Category Archives: Begusarai

बेगूसराय में सिगरेट और गुटखा का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, बदमाशों ने मारी गोली

बेगूसराय में पैसे को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार को बेगूसराय में गुरुवार (8 फरवरी) की शाम बेंगवा गिरोह के सदस्य ने गोली मार दी. दुकानदार ने सिगरेट और गुटखा के करीब 50-60 रुपये मांगे थे. इसी को लेकर की बहस हो गई और बदमाश ने गोली चला दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है. कैथमा गांव निवासी भोला साह गुप्ता बांध के पास छोटी सी दुकान लगाते हैं. गोली लगने के बाद भोला साह घायल हो गए. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

कमर से पिस्टल निकाली और मार दी गोली

घायल भोला साह ने बताया कि रोज की तरह वह अपनी दुकान पर बैठे थे. शाम हो गई थी. एक बेंगवा गिरोह का सदस्य दुकान पर पहुंचा और सिगरेट सहित गुटखा ले लिया. लेने के बाद जाने लगा. भोला साह ने कहा कि करीब 50-60 रुपये लेने थे. पैसा मांगने पर बहस करने लगा. फिर कमर से पिस्टल निकालकर गोली चला दी.

भोला साह के परिजनों ने बताया कि उनके घर के पास ही दुकान है. दुकान पर जब हल्ला हुआ तो वे लोग पहुंचे. इतने में ही गोली चलने की आवाज आई. वे लोग दौड़कर दुकान पहुंचे, तब तक भोला साह को जांघ मे गोली लग गई थी. वह दुकान के नीचे गिर गए थे. इसके बाद तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

क्या कहती है पुलिस?

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों से पूछताछ की. बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी को भेजा गया था. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बेगूसराय में मछली मारने निकला था युवक, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना

बिहार में बेगूसराय में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के छौड़ाही पथ की है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मछली मारने गए युवक की हत्या: मृतक की पहचान करोड़ गांव निवासी बटोही सहनी के करीब 30 वर्षीय पुत्र अमीर सहनी के रूप में हुई है. अमीर सहनी साइकिल से अपने घर से निकला था. वह कावर झील मछली मारने जा रहा था तभी चेरिया बरियारपुर छौराही सड़क के पास बाइक सवार बदमाशों ने पहले उसके साइकिल में ठोकर मारी और फिर उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन को दी गई, जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।

जमीन विवाद में हत्या का आरोप: मृतक के भाई शंकर कुमार ने बताया कि रास्ते के जमीन के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. अमीर सामान्य दिनों की तरह आज भी कवर मछली मारने के लिए जा रहा था तभी घात लगाए अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. उनकी जमीन के पास में एक जमीन बिक्री की थी, जिसे वो लोग लेने वाले थे. पर पैसा नहीं होने पर वो जमीन नहीं लिखा पाए और उस जमीन को सोमबार को दूसरे लोगों ने लिखा लिया. उसी जमीन के पास कुछ एक्स्ट्रा जमीन थी जिसे लेकर ये हत्या की गई है।

“जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोग अपना हक जताने लगे और घर पर आकर उन्होंने धमकी भी दी थी. इसी सिलसिले में गांव के ही बिहारी तांती ने अपने कई लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.” -शंकर सहनी, मृतक का भाई

मृतक का था अपराधिक इतिहास: वहीं घटना को लेकर मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि “मछली मारने जा रहे युवक की हत्या की गई है, जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. परिजन गांव के ही लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. मृतक का अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और मृतक की क्षतिग्रस्त साइकिल बरामद की है. फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.”

