भगालपुर शहर में एक महिला चेन छिनतई का शिकार हो गई। रविवार को दिनदहाड़े खंजरपुर में महिला के गले से चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले। खंजरपुर की रहने वाली महिला मिक्की कुमारी ने घटना को लेकर बरारी थाने में केस दर्ज कराया है। महिला ने बताया है कि वह अपने पांच साल के बेटे के साथ जीरोमाइल से खंजरपुर स्थित अपने ससुराल आ रही थी। वह सैंडिस के सामने नौलखा के पास डीआईजी कार्यालय की सड़क से बड़गाछ की तरफ जा रही थी। बाइक सवार दो बदमाश बड़गाछ की तरफ से सैंडिस की तरफ जा रहे थे।

बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से चेन छीन लिया और सैंडिस की तरफ भाग निकले। महिला ने बताया है कि घटना के तुरंत बाद उसने डीआईजी कार्यालय के गार्ड को घटना की सूचना दी पर तबतक बाइक सवार बदमाश भाग चुके थे। इसके बाद महिला को होश उड़ गए।

बाइकसवार झपटमार अब चेन छीनते नहीं, काट ही लेते हैं

चेन छिनतई की घटनाएं एक तरफ जहां बढ़ती जा रही है वहीं अपराधी इन घटनाओं को अंजाम देने के तरीके भी बदल रहे हैं। गले से चेन छीनने के दौरान कई बार बदमाशों को विरोध का सामना करना पड़ा है। कई बार आधी चेन ही उनके हाथ आ पाता है। ऐसे में अब वे चेन छीनने की जगह उसे काटकर ले जा रहे हैं। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि अपराधी अपने हाथ के अंगूठे और एक अंगुली में कटर लोहे का छोटा सा चदरा लगाकर रखते हैं। चेन पकड़ में आते ही दो अंगुलियों का इस्तेमाल कर उसे काटकर ले जाते हैं।

बरारी पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला

महिला का कहना है कि उन्होंने 42 हजार रुपये में चेन खरीदी थी जिसका रसीद भी उनके पास है। घटना के बाद बरारी पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाला है और संदिग्ध की पहचान की कोशिश की जा रही है। बरारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक संदिग्ध को थाना लाया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।