Category Archives: Patna

पटना में अब ऑटो पर लिखना होगा मालिक-ड्राईवर का नाम और नंबर; जानिए क्या है वजह

Advertisements

राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से अपराध के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिला रहा है। ऐसे में पुलिस प्रसाशन के लिए इस अपराध पर जल्द से जल्द लगाम लगाना बेहद जरूरी हो गया है। इसी को ध्यान में रखते बिहार पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अपराध और ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आए दिन सख्त कदम उठा रही है।

दरअसल, बिहार पुलिस ने ऑटो यूनियन के साथ बैठक के बाद एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत अब से ऑटो पर चालक और मालिक का नाम व नंबर लिखा जाएगा। इसके अलावा ऑटो चालकों को भी वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा।इस बात की जानकारी कोतवाली डीएसपी ने दी है।  उन्होंने बताया कि – दस ऑटो यूनियन संघ के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि ऑटो पर चालक और मालिक का नाम और नंबर लिखा जाए। साथ ही ऑटो का नंबर भी स्पष्ट लिखा जाए।

इसके अलावा, नंबर प्लेट पूरी तरह दिखे इसका भी ध्यान दिया जाए ताकि उसमें सवार यात्री को भी चालक के बारे में जानकारी और ऑटो का नंबर आसानी दिखे। इसके साथ ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग यूनियन को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है। ताकि उनकी समस्याओं से भी पुलिस अवगत रहे। ऑटो चालकों को भी वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। बैठक के दौरान ऑटो यूनियन संघ ने भी सहयोग का भरोसा दिया।

आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों के अंदर राजधानी में ठंड के समय ऑटो में कई घटनाएं सामने आ चुकी है। पूर्व में कोतवाली, गांधी मैदान, शास्त्रीनगर, दानापुर जैसे थाना क्षेत्र में यात्रियों से लूटपाट या संग ऑटो लेकर भागने की शिकायतें आ चुकी है। अधिकांश घटनाएं देर रात या अहले सुबह में हुई। ऐसे गिरोह के निशाने पर बाहर से आने वाले यात्री होते है।

जल्द शुरू होने वाली है पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन, आरा जंक्शन पर भी होगा स्टॉपेज

Advertisements

पटना से लखनऊ तक जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। इसका ठहराव आरा जंक्शन पर भी होगा। ट्रेन के परिचालन की अधिसूचना इसी माह में होनी है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, डीडीयू, आरा जंक्शन होते हुए पटना जंक्शन जाएगी। इस ट्रेन के लिए उत्तर रेलवे ने लखनऊ रेल मंडल व दानापुर रेल मंडल, डीडीयू रेल मंडल, वाराणसी रेल मंडल ने रूट सर्वे भी पूरा कर लिया है।

जल्द ही जारी होगी अधिसूचना

रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेल कोच फैक्टरी से रेलवे बोर्ड को लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक आवंटन कर दिया गया है। बोर्ड जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर सकता है।

ये रहेगा टाइम टेबल

जानकार सूत्रों के अनुसार, लखनऊ से पटना के लिए यह ट्रेन सुबह रवाना हो सकती है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस के समय उस सेक्शन पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रिपोर्ट के आधार पर टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। रेल सूत्रों के अनुसार, लखनऊ से पटना और वापसी के बाद लखनऊ यार्ड में रात में इसका रखरखाव होगा।

पटना कॉलेज के सभी हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को खाली करने के आदेश; कॉलेज प्रशासन ने लिया एक्शन

Advertisements

पटना कॉलेज स्थिति सभी हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को अपने सामान के साथ हर हाल में गुरुवार की शाम 5:00 बजे तक कमरा खाली करना होगा। डीएसडब्ल्यू कार्यालय से प्राप्त पत्र के आलोक में कॉलेज प्रशासन ने बोर्ड पर नदवी सहित मिंटो, जैक्सन व इकाबाल हॉस्टल को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। सोमवार को हॉस्टल के दो गुटों के बीच बमबाजी और गोलीवारी की घटना के बाद मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

