बिहार के खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार ने अस्पताल का उद्घाटन किया. गोगरी अनुमंडल में 15 करोड़ की लागत से 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. रविवार को उद्घाटन के मौके पर सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

खगड़िया में 100 बेड का अस्पतालः सीएम नीतीश कुमार रविवार को हेलीकॉप्टर से खगड़िया गोगरी अनुमंडल अस्पताल पहूंचे थे. बता दें कि खगड़िया जैसे पिछड़े इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव था. खासकर कोरोना जैसी महामारी में जब स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों में मारामारी की स्थिति थी तो उस समय जिले में अत्याधुनिक अस्पतालों की घोर कमी थी. इसी को देखते हुए अस्पताल का निर्माण कराया गया।

जदयू विधायक की पहल पर बना अस्पतालः परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव की पहल पर गोगरी अनुमंडल मुख्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेडे के अस्पताल का निर्माण बिहार सरकार के सौजन्य से करवाया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों में प्रत्यय अमृत और संजय सिंह भी शामिल थे।

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्तः तो कार्यक्रम में परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव सिंह, स्थानीय निकाय के एमएलसी राजीव कुमार मेजबान की भूमिका में दिखे. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडे और एसपी अमितेश कुमार की संयुक्त मॉनिटरिंग में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे. कड़ी सुरक्षा के कारण जदयू और राजद की कई बड़े नेताओं को मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया गया, जिससे वे नाराज भी दिखे।

स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनिर्मित अस्पताल का निरिक्षण करने के बाद बापस पटना लौट गए. नवनिर्मित अस्पताल के बन जाने के बाद दूर दराज से आने बाले मरीजों को इलाज में काफी सुविधा मिलेगी. इस अस्पताल के निर्माण से स्थानीय लोगों में खुशी भी देखने को मिल रहा है।