Category Archives: Gopalganj

Gopalganj News: 5 दिन से लापता शिव मंदिर पुजारी की हत्या, गर्दन पर मारी गोली, निजी अंगों पर किया हमला

गोपालगंज में पांच दिनों से लापता शिव शिव मंदिर के पुजारी मनोज कुमार की हत्या के बाद शनिवार को शव मिलते ही लोगों ने बवाल शुरू कर दिया. पुलिस टीम पर पथराव किया और जिप्सी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव की है. मृतक पुजारी की पहचान 32 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई जो दानापुर गांव निवासी वैद्यनाथ गुप्ता के पुत्र थे. परिजनों के अनुसार अपराधियों ने वीभत्स तरीके से हत्या कर की है. गर्दन के पास गोली मारी गई है और दोनों आंखें निकाल ली गई हैं. अपराधियों ने पाइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया है. आज सुबह पुजारी का शव झाड़ियों में मिला. इसके बाद जनाक्रोश फूट पड़ा।

मृत पुजारी मनोज के भाई अशोक कुमार साह पूर्व मुखिया और भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं. हत्या से आक्रोशित लोगों ने पहले एनएच-27 को जाम किया और आगजनी कर दोनों तरफ से परिचालन ठप कर दिया. पुलिस समझाने पहुंची, तो उन पर पथराव करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया. पुलिस की जिप्सी में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी. शाम होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जाम में फंसे रहे हजारों वाहन

इस दौरान पांच घंटे तक हाईवे के जाम रहने से हजारों वाहन फंसे रहे. वहीं इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि सोमवार की रात पुजारी मनोज कुमार शिव मंदिर पर गये थे, जहां से लापता हो गए. अगले दिन परिजनों ने मांझा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. अपहरण की आशंका जाहिर की गई. पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. परिजनों ने दो दिन एचएन-27 को जाम भी किया, इसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया. मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में रात के ढाई बजे मनोज मंदिर से बाहर जाते हुए दिखे है, उसके बाद कुछ पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह घर के पास ही झाड़ियों में शव मिला।

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि पुलिस गहनता से एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों को पुलिस की जांच में साथ देनी चाहिए. एनएच-27 को जाम करने, पुलिस पर पथराव करने और पुलिस की जिप्सी में तोड़फोड़ किये जाने के मामले में उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।

ईशान किशन-मुकेश के बाद बिहार के 2 क्रिकेटर IPL में मचाएंगे धमाल! एक का धोनी से खास रिश्ता

गोपालगंज: आईपीएल उन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच साबित हो रहा है जो कुछ कर गुजरने की चाहत रखते हैं. आईपीएल नेम, फेम के साथ धन वर्षा भी करता है. इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए आईपीएल सशक्त जरिया बन चुका है. बिहार के ईशान किशन और मुकेश कुमार इसका जीता जागता उदाहरण है. इसी फेहरिस्त में बिहार के दो लाल भी शामिल होने वाले हैं. इसमें पटना के विपिन सौरभ और गोपालगंज के साकिब हुसैन शामिल हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों को 2024 में होने वाले आईपीएल को लेकर ऑक्शन में शामिल किया गया है, जो 19 दिसंबर को दुबई में होने है. इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. साकिब हुसैन बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ला के रहने वाले हैं. हालांकि साकिब नेट बॉलर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग से जुड़े हुए हैं. पहली बार आईपीएल ऑक्शन में इनका नाम शामिल किया गया है. पिता अहमद हुसैन और माता सुबून तारा खातून बेहद ख़ुश हैं।

साइकिल से ही साकिब निकल पड़ता था क्रिकेट खेलने

साकिब के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने की सूचना मिलते हीं परिजनों के साथ जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. फिलहाल साकिब बैंगलोर में है और इसकी तैयारी में जुटे हैं. साकिब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलर के तौर पर जुड़े हुए हैं. बता दें कि दरगाह मुहल्ला निवासी साकिब के पिता अली अहमद हुसैन पेशे से सेंटरिंग मजदूर हैं और चार भाईयों में तीसरे स्थान पर हैं।

पिता अली अहमद हुसैन ने बताया कि साकिब बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रखता था. शहर के मिंज स्टेडियम में दौड़ने जाता था. यहां क्रिकेट खिलाड़ियों को देखकर उसके मन में भी यह तमन्ना जगी कि एक बेहतर क्रिकेटर बनकर परिवार और जिले का नाम रौशन करेगा।

