Category Archives: Motihari

बिहार में महिला और 4 बच्चों की गंडासे से काटकर हत्या, पारिवारिक कलह में हुआ कत्ल

मोतिहारी में एक महिला और 4 बच्चों समेत 5 की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि सुनने वाले भी स्तब्ध हैं. आरोप है कि महिला के पति ने अपने 4 बच्चों और पत्नी को चारा काटने वाले गंडसे से काटा डाला. इस मामले में मृतक महिला का पति फरार है इसलिए पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे पति का ही हाथ है।

पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है. अगर ये सच है तो आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति और बच्चों का पिता ही है. वारदात मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बावरिया गांव की है. डीएसपी रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस गांव में पहुंच चुकी है।

एक साथ एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से पूरा इलाका स्तब्ध है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मौके पर सभी सबूतों को पुलिस इकट्ठा कर रही है. प्रथम दृष्टया ये पूरा मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. पुलिस की जांच जारी है।

फिर बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, मोतिहारी में FIR दर्ज, ये है आरोप

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हैं. ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन करना यूट्यूबर मनीष कश्यप को महंगा पड़ गया है. उनके खिलाफ पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. छौड़ादानो सीओ की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज हुआ है।

मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज: छौड़ादानो अंचलाधिकारी सुधीर कुमार यादव के बयान पर मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. मनीष के अलावे एक नामजद और अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बिना अनुमति उन्होंने मजमा लगाकर स्थानीय लोगों को संबोधित किया।

क्या है मनीष कश्यप पर आरोप?: दरअसल 19 मार्च को दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें ढाई सौ से अधिक लोग जमा हुए थे. उसमें शामिल होने के लिए मनीष कश्यप भी अपने 10 सहयोगियों के साथ दो गाड़ियों के साथ पहुंचे थे. पुलिस का आरो है कि नरकतिया बाजार स्थित प्रकाश साह के मकान के बरामदे में खड़े होकर उन्होंने खुद के लिए वोट मांगा था।

सभा की अनुमति नहीं ली थी: जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान ने बताया कि जनसभा होने की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आयोजकों से चुनावी सभा से संबंधित वैध कागज दिखाने को कह लेकिन कोई वैध कागज नहीं दिखाया. जिसके बाद सीओ सह सेक्टर के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुधीर कुमार यादव ने मनीष कश्यप और प्रकाश कुमार समेत 10 अज्ञात लोगों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।

“मनीष कश्यप ने बिना अनुमति के मजमा लगाकर चुनावी सभा किया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. जिस कारण मनीष कश्यप और प्रकाश साह सहित दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध दरपा थाने में केस दर्ज किया गया है.”- रामजन्म पासवान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी

लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी: मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. हालांकि अभी तक सीट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि वह अपने गृह क्षेत्र बेतिया या मोतिहारी से चुनाव लड़ सकते हैं. किस दल से वह उम्मीदवार होंगे, इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है लेकिन माना जा रहा है कि अगर उनको बीजेपी से टिकट नहीं मिलेगा तो वह निर्दलीय ही ताल ठोकेंगे।

‘अब लड़ने के मूड में नहीं हूं’, मोतिहारी में बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह का बड़ा ऐलान

बिहार के मोतिहारी से भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने वर्ष 2019 के चुनाव में नामांकन के समय दिए गए अपने बयानों को दोहराया है. उन्होंने इस बार के चुनाव में अपनी दावेदारी स्पष्ट नहीं की है. राधामोहन सिंह ने कहा कि भाजपा का कोई कार्यकर्ता ही अब यहां से चुनाव लड़ेगा, हालांकि उनकी इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोतिहारी में राधामोहन सिंह ही फैक्टर हैं और उनके आशीर्वाद के बिना अबकी बार चार सौ पार नहीं होने वाला है।

“मैंने पिछले चुनाव में कहा था कि मेरा अंतिम चुनाव है. मैं चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हूं. भाजपा का कोई कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा. मुझे विश्वास है कि आप जाति, बिरादरी और मजहब से उपर उठकर नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाने का काम करेंगे”- राधामोहन सिंह,सांसद बीजेपी

“देश में अब सब जगह नारा लग रहा है कि अबकी बार चार सौ के पार है. उस चार सौ में मोतिहारी भी है. बिना मोतिहारी के चार सौ नहीं होने वाला है और बिना राधामोहन सिंह के आशीर्वाद के चार सौ नहीं होने वाला है. हमारे यहां पार्टी सही निर्णय लेती है और पार्टी सही निर्णय लेगी. एकदम नजर रखिए. नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत से मोतिहारी से भी जीतना है. देश के हर सीट से नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं और नरेंद्र मोदी को जीताने के लिए एकजुट रहना है”- शाहनवाज हुसैन, बीजेपी प्रवक्ता

कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुटी बीजेपीः दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने विभिन्न प्रकोष्ट के एक-एक कार्यकर्ता को एक्टिव करने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम कर रही है. पूर्वी चंपारण जिला भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ट ने सोमवार को मोतिहारी स्थित प्रेक्षा भवन में उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया था, जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री और एमएलसी शाहनवाज हुसैन और स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मोतिहारी में राधामोहन सिंह ही फैक्टर हैं- शहनवाजः इस मौके पर राज्य में उद्यम और उद्यमी के अलावा उपस्थित भाजपा नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को जीताने का संकल्प लिया. इसी कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने जहां एक तरफ कहा कि मैं चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हूं तो वहीं मौजूद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोतिहारी में राधामोहन सिंह ही फैक्टर हैं और राधामोहन सिंह के आशीर्वाद के बिना अबकी बार चार सौ पार नहीं होने वाला है।

मोतिहारी में पुल से जा टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास की है, जहां इनोवा कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जबकि एक अन्य का कुछ पता नहीं चल रहा. मिली जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार होकर पटना जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई।

सड़क हादसे में माता-पिता और पत्नी की मौत : बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, वहीं उनके ड्राइवर का कुछ अता-पता नहीं चला है. बताया जाता है कि सिर्फ ड्राइवर के सामने वाला एयर बैग ही खुला है, जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि ड्राइवर सुरक्षित हो और फरार हो गया हो।

कार में 5 लोग सवार: मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल थाना क्षेत्र के 11 नंबर वार्ड मारवाड़ी गली के रहने वाले गणेश शंकर मस्करा, जो कि पेशे से एक पत्रकार हैं, अपने परिवार के साथ इनोवा गाड़ी से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. गाड़ी में गणेश के अलावा उनके पिता श्रवण मस्करा, उनकी मां प्रेमा मस्करा और पत्नी प्रेमा मस्करा समेत ड्राइवर शंभू सवार थे. गणेश को माता पिता के इलाज के लिए पटना से फ्लाइट पकड़ना था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए आरसी मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

“एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचा तो गाड़ी में चार लोग थे, ड्राइवर नहीं था. तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. एक व्यक्ति जख्मी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.”- मनीष कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

“सभी पटना इलाज कराने जा रहे थे. ड्राइवर की क्या गलती है, मुझे पता नहीं है. लेकिन इस हादसे में मेरी मामी, मामा और उनकी बहु की घटनास्थल पर मौत हो गई है. मेरे भाई का इलाज चल रहा है.”- आनंद लोहिया, मृतक के रिश्तेदार

‘राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, उनके विधायक कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर, तेजस्वी पर किसको विश्वास?’

मोतिहारी : पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन एकदिवसीय यात्रा पर मोतिहारी पहुंचे. शाहनवाज हुसैन भाजपा के संकल्प पत्र की जानकारी देने मोतिहारी आए थे. साथ ही लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लेने आए थे. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने भाजपा नेताओं से भी बात की. इस दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने संकल्प पत्र के बारे में बताया, साथ ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

”एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और देश भर में उनके विधायक कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं. आज कांग्रेस के विधायकों और नेताओं का पार्टी पर विश्वास नहीं रह गया. साथ हीं कांग्रेस के सहयोगी राजद पर भी विश्वास नहीं रह गया है. राजद और कांग्रेस के लोग ये बतायेंगे कि वे अपने विधायकों को संभाल क्यों नहीं पा रहे हैं. वैसे राजद के बहुत से विधायक नाराज चल रहे हैं.”- शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता

‘लोगों को याद है तेल पिलावन, लाठी घुमावन’ : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पर ना उनके विधायकों का विश्वास है और ना हीं जनता का विश्वास उनपर है, तो वह जन विश्वास लेकर क्या जायेंगे. राजद के उपर जन विश्वास नहीं है, वह रैली कर रहे हैं. अभी भी लोगों को तेल पिलावन, लाठी घुमावन रैली की याद है. इससे लोगों के मन में दहशत है।

”तेजस्वी यात्रा पर निकले हैं, वह लोगों को हाथ दिखाकर निकल जाते हैं. एक दिन में कई जिला चले जाते हैं. वह भी राहुल गांधी की तरह खानापूर्ति कर रहे हैं. जो हश्र राहुल गांधी की यात्रा का हुआ है, वही हश्र तेजस्वी यादव के यात्रा का होगा. उनके विधायकों का विश्वास ही उनपर नहीं है और ना हीं विधायकों को जोड़कर रखने का कोई सिस्टम है. कई विधायक उनसे टूट रहे हैं.”- शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता

मोतिहारी पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान जारी, अब तक 64 लाख से ज्यादा के मोबाइल लौटाए गये

बिहार के मोतिहारी में बढ़ते मोबाइल चोरी और स्नेचिंग की घटना को देखते हुए पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के आठवें चरण में में 122 लोगों के चेहरे की मुस्कान वापस लौटाई है.अपने खोये मोबाइल को पाकर लोगों ने पुलिस के इस अभियान की तारीफ की. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के सात चरणों में 678 मोबाइल को उनके असली धारक को सौंपा है।

पुलिस ने लौटाए मोबाइल: ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभी तक लगभग 122 लोगों को उनके मोबाइल वापस किए जा चुके हैं. जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने मोबाइल धारकों को उनका फोन वापस किया. अपना मोबाइल दोबारा से पाकर सभी के चेहरे खिल उठे. आठवें चरण में सबसे अधिक 18 मोबाइल मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बरामद किया है।

‘ऑपरेशन मुस्कान के आठवें चरण में पुलिस ने चोरी अथवा गुम हुए 122 मोबाइल को उसके असली धारक को सौंपा है. जिसकी अनुमानित कीमत 24 लाख 40 हजार रुपया है.आठवें चरण में सबसे अधिक 18 मोबाइल मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बरामद किया है. अबतक कुल 800 मोबाइल को बरामद कर उसके असली धारक को सौंपा जा चुका है.’ -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

अबतक 800 मोबाइल बरामद: जिला पुलिस ने विगत वर्ष जून महीने से ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की थी. पहले चरण में कुल 56 मोबाइल बरामद कर उनके मालिक को सौंपा गया था. उसके बाद यह ऑपरेशन लगातार जारी रहा और अबतक के आठवें चरण चरणों को मिलाकर कुल 800 मोबाइल बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 64 लाख 40 हजार रुपया बतायी जा रही है।

मोतिहारी में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है

जनविश्वास यात्रा के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोतिहारी के स्पोर्टस क्लब में एक जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार के 17 महीने के उपलब्धियों को गिनाया और जनसभा में उपस्थित लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एकबार फिर विश्वास जताने की अपील की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम आपलोगों के बीच आए हैं. 17 महीने हमलोगों ने मिलकर सरकार चलाया. लेकिन पता नहीं हमारे चाचा काहे फिर से पलट गए. एक बार शपथ होता है, तो पांच साल सरकार चलता है. लेकिन मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन साल में तीन बार शपथ ले लिए. ऐसा देश में कभी नहीं हुआ है. इन्होंने नौ बार मुख्यमंत्री का शपथ लेकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

हमारे चाचा कहते थे कि मीडिया के लोगों को मोदी जी हाईजैक कर लिए हैं, आप पर कब्जा कर लिए हैं और आपको बोलने की आजादी नहीं है. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि अब तो हमारे चाचा को ही हाईजैक कर लिया गया है.’

मोतिहारी में आधी रात को सड़क पर निकले एसपी, रात्रि गश्त का जाना हाल, झपकी ले रहे पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

मोतिहारी जिला से लेकर जिला मुख्यालय में बढ़ रहे अपराध और चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी क्रम जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार की आधी रात को शहर की सड़कों पर उतर कर स्थित से रूबरू होते हुए रात्रि गश्त का निरीक्षण किया।

इस क्रम में एसपी ने शहर के छतौनी और नगर थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही रात्रि गश्त लगा रहे पुलिस टीम को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि शहर में ज्वेलरी दुकानों में भीषण चोरी, बाइकों की चोरी, बेलोरो की चोरी की घटनाओं ने व्यवसायियों से लेकर आम लोगों में दहशत फैला दिया है।

जिसे जिला पुलिस भी चुनौती में लेते हुए चोर गिरोहों की तलाश में टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर शहर में एसपी के पैदल भ्रमण की खबर के बाद लोग अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा गश्ती टीम को सघन वाहन जांच, संदिग्ध व्यक्ति के सत्यापन ,गस्ती के दौरान चौकना रहने के साथ साथ कई निर्देश दिए गए। वही एसपी व चकिया डीएसपी व पकड़ीदयाल डीएसपी द्वारा चकिया मधुबन क्षेत्र के बड़े बड़े जेवलर्स दुकान,बैंक ,पेट्रौल पम्प सहित वित्तीय संस्थान का निरीक्षण किया गया।

