Category Archives: Mumbai

भीषण आग की लपटों से सुलग उठा नवी मुंबई का इलाका

नवी मुंबई स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों तरफ मची अफरा तफरी।

देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई के एक इलाके में सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई देने लगी. दरअसल नवी मुंबई स्थिति केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका धुआं कई मीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था. आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना लगते ही फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

MIDC स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई के एमआईडीसी इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री में 2 अप्रैल मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग की घटना से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिखाई देने लगा. कुछ लोगों ने तुरंत फायरब्रिगेड को सूचना दी. जबकि कुछ लोग अपने-अपने स्तर पर आग को बुझाने में जुट गए।

दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और तुरंत आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया. वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. इन घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

शुरुआत जांच में यह पता चला है कि आग फैक्ट्री के पास एक व्यवसायी की इमारत में लगी थी वहीं से इसने फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया है. यह आग दफ्तरी रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा की पांचवीं और छठी मंजिल पर कुछ दुकानों पर तक ही सीमित थी।

मैम मैं सुसाइड कर लूंगा…जब रो रोकर कैब ड्राइवर ने किया सवारी को इमोशनल ब्लैकमेल

क्या आप कैब से यात्रा करते हैं? अगर आप कैब से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके काम की है।

आज की तारीख में कई तरह के धोखाधड़ी हो रहे हैं. साइबर अपराधी इंटरनेट की दुनिया में साइबर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जहां वे लोगों के बैंक और वॉलेट से पल भर में पैसे उड़ा ले रहे हैं. इंटरनेट की दुनिया में यह अपराध आम हो गया है, लेकिन आज हम आपको स्कैम के बारे में बताएंगे, जो वाकई हैरान करने वाला है. ये धोखाधड़ी इंटरनेट पर नहीं बल्कि कैब में की जा रही है. इस तरह का फर्जीवाड़ा पहली बार देखने को मिल रहा है. इस स्कैम को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला धोखाधड़ी की पूरी कहानी बताती है. तो आइए जानते हैं कि यह कैसा फ्रॉड है, जो लोगों के साथ किया जा रहा है।

मैं सुसाइड कर लूंगा…

वीडियो की शुरुआत कैब ड्राइवर से होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर रो रहा होता है. वह महिला से कहता है कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. आप सुन सकते हैं कि महिला कहती है कि भाई ऐसा बिल्कुल मत करो. तुम आत्महत्या मत करो. इस पर ड्राइवर कहता है नहीं मैडम, मैं आत्महत्या करना चाहता हूं. कैब ड्राइवर कहता है कि मुझे गांव जाना है।

इसके बाद महिला ने पूरी घटना के बारे में बताया कि ड्राइवर रो रहा था और बताया कि उसके पिता की मौत हो गई है. वह घर जाना चाहता है लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं क्योंकि उसका पर्स चोरी हो गया है. महिला आगे बताती है कि वह काफी घबरा जाती है और कार से उतरकर अपने पति को कॉल करती है. जैसे ही महिला कैब से बाहर निकलती है, कैब ड्राइवर तेजी से अपनी कार लेकर भाग जाता है. बता दें कि इस घटना के संबंध में हमारे पास स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए इस वीडियो को पुष्टि नहीं किया जा सकता है. इस खबर को वीडियो के आधार पर बनाया गया है।

क्या ये फ्रॉड है?

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा,  मुझे यकीन नहीं था कि मुझे इसे ऑनलाइन पोस्ट करना चाहिए या नहीं, लेकिन मैंने सोचा कि यह एक नया घोटाला हो सकता है. इससे मुझे वास्तव में असहज महसूस हुआ और यदि यह वास्तव में यात्रियों से बड़ी रकम हड़पने का घोटाला है तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं इसे साझा करूं और लोगों को इस नए घोटाले के बारे में जागरूक करूं. कृपया मुझे बताएं कि क्या ऐसा किसी और के साथ हुआ है. वीडियो पर कई यूजर्स ने रिप्लाई भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि हां, हमारे साथ ऐसा हुआ है. हमने तो पैसे भी दे दिए हैं।

भाजपा नेता ने शिवसेना नेता को मारी गोली गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में जमीन विवाद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना नेता को गोली मारने के आरोप में भाजपा विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अदालत ने विधायक समेत तीन लोगों को 14 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने बताया कि कल्याण से भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने शुक्रवार रात हिल लाइन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रमुख महेश गायकवाड़ पर गोलियां चलाईं।