इंटर तक पढ़ाई करने के बाद साकिब क्रिकेट के दुनिया में कदम रख दिया और धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया. क्रिकेट के प्रति इतना जुनून था कि वह 50 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर क्रिकेट खेलने चला जाता था. साइकिल नहीं रहने पर पैदल ही निकल पड़ता था. अपने जीत और मेहनत के चलते वह इस मुकाम पर पहुंचा है।

क्रिकेट के प्रति साकिब को बचपन से थी दीवानगी

साकिब के मां सुबून तारा खातून ने बताया कि साकिब को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून था. अपने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते थे. हर जगह केवल खेलने के लिए जाते थे. क्रिकेट खेल के साथ अपना पढ़ाई के लिए समय भी निकाल लेते थे. क्रिकेट खेलने का जुनून इतना था कि साइकिल से ही दूर-दूर भी चले जाते थे. पांच बजे सुबह में उठकर एकेडमी में चले जाते थे. साकिब को पता लग जाता था कि गांव में मैच होने वाला है बस वह पहुंच जाता था।

क्रिकेट में इतना डूबा रहता था कि उसे खाने तक का ख्याल नहीं रहता था. साकिब को हमेशा पढ़ाई के लिए बोलते रहते थे. बस वह यही बोलता था की पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है और उसे क्रिकेट से प्रेम है. क्रिकेट के जरिए ही अपने माता-पिता गांव और बिहार का नाम रोशन करेंगे।

धोनी और गांगुली साकिब की कर चुके हैं सराहना

साकिब ने फोन पर बताया की मिंज स्टेडियम में हुए देवधारी गिरी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था. जिसमें बॉलिंग के लिए चयन हुआ था. इसके बाद 2021 में पटना में होने वाले बिहार क्रिकेट लीग में शामिल हुआ. वहीं बिहार से अंडर-19 टीम के साथ चंडीगढ़ खेलने गए. जहां सर्वाधिक विकेट हासिल किया. इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर के लिए सलेक्ट हो गया. वहीं मुश्ताक अली ट्राफी खेलने का मौका मिला. जिसका लाइव प्रसारण हुआ था।

लाइव प्रसारण के दौरान ही बेहतर प्रदर्शन को देखकर केकेआर, मुंबई, दिल्ली, आरसीबी, चेन्नई से बुलावा आया. इसके बाद नेट बॉलर चेन्नई के लिए चयनित हुआ. उन्होंने बताया कि ट्रॉयल देने जब दिल्ली गए थे, तब महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गांगुली ने अच्छा प्लेयर बताते हुए सराहना की थी. इसके बाद नेट बॉलर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग से जुड़ गए थे।

बता दें की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले भारत के 214 खिलाड़ियों में गोपालगंज के साकिब भी शामिल होंगे. मुकेश कुमार के बाद अब साकिब के नाम आईपीएल में शामिल होने के बाद जिले के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है।

Sakib Hussain: मजदूर पिता का मेहनती बेटा… IPL ऑक्शन में गोपालगंज का ‘लाल’, मां ने ऐसे जाहिर की खुशी

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. इस ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इनमें से एक प्लेयर ऐसा भी है जो कड़ी मेहनत कर इस मुकाम तक पहुंचा है. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले तेज गेंदबाज लाल साकिब हुसैन का नाम भी ऑक्शन में बोला जाएगा. इस लीग के ऑक्शन में उनका नाम आने पर परिवार वाले बेहद खुश हैं. उनकी मां ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई है कि कैसे उनका बेटा यहां तक पहुंचा है. आइए आपको बताते हैं…

IPL ऑक्शन में चमकेगा गोपालगंज का ‘लाल’?  

गोपालगंज के लाल साकिब हुसैन का नाम आईपीएल 2024 में प्लेयर ऑक्शन के लिए नीलामी सूची में आने के बाद परिजनों सहित पूरे मुहल्ले में खुशी का माहौल है. इस तेज गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने नेट बॉलर के रूप में चयनित किया. मिनी ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. बता दें कि गोपालगंज के ही पेसर मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में जगह बनाई है।

पिता करते हैं मजदूरी…

नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मुहल्ला निवासी लाल साकिब हुसैन के पिता का नाम अली अहमद हुसैन है. साकिब के पिता सेंट्रिंग मजदूरी का काम करते हैं. साकिब 4 भाइयो में से तीसरे नंबर का है. बेटे का नाम ऑक्शन में देखकर पिता काफी खुश दिखे. साकिब के पिता बेटे को इंडियन क्रिकेट टीम में खेलता देखना चाहते हैं. उनका सपना है कि बेटा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले.

