Category Archives: Muzaffarpur

प्रियांक खरगे और ए राजा के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, 16 सितंबर को होगी सुनवाई

बिहार के मुजफ्फरपुर में डीएमके नेता ए.राजा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में दोनों के खिलाफ परिवाद दायर कराया है. परिवादी ने आरोप लगाया है कि डीएमके नेता ए.राजा और प्रियांक खरगे के सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से पूरे देश में हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है. इस मामले की सुनवाई 16 सितंबर को होगी।

सनातन धर्म को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर भी मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर किया गया था. सबसे पहले सनातन धर्म को लेकर उन्होंने ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि “सनातन धर्म डेंगू की तरह है. इसलिए सिर्फ इसके विरोध से काम नहीं चलेगा. इसका समूल उन्मूलन करना होगा।

उदयनिधि के विवादित बयान के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. एक तरफ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता एक के बाद एक उदयनिधि के पक्ष में उनके बयान का समर्थन करते और उसे जायज ठहराते हुए प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म को मानने वाले लोग देश में अलग-अलग जगह कानूनी तरीके से उदयनिधि व अन्य राजनेताओं के बयान का विरोध करते हुए कोर्ट का रुख अख्तियार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में भी परिवाद दायर किया गया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बिहार में मुकदमा, जानिए.. पूरा मामला

बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है। सीएम अशोक गहलोत कोर्ट पर की गई टिप्पणी को लेकर यह परिवाद दायर कराया गया है। कोर्ट ने परिवार को स्वीकार कर लिया है। इस मामले पर कोर्ट 11 सितंबर को सुनवाई करेगा।

दरअसल, बीते 30 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने देश की न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि अदालतों में इतना भ्रष्टाचार है कि कोर्ट के फैसले तक वकील लिखते हैं, वह जो लिखकर लाते है, वही फैसला आता है। चाहे लोअर ज्यूडिशरी हो या अपर ज्यूडिशरी सभी अदालतों की हालत गंभीर है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान आधार बनाते हुए अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में आपराधिक परिवाद दायर कराया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि सम्मानित पद पर रहते हुए अशोक गहलोत ने जिस तरह का बयान दिया है उससे एक वकील होने के नाते उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। IPC की धारा 500, 501 ,504 और 506 के तहत यह परिवाद दायर कराया गया है, जिसपर 11 सितंबर को सुनवाई होगी।

 

पटना से बक्सर और झाझा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन; 2 दिन के लिए बदला 2 ट्रेनों का समय

बिहार में शिक्षकों की बहाली के लिए 2 दिनों तक परीक्षा आयोजन किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की तरफ से पटना से बक्सर और झाझा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके साथ ही दो दिनों की इस परीक्षा के लिए मोकामा और भभुआ इंटरसिटी के समय में बदलाव किया गया है।

24 और 25 अगस्त को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द कर इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए शाम 6:15 बजे शेड्यूल किया गया है।

वहीं 24 और 25 अगस्त को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए शाम 6:25 बजे चलाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर शाम 6:00 बजे की जगह शाम 6:15 बजे खुलेगी। जबकि पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 05:45 बजे की जगह 6:15 बजे चलेगी। जो गया जाने के दौरान सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी।

इसके अलावा मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए शाम 6:30 बजे एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10:30 बजे रात में मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी।

वहीं 25 अगस्त को सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्ते दरभंगा से नरकटियागंज के लिए सुबह 8:00 बजे परीक्षा स्पेशल् ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए शाम 6:00 बजे खुलेगी।

मुजफ्फरपुर में रेस्टोरेंट पर गोलीबारी , 20 राउंड से अधिक फायरिंग की गई

बिहार में अपराधियों का बोल बाला है. अपराधियों को पुलिस का खौफ ख़त्म हो गया है. मामला मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रेवा रोड ​​​​​के पास रेस्टोरेंट की है. जहां अपराधियों ने रेस्टोरेंट पर 20 राउंड से अधिक फायरिंग की. रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी के दौरान 50 से अधिक लोग मौजूद थे. गोलीबारी से रेस्टोरेंट में भगदड़ हो गई . फायरिंग का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि शनिवार की रात दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने फायरिंग की है. घटना कि सूचना मिलते ही सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के साथ सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे . पुलिस छानबीन कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जिसमे बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं. वहीं रेस्टोरेंट के अंदर शीशे के पास बैठी दो बच्चियां गोली से बाल-बाल बची. पहली गोली चलने के बाद ही दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई . वहीं खाना खा रहे लोग गोली से बचने के लिए टेबल के अंदर छिप गए।