NDA के सरकार में भी बदमाशो का बोलबाला: क्रिकेट खेल रहे दो लड़कों को मारी गोली, इलाके में सनसनी

खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे दो लड़कों को दिनदहाड़े गोली मार दी। गोलीबारी की इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में दोनों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कौरा गांव की है।

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव: JAP नेता के करीबी रिश्तेदार को गोलियों से भूना, प्रॉपर्टी डीलर को बैक टू बैक मारी चार गोली

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया। अपराधियों की गोली से घायल प्रॉपर्टी डीलर जन अधिकार पार्टी के नेता का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को चार गोलियां मारी हैं। घटना लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी की है।

घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान बाघी निवासी रामचंद्र साह के 28 वर्षीय बेटे अमित कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अमित कुमार बुधवार की दोपहर अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। जिसमें चार गोली अमित कुमार को लग गई है। अमित की स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक जमीन के कारोबार को लेकर ही अमित को गोली मारी गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी निवासी अमित कुमार जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे। घर के बाहर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है। इस मामले में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। जांच चल रही है, जल्दी ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

उधर, गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने दहशत से अपना-अपना दुकान बंद कर दिया और और स्कूल को छोड़ बच्चे भी अपने-अपने घर भाग खड़े हुए। बता दें कि जख्मी के रिश्तेदारों में बीते 17 वर्षों में जमीनी विवाद को लेकर अबतक 6 लोगों की हत्या गोली मारकर हो चुकी है और यह सातवीं घटना है। घटना के पीछे की राज अपराधियों की गिरफ़्तारी से खुलेगा कि आखिर किस रंजीश में घटना को अंजाम दिया गया है, घायल जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के साले बताए जा रहे हैं।

बेगूसराय में दो घरों में भीषण अगलगी, जेवरात और बकरी सहित सारा सामान जलकर राख

बिहार में ठंड बढ़ते ही अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां एक बार फिर आग ने दो घरों में कहर बरपाया है. इस घटना में दो घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गए।

सुबह चार बजे लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह चार बजे घर में आग लगी थी. जहां पड़ोसियों के सहयोग से समय रहते सभी को घर से बाहर निकाला गया. अगर ऐसा नहीं होता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें सोने के जेवरात, पलंग, बकरी सहित अन्य सामान शामिल है।

बरियारपुर थाना क्षेत्र की घटना: बताया जा रहा कि आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग अपने स्तर से आप पर काबू पाने की लगातार कोशिश करते रहे. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि वह नाकाम रहे. यह पूरी घटना जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर वार्ड नंबर 1 की है।

पड़ोसी की आवाज सुनकर नींद खूली: इस संबंध मे पीड़ित राखी देवी ने बताया की वह अपने पूरे परिवार के साथ सोई हुई थी. तभी अचानक घर में आग लग गई. लोगों ने आग लगते देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर रेखा देवी की नींद खुली. जिसके बाद लोगों के सहयोग से सभी को घर से बाहर निकाला गया।

दो झोपड़ीनुमा घर को चपेट में लिया: उन्होंने बताया की देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग ने दोनों झोपड़ीनुमा घर को कुछ ही देर में पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया. लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।

“अचानक घर में आग लग गई थी. जिसके कारण घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, पलंग, बकरी, जेवरात और घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया. बाद में पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना के बाद से हम लोगों को खाने के भी लाले पड़े हुए है.” – रेखा देवी, पीड़ित

बेगूसराय में ममेरी बहन से फुफेरी बहन को हुआ प्‍यार… तोड़ दिया युवक से शादी का बंधन

बेगूसराय में एक बार फिर दो रिश्तेदार बहनों का समलैंगिक संबंध चर्चा का विषय बना है। आपस में ममेरी-फुफेरी दोनों बहन अपने घर से बीते सात महीने से लापता थीं। दोनों के स्वजनों ने बलिया थाना में प्राथमिकी भी अंकित कराई थी।

शुक्रवार को दोनों अचानक बलिया थाना पहुंच गईं और एक वर्ष पूर्व ही समलैंगिक शादी करने की बात कहते हुए पुलिसकर्मियों को भी आश्चर्य में डाल दिया। बलिया थाना महिला हेल्प डेस्क प्रभारी चांदनी कुमारी ने दोनों की चिकित्सकीय जांच व न्यायालय में 164 का बयान अंकित कराया है।

दोनों के वापस लौटने के बाद परिवारों में तनाव

न्यायालय ने दोनों को साथ रहने की अनुमति दी है, बलिया पुलिस ने भी दोनों को साथ भेज दिया है। हालांकि, समलैंगिक बहनों के वापस लौटने के बाद दोनों परिवार में तनाव है।