 

उल्हासनगर कल्याण संसदीय क्षेत्र में आता है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में मुख्यमंत्री शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे करते हैं। गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को पुलिस थाने में पीटा जा रहा था इसलिए उन्होंने गोली चलाई। महेश गायकवाड़ को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ठाणे स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र भेज दिया गया।

दत्तात्रेय के मुताबिक, गणपत गायकवाड़ का बेटा जमीन संबंधी विवाद में शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने आया था, तभी महेश गायकवाड़ भी वहां पहुंचे। बाद में गणपत गायकवाड़ थाने पहुंचे। तभी विधायक और शिवसेना नेता के बीच नोकझोंक हुई और गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ पर कथित तौर पर गोली चला दी।

कांग्रेस ने दावा किया कि यह घटना राज्य में कानून-व्यवस्था खराब है, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि इसके लिए शिंदे जिम्मेदार हैं।

देश में फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर में रेट

भारत में पेट्रोल और डीजल के रेट इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड वायदा 1.12 डॉलर की बढ़त के साथ 83.55 डॉलर प्रति बैरल पर क्लॉज हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 78.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में इजाफे के कारण देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव में काफी बदलाव देखने को मिला. यूपी, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी बदले नजर आए.

आपको बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल के रेट इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं. क्योंकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में रोजाना घटत-बढ़त देखने को मिलती है, लिहाजा देश में भी तेल के भाव लगातार बदलते रहते हैं. मौजूदा समय की बात करें तो कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई है. आलम यह है कि पिछले एक हफ्ते में ही कच्चे तेल का भाव 6 प्रतिशत तक बढ़ा है. गौर करने वाली बात तो यह है कि 2 जनवरी 2024 के बाद क्रूड ऑयल की कीमत में 10 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव की रेट लिस्ट जारी की है. नई रेट लिस्ट के अनुसार-

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

  • -नई दिल्ली में पेट्रोल रेट: 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपए प्रति लीटर
  • -कोलकाता में पेट्रोल रेट: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपए प्रति लीटर
  • -चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपए प्रति लीटर
  • -गुरुग्राम में पेट्रोल रेट: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपए प्रति लीटर
  • -मुंबई में पेट्रोल रेट: 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपए प्रति लीटर
  • -चेन्नई में पेट्रोल रेट: 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर
  • -बेंगलुरु में पेट्रोल रेट: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपए प्रति लीटर
  • -लखनऊ में पेट्रोल रेट: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपए प्रति लीटर
  • -नोएडा में पेट्रोल रेट: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपए प्रति लीटर

मुंबई ट्रांस हार्बर ब्रिज ‘अटल सेतु’ पर पहला हादसा, मारुति की कार ने मारी गुलाटी, वीडियो वायरल

मुंबई ट्रांस हार्बर ब्रिज पर पहला हादसा हो गया है, इस हादसे में एक तेजरफ्तार कार गुलाटी मारती है। इस हादसे में सबसे बड़ी गनीमत ये रही की, कोई हताहत नहीं हुआ।मुंबई ट्रांस हार्बर ब्रिज पर हुए इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।

मुंबई ट्रांस हार्बर ब्रिज यानी अटल सेतु पर पहला सड़क हादसा हो गया है. इस ब्रिज पर एक कार की गुलाटी मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें अटल सेतु का हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया था, जिसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोला गया था।

मुंबई ट्रांस हार्बर ब्रिज यानी अटल सेतु पर हुए पहले सड़क हादसे में गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ. अगर आप इस हादसे का वीडियो देखना चाहते हैं, तो यहां आप अटल सेतु पर मारुति कार के गुलाटी मारने का वीडियो आसानी से देख सकते हैं।

कैसे हुआ अटल सेतु पर पहला हादसा

मुंबई ट्रांस हार्बर ब्रिज पर वाहन अपनी रफ्तार से दौड़ रहे हैं, जिसमें एक वाहन चालक वीडियो बना रहा है. तभी पीछे अचानक मारुति ignis ओवरअटैक करते हुए आती है और ड्राइव कार पर से अपना कंट्रोल खो देता है. इसी बीच कार गुलाटी खाकर डिवाइडर से टकराती है. गनीमत रही की इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आपको बता दें अटल सेतु में कई हाईटेक टेक्नोलॉजी यूज की गई हैं।

