Category Archives: West Bengal

‘बंगाल कांग्रेस है बीजेपी की दलाल’, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने और क्या कहा?

लोकसभा चुनाव को लेकर अभी व‍िपक्षी गठबंधन में सीट शेयर‍िंग मामले पर कोई अंत‍िम फैसला नहीं हुआ है। इससे पहले टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कांग्रेस पर बड़ा सवाल खड़ा क‍िया है।

  • आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी व‍िपक्षी इंड‍िया गठबंधन दलों के बीच सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने रविवार (31 दिसंबर) को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई को बीजेपी का दलाल बताया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, टीएमसी नेता कुणाल ने दोनों के बीच बड़ा अंतर बताते हुए सीट बंटवारे के सवाल पर कहा क‍ि अभी हमारे पास इसको लेकर कोई लेटेस्‍ट जानकारी नहीं है. इस पूरी प्रक्र‍िया को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी देख रही हैं. वह ही अंतिम निर्णय लेंगी और सही समय पर सूचित करेंगी.

‘सोन‍िया-राहुल गांधी की सेंट्रल कांग्रेस में बड़ा अंतर’

उन्‍होंने कहा क‍ि सोन‍िया गांधी और राहुल गांधी की द‍िल्‍ली कांग्रेस में बड़ा अंतर है. उन्‍होंने कहा कि पश्‍च‍िम बंगाल के 2021 के व‍िधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने टीएमसी को बड़ा नुकसान पहुंचाया था और उसके चुनाव की वजह से बीजेपी को फायदा हुआ था.

‘कांग्रेस-सीपीएम ने 2021 चुनाव में बीजेपी को पहुंचाया था फायदा’ 

टीएमसी नेता ने कहा क‍ि 2021 के चुनावों में टीएमसी बीजेपी को हराने के ल‍िए ही चुनाव लड़ रही थी. लेक‍िन कांग्रेस ने सीपीएम के साथ म‍िलकर चुनाव लड़ा था और वोटों का ध्रुवीकरण क‍िया था. इन चुनावों में उसको जीरो हास‍िल हुआ था. इससे स‍िर्फ भारतीय जनता पार्टी को ही पहुंचाने का काम क‍िया गया था.

उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्‍व के साथ ‘इंड‍िया गंठबंधन’ को लेकर ममता बनर्जी बातचीत कर रही हैं. समय आने पर गठबंधन को लेकर सबकुछ स्‍पष्‍ट कर द‍िया जाएगा. बंगाल राज्‍य कांग्रेस की कोई महत्ता नहीं है.

गीता जयंती के उपलक्ष्य पर कोलकाता में एक लाख लोग एकसाथ करेंगे गीता पाठ, PM मोदी ने एक्स पर दी शुभकामनाएं

 गीता जयंती के उपलक्ष्य में रविवार यानी आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सामूहिक गीता पाठ ‘लोक्खो कंठे गीता पाठ’ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने लोगों के नाम संदेश लिखा है। मालूम हो कि इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख से अधिक लोग एक साथ गीता पाठ करेंगे।

पीएम मोदी ने दी बधाई

परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन किन्हीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकेंगे। हालांकि, उन्होंने लोगों के नाम अपना खास संदेश लिखा है। इस संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, “एक लाख लोगों द्वारा गीता का पाठ करने के उद्देश्य से की गई पहल वास्तव में प्रशंसनीय है।”

देश-विदेश से पहुंचेंगे साधु-संत

मालूम हो कि आज अखिल भारतीय संस्कृत परिषद और मोतीलाल भारत तीर्थ सेवा मिशन की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग एक लाख लोग एक साथ गीता पाठ करेंगे। कार्यक्रम में हिस्से लेने के लिए देश और दुनिया से 300 से अधिक संत कोलकाता पहुंचने वाले हैं। हालांकि, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले थे, लेकिन अब वह नहीं आएंगे।

वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य की अन्य प्रमुख हस्तियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।