मिली जानकारी के अनुसार, बलिया थाना के एक गांव में अपने ननिहाल आई शादीशुदा युवती को ममेरी अवविवाहित ममेरी बहन के प्रति ऐसा आकर्षण हुआ कि दोनों के समलैंंगिक रिश्ते बन गए। फुफेरी बहन ने वैवाहित रिश्ते से किनारा कर लिया, वहीं ममेरी बहन ने भी उसके साथ जीने करने की कसम खाकर शादी कर ली।

स्वजनों द्वारा विरोध किए जाने पर सात माह पूर्व दोनों अपने घर से भाग गई थीं और कोलकाता व दिल्ली में काम कर जीवनयापन करने लगीं। इधर, स्वजनों व पुलिस द्वारा दबिश बनाए जाने पर दोनों बलिया थाना पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि दो दिन पूर्व दोनों गांव लौटीं, लेकिन स्वजनों द्वारा लाख समझाने-बुझाने को उनपर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद स्वजन दोनों को बलिया थाना ले गए।

बेगूसराय में BPSC फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार, वेरिफिकेशन के दौरान खुली धांधली की पोल

बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने एक फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब शिक्षका डीईओ कार्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों के वेरिफिकेशन में थंब इंप्रेशन देने पहुंची थी. वेरिफिकेशन के दौरान शिक्षिका का ना तो फोटो मिला और ना ही थंब इंप्रेशन. जिसके बाद उन्हें शक के बिना पर गिरफ्तार कर नगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया।

रघुनंदन विद्यालय की शिक्षिका गिरफ्तार

बताया जाता है कि शिक्षिका 15 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय रघुनंदन में पदस्थापित हुईं थीं, जो मुंगेर जिला की रहने वाली हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीपीएससी द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षा में परीक्षा केंद्र में इस शिक्षिका के बदले किसी दूसरे ने परीक्षा दी थी. नौकरी के 2 महीने पूरा होने के बाद अब वेरिफिकेशन में फर्जी शिक्षिका की पोल खुल गई।

नगर थाना के सुपुर्द हुई शिक्षिका

इस संबंध मे जिला अंकेक्षण पदाधिकारी परान अनि ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में फेज वन के तहत नियुक्त शिक्षकों के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है, जिसमें वह मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति थे. जांच के क्रम में पाया गया कि शिक्षिका का ना तो फोटो मिला था नहीं बायोमेट्रिक उसके आधार पर फर्जी की पहचान की गई. इसके बाद उक्त शिक्षिका को नगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया।

दो महीने पहले 15 नवंबर को शिक्षिका ने मेरे विद्यालय में अपना योगदान दिया था. इस दौरान वह विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम कर रही थीं. आज वो जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में थंब इंप्रेशन और वेरिफिकेशन के लिए पहुंची थी. जहां इस फर्जी वाडे का खुलासा हुआ”- रिंकी कुमारी, प्रधानाचार्य, स्कूल

बेगूसराय MDM प्रभारी का गंभीर आरोप, कहा रात के अंधेरे में BEO साहब डेरा पर बुलाते हैं

बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड में स्कूलों में चलने वाले मध्याह्न भोजन को लेकर एमडीएम प्रभारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEO) के बीच चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में एमडीएम प्रभारी रूचिता कुमारी ने तेघड़ा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम उदय महतो पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और रात के अंधेरे में अपने घर पर बुलाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा गया है कि तेघड़ा बीईओ राम उदय महतो ने विगत 5 जनवरी को मध्याह्न भोजन योजना की एमडीएम प्रभारी रूचिता के मोबाइल पर फोन कर गंदी-गंदी बातें की। तेघड़ा बीईओ ने विधवा एमडीएम प्रभारी रूचिता से कहा रात में मेरे सिंघौल स्थित आवास पर आ जाया करो, खुश कर देंगे।

रूचिता कुमारी द्वारा घटना के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने तथा तेघड़ा बीईओ की गंदी अश्लील हरकतों का विरोध करने पर विधवा महिला को नौकरी से हटवाने और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

