Category Archives: Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, युवक का मर्डर कर चौराहे पर फेंका शव

Advertisements

मुजफ्फरपुर: हत्याओं का दौर मुजफ्फरपुर में थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के बडा सुमेरा गांव का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार रात को एक युवक की हत्या कर दी गई है।

मुजफ्फरपुर में नहीं थम रहा अपराध: मृतक की पहचान तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के बडा सुमेरा गांव निवासी नागेश्वर शाह के 26 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है. रंजन कुमार पेंटिंग का काम करता था. वहीं अपराधियों ने युवक की डेड बॉडी को सुमेरा चौक के चौराहा पर फेंक दिया।

युवक की हत्या कर शव चौराहे पर फेंका: अहले सुबह जब लोगों की नजर डेड बॉडी पर पड़ी तो देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा तुर्की ओपी थाने की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही तुर्की ओपी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं।

डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची: वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. हालांकि हत्या का क्या कुछ कारण है इसका फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना को लेकर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. मामले में प्रेम प्रसंग सहित कई बिंदुओं पर जांच हो रही है।

हर एंगल से हो रही जांच: वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर तुर्की ओपी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा थाना क्षेत्र के बडा सुमेरा गांव में एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है।

“पुलिस मौके पर पहुंच कर हर एक बिंदु पर जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर जांच की जा रही है.”-रवि प्रकाश, अध्यक्ष, तुर्की ओपी थाना

हत्या की घटनाओं से दहशत में लोग: जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने दो बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा कृष्ण नगर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसी दिन एक और युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।

केके पाठक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मुजफ्फरपुर में छात्र की मौत मामले में परिवाद दर्ज

Advertisements

उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद सभी स्कूल का संचालन लगातार जारी है. दो-तीन दिन पहले बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक पत्र जारी कर सभी शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी को यह निर्देश कर दिया था कि किसी भी सूरत में स्कूल में छुट्टी नहीं होगी।

केके पाठक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इसको लेकर बिहार के पटना में डीएम और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद भी चल रहा है. इसी दौरान बुधवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में कुल 5 बच्चों की मौत हुई थी, जिसके पीछे का कारण ठंड को बताया गया था. मृतकों में एक मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां इलाके का बच्चा भी शामिल है।

मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज

बच्चे की स्कूल में तबीयत खराब होने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया है।

संयुक्त सचिव और मुजफ्फरपुर DEO पर भी केस

अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दर्ज कराया है. परिवादी के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि अमानवीय तरीके से इतनी जबरदस्त सर्दी के बावजूद स्कूल को खुला रखना और जबरन बच्चों को बुलाना एक सोची समझी साजिश है और यह बड़ा अपराध है।

“बिहार में ठंड का पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है. इतनी ठंड में बच्चे मोहम्मद कुर्बान की मृत्यु हो गई है. मामला बोचहां राघो मझौली स्कूल का है. इस मौत के लिए जो पदाधिकारी जिम्मेदार हैं उनके विरुद्ध हमने अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है. केके पाठक, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव और अजय कुमार सिंह के खिलाफ धारा 304 A के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.”- सुशील कुमार सिंह, अधिवक्ता सह परिवादी

अलग-अलग जिलों में पांच बच्चों की मौत

परिवादी ने बताया कि कोर्ट ने मामला स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 3 फरवरी मुकर्रर की है. बिहार के स्कूलों में गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं. उनके पास गर्म कपड़े, जूते मोजे का अभाव रहता है. ऐसे में उन अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट है. गरीबों की स्थिति से इन लोगों को कोई वास्ता नहीं हैं. बच्चों की अनुपस्थिति में नाम काटने का आदेश था. इस डर से बच्चे ठंड में भी स्कूल जाने को विवश हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह में दिखेगी मुजफ्फरपुर की धाक! गार्ड ऑफ ऑनर का प्रतिनिधित्व करेंगे जिले के 2 NCC कैडेट्स