परिसर में हिंसा की घटना पर राजभवन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करने को कहा है। पांच माह पहले भी हॉस्टल के छात्रों के बीच बमबाजी और गोलीबारी के बाद हॉस्टल को बंद कर दिया गया था। छात्रों के आंदोलन व प्रदर्शन के बाद ऑनलाइन आवेदन लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों का हॉस्टल आवंटित किया था। वहीं, मारपीट में शामिल लोगों की पहचान के लिए कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज व मोबाइल से लिए गए वीडियो खंगाले जा रहे हैं।

बमबाजी और फायरिंग के आरोपित छात्र गए जेल

पटना कॉलेज में बमबाजी और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार छह युवकों को पीरबहोर थाने की पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। उक्त मामले में 18 युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई थी। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए वीसी के साथ बैठक भी की गई है।

अरिजीत सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर पटना में आयोजित कार्यक्रम रद्द, VVIP मूवमेंट के कारण कार्यक्रम रद्द

Advertisements

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Singer Arijit Singh) के पटना 10 दिसंबर को पटना आने वाले थे, लेकिन अब उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मिली जानकारी के अनुसार अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट को पोस्टपोन कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह वीवीआईपी मूवमेंट बताई गई है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पटना आ रहे हैं. 10 दिसंबर को होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए वे पटना पहुंचेंगे.

‘अगले डेट के लिए री-शेड्यूल कर दिया गया है’

अरिजीत सिंह के कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि शहर में वीवीआईपी मूवमेंट होने के कारण कॉन्सर्ट को अगले डेट के लिए री-शेड्यूल कर दिया गया है. जल्द ही नए डेट की अनाउंसमेंट की जाएगी. बताया जा रहा है कि पटना जिला प्रशासन ने अरिजीत सिंह के प्रोग्राम को रद्द कर दिया है. अरिजीत सिंह के कार्यक्रम में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना थी. जिससे वीवीआईपी मूवमेंट में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में परेशानी हो सकती थी. इसको लेकर प्रशासन यह फैसला लिया है.

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक इस बार पटना में होनी है

बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक इस बार पटना में होनी है. इस बैठक के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं जो बैठक में शामिल होंगे. पूर्वी केंद्रीय परिषद में चार राज्य हैं. इसमें बिहार, झारखंड ,पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल है. आगामी 10 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पटना में होगी. इस बैठक में सभी चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होते हैं. वहीं, इसको लेकर राजधानी पटना में प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है. इस दौरान कई वीवीआईपी पटना आएंगे. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसे देखते ही बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के कार्यकर्म को रद्द कर दिया गया है.

नीतीश कैबिनेट की मीटिंग खत्म..इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर,जानें….

Advertisements

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई दिनों से बीमार चल रहे थे. स्वस्थ्य होने के बाद आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंड़ों पर मुहर लगी है. आज की बैठक में कुल 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना है. इसके लिए बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 की स्वीकृति दी गई है. बिहार के 6 प्रमुख नगर पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णियां के लिए 400 इलेक्ट्रिक बसों की स्वीकृति दी गई है. पीएम.ई. बस योजना के तहत सूबे के 6 प्रमुख शहरों के लिए शहरी मंत्रालय की तरफ से यह व्यवस्था की गई है।