बता दें कि रेस्टोरेंट संचालक के छोटे भाई प्रियांशु ने बताया कि शनिवार की रात दो बाइक से चार लोग आए थे. उनमें से एक ऊपर आकर बड़े भाई प्रिंस के बारे में पूछा . उसने बताया कि प्रिंस अभी नहीं है. इसके बाद वो प्रियांशु को नीचे आने के लिए बोले लेकिन प्रियांशु ने मैनेजर को नीचे भेजा . जिसके बाद चारों अपराधियों ने पिस्तौल निकाला और रेस्टोरेंट पर बाहर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी . बता दें कि प्रिंस ठाकुर पताही मंडल के युवा अध्यक्ष भी है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर अपराधियों पर कार्रवाई करने की बात की है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में रेस्टोरेंट पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, खाना खाने आए लोगों के करीब से निकली गोलियां

बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र मे एक रेस्टोरेंट पर कल देर रात कुछ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके बाद रेस्टोरेंट के भीतर खाना खा रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। जानकारी मिली है कि मुजफ्फरपुर के भगवानपुर रेवा रोड स्थित फरदो के पास शनिवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे दो बाइक सवार अपराधियों ने ‘द एसआर रेस्टारेंट’ पर करीब एक दर्जन से अधिक राउंड फायर किए। इससे रेस्टोरेंट के बाहर लगा शीशा चकनाचूर हो गया। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ अपराधी एकदम बेखौफ होकर गोलियां चला रहे हैं।

रेस्टोरेंट में चल रही थी बर्थडे पार्टी

जिस वक्त ये अंधाधुंध फायरिंग हुई तब रेस्टोरेंट में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी। गोलियों की आवाज सुनते ही वहां अफरा तफरी मच गई। सीसीटीवी वीडियो दिख रहा है कि लोग कैसे अपनी जान बचाकर इधर उधर छुप रहे हैं। रेस्टोंरेंट पर फायरिंग के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले। बाइक सवार चार बदमाशों ने पिस्टल से 15 से 20 राउंड फायरिंग की। उस समय होटल में एक बच्चे की बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस पार्टी में 35 लोग मौजूद थे। इसके अलावा होटल में 14 कर्मचारी भी काम कर रहे थे। इस फायरिंग में रेस्टोरेंट के शीशे पूरी तरह टूट गए, तो कई स्थानों पर छेद हो गए। वहीं कांच के टुकड़े से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में अन्य किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है।

होटल मालिक ने बताई सारी कहानी

फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से 18 खोखा जब्त किए हैं। सभी खोखे 9 एमएम गोलियों के हैं। ये रेस्टोरेंट पताही के प्रिंस ठाकुर का है। होटल पर फायरिंग किस उद्देश्य से की गई, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। होटल मालिक प्रिंस ठाकुर ने बताया कि बाइक से आए चार अपराधियों में से एक काउंटर पर आया, उस वक्त मैनेजर के साथ छोटा भाई प्रियांशु काउंटर पर बैठा था। अपराधी मेरे बारे में पूछने लगा। भाई को बोला नीचे आओ कुछ बात करनी है। वह सीढ़ी से नीचे पहुंचा। तभी चारों को देखकर उनकी गलत नियत को भांप गया और वापस लौटने लगा। इसी दौरान दो अपराधियों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।

पुरानी रंजिश में फायरिंग की आशंका

होटल संचालक का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। आशंका है कि आपसी विवाद या वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई है। पुलिस ने होटल व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। अब तक मिले फुटेज के आधार पर होटल मालिक ने किसी की पहचान नहीं की है। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस केस पर सिटी एसपी ने कहा कि रेस्टोरेंट पर पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है। पुरानी रंजिश में फायरिंग किये जाने की आशंका जताई गई है। रेस्टोरेंट संचालक को भयभीत करने के लिए ये घटना अंजाम दी गई है। एफआईआर दर्ज कर आगे कि करवाई की जाएगी।

डॉ संजय जायसवाल ने पीएम का जताया आभार : डबल लाइन की राशि जारी करने पर जताई ख़ुशी, रेलमंत्री को दिया धन्यवाद

मुजफ्फरपुर से गोरखपुर रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरी राशि जारी करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने आज फेसबुक पोस्ट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी कुमार का आभार प्रकट किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि बेतिया से जिस रेल दोहरीकरण की शुरुआत हुई थी और अभी तक वाल्मिकीनगर तक का ही काम चल रहा था। लेकिन अब माननीय प्रधानमंत्री जी ने वाल्मीकि नगर से लेकर गोरखपुर तक दोहरीकरण की पूरी राशि को निर्गत कर दी है। उन्होंने लिखा कि अब गंडक नदी पर एक और पुल बनेगा जिससे ट्रेनों के आवाजाही में बहुत सुविधा होगी । इस पुल की लंबाई 854 मीटर होगी।