Advertisements

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुजफ्फरपुर जिले की धाक रहेगी. टू बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के तीन कैडेट गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे. जिसमें एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के अंडर ऑफसर मो. अफरोज आलम, अंडर ऑफिसर नितेश कुमार और रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के अंडर ऑफिसर रोहित कुमार शामिल होंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे दो एनसीसी कैडेट: इस मौके पर कर्नल कश्यप चटोपाध्याय ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि बिहार बटालियन-2 मुजफ्फरपुर के 5 कैडेट शामिल हैं, जिसमे अंडर ऑफिसर मो. अफरोज आलम, अंडर ऑफिसर नितेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावे मुजफ्फरपुर के आर्य रंजन, अंडर ऑफिसर रोहित कुमार और वैशाली की सान्या कुमारी भी हैं, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी से जुड़कर अच्छा अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।

गार्ड ऑफ ऑनर मे शामिल होंगे कैडेट्स: रोहित प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का प्रतिनिधित्व करेंगे. अफरोज और नितेश पीएम की रैली मे शामिल होंगे. सभी ने बताया कि इस समय रिहर्सल पर जोर दिया जा रहा है ताकि हम सभी बेहतर प्रदर्शन कर सकें. हम सभी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. पूरे देश से इस गणतंत्र दिवस समारोह में चंद एनसीसी कैडेट शामिल होते हैं, जिसमें हम लोग भी शामिल हैं।

“इस वर्ष हमारे महाविद्यालय से दो एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. यह हम लोगों के लिए काफी हर्ष की बात है. इस परेड में पूरे भारत से चंद कैडेट का ही चयन हो पता है, जिसमें हमारे महाविद्यालय के भी दो कैडेट शामिल हैं”- लेफ्टिनेंट राजकुमार, एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज

नौकरी में मिलती है प्राथमिकता और नंबर में छूट: इस परेड में शामिल होने वाले बच्चों को फौज की नौकरी मे नंबर की छूट मिलती है. नियमों के आधार पर एनसीसी कैडेट फोर्स का जवान होता है. इनको हथियार चलाने से लेकर शारीरिक क्षमता फौज के जवान के स्तर का होता है।

माता सीता के दर्शन के लिए हो जाएं तैयार! जनकपुर धाम के लिए कोरोना काल से बंद बस सेवा फिर होगी शुरू

Advertisements

उत्तर बिहार समेत मुजफ्फरपुर के लोगों को नेपाल के जनकपुर धाम जाना और सीता माता के दर्शन करना अब आसान होगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अब जनकपुर तक के लिए बस सेवा शुरू करेगी. यह बस मुजफ्फरपुर के रास्ते नेपाल के जनकपुर के लिए चलेगी. तीन बसों का परिचालन शुरू होगा. पहले दो जोड़ी बसें चलायी जा रहा थी, लेकिन यह सेवा कोरोना काल के बाद से बंद है।

गया के लोगों को भी मिलेगी सुविधा: इसके अलावा बोधगया-पटना से काठमांठू के लिए भी चार बस चलाई जाएगी, जो मुजफ्फरपुर होकर प्रस्थान करेंगी. इसे लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अभय झा ने अधिसूचना जारी किया है. निजी लोक भागीदारी योजना और सुलभ परिवहन सेना के तरह परिचालित की जाएगी. इनमें इलेक्ट्रिक और डीजल से चलने वाली बसें शामिल होंगी।

केसरिया से मुजफ्फरपुर के लिए बस: दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय मार्गों के अलावा परिवहन विभाग विभिन्न अंतरजिला और अंतरराज्यीय मार्गों पर भी कई बस सेवा बहाल करेगी. मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर-देवरिया, साहेबगंज, केसरिया, मोतिहारी, मोतिहारी-सीतामढ़ी, चंदौना-मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी-भागलपुर, पटना-सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर जमुआ-पचपकड़ी, केसरिया-मुजफ्फरपुर, बेतिया-पटना आदि रूटों पर बसों का परिचालन होगा।

“यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से कई नई बस सेवा बहाल की जा रही है. सभी बस निजी लोक भागीदारी योजना के तरत चलेगी, इसके लिए बस ऑनरों को रूट उपलब्ध कराया गया है. इसका शुभारंभ बहुत जल्द होगा.”-आशीष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, मुजफ्फरपुर डिपो

बिहार में ठंड का सितम, मुजफ्फरपुर में छठी कक्षा के छात्र की ठंड से मौत

Advertisements

मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण ठंड के कारण स्कूल के एक छात्र की मौत हो गयी है। वही एक बच्ची भी बेहोश होकर गिर गयी। मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड का है जहां के उच्च मध्य विद्यालय राघो मझौली के छठी कक्षा के छात्र मो. कुर्बान की ठंड अचानक तबीयत बिगड़ गयी। वाजेदपुर मझौली निवासी मो. इस्लाम के बेटे की तबीयत बिगड़ने के बाद शिक्षकों ने उसे घर भेज दिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे तभी रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से अभिभावकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। अभिभावकों का कहना है कि भीषण ठंड और शीतलहर चल रही है घर से निकलना मुश्किल है ऐसे में बच्चे स्कूल आते हैं और तबीयत बिगड़ जाती है। ठंड लगने से छठी कक्षा के छात्र मो. कुर्बान की मौत हो गयी है।

बता दें कि एक ओर जहां पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच तकरार बढ़ गई है। स्कूल खोलने के सवाल पर दोनों आमने-सामने हो गये हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जब डीएम ने आठवीं कक्षा तक के स्कूल को बंद कर दिया तब शिक्षा विभाग ने एक कड़ा पत्र पटना डीएम को लिख दिया और डीएम के इस आदेश पर आपत्ति जतायी।

स्कूल को बंद करने और खोलने को लेकर पटना डीएम और अपर मुख्य सचिव के बीच जहां तकरार तेज है वही दूसरी ओर बिहार में अब ठंड से बच्चे की मौत हो रही है। मुजफ्फरपुर में स्कूल खुला रहने के कारण छठी कक्षा के छात्र की ठंड लगने से मौत हो गयी है। वही शिवहर जिले में भी स्कूल को खुला रखने के कारण छठी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची बेहोश होकर स्कूल में गिर गयी। उसकी भी तबीयत काफी खराब हो गयी है।

वही मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के उच्च विद्यालय दहिला में चेतना सत्र के दौरान 9 वां की छात्रा सकीना खातून ठंड से कंपकपाते बेहोश होकर गिर पड़ी।चेतना सत्र के दौरान बेहोश होकर छात्रा के  गिरने से स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के एचएम व शिक्षकों ने तुरंत आग जला रसोइया के मदद से छात्रा को मालिश कराया फिर परिजनों को खबर कर डाक्टर को बुला छात्रा का इलाज कराया।जिसके बाद छात्रा को होश आया। वहीं छात्रा के बेहोश होने की खबर सुन अभिभावक स्कूल पहुंच अपने बच्चों को घर ले जाने की जिद पर अड़ गये व स्कूल बंद करने लगे फिर शिक्षकों ने प्रशासनिक आदेश का हवाला देकर शांत कराया।

ठंड से मौत व बेहोश होने की खबर से अभिभावक चिंतित है अभिभावकों का कहना है नाम काटने के डर से जान जोखिम में रख बच्चे को स्कूल भेजते हैं अगर इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन स्कूल बंद कुछ दिन के लिए कर दे तो क्या बिगड़ जायेगा?एक आदमी की जिद में मासूमों को काहे सजा दी जा रही है।वहीं बोचहां प्रखंड के भाकपा माले के महासचिव राम बालक सहनी मृतक स्कूली छात्र के घर पहुंच प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा  की मांग की व कहा कि ठंड में स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर सरकार पुर्नविचार करे ।

अचानक बैंक खाते में गिरा 78 लाख, एक घंटे में 60 खातों में हुआ ट्रांसफर, मुजफ्फरपुर में कपड़ा कारोबारी के उड़े होश

