Category Archives: Bihar

भागलपुर में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वी केयर संस्था ने चलाया फॉगिंग अभियान

Advertisements

भागलपुर शहर में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वी केयर संस्था द्वारा तीन दिन से रोजाना भागलपुर शहर में डेंगू फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। वी केयर संस्था के अध्यक्ष रीशांत ने बताया कि अभियान के तीसरे दिन आनंदगढ़, तुलसीनगर, लालबाग, नवाबबाग में फॉगिंग किया गया।

प्रत्येक दिन भागलपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में वी केयर संस्था के सदस्यों द्वारा रोजाना सुबह शाम फॉगिंग किया जाएगा। इसमे शहरवासियों से सहयोग की अपेक्षा है। आज संरक्षक गौतम चौबे, संस्थापक कुश मिश्रा, वार्ड पार्षद सन्नी मिश्रा, ठाकुर मोहित सिंह, उपाध्यक्ष सोहन सोलंकी, सचिव रवि बसाक, सह सचिव लव मिश्रा, आकाश, सतीश, आयुष, हरिओम, पीयूष आदि सदस्यों ने योगदान दिया।

उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज, जानें आरजेडी प्रवक्ता ने क्या कहा

Advertisements

पटना: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रविवार को कहा कि इस देश की खूबसूरती है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. यह हमारी सभ्यता संस्कृति है. सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए. हमारे नजर में सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है।

हमारा सनातन धर्म कहता है कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन धर्म के नाम पर बीजेपी (BJP) लड़ाई झगड़ा कराकर राजनीति करती है. किसी ने इस तरह का बयान अगर दिया है तो अविलंब उन्हें सनातनियों से माफी मांगनी चाहिए।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म के नाम पर बीजेपी राजनीति करती है. किस संदर्भ में उदयनिधि स्टालिन ने यह बयान दिया है, बीजेपी नहीं बता रही है. बीजेपी के लिए यह राजनीति का विषय हो सकता है, लेकिन सनातनियों के लिए नहीं है. वहीं, इस बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि उधयनिधि स्टालिन ने किस संदर्भ में क्या कहा? यह वह जानें, हमें नहीं पता है. बीजेपी वाले उदयनिधि स्टालिन के बयान को क्यों उठा रहे? बीजेपी वाले फर्जी हिंदू हैं. सावन में कड़कनाथ मुर्गा खाते हैं. यूपी में तीज पर छुट्टी नहीं मिलती, गणेश चतुर्थी पर नहीं मिलती, छठ पर्व पर नहीं मिलती. बीजेपी फिर कैसे सनातन धर्म की पैरवीकार बन रही है?

लालू और नीतीश पर गिरीराज सिंह ने साधा निशाना, कहा : नहीं चलेगी नौटंकी, हिन्दू नहीं करेगा बर्दाश्त

Advertisements

पटना: केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे द्वारा सनातन धर्म को खत्म करने के बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी है और I.N.D.I.A गठबंधन पर सीधा हमला बोला है।केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद से मैं यही पूछूंगा कि आपने मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग की। क्या उसका प्रवक्ता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे को बनाया है, जो कह रहा है कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए।

इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि लगता है उसी योजना के तहत बिहार के सरकारी स्कूलों में हिंदुओं की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इसका जवाब लालू प्रसाद को देना पड़ेगा। आपने तो निर्णय ले लिया है कि पीएम मोदी के गर्दन को दबोचे और गर्दन को पकड़े। ऐसे शब्दों का आप इस्तेमाल करते हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि आप बिहार की जनता और देश की जनता को बताएं कि महागठबंधन की सरकार क्या हिन्दू धर्म को खत्म कर देना चाहती है। ये आपका एजेंडा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे से अपशब्द बुलवाएं और बिहार में छुट्टियां रद्द कर दें। इस साजिश को हिन्दू कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी आपकी नौटंकी नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की जाति को बांटकर अपनी राजनीति करना चाहते हैं। आज आपसे हर हिंदू पूछना चाहता है कि हिंदू धर्म को आप खत्म करना चाहते हैं। इसका जवाब लालू और नीतीश कुमार दें।

लालू यादव ने राहुल गांधी को सिखाया मटन बनाना, खुद खड़े रहकर बताया-ऐसे बनता है Goat का मीट…

Advertisements

पटना: गांधी परिवार से लालू यादव की नजदीकी कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया दिनों में कई तस्वीरें सामने आती रही हैं, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी अध्यक्ष के बीच संबंध बेहद मधुर हैं. पिछले दिनों राहुल ने लालू से मुलाकात की थी और मटन बनाना सीखा था. अब खुद राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने लालू यादव से मटन बनाने की सीक्रेट रेसिपी के साथ-साथ ‘राजनीतिक मसाले’ पर चर्चा की।

