Category Archives: Patna

पटना साहिब में BJP को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने उतारा पहलवान, इन्हें बनाया कैंडिडेट

कांग्रेस ने अपने आखिरी उम्मीदवार के नाम से भी सस्पेंस हटा दिया है. पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट दिया गया है. सोमवार को कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. लेकिन आज बची एक सीट पर भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. मीरा कुमार देश की महिला लोकसभा स्पीकर भी रह चुकी हैं।

बता दें कि पटना साहिब में एनडीए कैंडिडेट रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे. रविशंकर प्रसाद ने पिछली बार इस सीट पर शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर पटना साबिह पर कब्जा किया था. अब मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजिति को टिकट मिलने के बाद मुकाबला कड़ा होता दिख रहा है।

BPSC TRE-3: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक में 5 मुख्य आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार

पटना: बिहार पुलिस ने पिछले महीने आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 के प्रश्नपत्र के कथित तौर पर लीक होने के मामले में मध्य प्रदेश से एक महिला सहित पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। बिहार राज्य आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा एक बयान के अनुसार, ‘सभी पांच आरोपियों को उज्जैन (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। वे एक गिरोह का हिस्सा हैं। उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जाएगा।’ गिरफ्तार लोगों के पास से महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए गए हैं और उन्हें सोमवार को पटना की अदालत में पेश किया जाएगा

इस पेपर लीक के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने टीआरई-3 परीक्षा रद्द कर दी थी। परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। यह परीक्षा 15 मार्च को 415 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 3.75 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

ईओयू ने 16 मार्च को भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। ईओयू द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में 266 लोगों को गिरफ्तार किया है।

राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा- पापा की अभी तबीयत खराब है, पहले उनके बेटा-बेटी से लड़ लें

बिहार की सारण लोकसभा सीट से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने सोमवार को विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि पापा (लालू प्रसाद) की अभी तबीयत खराब है, पहले उनके बेटा-बेटी से लड़ लें. उन्होंने पटना से अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए निकलने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के नाम से ही वे लोग थरथर कापते हैं. यदि लालू प्रसाद एक दिन निकल गए तो सबका डब्बा गुल हो जाएगा. उनलोगों को बस मौका चाहिए हम लोगों पर बोलने का और वो लोग उसी की तलाश में रहते हैं।

रोहिणी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी हम लोगों से तो लड़ने की ताकत नहीं है उन लोगों में, पापा से क्या ही लड़ेंगे वो लोग. पापा मैदान में आ गए तो इन लोगों की बोलती बंद हो जाएगी. उन्होंने जनता के मूड को बदलाव का मूड बताते हुए कहा कि उन लोगों ने इतना झांसा दिया है कि जनता बदलाव के मूड में है. रोहिणी सारण से चुनाव मैदान में उतरी हैं. इनका मुख्य मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूढ़ी से है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं.इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे. ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है. जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी. देश की जनता माफ नहीं करेगी.ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना।

पटना में क्रेन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। पटना मेट्रो के काम में लगी क्रेन से तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर हुई है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है।

सुबह एक ऑटो मीठापुर की तरफ से जीरोमाइल की ओर जा रही थी। रामलखन पथ के पास मेट्रो के निर्माण कार्य में लगा क्रेन पिलर को उठाकर दूसरी जगह ले जा रहा था, तभी ऑटो चालक ने क्रेन में जोरदार टक्कर मार की। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त ऑटो पर 8 लोग सवार थे।

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन महिला और चार पुरुष शामिल हैं। सभी नेपाल, रोहता, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और वैशाली के रहने वाले थे और बस पकड़ने के लिए बैरिया बस स्टैंड जा रहे थे।

रामनवमी के लिए महावीर मंदिर में 25000 किलो का नैवेद्यम तैयार, ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा, नि:शुल्क बस फेरी सेवा

देशभर में 17 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा. बिहार में रामनवमी को लेकर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में खास इंतजाम किया गया है. इस दिन लाखों की संख्या में हनुमान भक्त महावीर मंदिर पहुंचकर के बजरंगबली का दर्शन करते हैं. भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्था की गई है. 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है.इसके लिए तिरुपति के 100 से अधिक कारीगर रात-दिन जुटे हैं।

जानें कब कब खुलेगा मंदिर का द्वार?: महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बुधवार सुबह 2 बजे गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी और राम दरबार की जागरण आरती होगी. 2.15 बजे से भक्तो के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा, भक्त प्रसाद चढ़ा सकेंगे. ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा वे पंक्तिबद्ध होकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से परिसर में आएंगे. महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतार होगी. प्रसाद और माला के बगैर आनेवाले भक्त मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं।

