मैच को लेकर इसलिए भी उत्साहित थे, क्योंकि मुकाबले में आमने-सामने विराट कोहली और गौतम गंभीर थे। लेकिन मैच के बीच जब ब्रेक हुआ, तो कोहली और गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर सारा माहौल ही खत्म कर दिया। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती की कहानी चलने लगी। तरह-तरह के मीम्स बनने लगे। इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी मौका पर चौका मार दिया। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोहली और गंभीर की गले लगने की फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट पर कैप्शन दिया है कि ‘किसी भी समस्या में मदद के लिए 112 तैयार है’। फिर क्या था, यह पोस्ट खूब वायरल हो गया है।

https://x.com/DelhiPolice/status/1773763728611430477?s=20

आखिरी सीजन में बढ़ गया था विवाद

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच वैसे तो आईपीएल में ही कई बार आमना-सामना हो चुका है। लेकिन ताजा मामला आईपीएल 2023 में देखने को मिला था। इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बीच मैच के दौरान झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच खूब बहस होने लगा था। इस बीच गौतम गंभीर नवीन उल हक के बचाव में मैदान पर आ गए और कोहली से भिड़ गए। नवीन और कोहली के बीच की लड़ाई में गंभीर भी शामिल हो गए, इससे झगड़े की आग बुझने की बजाय और अधिक भड़क गया। इस दौरान गंभीर और कोहली के बीच खूब बहस हुआ था। लेकिन अब आरसीबी बनाम केकेआर के बीच हुए मैच में कोहली और गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर इस धधकती आग को शांत कर दिया है।

IPL 2024: SRH के लिए बुरी खबर, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल; वापसी पर सस्पेंस

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन में एक नए कप्तान और नए कॉम्बिनेशन के साथ अलग लय में नजर आ रही है। पहले दो मैच में से जीत टीम को एक मैच में मिली लेकिन प्रदर्शन दोनों मैचों में लाजवाब रहा है। लेकिन फिर भी टीम के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में एक धाकड़ खिलाड़ी को खरीदा था, मगर वो खिलाड़ी अभी तक टीम के साथ जुड़ा नहीं है और आगे भी उसकी वापसी पर सस्पेंस है क्योंकि उनके चोटिल होने की जानकारी मिली है। उस खिलाड़ी का नाम है वानिंदु हसारंगा जो श्रीलंका की टी20 टीम के कप्तान भी हैं।

वानिंदु हसारंगा की वापसी पर बवाल

हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने उन्होंने 4 टी20 इंटरनेशनल के बैन से बचाने के लिए अचानक रिटायरमेंट से वापस बुलाते हुए टेस्ट स्क्वाड में चुन लिया। अब इसी बीच उनके ऐंकल (टखने) में इंजरी की जानकारी सामने आने लगी है। उसी बीच हसारंगा के मैनेजर ने क्रिकबज से बात करते हुए जो बयान दिया उसने भी सस्पेंस खड़ा कर दिया है। मैनेजर ने कहा,’वह जल्द या कुछ दिन बाद ज्वॉइन करेंगे।’ यानी कुछ साफ नहीं है कि वह कब तक वापसी करेंगे। मगर करेंगे ऐसा मैनेजर का कहना है।

https://x.com/SunRisers/status/1773052307665523198?s=20

क्या पैसे के कारण नहीं आए हसारंगा?

आपको बता दें कि हसारंगा को फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। वहीं जबकि आरसीबी में 2022 और 2023 में खिलाड़ी को 10.75 करोड़ रुपए मिलते थे मगर आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने ऑक्शन में कम पैसा मिलने के कारण नाम वापस लिया। इसको लेकर हसारंगा के मैनेजर ने साफ किया कि यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा,’अगर पैसा मैटर करता तो हमने 2 करोड़ का बेस प्राइस रखा होता। उनको अपने एंकल का अभी ख्याल रखना है। वह नेशनल टीम के कप्तान भी हैं।’