यह वीडियो आरजेडी सांसद मीसा भारती के आवास का है. जहां राहुल गांधी ने लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान लालू ने उनको चंपारण मटन बनाना सिखाया. लालू ने खड़े होकर राहुल को बताया कि मटन बनाने के क्रम में हल्दी, धनिया पाउडर और प्याज के साथ लहसुन का पेस्ट कितनी मात्रा में डालना चाहिए।

इस दौरान मीसा भारती भी उनको मदद करती दिख रही हैं. आसपास बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अन्य नेता हैं. सभी एक-दूसरे से बातचीत करते हैं. मटन के साथ-साथ सियासत के बारे में भी हल्की-फुल्की बातें करते हैं।

मटन बनाने के दौरान लालू यादव से राहुल गांधी पूछते हैं कि राजनीतिक मसाला क्या होता है. उस सवाल का जवाब देते हुए आरजेडी चीफ कहते हैं कि राजनीति मसाला मतलब संघर्ष करिये. अगर कहीं आपको अन्याय दिखे तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़िये. वहीं राहुल ने पूछा कि भाजपा वाले इतनी नफरत क्यों फैलाते हैं? उसका जवाब देते हुए लालू कहते हैं, ‘सत्ता की भूख है ये.’

राहुल गांधी इस दौरान लालू से पूछते हैं कि आपको और क्या पसंद है, खासकर देश से बाहर का कोई व्यंजन? मुस्कुराते हुए लालू कहते हैं, ‘मुझे तो थाई डिश खाना बहुत पसंद है.’ इसके बाद कांग्रेस सांसद कहते हैं कि उसका सैलेड काफी अच्छा लगता है. मेरी बहन (प्रियंका गांधी) बहुत अच्छा बनाती है. मैं आपके लिए भिजवाऊंगा. इस पर आरजेडी चीफ हंसने लगते हैं. मटन खाने के बाद राहुल कहते हैं कि मेरी बहन ने कहा कि उसके लिए भी लेते आऊं।

भागलपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच बकरी के दूध की बढ़ी डिमांड, 400 रुपया लीटर है कीमत

Advertisements

डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच बकरी के दूध ढूंढ़ने पर भी नहीं मिल रहा है। जहां मिल रहा है, वहां उसकी कीमत अधिक ली जा रही है। डेंगू होने के बाद प्लेटलेट्स कम होने पर बकरी का दूध पीना फायदेमंद माना जाता है। इस कारण इसकी मांग बढ़ गयी है। लोग दूर-दराज से ढूंढ़कर दूध ला रहे हैं।

बकरी पालन कर रहे बभनगामा के कुमार मंगलम ने बताया कि डेंगू के कारण बकरी के दूध की अच्छी बिक्री हो रही है। थोक विक्रेता के यहां 400 रुपये लीटर मिल रहा है, लेकिन खुदरा में इसकी कीमत एक हजार रुपये तक ली जा रही है। बकरी का दूध कम उपलब्ध होने के कारण इसकी मांग बढ़ गयी है। उधर, बाजार में कीवी व नारियल पानी की मांग दोगुनी हो चुकी है। घंटाघर, सैंडिस कंपाउंड, तिलकामांझी, वेरायटी चौक आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर नारियल पानी बेचा जा रहा है।

घंटाघर स्थित फल विक्रेता विशाल ने बताया कि डेंगू के कारण कीवी फल 30 रुपये महंगा हो गया है। अभी यह 120 रुपये डिब्बा बिक रहा है, जबकि नारियल पानी 50 से 60 रुपये पीस, सेब 100 से 120 व अनार 140-150 रुपये किलो बिक रहा है। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सैयद शहाबुद्दीन अहमद ने बताया कि डेंगू में आयुर्वेदिक चिकित्सा कारगार होता है। इसमें बकरी का दूध पीना लाभदायक माना गया है। डेंगू से पीड़ित व्यक्ति को पपीता के पत्ते का रस व नारियल पानी का उपयोग करना चाहिए। साथ ही खट्टे फल का सेवन करना चाहिए।

मायागंज अस्पताल में सात डेंगू के मरीज मिले

रविवार को मायागंज अस्पताल में जांच के दौरान सात डेंगू के मरीज पाए गये तो वहीं अस्पताल में भर्ती छह डेंगू के मरीज डिस्चार्ज हो गये। अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती छह मरीज डिस्चार्ज हो गये। वहीं जांच में डेंगू पॉजिटिव मिले शहर के जवारीपुर निवासी 28 साल का युवक, इशाकचक निवासी 40 साल का युवक, तिलकामांझी निवासी 12 साल की बच्ची, कोतवाली निवासी 12 साल का बच्चा, भीखनपुर निवासी 30 साल का युवक को भर्ती किया गया।

शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें

फिजिशियन डॉ. विनय कुमार झा ने बताया कि डेंगू में पानी की कभी कमी नहीं होने देना चाहिए। मरीज को प्रचुर मात्रा में पानी पीना चाहिए। इलेक्ट्रॉल पाउडर का उपयोग करें। फल का जूस ले सकते हैं। पपीता खायें। नारियल का डाभ पीयें। कभी बीपी को घटने नहीं दें। अगर बीपी घटे या मन में शंका हो तो तत्काल चिकित्सकों से परामर्श करना चाहिए।

भाजपा कार्यकर्ता तबतक शांत नहीं बैठेंगे, जबतक नीतीश को हटाएंगे नहीं: पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी

Advertisements

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता के पद का उतना ज्यादा महत्व नहीं होता, जितना उसके किये कार्यों का होता है। कई बार छोटे पद पर कार्य करके बड़ी उपलब्धि हासिल हो जाती है। भाजपा कार्यकर्ता तबतक शांत नहीं बैठेंगे, जबतक नीतीश को हटाएंगे नहीं। नीतीश को हटाना ही बीजेपी का इकलौता एजेंडा है।

मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान हमारी एकता और अखंडता की भावना को और सशक्त करने वाला है। इसके तहत भागलपुर सहित देश से जमा की गई मिट्टी से एक ऐसी अमृत वाटिका का निर्माण होगा, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार करेगा। तिवारी रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की प्रवास बैठक को संबोधित कर रहे थे।

प्रदेश मंत्री अरुण ठाकुर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई राजनीति की शुरुआत हुई है। कार्यक्रम के दौरान प्रीति शेखर एवं श्वेता सुमन ने वन्दे मातरम का गायन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने नेताओं का अंग वस्त्रत्त् से स्वागत किया। मंच संचालन विजय कुशवाहा ने किया।

भागलपुर में दिनदहाड़े हुई चेन छिनतई, नौलखा के पास महिला से बाइक सवार चेन छीन कर भागे

Advertisements

भगालपुर शहर में एक महिला चेन छिनतई का शिकार हो गई। रविवार को दिनदहाड़े खंजरपुर में महिला के गले से चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले। खंजरपुर की रहने वाली महिला मिक्की कुमारी ने घटना को लेकर बरारी थाने में केस दर्ज कराया है। महिला ने बताया है कि वह अपने पांच साल के बेटे के साथ जीरोमाइल से खंजरपुर स्थित अपने ससुराल आ रही थी। वह सैंडिस के सामने नौलखा के पास डीआईजी कार्यालय की सड़क से बड़गाछ की तरफ जा रही थी। बाइक सवार दो बदमाश बड़गाछ की तरफ से सैंडिस की तरफ जा रहे थे।

बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से चेन छीन लिया और सैंडिस की तरफ भाग निकले। महिला ने बताया है कि घटना के तुरंत बाद उसने डीआईजी कार्यालय के गार्ड को घटना की सूचना दी पर तबतक बाइक सवार बदमाश भाग चुके थे। इसके बाद महिला को होश उड़ गए।

बाइकसवार झपटमार अब चेन छीनते नहीं, काट ही लेते हैं

चेन छिनतई की घटनाएं एक तरफ जहां बढ़ती जा रही है वहीं अपराधी इन घटनाओं को अंजाम देने के तरीके भी बदल रहे हैं। गले से चेन छीनने के दौरान कई बार बदमाशों को विरोध का सामना करना पड़ा है। कई बार आधी चेन ही उनके हाथ आ पाता है। ऐसे में अब वे चेन छीनने की जगह उसे काटकर ले जा रहे हैं। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि अपराधी अपने हाथ के अंगूठे और एक अंगुली में कटर लोहे का छोटा सा चदरा लगाकर रखते हैं। चेन पकड़ में आते ही दो अंगुलियों का इस्तेमाल कर उसे काटकर ले जाते हैं।

बरारी पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला

महिला का कहना है कि उन्होंने 42 हजार रुपये में चेन खरीदी थी जिसका रसीद भी उनके पास है। घटना के बाद बरारी पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाला है और संदिग्ध की पहचान की कोशिश की जा रही है। बरारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक संदिग्ध को थाना लाया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

बांका व जमुई में लगाए जाएंगे सोलर पावर प्लांट, 2024 के जून तक उत्पादित होने लगेगी बिजली

Advertisements

बिहार के जमुई और बांका में दो सौ मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगेगा। प्लांट लगाने के लिए जमीन की बाधा दूर हो गई है। एजेंसी को जरूरत के अनुसार जमीन दी जा रही है। योजना के अनुसार जमुई में 125 मेगावाट और बांका में 75 सहित कुल 200 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाये जाएंगे। जून 2024 तक इन दोनों यूनिटों से उत्पादन होने लगेंगे।

सोलर पावर प्लांट योजना से जुड़ी सतलज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) ने जमुई के लिए आवश्यक 500 एकड़ जमीन के विरुद्ध लक्ष्मीपुर अंचल में 231 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पूरी करते हुए 75 मेगावाट सोलर पावर प्लांट के लिए निविदा जारी कर दी है। भविष्य में इस टेंडर का विस्तार 150 मेगावाट तक किया जा सकता है। जबकि बांका में आवश्यक 300 एकड़ जमीन के विरुद्ध चकाई के गढ़ीतेलवा में 225 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

वन विभाग से उक्त भूमि का विवरण मांगा गया है। जमुई प्लांट को लेकर 300 एकड़ भूमि से संबंधित विवरणी जून 2023 में डीएम जमुई और वन विभाग को सौंपी गई ताकि उसके राजस्व रिकॉर्ड का सत्यापन हो सके। अगस्त 2023 में इसकी स्वीकृति मिलने के बाद 231 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पूरी कर ली गई है। जबकि, शेष जमीन की रजिस्ट्री को लेकर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं बांका में 75 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट के लिए आधा दर्जन से अधिक जगहों मोठाबाड़ी, टोनापाथर, भैरोगंज, सनमुखिया मोड़, लेड़ाटांड, पहाड़पुर आदि में स्थल देखे गए।

इस दौरान चकाई के 3 मौजा डिबिटार, आहरडीह व गढ़ीतेलवा मौजा में प्लेट बिछाने को जगह चिह्नित की गई। वन विभाग ने डिबिटार व आहरडीह की भूमि संबंधित विवरणी उपलब्ध करा दी है, जबकि गढ़ीतेलवा की विवरणी मिलनी बाकी है। विवरणी मिलते ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होेगी। एजेंसी को रैयती भूमि की पहचान के लिए जमुई (न्यू) सब स्टेशन के पास राजस्व विभाग जबकि बांका (न्यू) सबस्टेशन के पास वन विभाग के सहयोग की जरूरत है।

अवाडा की ओर से 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा

बांका में निजी एजेंसी अवाडा की ओर से 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है। पावर प्लांट लगाने की प्रक्रिया जोरों पर है। बिजली कंपनी अवाडा से 3.11 रुपए प्रति यूनिट की दर से सोलर बिजली की खरीदारी करेगी। मार्च 24 तक यहां से बिजली उत्पादन शुरू होने के आसार हैं। इसके अलावा वर्तमान में चार हजार सरकारी भवनों पर लगे रूफटॉप प्लांट से 20 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादित हो रही है। रूफटॉप प्लांट से 20 मेगावाट और बिजली का उत्पादन की प्रक्रिया चल रही है।

कुल बिजली आपूर्ति में गैर परम्परागत बिजली भी आपूर्ति की जानी है। जमुई व बांका सोलर परियोजनाओं के शुरू होने से तय मानक के अनुसार गैर परम्परागत बिजली आपूर्ति करने में सुविधा होगी।

-महेन्द्र कुमार, निदेशक, ब्रेडा

बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सठिया गए राजद सुप्रीमो लालू यादव

Advertisements

बिहार की सियासत में अपने बयानों की वजहों से चर्चे में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद से लालू यादव सठिया गए हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव की उम्र हो गई है, इस उम्र में दिमाग लचर पचर हो जाता है।

भागलपुर में जदयू विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने यह पूछा था कि इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा। इस पर उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन की जो बैठक पटना में हुई थी, उसमें लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने के लिए कह दिया, ऐसा होता है क्या?

उन्होंने कहा कि पीएम कैंडिडेट के नाम के चुनाव को लेकर कोई हड़बड़ी है क्या? उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि, राहुल गांधी को देश स्वीकार करेगा तब न उन्हें पीएम कैंडिडेट बनाया जाएगा।

सीएम नीतीश ने सबको जोड़ा

गोपाल मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने देश भर की क्षेत्रीय पार्टियों को जोड़ा है। किसी के कह देने से कोई पीएम नहीं बना जाता है। ये जनता तय करती है। उन्होंने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं, हमलोग के सीनियर लीडर हैं। लेकिन केवल लालू यादव के कहने से नहीं होगा।

चुनाव में अभी बहुत वक्त है, जो योग्य होगा वही पीएम बनेगा।राहुल गांधी को बिहारी मटन बनाने का तरीका बताने पर गोपाल मंडल ने कहा कि मैं बहुत कुछ नहीं कहना चाहता। लेकिन यहां लोग राजस्थानी मटन बना रहे हैं। वो बिहारी मटन क्या सिखाएंगे।