Category Archives: Khagaria

खगड़िया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, 15 करोड़ की लागत से 100 बेड के अस्पताल का किया उद्घाटन

बिहार के खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार ने अस्पताल का उद्घाटन किया. गोगरी अनुमंडल में 15 करोड़ की लागत से 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. रविवार को उद्घाटन के मौके पर सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

खगड़िया में 100 बेड का अस्पतालः सीएम नीतीश कुमार रविवार को हेलीकॉप्टर से खगड़िया गोगरी अनुमंडल अस्पताल पहूंचे थे. बता दें कि खगड़िया जैसे पिछड़े इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव था. खासकर कोरोना जैसी महामारी में जब स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों में मारामारी की स्थिति थी तो उस समय जिले में अत्याधुनिक अस्पतालों की घोर कमी थी. इसी को देखते हुए अस्पताल का निर्माण कराया गया।

जदयू विधायक की पहल पर बना अस्पतालः परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव की पहल पर गोगरी अनुमंडल मुख्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेडे के अस्पताल का निर्माण बिहार सरकार के सौजन्य से करवाया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों में प्रत्यय अमृत और संजय सिंह भी शामिल थे।

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्तः तो कार्यक्रम में परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव सिंह, स्थानीय निकाय के एमएलसी राजीव कुमार मेजबान की भूमिका में दिखे. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडे और एसपी अमितेश कुमार की संयुक्त मॉनिटरिंग में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे. कड़ी सुरक्षा के कारण जदयू और राजद की कई बड़े नेताओं को मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया गया, जिससे वे नाराज भी दिखे।

स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनिर्मित अस्पताल का निरिक्षण करने के बाद बापस पटना लौट गए. नवनिर्मित अस्पताल के बन जाने के बाद दूर दराज से आने बाले मरीजों को इलाज में काफी सुविधा मिलेगी. इस अस्पताल के निर्माण से स्थानीय लोगों में खुशी भी देखने को मिल रहा है।

KK Pathak के छुट्टी पर जाने की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाए मास्टर साहब, करने लगे शराब पार्टी

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सख्त तेवर के लिए जाने जाते हैं. इनकी कार्रवाई से बिहार के कई शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं. इसी बीच खबर आयी कि केके पाठक ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद ऐसे शिक्षक अंदर ही अंदर खुश नजर आ रहे हैं. खगड़िया के दो शिक्षक इतने खुश हो गए कि स्कूल में ही शराब पार्टी (Wine Party At School) करने लगे. जब ग्रामीणों को इस बारे में पता चला तो तुरंत स्कूल पहुंच गए।

अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं शिक्षक

मामला जिले के अलौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर का है. लोगों ने शराब पीने वाले शिक्षकों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल के कमरे से शराब और पानी की बोतलें बरामद की गई है. शिक्षकों की पहचान प्रमोद पासवान और धीरज केसरी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि प्रिसिंपल और शिक्षक अक्सर स्कूल में शराब पीकर आते हैं और छात्र-छात्राओं के साथ गाली गलौज करते हैं।

95 प्रतिशत शराब पीने की पुष्टि

इधर, शराब पीने के आरोप में पुलिस ने दोनों शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई है, जिसमें 95 प्रतिशत शराब पीने की पुष्टि की गई है. यानि मास्टर साहब काफी शराब पी चुके हैं. पुलिस ने हथकड़ी लगाकर दोनों शिक्षक को थाने ले गई. इस दौरान मौजूद लोगों ने शिक्षकों का काफी मजाक भी बनाया. लोगों ने पूछा कि ‘अब हथकड़ी लगने पर कैसा लग रहा है’तो दोनों शिक्षक मुस्कारते दिखे।

स्कूल परिसर में जुटी रही लोगों की भीड़

इस ड्रामा के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में मौजूद रहे और मोबाइल में दोनों शिक्षकों का पूरा वीडीओ भी बनाया. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस शिक्षकों के कंधे पर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है, वहीं शिक्षक स्कूल में आकर शराब पीता है. इस मामले में बहादुरपुर थाना पुलिस ने बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