https://x.com/ESPNcricinfo/status/1772930879314088136?s=20

कारण इसके पीछे कुछ भी हो लेकिन इसका खामियाजा सनराइजर्स की टीम भुगत रही है। वह रिप्लेसमेंट भी नहीं चुन सकते हैं क्योंकि हसारंगा की वापसी का कोई समय निश्चित नहीं है। फ्रेंचाइजी के अधिकारी इस मामले पर कोई कमेंट नहीं कर रहे हैं। खबरें ऐसी हैं कि हसारंगा 31 मार्च को दुबई जाएंगे और चेकअप करवाएंगे। मैनेजर ने बताया, ‘समस्या उनके बाएं पैर के एंकल में है। जैसा ही डॉक्टर सलाह देंगे, उसी हिसाब से उनकी आईपीएल में वापसी पर फैसला लिया जाएगा। मगर वह जरूर आईपीएल में पहुंचेंगे क्योंकि वह खुद वहां जाकर समय का लुत्फ उठाना चाहते हैं। हम इसके लिए फ्रेंचाइजी से टच में हैं।’

RCB Vs KKR: विराट कोहली और गौतम गंभीर मिले गले, जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई

IPL 2024 के 10वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 16 ओवर के बाद स्टैटिजिक टाइम आउट हुए। इस दौरान विराट कोहली और गले लगे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई।

https://x.com/JioCinema/status/1773734957208211780?s=20

बेटे के बारे में हुई बातचीत

स्टैटिजिक टाइम आउट के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी रणनीति तैयार कर रहे थे। इसी दौरान कोलकाता के खेमे से गौतम गंभीर और RCB से विराट कोहली ने मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान गंभीर ने इशारों ही इशारों में विराट कोहली के बेटे अकाय के बारे में पूछा। इस दौरान दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले पिछले सीजन दोनों के बीच विवाद देखने को मिला था। तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स की सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1773732704833646796?s=20

कोहली ने बनाए 83 रन

मुकाबले की बार करें तो विराट कोहली शतक से चूक गए। उन्होंने 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में विराट ने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोहली की इस पारी की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन की पारी खेली। कोलकाता को जीत के लिए 183 रनों की दरकार है।

RCB Vs KKR: होम ग्राउंड पर जीत का सिलसिला टूटा, कोलकाता ने बेंगलुरु को घर पर रौंदा

IPL 2024 के 10वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में KKR ने 16.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

https://x.com/IPL/status/1773762705221890335?s=20

KKR की तेज शुरुआत

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। मयंग डागर ने इस साझेदारी को तोड़ा। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक ने सुनील नरेन को बोल्ड किया। नरेन ने 22 गेंदों पर 47 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। अगले ही ओवर में विजयकुमार वैश्य ने RCB को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने फिलिप सॉल्ट को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। सॉल्ट ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 20 गेंदों पर 30 रन बनाए।

वेंकटेश अय्यर जड़ा अर्धशतक

16वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर आउट हुए। उन्होंने 30 गेंदों पर 50 रन बनाए। अपनी इस पारी में अय्यर ने 3 चौके और 4 छक्के जड़े। यश दयाल ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान श्रेयस अय्यर 24 गेंदों पर 39 रन और रिंकू सिंह 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। RCB की ओर से यश दयाल, मयंक डागर और विजयकुमार वैश्य ने 1-1 शिकार किया।

https://x.com/IPL/status/1773737653784989950?s=20

विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने विराट कोहली के 59 गेंदों पर 83 रन की बदौलत 182 रन बनाए। मुकाबले में विराट ने 4 चौकों के साथ ही 4 छक्के भी लगाए। कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने अंत में 8 गेंदों पर 20 रन जड़ दिए। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा सुनील नरेन ने 1 विकेट चटकाया।

मैच के बीच अंपायर से क्यों उलझ पड़े दिल्ली के हेड कोच, 2 बार रोकना पड़ा गेम

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला काफी विवादों में रहा है। राजस्थान ने इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम कर लिया, लेकिन यह जीत आसान नहीं थी। मैच के बीच दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग और फोर्थ अंपायर के बीच विवाद देखने को मिला। इस कारण से मैच को दो बार रोकना पड़ गया था। इस विवाद के कारण मुकाबला सुर्खियों में आ गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अंपायर और रिकी पोंटिंग आपस में उलझते दिख रहे हैं। चलिए आपको क्या है पूरा मामला।