पीड़िता ने बताया कि वो 4 साल से तेघड़ा प्रखंड में एमडीएम प्रभारी के रूप में काम कर रही है। करीब 6 महीना पहले राम उदय महतो बीईओ बनकर आए और तभी से उनकी गंदी नजर उन पर थी। विभिन्न तरह का इमोजी व्हाट्सएप से मैसेज भेजते थे। रात में डेरा पर आने को कहते हैं। रात में ही अक्सर फोन करते हैं।

पीड़िता ने बताया कि फोन करके फोटो मांगते थे, बात नहीं मानने पर बार-बार बीआरसी में स्थित मेरे कार्यालय को खाली करने की धमकी देते थे। इसको लेकर बहस भी हुई थी। उन्होंने यहां तक कहा कि मेरी बात नहीं मानने पर बर्बाद कर दूंगा। मैं तेघड़ा का के.के. पाठक मैं हूं। अजीब टाइप का अभद्र मैसेज वो करते थे।

15 अगस्त के झंडोत्तोलन के लिए 25 हजार का डिमांड किया गया था। मेरी रिपोर्ट जमा नहीं लेते थे, खुद कार्यालय आने को कहते थे। तरह-तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पत्र निकालने पर मैंने जिला से मार्गदर्शन लेने की बात कही तो उन्होंने डीईओ एवं डीपीओ को भी घूसखोर बताया।

उन्होंने बताया कि अय्याश किस्म के बीईओ व्हाट्सएप पर जिस महिला का डीपी सुंदर देख लेते हैं, उसको मैसेज करने लगते थे। तेघड़ा प्रखंड में आने से पहले वो खगड़िया में कार्यरत थे। वहां भी शिक्षिकाओं को गंदे मैसेज भेजते थे। अपने घर पर बुलाते थे, इसको लेकर उन पर प्राथमिक भी दर्ज हुई थी। पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। वही इस मामले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है। पहले मैं एफआईआर कराया हूं उसी के प्रतिशोध में एमडीएम पदाधिकारी ने मामला दर्ज कराई है।

इधर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एमडीएम प्रभारी के आवेदन के आधार पर महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद  ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा के लव कुश यात्रा में शामिल ट्रक में लगी आग, गिरिराज सिंह बोले- ‘शरारती तत्वों का काम’

बिहार के बेगूसराय में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता देने के लिए निकली लवकुश यात्रा में शामिल एक गाड़ी में गुरुवार की रात आग लग गई. इस कारण गाड़ी धू-धूकर जल गई. यह घटना सिंघॉल सहायक थाना क्षेत्र के हर्ष गार्डन के पास की है. गाड़ी में आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पूरी रात स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. हालांकि, बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।

कई जिलों का भ्रमण कर बेगूसराय पहुंची थी गाड़ी

बताया जा रहा है की इस इस घटना में ट्रक का ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी कई जिलों की यात्रा के बाद बीती रात खगड़िया से बेगूसराय पहुंची थी. यात्रा में शामिल इन गाड़ियों को सिंघॉल सहायक थाना क्षेत्र के हर्ष गार्डन में पार्क किया गया था. इसी बीच रात बारह बजे के बाद अचानक से इस ट्रक में आग लग गई. इस मामले को लेकर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए इसके लिए शरारती तत्वों जिम्मेदार ठहराया है।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आने के लिए लोगों का आह्वान करने के लिए उपयोग किया गए साधन कुछ शरारती तत्वों को खटक रहे थे. कई बार कई तरह की बातें भी इस संबंध में कही गई थी. इसलिए ये साफ तौर पर शरारती तत्वों की करतूत है. कुछ लोगों को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पंसद नहीं आ रही है. इसलिए ऐसा काम कर रहे हैं.”- गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री

किसी तरह आसपास की गाड़ियों को हटाया गया

घटना के संबंध में स्थानीय अशोक चौधरी ने बताया कि बीती रात 12:00 के करीब अचानक से ट्रक मे आग लग गई. इस ट्रक मे हवन कुंड बना हुआ था. घटना के सामने आने के बाद जैसे तैसे गेट खोलकर ड्राइवर की निकाला गया. इस घटना मे ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया है. अशोक चौधरी ने बताया कि पास ही खड़ी बस को जैसे तैसे वहां से लोगों ने धकेल कर हटाया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आप पर काबू पाया गया।