Category Archives: Delhi

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके ठंड, IMD ने पांच दिनों का दिया अपडेट

Advertisements

दिल्ली में मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज, वहीं रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है।दिनभर ठिठुरन की स्थिति बनी रहने वाली है।

HIGHLIGHTS

  • कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है
  • राजधानी में रविवार को घने कोहरे की चादर बनी रहेगी
  • सिक्किम ओर अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार

देश उत्तरी भाग में कड़ाके की ठड़ जारी है. यहां के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश के भागों में ठंड के साथ घने कोहरे की संभावना बनी हुई है. इसके साथ अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अलगे पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है. देश की राजधानी की बात करें तो यहां पर भी मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है. शनिवार और रविवार को घने कोहरे की चादर यहां पर बनी रहेगी. इसके साथ दिन में शीतलहर चल सकती है।

मौसम विभाग ने शनिवार को यहां पर ऑरेंज, वहीं रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है. आज यानि शनिवार की बात करें तो सुबह के वक्त घना कोहरा बना रहेगा. दिन में आसमान साफ रह सकता है. दिनभर ठिठुरन की स्थिति बनी रहने वाली है।

अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ भागों समेत तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम ओर अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार है. पंजाब, हरियाणा और प​श्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में सुबह और रात के वक्त, वहीं उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में बहुत घना कोहरा छाने वाला है।

पूर्वोतर भारत के कई भागों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाएगा

उत्तर प्रदेश, ​ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोतर भारत के कई भागों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाने वाला है. वहीं पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान कुछ भागों में तीव्र शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड की स्थिति जारी रह सकती है. सिक्किम के कुछ भागों और पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे के हालात जारी रह सकते हैं।

 

पीतमपुरा में दर्दनाक हादसा, घर में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, कई घायल

Advertisements

फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हैं।अभी  तक कितने लोग घर में फंसे हैं, इसकी अभी तक कोई जानकरी नहीं सामने आई है।

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके पर गुरुवार रात दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां पर एक मकान में भीषण आग लग गई. आग से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इसके साथ तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हैं. अभी  तक कितने लोग घर में फंसे हैं, इसकी अभी  तक कोई जानकरी नहीं सामने आई है।

फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के साथ घर में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. इस तरह से यहां पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. पीतमपुरा इलाके के मकान नंबर GZP-37 में ये आग लगी. सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात को करीब आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

5 लोगों की आग में जिंदा जलकर मौत, 3 गंभीर

फायर ब्रिगेड के अफसरों का मानना है कि मकान भयानक आग की लपटों से घिरा था. इस दौरान आग बुझाने काफी मशक्कत करनी पड़ी. अब तक सात लोगों को घर से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. फायर ब्रिगेड के अफसरों के अनुसार, मौके पर घर के अंदर आग को बुझाने के लिए साथ-साथ सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. इससे यह पता करने की कोशिश की गई कि कितने लोग अंदर फंसे होंगे।

दिल्ली-गुजरात के बाद अब हरियाणा में सुंदरकांड का पाठ करवाएगी AAP

Advertisements

आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया x पर लिखा था कि मंगलवार को आप दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है।

22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है. मंदिर में उद्घाटन के लिए जोर-शोर से तैयारी भी चल रही. वहीं, राम मंदिर उद्घाटन के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए यम-नियम का कठोरता से पालन कर रहे हैं. इस समारोह पर सियासत भी चल रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और गुजरात के बाद अब हरियाणा में सुंदरपाठ कराने का फैसला किया है. आप ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने दिल्ली और गुजरात के सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है. इसे देखते हुए अब हरियाणा में भी पार्टी सुंदरकांड का पाठ कराएगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी  के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को  रोहिणी इलाके में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए  थे. रोहिणी सेक्टर 11 के प्राचीन श्री बालाजी मंदिर में केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए थे।

दरअसल, आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसके अलावा नगर निगम वार्ड सहित 2,600 स्थानों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किए जा रहे हैं।

केजरीवाल समारोह में नहीं होंगे शामिल
आप आम आदमी पार्टी ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब  22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. वैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हो रहे हैं. आप के सूत्रों ने कहा कि अभी तक उन्हें औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है. वह 22 जनवरी को अपने परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे और रामलला का दर्शन करेंगे।