Advertisements

बिहार के मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के बिंदा गांव निवासी कपड़ा कारोबारी सतीश कुमार के खाते में अचानक 78 लाख रुपये आ गये. यह रुपये 50 से अधिक अलग-अलग खातों से आये. कारोबारी जब तक कुछ समझ पाता तब तक एक घंटे के अंदर ही सारे रुपये अलग-अलग 60 से अधिक खातों पर वापस ट्रांसफर कर दिये गये।

मुजफ्फरपुर में साइबर क्राइम: मामले को लेकर पीड़ित कारोबारी ने मुसहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके आधार पर अब साइबर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जिन 50 संदिग्ध खाते से रुपये भेजे गये और वापस 60 से अधिक खातों पर ट्रांसफर कर लिये गये, इसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

क्या है पूरा मामला?: मुशहरी थाने में 11 अक्टूबर 2023 को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कपड़ा कारोबारी सतीश कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में उनके कपड़ा दुकान का खाता है. जब वह 31 अगस्त 2023 को खाता चेक करने के लिए गये तो पहले 10 लाख रुपये बताया. फिर चेक किया तो मात्र 300 रुपए बताया. बैंक के कर्मियों से जाकर पूछा उनके खाते में पैसा कहां से आ रहे है, और कहां जा रहे है तो बैंक प्रबंधन ने बताया कि साइबर थाने में जाकर इसकी शिकायत करें।

खाते में 78 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन: जिसके बाद जब शाम में उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से खाते को चेक किया तो कुल ट्रांजेक्शन 78 लाख 56 हजार 700 रुपये दिखाया. जबकि उसने 31 अगस्त को कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया था. जिसके बाद कारोबारी ने बैंक में जाकर इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. फिर साइबर थाना में सूचना देते हुए मुसहरी थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस: आशंका जाहिर की जा रही है कि साइबर अपराधियों ने अलग अलग खातों से फ्रॉड की गयी राशि को ट्रांसफर किया है. वहीं साइबर थाने की पुलिस इस मामले को लेकर तीन माह बाद छानबीन कर रही है. वहीं संबंधित खातों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है।

अपराधियों ने किया कारोबारी का ईमेल चेंज: छानबीन के दौरान पता चला कि कपड़ा कारोबारी ने बैंक में जो पहले ईमेल एड्रेस दिया था, वह चेंज बताया जा रहा था. जब ऑनलाइन चेक किया, तो पता चला कि साइबर अपराधियों द्वारा यह पैसा भेजा और निकाला गया है. कारोबारी ने कहा कि उनके खाते में 50 से 60 खातों से 5 हजार से लेकर 90 हजार तक रुपये भेजे थे. एक घंटे के अंदर सारे रुपये ट्रांसफर कर दिये गये थे।

होल्ड खाते को चालू कराने की शिकायत: दरअसल दूसरे राज्य से साइबर अपराधी लगातार दूसरे खाते में पैसे भेज रहे हैं. इधर पीड़ित जब नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत करता है तो उसका खाता होल्ड हो जा रहा है. ऐसे सात से अधिक खाता धारकों ने 2023 में साइबर थाने पहुंच कर होल्ड खाते को चालू कराने को लेकर लिखित शिकायत की थी।

 

अग्निवीर भर्ती में अभ्यर्थियों के मोबाइल से आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए प्रक्रिया में बदलाव

Advertisements

अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा को रोकने को लेकर सेना लगातार नये तरीका अपना रही है. इसी क्रम में अभ्यर्थियों के आधार कोर्ड को उनके मोबाइल से लिंक करने का आदेश दिया गया है. जिस अभ्यर्थी का आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होगा, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. सेना ने इसे लेकर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है।

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए कई बदलाव: सेना ने इससे पहले लिखित परीक्षा को ऑनलाइन किया. जिसके बाद लिखित परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. शारीरीक दक्षता और मेडिकल जांच के बाद सेना अपनी ओर से अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच करती है. उस वक्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी के साथ डिजिलॉकर पर भी उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थियों को सेना की ओर से सलाह दी गयी है कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले डिजिलॉकर को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर ले।