डॉ जायसवाल ने आगे लिखा कि मुजफ्फरपुर से गोरखपुर रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण एक सपने जैसा था जिस पर हम लोगों ने लगातार प्रयास किया और आज मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के कृपा से पूरे रेललाइन के दोहरीकरण की सारी राशि दे दी गई। बेतिया और रक्सौल दोनों स्थानों से चलने वाली भविष्य की रेलगाड़ियों के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा। सुगौली मुजफ्फरपुर के बीच में 400 करोड रुपए और सुगौली वाल्मीकि नगर के लिए 300 करोड रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं।

अपराध के खिलाफ 17 अगस्त मुजफ्फरपुर बंद, ‘श्रेया सिंह की रिहाई के लिए चतुर्भुज स्थान में दूंगा धरना’-पप्पू यादव

बिहार के दरभंगा में बढ़ते अपराध को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार की शाम अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के विस्तार पर बातचीत की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दरभंगा में हुए नाबालिक छात्रा के साथ हुए मानव तस्करी, मुजफ्फरपुर आशुतोष शाही हत्याकांड और मुजफ्फरपुर में ही श्रेया सिंह के अपहरण मामले को लेकर नीतीश कुमार से अपील की है।

उन्होंने कहा कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को स्वतंत्र काम करने का मौका दें. जिससे कि अपराधियों का बोल वाला खत्म हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह गवर्नर हाउस मार्च करेंगे. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि गोविंद ने जो बात कही है कि इससे पहले जब समीर की हत्या हुई थी तब मैंने उसमें पदाधिकारी को पैसा दिया था. तब हमने बाहर से बेल लिया अगर आरएस भट्ठी नहीं होते तो मंटू शर्मा और गोविंद गिरफ्तार नहीं होते।

अगली बार यही मंटू शर्मा और गोविंद, समीर को मारकर गिरफ्तार नहीं हुए. पप्पू यादव ने कहा कि मैं 17 को मुजफ्फरपुर बंद करने जा रहा हूं. फिर मैं 17 के बाद गवर्नर हाउस मार्च करूंगा. उसके बाद जितनी ताकत होगी मेरी श्रेया सिंह की रिहाई के लिए मैं चतुर्भुज स्थान में बैठूगा. जब तक हमारी बेटी वापस ना आएगी, मुजफ्फरपुर की बेटी के लिए मैं कोई भी निर्णय ले सकता हूं।

मुजफ्फरपुर में बस और ट्रक की भिड़ंत, सड़क हादसे में एक की मौत; कई लोग घायल

बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों नहीं जाती हो। इस पर लगाम लगाने को लेकर लगातार कई तरह की योजना भी तैयार की जाती है। लेकिन, इसके बाबजूद इसपर रोक लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बस और ट्रक की आमने – सामने की भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि,कई लोग घायल हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार, मनियारी थाना क्षेत्र के काजीइंडा चौक के पास  बस और ट्रक की आमने – सामने की टक्कर हो गई है।  इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि, कई लोग घायल हो गए है।  यात्रियों से भरी बस और ट्रक की सीधी टक्कर हुई है।  इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। यह घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच-28 पर हुई है। इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

इधर, इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई है।  जबकि, बस बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक का शव बस में फंस गया था। कई यात्री इस हादसे में घायल हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  यहां इनका इलाज जारी है।  दूसरी ओर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 

आशुतोष शाही हत्या कांड में पुलिस को मिली कामयाबी , मंटु शर्मा तमिलनाडु से हुआ गिरफ्तार

बिहार एस.टी.एफ. के तरफ से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है. मुजफ्फरपुर का चर्चित आशुतोष शाही हत्या कांड के मुख्य आपराधी प्रदुमण शर्मा उर्फ़ मंटु को गिरफ़्तार कर लिया गया है. साथ ही शूटर गोविन्द कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर नगर थाना में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज़ था. एस.टी.एफ. टीम ने तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तार किया है।

मंटू शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर और पटना ज़िला के कई थानों में हत्या और रंगदारी के 15 मुक़दमे दर्ज़ है. बता दें कि अभी मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही हत्या कांड में गिरफ्तार किया गया है. मंटू अपने साथी के साथ तमिलनाडु में छुपा था. बाकि के साथियों के तलाश में टीम अन्य राज्यों में छपा मर रही है।

बता दें की मंटू छपरा जिला के परसा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर का रहने वाला है. गिरफ़्तारी कर दोनों अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जा रहा है. पुलिस में दोनों अपराधियों पर मुजफ्फरपुर नगर थाना में धारा 302 ,307 ,379 120 (बी) के साथ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज़ किया था।