बचपन से था क्रिकेट से लगाव 

बता दें कि साकिब को बचपन से क्रिकेट से लगाव था. वह मिंज स्टेडियम में दौड़ने जाता थे, क्रिकेट देखते थे. उन्हें मिंज स्टेडियम में टूर्नामेंट में खेलने का मौका भी मिला. साल 2021 में बिहार क्रिकेट लीग में वह शामिल हुए. वहीं, अंडर-19 खेलने चंडीगढ़ गए, जिसमें हाइएस्ट विकेट टेकर थे. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें चेन्नई, केकेआर, मुंबई और दिल्ली फ्रेंचाइजी से भी बुलावा आया था.

मां ने ऐसे जाहिर की खुशी 

साकिब की मां सुबुकतारा खातून उनका नाम ऑक्शन में आने से बेहद खुश हैं. उन्होंने साकिब के बचपन को याद करते हुए बताया, ‘साकिब बचपन से ही क्रिकेट के पीछे लगा रहता था. पढ़ने में ध्यान नहीं था. उसका धयान क्रिकेट के पीछे रहता था. आज उसके चयन से पूरा मुहल्ला और रिस्तेदार भी खुश हैं.’ साकिब की मां ने आगे कहा, ‘जब वो खेलेगा और टीवी पर देखेंगी तब और ज्यादा खुशी होगी.’

बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, 2 की दर्दनाक मौत, 2 की हालत नाजुक, मची चीख-पुकार

बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है, जहां बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंद दिया है। इस हादसे में बच्ची समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं, इस घटना में 2 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं।

ये घटना गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के पास NH-27 पर हुई है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

बिहार में ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों ने किया सुसाइड; बेटी के इलाज में खत्म हो गए सभी पैसे

गोपालगंज जिले से दर्दनाक खबर सामने आयी है। यहां ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों ने सुसाइड कर लिया. इस हादसे में बाप और दो बेटा ने जान गंवाई है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ट्रेन से बाप-बेटों के कटने की घटना बरौली थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान चंदन टोला गांव निवासी रामसूरत महतो और उनका दो बेटा दीपक कुमार और सचिन कुमार के रूप में की है।

बताया जाता है कि रामसूरत चौहान के घर में सुभावती कुमारी नाम की लड़की की बीमारी से दो दिन पहले मौत हो गई थी. मौत के बाद रामसूरत ने घर मे उसका शव छोड़ दिया. दरअसल, युवती की बीमारी से पूरा परिवार परेशान था. आज रामसूरत महतो अपने दोनों बेटे के साथ चंदन टोला के पास थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी।

गांव के मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों के मुताबिक, रामसूरत का परिवार लड़की की बीमारी से बेहद परेशान था. लकवा का इलाज करने में सब कुछ गंवा बैठा था. फिर भी जब ठीक नहीं हुई और मौत हो गई तो उसने बेटे को साथ सुसाइड करने का फैसला लिया।अब पूरा परिवार ही मौत को गले लगा लिया.

रामसूरत महतो के परिवार में अब कोई बचा नहीं है, जो घटना की वजह बता सके, क्योंकि उसकी पत्नी की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है. एक बेटा दिव्यांग है और दूसरा बेटा सूरत में काम रहा था जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था।

गोपालगंज के प्रभारी डीएम अभिषेक कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है. वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी हैफिलहाल मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।

गोपालगंज में शादी समारोह से लौटने के दौरान कार हादसे में महिला डॉक्टर और एमआर की हुई मौत

खबर गोपालगंज जिले से है। जहां बीते दिन राजद नेता की कार एक खड़ी ट्रक में जाकर टकरा गई. जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान गोपालगंज के काकड़कुंड का गांव निवासी एमआर रणधीर सिंह उर्फ टिंकू सिंह. दूसरी बनकटी गांव निवासी मनीष सिंह की बेटी डॉक्टर मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है।

दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है की मृतक रणधीर सिंह अपनी कार से मुस्कान, राजद नेता प्रदीप सिंह सिवान के मैरवा शादी समारोह में गए थे शादी समारोह से लौटने के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास खड़ी ट्रक से टककर हो गई। इस हादसे में मुस्कान और रणधीर की मौत हो गई. राजद नेता प्रदीप और ड्राइवर विकास सिंह जख्मी हैं।