बड़े स्क्रीन पर कर सकेंगे लाइव दर्शन: आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर तक पहुंचने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क में प्रवेश की व्यवस्था की गई है. वहां भक्तों के लिए पंडाल बनाए गए हैं. पंखे और लाइट की व्यवस्था है. गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक मार्ग बनाया गया है और परिसर तक कुल 16 बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और कुछ केबल नेटवर्क पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

भक्तों को मिलेगी निशुल्क बस फेरी सेवा: भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने रेल इंजन के पास और डाकबंगला चौक से निशुल्क बस फेरी सेवा का प्रबंध मंदिर की ओर से किया गया है. भक्तो के लिए रास्ते में जगह-जगह शरबत-पानी का प्रबंध किया गया है. रामनवमी के दिन महावीर मंदिर की ओर से लगभग 200 निजी सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को सहायता में लगाया गया है. निकास द्वार के पास महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालों की ओर से मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।

ड्रोन द्वारा मंदिर पर पुष्प वर्षा: आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से पूजन प्रारंभ होगा. पूजन के बाद महावीर मंदिर में स्थित सभी हनुमान ध्वज बदले जाएंगे. मध्याह्न 11.50 से 12.20 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा. इस दौरान भक्त कतारों में अपनी जगह बने रहेंगे जन्मोत्सव आरती के बाद भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का क्रम रात 12 बजे तक जारी रहेगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोन द्वारा मंदिर पर पुष्प वर्षा होगी।

“रामनवमी के दिन भक्तों की सुविधा के लिए नैवेद्यम के 14 काउंटर लगाए जाएंगे. मंदिर के सामने पटना जंक्शन प्रवेश द्वार संख्या 1, ऑटो स्टैंड, डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, वीर कुंवर सिंह पार्क समेत प्रमुख स्थानों पर महावीर मंदिर के नैवेद्यम उपलब्ध रहेंगे. शुद्धता और पवित्रता के साथ नैवेद्यम तैयार किया जाता है.”-आचार्य किशोर कुणाल

सतुआनी पर पटना के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सत्तू के साथ आम का टिकोरा चढ़ाने की परंपरा

आज रविवार को देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से सतुआनी का पर्व मनाया जा रहा है. सतुआनी को लेकर पटना के अलग-अलग घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. दीघा स्थित पटना के जनार्दन घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर के स्नान किए और फिर अपने पितरों के लिए शांति का पाठ किए. आज के दिन स्नान और दान का बड़ा विशेष महत्व है, इसलिए श्रद्धालु स्नान करने के बाद अपनी इच्छा शक्ति अनुसार ब्राह्मण को दान भी दिया।

सनातन धर्म में नववर्ष की शुरुआत: पंडित रामदुलार पांडे ने कहा कि आज से सनातन धर्म में नववर्ष की शुरुआत हो गई है. आज मेष संक्रांति मनाई जा रही है. मेष संक्रांति का बड़ा विशेष महत्व है. सत्तू और मीठा खाने की मान्यता है. पुण्य काल में दान का विशेष लाभ मिलता है।

“हम जितना भी दान देते हैं, उसका दोगुना फल प्राप्त होता है. इसलिए स्नान दान का विशेष महत्व बताया गया है और घर पर लोग जाने के बाद अपने पूरे परिवार से सत्तू और मीठा जल का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं, इसलिए सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है.”- रामदुलार पांडे, पंडित

क्या बोले श्रद्धालु?: घाट पर मौजूद श्रद्धालु पुष्पा सिन्हा ने कहा कि आज सतुआनी है और आज के दिन नहाने और दान के साथ-साथ सत्तू खाने का विशेष महत्व है. इसलिए सुबह हम लोग गंगा स्नान करके घाट पर पूजा पाठ करने आ हैं. घर पर जाकर के सत्तू का भोग लगाकर सत्तू खाएंगे और उसके बाद पूरी पकवान भी बनाएंगे।

‘जुड़ शीतल’ नाम से भी चर्चित: बिहार के मिथिलांचल में लोगों के द्वारा ‘जुड़ शीतल’ के नाम से मनाया जाता है, इसे मिथिला में नए साल की शुरुआत का प्रतीक कहा जाता है. सूर्य राशि परिवर्तित करते हैं. आज से गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है और खरमास की समाप्ति हो जाती है. इसलिए इस दिन को मेष संक्रांति कहा जाता है. इस दिन सत्तू खाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. इस दिन लोग मिट्टी के बर्तन में भगवान को पानी गेहूं और जौ चना मक्का के सत्तू के साथ आम का टिकोरा भी चढ़ाते हैं, इसके बाद वह प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करते हैं।