भूकंप रोधी डिजाइन

अटल सेतु में आइसोलेशन बियरिंग्स का इस्तेमाल किया गया है, जो शॉक एब्जॉर्बर का काम करते हैं. इस टेक्नोलॉजी की वजह से अगर भूकंप आता है तो ये पुल टूटेगा नहीं, बल्कि थोड़ा हिल सकता है. अटल सेतु बनाने वाले इंजीनियरों के अनुसार इस पुल का डिजाइन रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता तक के भूकंप को सहन कर सकता है।

इको फ्रेंडली लाइट

अटल सेतु पर रात के समय हाईस्पीड ट्रैफिक के लिए पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की गई है. इसके लिए अटल सेतु पर इको फ्रेंडली लाइट यानी कम ऊर्जा वाली एलईडी लाइट का यूज किया गया है. जिनको यूज करने पर पर्यावरण को नुकसान नहीं होता।

रियल टाइम ट्रैफिक इंफॉर्मेशन डिस्प्ले

अटल सेतु पर ड्राइवरों को आसपास की लेन पर ट्रैफिक की स्थिति और एक्सीडेंट की जानकारी देने के लिए रियल टाइम ट्रैफिक इंफॉर्मेशन डिस्प्ले लगाई गई हैं. ये डिस्प्ले एक निश्चित दूरी पर लगाई गई हैं, जहां से ड्राइवरों को पूरे ब्रिज की पलपल की जानकारी यात्रा के दौरान मिलती रहेगी।

डीजल-पेट्रोल के ताजा भाव, 20 जनवरी को जानें अपने शहरों के दाम

आज शनिवार 20 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है।20 जनवरी 2024 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और कीमतें आज भी स्थिर हैं।

इस समय मौजूदा अंतराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड (Crude Oil Price) का भाव नीचे गिरा है. यह करीब 78.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. कच्चे तेल के दाम अभी 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. मगर डीजल-पेट्रोल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है. तमाम तेल कंपनियों की ओर से 20 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. इन कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं है. आइए जानते हैं देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव. जानिए 20 जनवरी  2024 को पेट्रोल-डीजल के रेट क्या हैं।

शहर    पेट्रोल   डीजल

दिल्ली    96.72     89.62
बेंगलुरु   101.94    87.89
लखनऊ  96.57     89.76
नोएडा     96.79     89.96
गुरुग्राम    97.18    90.05
चंडीगढ़    96.20     84.26
पटना      107.24    94.04

हाल ही में केंद्र की ओर से संकेत मिले हैं कि अगर क्रूड का भाव 80 डॉलर के नीचे तक बना रहता है तो जल्द पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले सप्ताह में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है या ऐसा हो सकता है कि अगले माह बजट के     बाद सरकार की ओर से डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 5-10 रुपये प्रति लीटर तक कटौती हो सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ऐसा कदम उठा सकती है. इसके तहत कीमतें कम हो सकती हैं।

आपको बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट को जारी करती हैं. हालांकि 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में खास बदलाव नहीं देखा गया है. आप चाहें तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं।

आज आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जान सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर से रेट पता कर सकते हैं. BPCL के उपभोक्ता हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा।

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं तेल के दाम

सप्ताह के पहले दिन ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।वहीं वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल के दाम बढ़ गए।

देश के ज्यादातर शहरों में आज यानी 15 जनवरी को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. हालांकि देश के प्रमुख चारों महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं. उधर वैश्विक बाजार में भी क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जिसका असर देश में देखने को मिल रहा है. सोमवार को अंतराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.22 प्रतिशत यानी 0.16 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये चढ़कर 72.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.34 फीसदी यानी 0.27 डॉलर चढ़कर 78.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए।

यूपी के शहरों में क्या हैं तेल के दाम

अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां के ज्यादातर शहरों में आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं या तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. आगरा में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.63 और 89.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 28 तो डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 96.71 और 89.86 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 92-90 पैसे गिरकर क्रमशः 96.66 और 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है।

बहराइच में पेट्रोल 51 पैसे गिरकर 97.11 और डीजल 49 पैसे सस्ता होकर 90.30 रुपये लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 10-10 पैसे गिरकर क्रमशः 96.47 और 89.66 रुपये लीटर पर आ गए हैं. वाराणसी में ईंधन के दाम 15-15 पैसे चढ़कर 96.89 और 90.08 रुपये लीटर हो गए हैं. उधर सहारनपुर में पेट्रोल डीजल 44-44 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 97.03 और 90.19 रुपये लीटर पर आ गया है।

चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं ईंधन के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बावजूद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गिरी हैं।

HIGHLIGHTS

  • वैश्विक बाजार में बढ़े क्रूड ऑयल के दाम
  • देश के कई शहरों में सस्ता हुआ तेल
  • चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर

 वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार उठा-पटक हो रही है. पिछले सप्ताह से कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. शनिवार को भी विदेशी बाजार में क्रूड के दाम में इजाफा जर्ज किया गया. 13 जनवरी को डब्ल्यूटीआई के दाम में 0.92 फीसदी यानी 0.66 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद WTI क्रूड की कीमत बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. जबकि ब्रेंड क्रूड के दाम में आज (शनिवार) को 1.14 प्रतिशत यानी 0.88 डॉलर की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद ब्रेंट क्रूड के दाम चढ़कर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा दर्ज किया गया।

यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार (13 जनवरी) को पेट्रोल-डीजल के दाम 12 और 11 पैसे सस्ता होकर 96.64 और 89.92 रुपये लीटर पर आ गया. जबकि आगरा में पेट्रोल 10 पैसे गिरकर 96.38 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 89.55 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 8-8 पैसे गिरकर क्रमशः 96.63 और 89.78 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 14 और डीजल 13 पैसे गिरकर क्रमशः 96.52 और 89.73 रुपये लीटर बिक रहा है।

गोरखपुर में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 96.46 और डीजल 34 पैसे गिरकर 89.65 रुपये लीटर पर आ गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.56 और 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. वारामसी में पेट्रोल 34 पैसे की गिरावट के साथ 96.71 और डीजल 34 पैसे सस्ता होकर 89.90 रुपये लीटर बिक रहा है।

देश के अन्य राज्यों में तेल की कीमतें

नॉर्थ त्रिपुरा में शनिवार को पेट्रोल-डीजल 30-28 पैसे महंगे होकर क्रमशः 98.40 और 87.42 रुपये लीटर पहुंच गए हैं. वहीं त्रिपुरा के गोमती जिले में पेट्रोल 50 पैसे सस्ता होकर 99.98 रुपये लीटर में मिल रहा है. जबकि डीजल 47 पैसे गिरकर 88.89 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 38-35 पैसे सस्ता होकर 112.96 और 97.76 रुपये लीटर पर आ गया है।

जबकि जैसलमेर में पेट्रोल 45 और डीजल 41 पैसे गिरकर 110.74 और 95.77 रुपये लीटर पर आ गया है. राजसमंद में पेट्रोल 67 पैसे गिरकर 108.98 और डीजल 62 पैसे सस्ता होकर 94.17 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल 6-5 पैसे चढ़कर क्रमशः 107.30 और 94.09 रुपये लीटर बिक रहा है. सीतामढ़ी में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 108.63 और डीजल 3 पैसे सस्ता होकर 95.32 रुपये लीटर बिक रहा है।

चार प्रमुख महानगरों में तेल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24

मुंबई के डोंबिवली में भीषण आग की लपटों से घिरी बहुमंजिला इमारत, बचाव अभियान जारी

ये आग सातवीं मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद कम वक्त में ऊपरी मंजिलों तक फैलती चली गई।हालांकि हादसे में गनीमत ये रही कि, इस रिहायशी इमारत में केवल तीसरी मंजिल तक ही लोग रहते थे।

हादसा शनिवार दोपहर करीब डोंबिवली इलाके में पेश आया. जहां भीषण आग की लपटों से घिरी इस इमारत की तीसरी मंजिल तक के निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ है. हालांकि मामले में अतिरिक्त जानकारी जुटाई जा रही है।

गौरतलब है कि, ये हादसा मुंबई के डोंबिवली के पास खोनी पलावा के डाऊन टाऊन इमारत में पेश आया, जहां शार्ट सर्किट के बाद इमारत भीषण आग की चपेट में आ गई।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, ये आग सातवीं मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद कम वक्त में ऊपरी मंजिलों तक फैलती चली गई. हालांकि हादसे में गनीमत ये रही कि, इस रिहायशी इमारत में केवल तीसरी मंजिल तक ही लोग रहते थे।

ऐसे में आग लगने के फौरन बाद यहां रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम, लगातार इमारत में लगी आग की लपटों को बुझाने की मशक्कत कर रही है।