मृतक की भाभी ने बताया कि फोन के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. सभी अपने एक दोस्त की शादी में गए थे. लौटने के दौरान हादसा हो गया. मौत की सूचना मिलने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने पुलिस से घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मृतक रणधीर के परिजनो ने बताया कि रणधीर दो भाई और दो बहन है एक बहन को शादी हो चुकी है. दो भाईयों में बड़ा रणधीर एमआर का काम करता था. सभी लोग शादी समारोह में गए थे।

Mukesh Kumar: जैसे क्रिकेट खेल रहा, जिंदगी की दूसरी पारी में भी वैसा ही खेलूंगा… मुकेश कुमार ने पत्नी पर यूं लुटाया प्यार

भारतीय क्रिकेट टीम के पेस बॉलर मुकेश कुमार इन दिनों अपने पैतृक गांव गोपालगंज के काकड़कुंड गांव में है। यहां पर वे अपने शादी के बाद रिसेप्शन समारोह पर लोगों से रूबरू हुए और उनसे अपने दिल की बात जमकर शेयर की। क्रिकेटर मुकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिसके साथ उन्होंने अपनी प्यार की पहली पारी शुरू की थी। आज वे अपनी पत्नी दिव्या सिंह के साथ जिंदगी की दूसरी पारी भी शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं। वैसे ही अपने पत्नी के साथ भी अच्छा मैच खेलेंगे। मुकेश कुमार के इस बयान के बाद मौके पर मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।

बहुभोज के मौके पर मौजूद अपनी पत्नी के साथ मुकेश कुमार काफी उत्साहित थे। वे रिसेप्शन समारोह पर पहुंचे लोगों से खूब बातें की और उनकी खूब खातिरदारी भी की। मुकेश कुमार ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 का मैच चल रहा था। आखिरी मैच में उन्हें 18वीं या 20वीं ओवर में बॉल फेंकने थी। लेकिन टीम के कप्तान सूर्या भाई ने उन्हें आखिरी डेथ ओवर में बॉल फेंकने को कहा। उन्होंने आखिरी 18वीं ओवर में दो विकेट लिए। वे अपने कप्तान, टीम और देश की उम्मीदों पर खरा उतरे। दरअसल इस ओवर में मुकेश कुमार ने दो विकेट झटके। जिससे टीम इंडिया एक समय मुश्किल लग रही जीत को काफी रोमांचित कर दिया था।

मुकेश कुमार ने कहा कि आज बेंगलुरु में सारे टीम के मेंबर इकट्ठा होंगे। यहां पर साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर आगे खेल की रणनीति बनेगी। उन्होंने कहा कि टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। वहां के पिच का मुआयना करेगी और टीम के सभी सदस्यों के साथ मिलकर वहां को मैच को कैसे जीतना है। इसको लेकर चर्चा की जाएगी।

मुकेश कुमार ने कहा कि गोपालगंज के डीएम और एसपी काफी अच्छा कर रहे हैं। यहां का काफी विकास हुआ है। गोपालगंज जिले में क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे गोपालगंज में क्रिकेट की नई पौध पैदा होगी। गोपालगंज के लोग काफी अच्छे हैं। हाल के दिनों में यहां क्या काफी विकास हुआ है। जो सुखद है।

दरअसल मुकेश कुमार की 28 नवंबर को गोरखपुर में शादी हुई थी। उनकी शादी अपने चचेरे भाई की साली दिव्या सिंह के साथ संपन्न हुई है। इस शादी के बाद कल 4 दिसंबर को सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव में उनका रिसेप्शन का आयोजन था। इसी मौके पर मुकेश कुमार अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने दोस्तों रिश्तेदारों से मुलाकात की और आज फिर बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।

गोपालगंज में 30 लाख के अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से खाद्य साम्रगी के कार्टन में भरकर बिहार खपाने की थी तैयारी

गोपालगंज: सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानूनलागू है. बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन शराब तस्कर दूसरे प्रदेशों से शराब की तस्करी करके बिहार में बेचने के लिए आमादा हैं. हालांकि बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को धरातल पर लाने के लिए बिहार सरकार की पुलिस और उत्पाद विभाग ने दिन-रात एक कर दिया है।