सभी विभाग, बोर्ड, निगम तथा अन्य कार्यालयों में इस्तेमाल की जा रही सरकारी गाड़ी जो 15 वर्ष पुरानी है, उसके लिए स्क्रेपिंग पॉलिसी लाई गई है. पुरानी गाड़ियों की ई. निलामी की जायेगी. इसके लिए स्क्रैपिंग प्रक्रिया की स्वीकृति दी गई है। बिहार सचिवालय सेवा संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है. बिहार विज्ञापन संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है.प्रत्येक जिले में निर्मित,निर्माणाधीन आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालयों में वर्तमान में 13 आवासीय विद्यालय के लिए वर्ग 9 से 12 तक विभिन्न कोटि के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार दंत चिकित्सा सेवा संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है . बिहार कर्मचारी राज्य बीमा योजना प्रयोगशाला संवर्ग नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है . दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में विभिन्न कोटि के कुल 33 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार के 33 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में द्वितीय चरण में सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने की योजना है. आगामी 2 वर्षों में कुल 122 करोड़ 86 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. साथ ही 55 करोड़ 2 लाख की राशि जारी की गई है. पटना हाई कोर्ट की स्थापना में आईटी संवर्ग में विभिन्न कोटि के 81 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. हिलसा के तत्कालीन अंचल अधिकारी राजवर्धन गुप्ता को सेवा से बर्खास्त किया गया है . बिहार जिला परिषद सेवा शर्त नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है।

मोतिहारी में 2000 क्षमता के प्रेक्षागृह निर्माण के लिए पुनरीक्षित प्राक्कलन की राशि 47 करोड़ 77 लाख 20 हजार ₹300 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. वहीं बेतिया में भी 2000 क्षमता के प्रेक्षागृह निर्माण के लिए 47 करोड़ 91 लाख 45 हजार रुपए की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

आज बिहार कैबिनेट की बैठक, एक सप्ताह बाद CM नीतीश कुमार किसी मीटिंग में होंगे शामिल

Advertisements

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 नवंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में 11:30 बजे से यह बैठक होगी. दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इसको लेकर मंत्रिमंडल विभाग की ओर से लेटर भी जारी कर दिया गया है. साथ ही सभी संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।

कैबिनेट बैठक को लेकर जारी पत्र

तबीयत ठीक नहीं होने के कारण कई कार्यक्रम रद्द:पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ होने के कारण किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे. उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे. 30 नवंबर को मुख्यमंत्री को गृह जिले के राजगीर में महोत्सव में शामिल होना था लेकिन नहीं गए. प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी को उद्घाटन के लिए भेज दिया था. यहां तक की जनता दरबार का लेटर जारी होने के बाद भी उसे रद्द कर दिया गया लेकिन अब कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री ने बुलाई है, जिसमें सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है।

पिछली बैठक में 40 एजेंडों पर मुहर: इससे पहले 22 नवंबर को अंतिम बार कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 40 एजेंडा पर मुहर लगी थी. बिहार सरकार के कर्मचारियों का 4% डीए बढ़ाने का भी बड़ा फैसला लिया गया था. साथ ही केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भी प्रस्ताव पास कराया गया था. इसके साथ आरक्षण की सीमा 65% करने के मामले को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने की भी अनुशंसा केंद्र सरकार को की गई थी।

कई दिनों से अस्वस्थ थे सीएम:अब दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री के बीमार रहने के कारण पिछले सप्ताह बैठक नहीं हो पाई थी. इसलिए 5 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार क्या फैसला लेती है, उस पर सब की नजर रहेगी.

 

TRE 2.0 एडमिट कार्ड में सुधार की अनुमति 6 दिसंबर तक, आज जारी होगा अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कोड

Advertisements

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में गलत फोटो को सुधार कर सही फोटो दोबारा अपलोड करने के लिए आयोग ने अंतिम अवसर प्रदान किया है. आज और कल अर्थात 5 और 6 दिसंबर को आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी इसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभी प्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाना होगा और निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर अंग्रेजी और हिंदी में करना होगा।

6 दिसंबर तक एडमिट कार्ड में सुधार

TRE2.0 एडमिट कार्ड में सुधार की अनुमति 6 दिसंबर तक दी गई है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रवेश से पहले अधिक कड़ी बायोमेट्रिक जांच होगी, जिसमें अधिक समय लगेगा. इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने केंद्रों पर पहले से पहुंचे और प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति ले जाएं”- अतुल प्रसाद, चेयरमैन, बीपीएससी

इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि आज 5 दिसंबर को सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है. इसके साथ ही आयोग ने कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 10 से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सामाजिक विज्ञान विषय का चयन किया है. वे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र में किसी दो विषय का चयन करने में यदि त्रुटि किए हैं, तो उन्हें त्रुटि के निराकरण के लिए भी अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