फर्जी प्रमाण पत्र वालों पर लगी रोक: बता दें कि इससे पहले बहाली में वाले अभ्यर्थियों की पहचान के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड लाना अनिवार्य था. साथ ही अभ्यर्थी के नाम से एक एकल बैंक खाता भी होना चाहिए. सेना के अधिकारी ने बताया कि इससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगा. अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र के साथ बहाली में नहीं पहुंच सकेंगे. इससे पहले कई कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को लेकर ऐसी समस्या आई थी जिसके बाद सेना के अधिकारी ऐसे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भर्ती प्रक्रिया में लगातार कई बदलाव कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प, दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी, पुलिस कर रही कैंप

Advertisements

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई. घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी की स्तिथि बन गई. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है. जहां जुलूस में शामिल युवकों पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, इससे भगदड़ मच गई. युवक जान बचाकर मौके से भागे. जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने कई घरों पर पत्थरबाजी भी किया है. साथ ही तलवार से भी गेट पर हमले किए किये हैं।

शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में पत्थरबाजी

बताया जा रहा है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान तलवार भांजने पर यह पूरा विवाद हुआ है. सूचना मिलते ही एसडीएम पूर्वी अमित कुमारी, एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित, सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष, काजी मोहम्मदपुर थाना समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. मामले में एएसपी नगर अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि ”दो पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया गया है. पुलिस कैंप कर रही है.”

पुलिस कर रही कैंप

आक्रोशित लोगों को समझा बुझा का मामला को नियंत्रण में किया गया है. हालांकि, अभी पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में कई जगहों से जुलूस निकाला गया था. इसी दौरान मझौलिया में कुछ युवक तलवारबाजी करने लगे. लोगों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि यहां तलवारबाजी मत कीजिए. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए।

पुलिस के नियंत्रण में हालात

शोभा यात्रा जुलूस में आसपास के घरों से लोग पत्थरबाजी करने लगे. कई घरों के गेट पर तलवार से वार किया गया. जिससे लोग आक्रोशित हो गए और विवाद खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने भी पत्थर चलाना शुरू कर दिया. दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को नियंत्रण में किया. हालांकि, पुलिस मौके पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. लोगों से अपील है किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें।

मुजफ्फरपुर का मोदी चाय वाला चला अयोध्या, पूरे बदन पर श्रीराम और पीएम मोदी की पेंटिंग

Advertisements

जहां पूरे देश में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न और उत्सव का माहौल है. वहीं ऐसे में मुजफ्फरपुर जिले से अनोखी तस्वीर सामने आई है. जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त मुजफ्फरपुर का अशोक अपने पूरे शरीर पर प्रभु श्री राम के प्रति आस्था और समर्पण की पेंटिंग कर अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. शहर के भारत माता पार्क में मां भारती का दर्शन और उनका आशीर्वाद लेकर अयोध्या के लिए वह निकले. अशोक इस कंपकपाती ठंड में नंगे बदन अयोध्या के लिए निकले हैं।

अशोक मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में मोदी चाय वाले के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं, वो मुजफ्फरपुर शहर में पूरे बदन पर मोदी की तस्वीर बनाकर मोदी की भक्ति में चाय बेचते हैं।

अयोध्या नगरी में जा रहे अशोक साहनी ने बताया कि आज भारत का इतिहास प्रभु राम के प्रति होने जा रहा है और इस खुशी में हम पूरे शरीर पर प्रभु श्री राम का टैटू बनवाकर अकेले चल पड़े हैं और अयोध्या में पहुंचे देश के सभी राम भक्तों को मुफ्त में चाय पिलाएंगे. यह पल उसके लिए यादगार होगा. इसको लेकर हम सब राम भक्त को भी बधाई दे रहे हैं।

आपको बता दें अशोक सहनी प्रधानमंत्री मोदी से एक बार मिलने का सपना पाले हैं. वह प्रधानमंत्री मोदी की देश में जहां-जहां सभा या कार्यक्रम होता है तो उस सभा में जा कर लोगों को मुफ्त में चाय पिलाते हैं।