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां कुचायकोट थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के एनएच 27 बलथरी चेक पोस्ट पर एक कंटेनर में कार्टन के अंदर खाद्य साम्रगी में छिपा कर ले जाए जा रहे अवैध शराब को बरामद कर लिया. बताया गया कि 308 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

30 लाख की शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. शराब के साथ पकड़ा गया कंटेनर चालक पंजाब प्रांत के संगरूर जिला निवासी जगदीश सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने शराब के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है।

पंजाब से बिहार लाई जा रही थी शराब: इस पूरे मामले को लेकर गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कंटेनर की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. शराब को पंजाब से लाकर बिहार में खपाने की तैयारी थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. फिलहाल कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वाहन जांच के दौरान कंटेनर रोककर उसकी तलाशी ली, तो खाद्य साम्रगी के कार्टन में छिपाकर 2700 लीटर से भी ज्यादा शराब ले जाई जा रही थी. जिसे बरामद किया गया है. ट्रक डाइवर को गिरफ्तार किया गया है. ये शराब पंजाब से लाई जा रही थी, जिसे बिहार में खपाने की कोशिश थी, लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक

‘इंडी एलायंस अब भिंडी एलायंस बन गया है, इसकी ना कोई नीति है ना ही नेतृत्व’- शाहनवाज हुसैन

गोपालगंजःभाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैनने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाई गई इंडिया एलायंस को इंडी एलायंस कहते-कहते अब भिंडी एलायंस बना दिया. उन्होंने कहा कि इंडि एलायंस अब भिंडी हो गया है. यह इंडि एलायंस नहीं है यह भिंडी एलायंस है. इस एलायंस के हर मीटिंग में एक नेता रूठ जाता है, ये रूठे लोगों का संगठन है।

“इस पार्टी में आपस में अब तक संयोजक तय नहीं हुआ. अभी तक नीति और नेतृत्व तय नहीं है. सिर्फ मोदी जी को गाली देने का फॉर्म है. जो लोग जांच से प्रभावित है वह सब लोग इकट्ठे होकर मोदी जी के विरोध के लिए इकट्ठा हुए हैं. फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं है. इस एलायंस के हर मीटिंग में एक नेता रूठ जाता है. ये ये रूठे हुए लोगों का संगठन है”- शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता

कांग्रेस ने बिहार के लोगों को धोखा दिया है’: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पटना में केजरीवाल जी रूठ कर चले गए. बेंगलुरू में नीतीश कुमार जी रूठ गए और मुंबई में ममता दीदी रूठ गईं. कांग्रेस पार्टी रोज सोचती है रूठे को मनाऊं कैसे. कांग्रेस तो मनाने में लगी है. कांग्रेस के लोगों ने कई बार बयान दिया है कि वे राहुल गांधी को नेता मानते हैं. बिहार में नीतीश कुमार ने सभी को इकट्ठा किया था. कांग्रेस पार्टी बिहार के लोगों को धोखा देने में माहिर है. लोक नायक जयप्रकाश और जगजीवन राम के बाद अब नीतीश कुमार को कांग्रेस ने धोखा दे दिया।

राहुल गांधी पर भी साधा निशानाःवहीं राहुल गांधी द्वारा पीएम को पनौती कहे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दूसरे को क्या पनौती कहेंगे वे खुद ही अपने ही पार्टी के लिए पनौती बन गए है. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनको देश की जीत से जितनी खुशी नहीं होती उतनी तो हार से खुशी है. अगर वो भारतीय टीम के इतने ही शुभचिंतक थे तो उनको मैच देखने जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अगर भारत जीतता तो मैं ये नहीं कहता की भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई, लेकिन भारत हार गया तो वो ये कह रहें हैं की मोदी जी के जाने से भारत हार गया।

आरक्षण से भाजपा को है बड़ी खुशी’: आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में नया आरक्षण लागू हो गया है, इससे भाजपा को बड़ी खुशी है. जब हमलोग सबसे पहले इसके पक्ष में राज्यपाल से मिलने गए थे, तो साथ में जनक चमार भी थे और उन्होंने ने भी इसके पक्ष में अपना पक्ष रखा था. पिछड़ों के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा पिछड़े सांसद और विधायक हैं. कर्पूरी ठाकुर जब मुख्यमंत्री बने थे, तो भाजपा ने ही उनको समर्थन दिया था. अपने आप को पिछड़ों का मसीहा कहने वाले लालू प्रसाद यादव को भी भाजपा ने ही अपने समर्थन से मुख्यमंत्री बनाया था।