आयोग ने बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा के दूसरे चरण में बैठने वाले अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व तक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और एक घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा. परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद उसे किए गए ओएमआर आंसर शीट को सील बंद करने के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की परीक्षा में 122286 पदों पर वैकेंसी है. इसके लिए परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू हो रही है और 15 दिसंबर तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 

‘विपक्षी मिलकर चुनाव लड़ते तब भी परिणाम यही होते.. भ्रम में न रहें JDU-RJD’ सुशील मोदी का हमला

Advertisements

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत और कांग्रेस की करारी हार पर कहा है कि यदि इंडी गठबंधन के सभी दल मिल कर चुनाव लड़ते, तब भी यही परिणाम आते।

सुशील मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की नीति, नीयत और गारंटी पर देश की जनता का इतना मजबूत भरोसा है कि 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार मोदी सरकार तय है। जदयू,राजद, सपा इस भ्रम में बिल्कुल न रहें कि वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणाम पर कोई असर डाल पाते। कांग्रेस अगर इनको साथ लेती तो उसकी स्थिति और खराब होती। कांग्रेस ने तीन हिंदी प्रदेशों में बोझ बनने वाले दलों से दूरी बना कर बुद्धिमानी ही की है।

उन्होंने कहा कि जदयू ने मध्य प्रदेश में 10 उम्मीदवार खड़े कर और उन सबकी जमानत जब्त करा कर देख लिया कि बिहार के बाहर उनकी हैसियत एक सीट जीतने की भी नहीं है, लेकिन किसी को बड़बोले दावे करने और दिन में सपने देखने से तो कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि 28 में से 12 राज्यों में अब अकेले भाजपा की सरकार है। देश की 41 फीसद आबादी पर पार्टी का शासन है।

वहीं कांग्रेस हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना बस तीन राज्यों में सिमट गई है। देश पर 55 साल तक एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस का शासन केवल 8.51 फीसद आबादी पर बचा है। तेलंगाना में भाजपा की सीट एक से बढ कर आठ हो गई। वहां 14 फीसद वोट शेयर के साथ सीटों में 8 गुना वृद्धि कोई छोटी सफलता नहीं है।

नीतीश के खिलाफ दिल्ली में मांझी का हल्लाबोल, देशभर के दलित सांसदों को जंतर-मंतर पर बुलाया; भरी सदन में मुख्यमंत्री ने किया था जलील

Advertisements

PATNA: पिछले दिनों बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को भरी सदन में जिस तरीके से जलील किया और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया उससे आहत जीतन राम मांझी आज यानी मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे। उन्होंने इसे दलितों के ऊपर प्रहार बताते हुए देश के तमाम दलित सांसदों को धरना प्रदर्शन में आमंत्रित किया है।

दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जब सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं उसका लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। मांझी के आरोप लगाते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए थे और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जीतन राम मांझी को भरी सदन में जलील किया था। नीतीश ने कहा था कि उन्होंने जीतन राम मांझी को सीएम बनाकर गलती की थी।

सदन में सीएम नीतीश के शब्दों से आहत जीतन राम मांझी ने कहा था कि नीतीश ने सीएम बनाकर उनके ऊपर कोई कृपा नहीं की थी बल्कि अपनी इज्जत बचाने के लिए मजबूरी में उन्हें यह फैसला लेना पड़ा था। इस मुद्दे पर बिहार से लेकर पूरे देश की राजनीति गर्म हो गई थी। यहां तक की प्रधानमंत्री मोदी ने भी नीतीश के अमर्यादित बयान की निंदा की थी और उन्हें दलित विरोधी बताया था। नीतीश के बयानों से आहत मांझी मंगलवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे। इससे पहले वे सुबह 10 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधिस्थल “राजघाट” पर पर जाकर प्रार्थना करेंगे, इसके बाद 11:00 बजे से उनका धरना कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।