सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन में एक नए कप्तान और नए कॉम्बिनेशन के साथ अलग लय में नजर आ रही है। पहले दो मैच में से जीत टीम को एक मैच में मिली लेकिन प्रदर्शन दोनों मैचों में लाजवाब रहा है। लेकिन फिर भी टीम के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में एक धाकड़ खिलाड़ी को खरीदा था, मगर वो खिलाड़ी अभी तक टीम के साथ जुड़ा नहीं है और आगे भी उसकी वापसी पर सस्पेंस है क्योंकि उनके चोटिल होने की जानकारी मिली है। उस खिलाड़ी का नाम है वानिंदु हसारंगा जो श्रीलंका की टी20 टीम के कप्तान भी हैं।

वानिंदु हसारंगा की वापसी पर बवाल

हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने उन्होंने 4 टी20 इंटरनेशनल के बैन से बचाने के लिए अचानक रिटायरमेंट से वापस बुलाते हुए टेस्ट स्क्वाड में चुन लिया। अब इसी बीच उनके ऐंकल (टखने) में इंजरी की जानकारी सामने आने लगी है। उसी बीच हसारंगा के मैनेजर ने क्रिकबज से बात करते हुए जो बयान दिया उसने भी सस्पेंस खड़ा कर दिया है। मैनेजर ने कहा,’वह जल्द या कुछ दिन बाद ज्वॉइन करेंगे।’ यानी कुछ साफ नहीं है कि वह कब तक वापसी करेंगे। मगर करेंगे ऐसा मैनेजर का कहना है।

https://x.com/SunRisers/status/1773052307665523198?s=20

क्या पैसे के कारण नहीं आए हसारंगा?

आपको बता दें कि हसारंगा को फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। वहीं जबकि आरसीबी में 2022 और 2023 में खिलाड़ी को 10.75 करोड़ रुपए मिलते थे मगर आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने ऑक्शन में कम पैसा मिलने के कारण नाम वापस लिया। इसको लेकर हसारंगा के मैनेजर ने साफ किया कि यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा,’अगर पैसा मैटर करता तो हमने 2 करोड़ का बेस प्राइस रखा होता। उनको अपने एंकल का अभी ख्याल रखना है। वह नेशनल टीम के कप्तान भी हैं।’

https://x.com/ESPNcricinfo/status/1772930879314088136?s=20

कारण इसके पीछे कुछ भी हो लेकिन इसका खामियाजा सनराइजर्स की टीम भुगत रही है। वह रिप्लेसमेंट भी नहीं चुन सकते हैं क्योंकि हसारंगा की वापसी का कोई समय निश्चित नहीं है। फ्रेंचाइजी के अधिकारी इस मामले पर कोई कमेंट नहीं कर रहे हैं। खबरें ऐसी हैं कि हसारंगा 31 मार्च को दुबई जाएंगे और चेकअप करवाएंगे। मैनेजर ने बताया, ‘समस्या उनके बाएं पैर के एंकल में है। जैसा ही डॉक्टर सलाह देंगे, उसी हिसाब से उनकी आईपीएल में वापसी पर फैसला लिया जाएगा। मगर वह जरूर आईपीएल में पहुंचेंगे क्योंकि वह खुद वहां जाकर समय का लुत्फ उठाना चाहते हैं। हम इसके लिए फ्रेंचाइजी से टच में हैं।’