RJD को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने दिया इस्तीफा, बोले- ‘समर्पित कार्यकर्ताओं को नहीं मिलता सम्मान

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले मुख्य विपक्षी दल आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद अशफाक करीम के बाद पार्टी के सीनियर नेता वृषिण पटेल ने इस्तीफा दे दिया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र लिखकर कहा कि मैंने महसूस किया है कि राष्ट्रीय जनता दल को समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्कता नहीं है। पार्टी को सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव में कोई आस्था नहीं है। बहुत दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

‘निश्चय रथ’ में सवार होकर निकले CM नीतीश कुमार, नवादा में करेंगे चुनावी सभा

सीएम नीतीश कुमार नवादा में रोड शो के लिए पटना से निकल चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार बस से रोड शो करने वाले हैं. इसके लिए खास प्रकार से बस को निश्चय रथ के रूप में डिजाइन किया गया है. इस बस पर बिहार सरकार की उपलब्धियां की चर्चा की गई है. बस पर एक ओर लिखा है-

रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी ओर लिखा है पूरा बिहार हमारा परिवार। रथ का नाम निश्चय रथ रखा गया है. सीएम करीब सवा दस बजे बस पर सवार होकर निकले. उनके साथ संजय झा और विजय चौधरी भी बस पर सवार दिखे. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को नवादा में चुनाव होने वाले हैं.

शुक्रवार से नीतीश कुमार पूरी तरह चुनावी मोड में आ गये हैं. एनडीए को बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दिलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के नारे को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके तहत विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार रोड शो कर लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. इसकी शुरुआत नवादा से होनेवाली है. एक खास तरीके से तैयार बस पर > सवार होकर नीतीश कुमार नवादा में लोगों के बीच रोड शो के माध्यम से जाएंगे. बस पर एक और लिखा गया है- रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी ओर लिखा गया है, पूरा बिहार हमारा परिवार. वहीं बस के पीछे लिखा स्लोगन है- सेवा हमारा धर्म.

PM मोदी के बाद CM नीतीश भी हुए एक्टिव, नवादा, गया और औरंगाबाद में करेंगे चुनावी जनसभाएं

PATNA : सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार से एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां करने करने वाले हैं। नीतीश कुमार 12 अप्रैल को नवादा में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम नीतीश कुमार वारसलीगंज में 12.30 बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

उसके बाद 13 अप्रैल को नीतीश कुमार गया में जीतनराम मांझी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। नीतीश कुमार गया के बाराचट्टी में 11.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगें। इससे पहले भी नीतीश कुमार एनडीए कैंडिडेट के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। जहां वह लगातार भाजपा, जदयू और लोजपा (रामविलास ) के पक्ष में वोट अपील करते नजर आए हैं। इसके साथ ही सीएम नीतीश लालू-राबड़ी शासनकाल पर भी सवाल उठाते दिख रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार 13 अप्रैल को ही औरंगाबाद में भी चुनाव प्रचार करेंगे। उसके बाद औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज में 12.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक बार फिर बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। 16 अप्रैल को उनकी एक नहीं बल्कि दो लोकसभा सीटों पर जनसभाएं होंगी। पीएम मोदी गया के साथ ही पूर्णिया में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इन दोनों सीटों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियां एनडीए गठबंधन से चुनावी मैदान में हैं। गया से पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी तो पूर्णिया से सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू से मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी दोनों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

इसके साथ ही आगामी 14 अप्रैल को 11 बजे राजनाथ सिंह जमुई पहुंचेंगे। वह एसकेएस मेमोरियल स्टेडियम में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रह योगी आदित्यनाथ नवादा आएंगे। जहां वह नवादा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. विवेक ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नवादा के अकबरपुर में 15 अप्रैल को दोपहर करीब 12.30 बजे योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी।

आपको बताते चलें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का 16 अप्रैल को आखिरी दिन है। पहले चरण की चार सीटों में से दो (नवादा और औरंगाबाद) पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, गया से हम और जमुई से चिराग पासवान की लोजपा रामविलास चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई में चिराग के जीजा अरुण भारती के समर्थन में रैली कर बिहार में एनडीए के चुनाव प्रचार का आगाज किया था। इसके बाद 7 अप्रैल को उन्होंने नवादा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। इन दोनों रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य नेता भी साथ रहे।