बिहार के प्रोफेसर पर आया इंडोनेशियाई युवती का दिल, मोतिहारी में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

मोतिहारी: इंडोनेशिया की युवती को पढ़ाई के दौरान पूर्वी चंपारण जिले के युवक से प्यार हुआ और उनका प्यार अपने मुकाम तक पहुंचा. दुल्हन इंडोनेशिया के नौर्थ सुमात्रा प्रोविंस स्थित सिबोरोगबोरोगा की रहने वाली सोइल्लीना मेनाक सिलाबन है. वहीं दूल्हा पताही के परसौनी गांव का रहने वाले अखिलेश कुमार सिंह का पुत्र हर्षबर्धन कुमार है. दोनों की शादी के गवाह गांव के अलावा अगल-बगल के क्षेत्र के लोग भी बने. इस शादी के बाद दुल्हन सोइल्लीना ने भारतीय कल्चर को बहुत अच्छा बताया. दूल्हे ने बताया कि मैं ताइवान में पोस्ट डाक्टोरल साइंटिस्ट के रूप में कार्य कर रहा था. वहीं पर सोइल्लीना ग्लोबल फाइनेंस में एमएस कर रही थी।

“हमदोनों की मुलाकातें हुई और हम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. हम दोनों की नजदीकियां प्यार में बदल गई. हम दोनों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, लेकिन शुरुआत में परिजनों की तरफ से हमदोनों के प्यार पर मुहर नहीं लगी. बाद में समझाने पर दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए. वर्ष 2018 से लेकर मार्च 2021 तक ताइवान में रहा. फिर मार्च 2021 में भारत लौट आया और जयपुर स्थित एलएनएम आईआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बना. हमदोनों ने विगत मार्च 2023 में पहले इंडोनेशिया में शादी की.” – हर्षवर्षधन कुमार

ताइवान में काम करने के दौरान हुई थी मुलाकात

हर्षवर्धन ने कहा कि मैं सोइल्लीना को हिंदू कल्चर और रीति रिवाज से परिचित कराना चाहता था।इसलिए हिंदू रीति रिवाज से भी मैंने शादी की. इसलिए फिर अपने गांव आकर भारतीय रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी की है. यहां के रीति रिवाज का अनुभव कर वह काफी खुश है. उसने काफी सहयोग भी किया. वहीं दुल्हन सोइल्लीना मेनाक सिलाबन ने बताया कि ताइवान में हमदोनों एक दूसरे के नजदीक आए और प्यार हो गया।

भारत का कल्चर और यहां के लोग काफी अच्छे हैं. हिंदी मैं समझ नहीं पाती हूं. कोई कोई शब्द थोड़ा-थोड़ा समझती हूं.”- सोइल्लीना मेनाक सिलाबन, इंडोनेशियाई दुल्हन

गांव का कल्चर सीख रही है दुल्हन

हर्षबर्धन के पिता अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस शादी से वह बहुत खुश हैं. दुल्हन यहां के कल्चर को ग्रहण करने वाली है. वह यहां के बारे में सब कुछ जान जाएगी और जल्द ही सीख लेगी. गांव के लोगों ने भी दुल्हन का अच्छे ढंग से स्वागत किया है. हर्षबर्धन की मां ने बताया कि मेरा पूरा परिवार खुश है. दुल्हन बहुत अच्छी है. वह धीरे-धीरे सबकुछ सीख लेगी और समझ जाएगी. वह बहुत कुछ जानती भी है।हिन्दी बोलना धीरे-धीरे सीख लेगी।

इंडोनेशिया में पहले कर चुके थे शादी

हर्षबर्धन के पैतृक गांव पताहीं के परसौनी में गुरुवार को शादी को लेकर पूरी तैयारी की गई थी. हर्षबर्धन के परिजनों ने इस शादी को लेकर सगा संबंधियों के अलावा अपने नजदीकी लोगों को भी आमंत्रित किया था. पारंपरिक शादी के गीतों और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी रस्मों को पूरा किया गया. हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी से सोइल्लीना का काफी खुश दिख रही थी. वहीं शुक्रवार को रिसेप्शन रखा गया था. इसमें काफी संख्या में लोग आमंत्रित किए गए थे. लोगों ने वर वधु आशीर्वाद दिया. इस शादी और रिसेप्शन को लेकर ग्रामीणों में भी काफी उत्साह था. इस मौके पर सोइल्लीना की मां सोली सिपाहुतार भी उपस्थित रही, जो यहां के कल्चर और रीति रिवाज की काफी प्रशंसा करते दिखी।