छानबीन में जुटी पुलिस

छात्रों ने बताया कि ”अक्सर प्रिसिंपल और शिक्षक स्कूल शराब पीकर आते है. बच्चों को गंदी-गंदी गाली देते है.” वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची बहादुरपुर थाना पुलिस ने बताया कि ”ब्रेथ एनालाइजर जांच में 95 फीसदी शराब पीने की पुष्टि हुई है. दोनों शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

खगड़िया में भीषण अगलगी में कई झोपड़ी खाक, मवेशियों की झुलसकर मौत

बिहार के खगड़िया में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए हैं. जिले के परबत्ता थाना इलाके के सलारपुर गांव में बीती रात भीषण अगलगी की घटना सामने आई है. इस हादसे में तीन घर के जलने के साथ ही आग के कारण पांच बकरी की भी झुलसने से जान चली गयी है. वहीं घर में रखा सारा समान भी जलकर खाख हो गया है. आग लगने की घटना के बाद इसे बुझाने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मची रही।

समय रहते आग पर पाया गया काबू: बता दें कि काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया. हलांकी आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं समय रहते गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो इसकी चपेट में आने से कई घर जलकर राख हो सकते थे. आसपास के लोगों ने पास के घरों के छत पर चढ़कर झोपड़ियों पर पानी फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार: घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. आग की वजह से लोगों की तीन झोपड़ी और 5 मवेशी जलकर खाख हो गए हैं. गौरतलब हो कि ठंड के दिनों में लोग घर में आग जलाते हैं, जिससे कई बार घर में भीषण आग भी लग जाती है. हालांकि अभी आग लगने के कारण का पता लगया जा रहा है।

चीन की लुई डेन का खगड़िया के राजीव पर आया दिल, बिहार में लिए 7 फेरे, खूब लगे बाराती में ठुमके

खबर है खगड़िया से जहां चाइनीज दुल्हन और बिहारी दूल्हे की शादी इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पढाई के दौरान ही प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी का फैसला लिया। वहीं फिरंगी दुल्हन की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

खबर है खगड़िया से जहां चाइनीज दुल्हन और बिहारी दूल्हे की शादी इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पढाई के दौरान ही प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी का फैसला लिया। वहीं फिरंगी दुल्हन की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मामला खगड़िया के बबुआगंज इलाके का बताया जा रहा है। दरअसल यहां के निवासी राजीव कुमार ने चाइनीज लड़की लुई डेन से धूमधाम से शादी रचा ली। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त आतिशबाजी हुई। सुर्ख जोड़े में सजी दुल्हन भी दूल्हे के साथ ठुमके लगाए। नजारा बिलकुल दिलकश और मनमोहक था।

बताया जा रहा है कि खगड़िया निवासी राजीव कुमार पिछले दस साल से चीन में रहते हैं। वहां इनके परिवार का बिजनेस चलता है। चीन के जिस यूनिवर्सिटी से राजीव लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडी आफ़ चाइना से मास्टर डिग्रा के लिए पढ़ाई करते थे, उसी यूनिवर्सिटी से बीजिंग की रहने वाली लुई डेन बैचलर की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ और फिर दोनो ने पूरे रीति रिवाज से शादी रचा ली। इस दौरान दोनों परिवार के लोग भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बन गई है।

तीन साल की मासूम से हैवानियत: घर से बच्ची को उठा ले गया बदमाश, बगीचे में किया गंदा काम; ब्लेड मारकर प्राइवेट पार्ट को किया लहूलुहान

खगड़िया में बदमाशों ने हैवानियत की सभी हदों को पार कर दिया। बदमाश रात के अंधेरे में तीन साल की मासूम बच्ची को उठा ले गए और बगीचे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इतने से भी मन नहीं भरा तो वहसी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मारकर उसे लहूलुहान कर दिया।