पीएम मोदी ने लिखा खास संदेश

पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “सनातन संस्कृति संसद, मतिलाल भारत तीर्थ सेवा मिशन आश्रम और अखिल भारतीय संस्कृत परिषद द्वारा संयुक्त रूप से कोलकाता के परेड ग्राउंड में आयोजित ‘लोक्खो कंठे गीता पाठ’ के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई। एक लाख लोगों द्वारा गीता का पाठ करने का लक्ष्य वास्तव में प्रशंसनीय है।”

लोकसभा 2024 में क्या बंगाल में ममता बनर्जी को बीजेपी दे पाएगी चुनौती? सर्वे में लोगों ने किया बड़ा खुलासा

बीजेपी के साथ-साथ देश की विपक्षी पार्टियां भी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी जोरों शोरों से कर रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी कितना जादू चल पाएगा, यह बड़ा सवाल है. पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी वोटरों को अपने पक्ष में करने की राजनीति शुरू कर चुके हैं. इस बीच सी वोटर ने सर्वे कर लोगों से पूछा कि बंगाल में ममता बनर्जी को बीजेपी चुनौती दे पाएगी?

इस सवाल के जवाब में 54 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया यानि कि लोकसभा चुनाव 2024 में बंगाल में ममता बनर्जी को चुनौती दे पाएगी. 36 फीसदी लोगों का कहना है कि बीजेपी चुनौती नहीं दे पाएगी. 10 फीसदी लोगों कहा कि उन्हें पता नहीं.

बंगाल में ममता बनर्जी को बीजेपी चुनौती दे पाएगी?

  • हां- 54 फीसदी
  • नहीं- 36 फीसदी
  • पता नहीं- 10 फीसदी

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लगाया था सेंध

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल में ममता बनर्जी के किले में सेंध लगा दी थी. इस चुनाव में बीजेपी ने वहां लगभग 39 फीसदी वोट पाया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में 34 रैलियां की थी, जिसके दम पर राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 18 सीट पर जीत मिली. उस चुनाव में टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बीजेपी ने टीएमसी के गढ़ में कई सीटों पर जीत दर्ज की थी.

बंगाल में मोदी सुनामी का इंतजार- बीजेपी नेता

साल 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने बंगाल में फिर से सत्ता में लौटी, लेकिन ममता बनर्जी को बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा. पिछले दिनों बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी तीन दिन राज्यों में बीजेपी के सरकार बनने का जिक्र करते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में मोदी सुनामी का इंतजार है.

दिल्ली के दौरे पर जाने से पूर्व ममता बनर्जी की चेतावनी, पीएम मोदी से मांगा मिलने का समय

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 18 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली का दौरा करेंगी. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है.

इस संबंध में ममता बनर्जी ने शनिवार (9 दिसंबर) को कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) निधि वितरण पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है.

सांसदों के साथ पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं ममता
उन्होंने कहा मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मैं 18 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली जा रही हूं. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन तारीखों पर उनसे मिलने का समय मांगा है. मैंने पत्र में जिक्र किया है कि मैं ‘100-डे वर्क स्कीम’ के लिए धन वितरण को लेकर कुछ सांसदों के साथ उनसे मिलना चाहती हूं.”

17 दिसंबर को दिल्ली होंगी रवाना
इस दौरान उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर प्रधानमंत्री हमसे मिलने के लिए सहमत नहीं होते हैं, तो उन्हें जो करना है करेंगे. ममता ने कहा, “हम 17 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. हम 18 से 20 दिसंबर तक उनके समय देने का इंतजार करेंगे. अगर वह नहीं झुकते, हैं, तो हम वही करेंगे जो हमे करना चाहिए .”