मां के लिव-इन-पार्टनर ने नाबालिग बेटी से किया रेप, फिर दी यह धमकी

Advertisements

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।यहां एक शख्स ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की नाबालिग बेटी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता की मां ने पुलिस में मामले की शिकायत की।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की नाबालिग बेटी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता की मां ने पुलिस में मामले की शिकायत की. बुराड़ी पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और 506 और 6 पॉक्‍सो अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की. फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी निवासी 29 वर्षीय अंकित यादव के खिलाफ बुराड़ी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और 506 और 6 पॉक्‍सो अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया था कि वह आरोपी अनुबंध पर बस चालक अंकित के साथ आठ साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में थी. आरोप है कि 23 जुलाई को जब महिला अस्पताल में थी तो घर पर उसके 14 साल की बेटी अकेली थी. आरोप लगाया गया है कि उसकी गैर-मौजूदगी में अंकित ने नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है।

पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मेडिकल जांच और काउंसलिंग की गई है. सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला की पहली शादी आठ साल पहले हुई थी, उसके तीन बच्चे हैं।

महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बढ़े तेल के दाम, चेक करें नया भाव

Advertisements

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से उठापटक का दौर जारी है।इस क्रम में आज यानी गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम बढ़कर 72.85 डॉलर प्रति बैरल हो गए।

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम बढ़कर 72.85 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल भाव में हल्की गिरावट के बाद 77.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों में देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल औऱ डीजल के रेट बदल गए हैं. जिन राज्यों में ईंधन के भाव में सबसे ज्यादा फेरबदल देखने को मिला है उनमें महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी

इस बीच देश  की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 1.21 रुपए व 1.17 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 59 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा यूपी, हिमाचल प्रदेश, केरल और गोवा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं. दूसरी तरफ वेस्ट बंगाल में तेल के भाव में मामूली से गिरावट दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल 44 पैसे तो डीजल 41 पैसे सस्ता हुआ है. पंजाब भी पेट्रोल औऱ डीजल के दाम गिरे हैं।

दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

नोएडा-गाजियाबाद समेत इन शहरों में कितने बदले दाम

– नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में 96.23 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

Advertisements

देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है।इसके साथ हो कोहरे की मार ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्य कोहरे की सफेद चादर में लिपटे हुए हैं।

देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. इसके साथ हो कोहरे की मार ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्य कोहरे की सफेद चादर में लिपटे हुए हैं. कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी लेवल बेहद कम है, जिसकी वजह से ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. फ्लाइट्, ट्रेन और गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस क्रम में आज यानी गुरुवार को दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट हैं. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के लेट होने के पीछे घने कोहरे को कारण बताया है।

दिल्ली लेट पहुंचने वाली ट्रेनों की सूची-

  • -12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
  • -22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो
  • -12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली डू रोंतो
  • -12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
  • -12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • -12225 आजमगढ़ दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
  • -12919 अंबेडकरनगर-कटरा
  • -14207 प्रतापगढ़ एमएलडीपी-दिल्ली
  • -14042 देहरादून-दिल्ली जं.
  • -12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार
  • -12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • -12138 फिरोजपुर-मुंबई एक्सप्रेस
  • -12904 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस
  • -12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस
  • -15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन
  • -12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए वॉइस ऑफ़ बिहार (vob) के साथ…

पूरे उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, जनजीवन प्रभावित

Advertisements

दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।इस बीच ठंड और कोहरे के डबल अटैक ने लोगों के सामने मुश्किल बढ़ा दी है।

दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच ठंड और कोहरे के डबल अटैक ने लोगों के सामने मुश्किल बढ़ा दी है. कोहरे की मार से देश की ट्रैफिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. कोहरे ने सड़क, रेल और हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया है. यह कोहरे की ही मार है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली 20 ट्रेनें पांच घंटे देरी से पहुंची. इसके साथ ही कई उड़ाने भी निरस्त करनी पड़ी. कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी अब लोगों का काल भी बनती जा रही है. इस वजह से जींद में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कैथल में ट्रक पलटने की वजह से 8 मवेशियों की जान चली गई।