दरअसल, मानसी थाना क्षेत्र के एक गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई है, जहां बदमाशों ने दरिंदगी की सारी सीमा को लांघ दिया। बच्ची अपने घर में मां-पिता के साथ सोई थी, तभी बदमाश घर में घुसा और अंधेरे का फायदा उठाते हुए बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गया। बगीचे में ले जाकर दरिंदे ने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से लहूलुहान करने के बाद वहां से फरार हो गया।

उधर, जब परिजनों ने बच्ची को घर से लापता पाया तो उसकी खोजबीन शुरू की। परिजन रातभर बच्ची को तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। मंगलवार को गांव के लोगों ने बच्ची को खेत में दर्द से कराहते पाया। ग्रामीणों द्वारा परिजनों को जानकारी दिए जाने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची की हालत को देखकर दंग रह गए।

आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को एक क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल सदर अस्पताल में मासूम बच्ची का इलाज चल रहा है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पूरे मामले पर सदर SDPO मो. रहमत अली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

बिहार का जल्लाद बाप : 7 साल की मासूम का सिर धड़ से अलग किया

घरेलू विवाद में पिता ने सात वर्षीय पुत्री की निर्मम हत्या कर दी। दबिया से बच्ची का सिर धड़ से अलग कर दिया। यह हृदय विदारक घटना गुरुवार की अलसुबह गोगरी सर्किल नंबर-एक के पौरा ओपी अंतर्गत छोटी मैरा गांव में घटित हुई है। सूचना पर अलसुबह 4.30 बजे के आसपास पौरा ओपी प्रभारी यदुनंदन यादव और एएसआई चितरंजन सिंहदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

आरंभिक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। सात वर्षीय सोनाली की हत्या के बाद उसका पिता अनिरुद्ध मुनि भागने की तैयारी में था। पौरा ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। सोनाली की मां ममता देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें अनिरुद्ध मुनि (पिता स्व. देवन मुनि) को आरोपित किया गया है।

पुलिस ने ममता देवी और अनिरुद्ध मुनि का मोबाइल जब्त कर लिया है। घटना के बाद से गांव दहशत है। घटना का कारण पति-पत्नी के बीच का विवाद बताया जा रहा है। अनिरुद्ध मुनि परदेस रहता है। दशहरा के समय गांव लौटा था।

 

सुबह-सुबह दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी (अनिरुद्ध मुनि-ममता देवी) में विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पहले ममता देवी मायके (औता) चली गई थी। घर पर बच्चों को छोड़ गई थी। पुलिस ने बताया कि सोनाली का नौ वर्षीय बड़ा भाई संजीव और छोटा भाई मंजीत दरवाजे पर सो रहा था। इधर, अनिरुद्ध मुनि ने इस घटना को गुरुवार की सुबह-सुबह अंजाम दिया। सूचना पर ममता देवी भी मायके से ससुराल लौटी।

पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार को अनिरुद्ध मुनि ने दबिया से अपनी पुत्री सोनाली की हत्या कर दी। इसके बाद वह भागने की तैयारी में था। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। रमेश कुमार, एसडीपीओ, गोगरी।कोटमृतक सोनाली की माता और पिता का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। गहन अनुसंधान जारी है।

– यदुनंदन यादव, पौरा ओपी अध्यक्ष

खगड़िया जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव और उनके पति रणवीर यादव को 3 साल की सजा, रंगदारी मांगने का था आरोप

बिहार में खगड़िया की एक अदालत ने बीते सात अक्टूबर को पूर्व विधायक रणवीर यादव और उनकी जिला परिषद अध्यक्ष पत्नी कृष्णा यादव को आठ साल पहले रंगदारी मांगने के एक मामले में सजा सुनाई थी। मंगलवार को आदेश की प्रति नहीं देने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने पेशकार के साथ विवाद किया।

घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत किया।

एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि खगड़िया थाना में दर्ज केस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा पूर्व विधायक रणवीर यादव एवं उनकी पत्नी कृष्णा यादव को दोषी पाते हुए सात अक्टूबर को सजा सुनाई गई थी। उक्त आदेश की प्रति उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए उक्त घटना घटी है।

उन्होने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में गंभीरता से इसकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है। कौन-कौन लोग पेशकार के साथ विवाद में शामिल थे, इसका सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है। गहन जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

बताया जाता है कि स्थानीय अदालत द्वारा उक्त मामले में आरोपियों को तीन-तीन वर्ष का कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।

खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि सजा वाले दिन ही पति और उन्हें जमानत मिल गई थी। वह सोमवार से पटना में हैं। पेशकार से विवाद की जानकारी उन्हें नहीं है।

खगड़िया में भीषण हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 3 स्कूली बच्चों की मौत; कई घायल

खगड़िया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल हैं. हादसा तब हुआ है जब स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चे वापस ऑटो से घर जा रहे थे. इस दौरान NH31 कुम्हरचकी के पास ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिसके बाद मौक पर ही तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि कई बच्चे घायल हैं।

घटना के बाद बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था की ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर ऑटो को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया है।

हादसे के शिकार छात्रा की पहचान 10 वीं में पढ़ने वाली सुष्मिता और 9वीं में पढ़ने वाली उसकी चचेरी बहन राधा के रूप में हुई है. जबकि चार साल के बच्चे की पहचान अजमत के रूप में हुई है. अजमत अपनी मां और बूआ के साथ राशन लाने के लिए जा रहा था. इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।

खगड़ि‍या में CM नीतीश कुमार पर जमकर बरसे चिराग पासवान, बिहार के विकास को लेकर कही यह बात

खगड़िया: लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान रविवार को खगड़िया कोसी कॉलेज के मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि घर आया हूं। घरवालों के बीच आया हूं। हम यहां नेता नहीं बेटा बनकर आए हैं।

इस मिट्टी ने मेरे पिता स्मृतिशेष रामविलास पासवान को देश का राजनेता बनाया। उनके हर अधूरे सपने को पूरा करूंगा। बिहार को विकसित राज्य बनाकर ही दम लूंगा। चिराग ने कहा ने वे हर रिश्ते-बंधन का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।

चिराग ने आगे कहा,

मुझे तोड़ने के लिए मेरे राजनीतिक कर‍ियर की हत्या के लिए नीतीश कुमार समेत बड़ी-बड़ी ताकतें लगी हुईं हैं। चिराग को समाप्त करने के लिए तरह-तरह की साजिशें रची गई, लेकिन चिराग पासवान उतनी ही मजबूती के साथ खड़ा है। चिराग शेर का बेटा है। आपलोगों के आशीर्वाद से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को लागू करूंगा।

उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जाति को बांटने का काम किया है। चिराग ने सवाल किया, आजादी के 75 वर्ष के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों है? विकसित राज्य क्यों नहीं बन पाया? यहां अभी भी नली-गली, चापाकल से ऊपर कुछ विकास नहीं हो पाया है।

पटना में रोज एक मर्डर हो रहा: चिराग

मुख्यमंत्री नीतीश पीएम बनने का सपना संजोकर संयोजक बनने बेंगलुरु जाते हैं और अब मुंबई जाने वाले हैं, उन्हें बिहार के पीड़ितों के पास पहुंचने की फुर्सत नहीं हैं। बिहार में अपराध बढ़ा है। राज्य की राजधानी पटना में हर रोज एक व्यक्ति की हत्या हो रही है।

सभा की अध्यक्षता एवं संचालन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह खगड़िया के पूर्व सांसद डा. रेणु कुशवाहा ने की। इस मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, खगड़िया जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, वरिष्ठ नेता संजय पासवान, जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह आदि मौजूद थे।