https://x.com/_FaridKhan/status/1773387823862690016?s=20

अंपायर और हेड कोच के बीच कब हुआ बवाल

आरआर और डीसी के बीच मैच के दौरान यह विवाद तब हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 185 रन लगाए थे। ऐसे में दिल्ली को जीत के लिए 186 रनों की दरकार थी। जब इनिंग ब्रेक हुआ, तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने तेज गेंदबाज नाद्रे बर्गर को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बुला लिया। राजस्थान की टीम पहले ही 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी थी। अब बर्गर को हेटमायर की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बुलाया गया था। नियम के अनुसार कोई भी टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विदेशी खिलाड़ी को तभी खिला सकते हैं, जब टीम प्लेइंग इलेवन में 3 विदेशी खिलाड़ी के साथ उतरे। यहां तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन राजस्थान ने जैसे ही रोवमैन पॉवेल को फील्डिंग के लिए बुलाया कि बवाल शुरू हो गया।

https://x.com/Somnath44333169/status/1773424175325081729?s=20

यहां समझें पूरा मामला

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने रोवमैन पॉवेल को बुलाने पर आरोप लगाया कि इस मैच में वह 5वें विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेलने आए हैं, यह कैसे हो सकता है। फिर क्या था एक तरफ पोंटिंग भड़क रहे थे। दूसरी ओर मैदान पर खेल रहे दिल्ली के खिलाड़ी भी अंपायर से उलझने लगे और सवाल खड़े करने लगे। पोंटिंग ने फोर्थ अंपायर से इसकी शिकायत भी की थी, बावजूद इसके पॉवेल को मैदान पर आने की अनुमति दे दी गई। इस दौरान काफी समय तक मैच को रोकना पड़ा था। इसके 2 गेंद के बाद खुद फोर्थ अंपायर पोंटिंग के पास आए और उन्हें समझाया कि पावेल किस नियम के तहत मैदान पर हैं। अंपायर ने कहा कि पावेल सिर्फ सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर आए हैं, क्योंकि हेटमायर डक आउट में बैठा है। अंपायर ने बताया कि पावेल गेंदबाजी नहीं करेंगे, वह सिर्फ फील्डिंग करेंगे, तब जाकर यह मामला शांत हुआ।

मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टीम के साथ अभी नहीं जुड़ेंगे सूर्यकुमार यादव!

आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मैचों के हार के बाद जहां पहले से ही मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ गई हैं। साथ ही हार्दिक की कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। उसी बीच सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर मिली जानकारी ने टीम को एक और झटका दे दिया है। इसके मुताबिक अभी फ्रेंचाइजी को सूर्या की वापसी के लिए कुछ और मैच के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। मुंबई अपना अगला मुकाबला 1 अप्रैल को राजस्थान और फिर 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। इन दोनों मैच में शायद सूर्या नहीं खेल पाएंगे।

SKY को लेकर ताजा अपडेट

दरअसल बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी दी है कि सूर्यकुमार यादव एनसीए में अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। मगर अभी बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। गौरतलब है कि 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। उस हिसाब से अभी सूर्या पर कड़ी नजर है। अधिकारी ने यह भी कहा कि वह जरूर मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करेंगे और टी20 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। मगर कोई भी जल्दबाजी करके उनकी फिटनेस पर जोखिम नहीं उठाया जा सकता है।

https://x.com/RVCJ_FB/status/1773334280854245774?s=20

MI का नहीं खुला खाता

मुंबई इंडियंस की टीम अभी अपने पहले दो मैच गंवा चुकी है। दोनों मैचों में टीम को सूर्या की कमी खली। अब अगले कम से कम दो मैचों में भी सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या को कोई ना कोई विकल्प खोजना होगा। पहले दोनों मैच में नमन धीर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं नेहाल वधेरा जो पिछले सीजन के स्टार थे उन्हें मौके का इंतजार है।

सूर्यकुमार यादव दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। उनकी वो चोट एंकल में थी। इसके बाद उनके स्पोर्ट्स हार्निया की शिकायत हुई। उसकी उन्होंने सर्जरी करवाई। फिर एंकल का भी उन्होंने इलाज करवाया। इन दो चीजों का इलाज लेने के बाद वह नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि वह बीच सीजन कम से कम 2-3 मैच के बाद और मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ जाएंगे। उनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए अहम योगदान होने वाला है।