‘केंद्र ने जारी नहीं किया फंड’
टीएमसी सुप्रीमो आरोप लगाया कि मनरेगा कार्यक्रम के तहत जो काम पहले ही हो चुका है, उसके लिए केंद्र सरकार ने अब तक राज्य सरकार को फंड जारी नहीं किया है. ममता ने पूछा कि जब अन्य राज्यों को केंद्र सरकार से पैसा मिल रहा है, तो वह पश्चिम बंगाल फंड को क्यों रोक रही है?”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने (केंद्र सरकार) स्वास्थ्य, घर, सड़क और अस्पतालों के लिए मिलने वाला हमारे हिस्से का पैसा भी रोक दिया है. हमें उनका पैसा नहीं बल्कि अपना हिस्सा चाहिए. अगर हर राज्य को पैसा मिल रहा है, तो हमें क्यों नहीं मिल रहा है? इसीलिए मैंने उनसे (पीएम मोदी) समय मांगा है.”

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक को ममता बनर्जी की ‘नो’, बोलीं- ‘हमें पता ही नहीं’

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए  I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर को होनी है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बैठक की जानकारी से इनकार कर दिया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने 6 दिसंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा, “मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं, अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती. मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं.”

‘अगर जानकारी होती तो जरूर जाते’

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, “मुझे पता नहीं है. मुझे जानकारी नहीं है. इसी वजह से मैंने बाहर कार्यक्रम रख दिया. हमारा कार्यक्रम उत्तर बंगाल में है. वहां हमारा दिन का कार्यक्रम है. अगर मुझे जानकारी होती तो हम कार्यक्रम नहीं रखते. हम जरूर जाते.”

हालांकि, ममता बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि उनके पास इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई सूचना नहीं है, इसीलिए हम उत्तर बंगाल के कार्यक्रमों में जाएंगे.

पहले से ही तय थी I.N.D.I.A. की बैठक!

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने 6 दिसंबर को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों को दिल्ली में मुलाकात के लिए बुलाया है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाना पहले से ही तय था. मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनावों से पहले ही इस ओर इशारा कर दिया था. माना जा रहा है कि 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरेगा और इस पर ही मुख्य रूप से चर्चा होनी की संभावना है.

हावड़ा स्टेशन पर रेलवे कांस्टेबल ने महिला को बचाया, चंद सेकंड की दूरी पर थी मौत

एक रेलवे कांस्टेबल की वजह से पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर एक महिला की जान बच गई। महिला बुधवार सुबह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान फिसल कर गिर गई। यह घटना हावड़ा स्टेशन ओल्ड कॉम्प्लेक्स स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह 10.50 बजे 40 साल की फातिमा खातून और उनके रिश्तेदार हावड़ा-तारकेश्वर लोकल की यात्रा करने वाले थे।

ट्रेन पर चढ़ने के लिए उन्हें दौड़ते हुए देखा जा सकता है। जब हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 से छूटने वाली थी कि दोनों दौड़ने लगते हैं और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं। सीसीटीवी फुटेज में फातिमा कुछ देर के लिए ट्रेन के दरवाजे से लटकी हुई नजर आ रही है। ट्रेन के अंदर जाने की जल्दी में उसके रिश्तेदार ने उसे ट्रेन के दरवाजे पर धक्का दे दिया। अचानक धक्का लगने से उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह फिसलकर प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है।

जैसे ही ट्रेन की गति बढ़ती है वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाती है। नीचे खड़े उसके रिश्तेदार उसे खींचने की कोशिश करते हैं। यह देखकर पास में तैनात रेलवे हेड कांस्टेबल एलके बाउरी दौड़े और तुरंत उसे बाहर खींचने लगे। कुछ ही सेकंड में पुलिसकर्मी उसका हाथ पकड़कर उसे तेज रफ्तार ट्रेन से दूर खींच लेता है। इससे महिला की जान बच जाती है। सीसीटीवी फुटेज में प्लेटफॉर्म पर कई यात्री फातिमा को बचाने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मी की मदद के लिए दौड़ते हुए भी दिख रहे हैं।

पूर्वी रेलवे ने पुलिसकर्मी की सराहना की है। बयान के मुताबिक, “पूर्वी रेलवे के ऑन-ड्यूटी आरपीएफ हेड कांस्टेबल आरपीएफ/पोस्ट/हावड़ा नॉर्थ के एलके बाउरी के चमत्कारी कार्य से महिला यात्री की जान बचाई गई। वह प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच गिरने वाली थी।” रेलवे ने यह भी कहा कि यात्री ने कांस्टेबल को उसकी मदद के लिए धन्यवाद दिया और उसे सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य के लिए दूसरी ट्रेन में बैठा दिया गया।

क्रिकेट के मैदान के बाद अब बिज़नेस के मैदान में उतरेंगे Sourav Ganguly, पश्चिम बंगाल में शुरू करेंगे स्टील प्लांट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब लाइफ़ की नई पारी शुरू करने वाले हैं. बोर्ड फ़ॉर कंट्रोल ऑफ़ क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने अब बिज़नेस में हाथ आज़माने का निर्णय लिया है. ‘दादा’ पश्चिम बंगाल के ज़िला पश्चिम मेदनीपुर के शालबनी में स्टील प्लांट शुरू करने वाले हैं. गांगुली की स्टील फ़ैक्ट्री का काम अगले पांच-छह महीने में पूरा हो जाएगा और जल्द ही प्रोडक्शन शुरू होगा।

स्टील के बिज़नेस में उतरे भारतीय क्रिकेट के ‘दादा’

क्रिकेट की दुनिया में जादू करने और लाखों दिलों में जगह बनाने के बाद गांगुली अब ज़िन्दगी की अगली पारी में खेल रहे हैं. बिज़नेस सेक्टर में उतरने को तैयार हैं ‘दादा’. गांगुली फिल्हाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्पेन में हैं. स्पेन में ही गांगुली ने स्टील बिज़नेस के मैदान में उतरने की घोषणा की.

स्पेन से गांगुली का ऐलान

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने मैड्रिड, स्पेन से ही सोशल मीडिया पोस्ट करके ये खबर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट को शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा चुके पूर्व कप्तान गांगुली, ममता बनर्जी के साथ 12 दिनों के स्पेन दौरे पर हैं. मैड्रिड में ‘बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट’ को संबोधित करते हुए गांगुली ने बिज़नेस प्लान बताया.

एक साल में प्रोडक्शन शुरू होगा

गांगुली ने सीएम ममता बनर्जी को धन्यवाद कहा और बताया कि वो खेल से जुड़े हैं लेकिन उनकी फ़ैमिली बिज़नेस फ़ैमिली है. गांगुली ने बताया कि उनके दादाजी बंगाल में तकरीबन 50-55 साल पहले बिज़नेस करते थे, उस समय उन्हें राज्य सरकार की पूरी मदद मिली थी.

गांगुली ने ये भी कहा कि राज्य में बिज़नेस करना सरल है, राज्य सरकार और सीएम की तारीफ़ की. ये भी कहा कि राज्य सरकार राज्य और राज्य के नौजवानों का विकास करना चाहती है.

लंबे समय तक क्रिकेट से जुड़े रहे गांगुली

गांगुली और क्रिकेट का रिलेशनशिप बेहद पुराना है. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफ़ल कप्तानों में से एक गांगुली ने टीम इंडिया को 2003 के वर्ल्ड कप के फ़ाइनल तक पहुंचाया था. गांगुली को आज भी ऑफ़ साइड के शॉट्स, स्ट्रेट सिक्सर के लिए याद किया जाता है. वो बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. बिज़नेस वर्ल्ड में गांगुली कैसा परफ़ॉर्म करते हैं, इस पर सबकी निगाहें होंगी.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नाबालिग का रेप कर घर से बाहर फेंका; पीड़िता ने आग लगाकर किया सुसाइड

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कांडी में एक नाबालिग लड़की ने शुक्रवार (24 नवंबर) की रात कथित तौर पर रेप और दुर्व्यवहार के बाद शनिवार (25 नवंबर) को खुद को आग लगाकर सुसाइड कर ली. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी जिले के खारग्राम का रहने वाला है जो फिलहाल फरार है. पुलिस ने उसे ट्रैक और गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

आरोपी और पीड़िता साथ निकले थे घर से

पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक लड़की शुक्रवार शाम उस युवक के साथ घर से निकली थी. युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था. वह पीड़िता को अपने घर पर ले गया और पूरी रात उसके साथ रेप और दुर्व्यवहार किया और शनिवार की सुबह उसे घर से बाहर फेंक दिया.

खुद को आग लगाकर कर ली सुसाइड

घरवालों ने कहा, “पीड़िता वापस अपने घर आ गई और अपमान के कारण पूरे दिन सिसकती रही. आखिरकार शनिवार दोपहर को उसने खुद को आग लगाकर सुसाइड कर ली. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.” पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इससे पहले भी आया था नाबालिग से रेप का मामला

पिछले महीने मुर्शिदाबाद में एक शख्स पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगा था. नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पिता को गिरफ्तार किया था. आरोप में कहा गया कि वह शख्स कई महीनों से नाबालिग बेटी का रेप कर रहा था. पीड़िता गर्भवती हो गई थी.

इस बात का खुलासा तब हुआ था जब बेटी के बीमार पड़ने पर मां उसके इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई. डॉक्टर ने बताया कि उसकी बेटी गर्भवती है, जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती बताई थी.

नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाले महुआ मोइत्रा पर एक्स पार्टनर ने जड़ा एक और आरोप

संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबत लगातार बढ़ ही रही है। महुआ मोइत्रा के एक्‍स बॉयफ्रेंड एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने अब उनपर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। जय अनंत देहाद्राई के अनुसार, सांसद महुआ ने  मोदी सरकार के खिलाफ सवाल पूछने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से दो करोड़ रुपये लिए।

महुआ ने लिए सवाल पूछने के लिए पैसे: जय अनंत देहाद्राई

जय अनंत देहाद्राई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक महुआ के खिलाफ कटाक्ष करते बिना उनका नाम लिए उन्हें पैथोलॉजिकल झूठी करार दिया।

जय अनंत देहाद्राई ने आगे कहा,”महुआ को  यह बताना चाहिए कि रहस्यमयी “टाइपिस्ट” को “प्रश्न” कैसे भेजे गए। क्या ये सवाल मानसिक दूरसंचार द्वारा भेजे गए। प्रश्न दुबई में बनाए गए थे। कैनिंग लेन में नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाले भाषण दिये गये।”

जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा को लेकर कहा, जब भूलने की बीमारी दूर हो जाएगी, तो फर्निचर और रोलेक्स को छोड़कर 2 करोड़ भी मिलेंगे।

लोकसभा आचार समिति ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट

बता दें कि लोकसभा आचार समिति ने मामले की जांच पूरी कर ली है और महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए मसौदा रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को नदिया जिला अध्यक्ष का पद दिया है। यह महुआ के लिए बड़ा झटका है।

 

भाजपा सांसद ने क्या लगाए आरोप?

बता दें कि भाजपा ने महुआ मोइत्रा पर  मुंबई के एक बिजनेसमैन के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया। आरोप के अनुसार, महुआ ने कथित तौर पर पीएम मोदी और गौतम अदाणी ग्रुप के खिलाफ सदन में सवाल उठाए। सवाल पूछने के परिणामस्वरूप महुआ को चुनाव लड़ने के लिए दो करोड़ रुपये और कैश तथा गिफ्ट्स दिए गए।

हालांकि, महुआ ने निशिकांत दुबे के आरोपों को बेबुनियाद बताया है, लेकिन यह बात स्वीकार्य किया कि उन्होंने संसद की लॉग-इन आइडी दर्शन हीरानंदानी की टीम को दी थी।