बिहार में ठंड बढ़ते ही अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां एक बार फिर आग ने दो घरों में कहर बरपाया है. इस घटना में दो घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गए।

सुबह चार बजे लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह चार बजे घर में आग लगी थी. जहां पड़ोसियों के सहयोग से समय रहते सभी को घर से बाहर निकाला गया. अगर ऐसा नहीं होता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें सोने के जेवरात, पलंग, बकरी सहित अन्य सामान शामिल है।

बरियारपुर थाना क्षेत्र की घटना: बताया जा रहा कि आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग अपने स्तर से आप पर काबू पाने की लगातार कोशिश करते रहे. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि वह नाकाम रहे. यह पूरी घटना जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर वार्ड नंबर 1 की है।

पड़ोसी की आवाज सुनकर नींद खूली: इस संबंध मे पीड़ित राखी देवी ने बताया की वह अपने पूरे परिवार के साथ सोई हुई थी. तभी अचानक घर में आग लग गई. लोगों ने आग लगते देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर रेखा देवी की नींद खुली. जिसके बाद लोगों के सहयोग से सभी को घर से बाहर निकाला गया।

दो झोपड़ीनुमा घर को चपेट में लिया: उन्होंने बताया की देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग ने दोनों झोपड़ीनुमा घर को कुछ ही देर में पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया. लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।

“अचानक घर में आग लग गई थी. जिसके कारण घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, पलंग, बकरी, जेवरात और घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया. बाद में पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना के बाद से हम लोगों को खाने के भी लाले पड़े हुए है.” – रेखा देवी, पीड़ित