उत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. बीते पांच दिनों की बात करें तो पूरा दिल्ली-एनसीआर भीषण शीतलहर और कोहरे की चपेट में रहा. इस क्रम में कल यानी बुधवार को दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर 5.7 ( सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम) दर्ज किया गया.  उत्तर प्रदेश के मेरठ में मिनिमम टेंपरेचर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. यहां मिनिमम टेंपरेचर 3.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इसके साथ ही हरियाणा के करनाल में मिनिमम टेंपरेचर 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 22 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब हरियाणा में नए साल पर लगातार दो सप्ताह से ज्यादा समय तक कोहरा देखने को मिल रहा है।

उत्तर भारत में अगले तीन-चार दिन कोहरे की मोटी चादर छाई रहेगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 तारीख के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोल्ड डे यानी शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरी वेस्ट यूपी में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा.  IMD ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि नॉर्थ इंडिया में अगले तीन-चार दिन कोहरे की मोटी चादर छाई रहेगी, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाएगी और लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी का लेवल 50 मीटर तक कम हो जाएगा।

दिल्ली में हरियाणा के पूर्व CM के दफ्तर पर ED की दबिश, लैंड डील में भूपेंद्र हुड्डा से टीम कर रही पूछताछ

Advertisements

ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में हुड्डा से पूछताछ कर रही है।इससे पहले सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया था।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी है. ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में हुड्डा से पूछताछ कर रही है. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के नियमें के तहत नई दिल्ली स्थित हुड्डा के कार्यालय में उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने 2004-07 के दौरान भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया था. लैंड स्कैम मामले में भूपेंद्र हुड्डा समेत 22 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. ईडी के मुताबिक, 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी. आरोप है कि हुड्डा और इसमें शामिल लोगों को प्लाट का आवंटन सर्किल रेट से 4 से 5 गुना और मार्केट रेट से 7 से 8 गुना कम करके किया गया था. ईडी ने 2021 में भूपेंद्र हुड्डा के अलावा 4 पूर्व आईएएस अधिकारी का भी नाम इसमें शामिल किया था।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा पर भूमि अधिग्रहण मामले में 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. 2019 में भूपेंद्र हुड्डा पंचकूला स्थित ईडी के स्पेशल कोर्ट में भी पेश हो चुके हैं. मानेसर लैंड स्कैम मामले में हुड्डा विशेष कोर्ट में पेश हुए थे।

बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा पर जमीन घोटाले का एक अन्य आरोप भी है. आरोप के मुताबिक, अगस्‍त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी।

कोहरे से 170 उड़ानें प्रभावित, इतनी हुई रद्द, कई ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisements

जनवरी के दूसरे सप्ताह में बढ़ा कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5-6 घंटे की देरी से चल रही हैं।वहीं कई उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं।

भारत के उत्तरी राज्यों में बेहद ठंड पड़ रही है. कुछ राज्यों में ठंड इतनी बढ़ गई है कि वहां का तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है. इस सर्दी में कोहरे ने भी काफी परेशानी पैदा की है. कोहरे के आतंक के कारण सड़क पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम लग गई है और ट्रेनों की भी हालत खराब है. वहीं इसका असर उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है. जनवरी के दूसरे सप्ताह में बढ़ा कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5-6 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं कई उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं।

53 उड़ानें हुई रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को 120 उड़ानें प्रभावित हुई है. उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली ने बताया कि कोहरे और अन्य परिचालन कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे पर 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतरराष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानें विलंबित हुईं. कोहरे के कारण ये सिलसिला लगातार तीन दिनों से देखने को मिल रहा है. हवाईअड्डे पर उड़ानों में देरी के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कई ट्रेनों की रफ्तार गई थम 

इसके साथ ही कोहरे का आतंक ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. मंगलवार को रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन वंदे भारत और हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 30 ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे कई यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे रहे।

कोहरे से प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22437 प्रयागराज-आनंद विहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 20171 रानी कमलापति- निज़ामुद्दीन वंदे भारत
ट्रेन संख्या 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी

ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी

ट्रेन संख्या 12266 जम्मूतवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो
ट्रेन संख्या 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस