Category Archives: TOP NEWS

शराब घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार

करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद जांच एजेंसी ने गुरुवार की शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पहुंची थी।

आवास से काफी दूर पहले ही बैरिकेडिंग

आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को केजरीवाल के आवास तक जाने नहीं दिया जा रहा है। आवास से काफी दूर पहले ही पुलिस में बैरिकेडिंग लगा दिया है। बड़ी संख्या में लोग माहौल को देखने के लिए भी आ गए हैं जिससे भारी भीड़ लग गई है।

केजरीवाल के घर पर छापेमारी पर JDU का बयान

अरविंद केजरीवाल के आवास पर ED की छापेमारी पर जदयू ने बयान आ गया। जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने ईडी के 9 समन को नजरअंदाज किया है।

CM अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद देर शाम ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर की तलाशी ले रही है। ऊधर शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई।

पहुंचे करीब 2000 सुरक्षाकर्मी

अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी की छापेमारी के बीच करीब 2000 से अधिक दिल्ली पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान यहां पहुंच गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी यहां पहुंचना शुरू हो गया है। आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल का फोन जब्त

ईडी ने अरविंद केजरीवाल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मुख्यमंत्री के घर पहुंचे दिल्ली विधान सभा स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब तक 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहते हैं और इसलिए उन्हें गिरफ्तार करना चाहते हैं। उधर मुख्यमंत्री आवास के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सीएम अरविंद केजरीवाल से 1:30 घंटे से ED की पूछताछ जारी, घर के सदस्यों के फोन जब्त

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घऱ पर ईडी की टीम पहुंच गई है. ईडी के टीम के करीब आधा दर्जन लोग सीएम के आवास पर पहुंची है. गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया.

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी  आवेदन को 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया है. समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल) सुनवाई होगी.

पीठ ने कहा, ‘‘हमने दोनों पक्षों को सुना है और हम इस स्तर पर (संरक्षण देने के लिए) इच्छुक नहीं हैं. प्रतिवादी जवाब दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है.’’ अंतरिम राहत के लिए आवेदन केजरीवाल की उस याचिका का हिस्सा है जिसमें पूछताछ के लिए उन्हें जारी किए गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को चुनौती दी गई है. केजरीवाल ने ईडी द्वारा जारी नौवें समन के मद्देनजर अदालत का रुख किया है. नौवें समन में केजरीवाल को बृहस्पतिवार को पेश होने के लिए कहा गया है.

सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वरिष्ठ वकील ने आज के लिए जारी समन को स्थगित करने का अनुरोध किया. ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू ने कहा, ‘‘पेश होने का समय समाप्त हो गया है. वह उपस्थित नहीं हो रहे हैं.’’ केजरीवाल ने समन को बार-बार अवैध बताते हुए संघीय धनशोधन रोधी एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार किया है.

यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से संबंधित है. इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था. मामले में ‘आप’ नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है.

विश्व के 5 प्रसिद्ध वेस्टर्न आर्टिस्ट्स जिन्होंने पौराणिक कथाओं से ली प्रेरणा

भारत की पौराणिक कहानियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. इन्हीं कहानियों से प्रेरणा लेकर वेस्टर्न आरटीएस ने ये कलाकृतियां बनाई हैं।

वेस्टर्न कलाकारों को हिन्दू पौराणिक कथाओं से प्रेरणा मिलती है जिसमें वे कथा, चरित्र और आध्यात्मिक तत्वों को अपनी कला में शामिल करते हैं. कुछ कलाकार इन कथाओं के दिव्यता और गहराई को अपने चित्रों में प्रकट करते हैं, जबकि कुछ उनकी कथाओं के विभिन्न पहलुओं को अपने नए संवादों और रूपरेखा के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं. इस प्रकार, वे अपनी कला में हिन्दू धर्म और संस्कृति के आद्यात्मिक सिद्धांतों को समाहित करते हैं और उन्हें अपने समय और संदेश के साथ संबोधित करते हैं।

माइकल एंजेलो (1475-1564): द डेविड (1501-1504) यह मूर्ति बाइबिल के नायक डेविड को दर्शाती है, जो गोलियथ से लड़ने से पहले की स्थिति में है. द लास्ट जजमेंट (1508-1512) यह भित्ति चित्र यीशु मसीह को अंतिम निर्णय लेने के लिए दर्शाता है।

लियोनार्डो दा विंची (1452-1519): मोना लिसा (1503-1519) यह चित्र एक रहस्यमय मुस्कान वाली महिला को दर्शाता है, जिसे अक्सर लिसा डेल जिओकोंडो के रूप में पहचाना जाता है. द लास्ट सपर (1495-1498): यह भित्ति चित्र यीशु मसीह द्वारा अपने शिष्यों के साथ अंतिम भोजन को दर्शाता है।

रेम्ब्रांट (1606-1669): द नाइट वॉच (1642): यह चित्र एम्स्टर्डम नागरिक रक्षक कंपनी के कप्तान फ्रैंस बैनिंग कॉक और उनकी कंपनी को दर्शाता है. द स्टोनिंग ऑफ सेंट स्टीफन (1648): यह चित्र ईसाई धर्म के पहले शहीद सेंट स्टीफन को पत्थर मारकर मारने की घटना को दर्शाता है।

सैंड्रो बोटीसेली (1445-1510): द बर्थ ऑफ वीनस (1484-1486): यह चित्र समुद्र से उभरती हुई प्रेम और सौंदर्य की देवी शुक्र को दर्शाता है. प्रीमावेरा (1482): यह चित्र वसंत ऋतु की देवी प्रिमावेरा को दर्शाता है, जो फूलों से घिरी हुई है।

जॉन विलियम वाटरहाउस (1849-1917): लेडी ऑफ द लेक (1888): यह चित्र आर्थरियन किंवदंती से लेडी ऑफ द लेक को दर्शाता है, जो राजा आर्थर को एक तलवार प्रदान करती है. द हाइडेरा (1878): यह चित्र ग्रीक पौराणिक कथाओं से लैंगिक आकर्षण और विनाश का प्रतीक, हाइड्रा को दर्शाता है।

यह कुछ उदाहरण हैं, और पश्चिमी कला में पौराणिक कथाओं का उपयोग बहुत व्यापक है. पौराणिक कथाओं से प्रेरणा लेने के कुछ कारण भी हैं. पौराणिक कथाएं नैतिकता, प्रेम, युद्ध, वीरता, और मृत्यु जैसे सार्वभौमिक विषयों से भरी हैं. पौराणिक कथाओं में प्रतीकात्मकता का उपयोग अक्सर गहरे अर्थों और विचारों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. इनमे कई संस्कृतियों के इतिहास और पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. पौराणिक कथाओं से प्रेरित कलाकृतियां हमें मानव प्रकृति, इतिहास और संस्कृति के बारे में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान कर सकती हैं।

बिहार में सांसदों के टिकट पर चलेगी कैंची, तीसरी लिस्ट में अश्विनी चौबे, राधा मोहन सिंह का क्या होगा?

लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो चुका है. इसके बावजूद बिहार में किसी भी दल ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. सूबे में फिलहाल एनडीए का सीट शेयरिंग के लिए फॉर्मूला तैयार हो चुका हैं.

कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आधा दर्जन से ज्यादा सांसदों के टिकट पर तलवार लिटकी हुई है.

इन सीटों पर है सस्पेंस
इस बीच बीजेपी ने अपने उन सांसदों को तैयारी करने का संकेत दे दिया है, जिनका टिकट नहीं कटने वाला है. पार्टी आलाकमान बक्सर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना साहिब, शिवहर और पश्चिमी चंपारण को लेकर विचार विमर्श कर रहा है.

अश्विनी चौबे व राधामोहन सिंह पर लटकी तलवार
बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. यहां से पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा भी मजबूत दावेदार हैं. वहीं, बढ़ती उम्र के चलते पश्चिमी चंपारण के सांसद राधा मोहन सिंह का टिकट भी कट सकता है. इसके अलावा अजय निषाद और रवि शंकर प्रसाद के टिकट पर संश्य बना हुआ है.

बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और जेडीयू के हिस्से में 16 सीटें आई हैं. लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 और एक-एक सीट कुशवाहा और मांझी की पार्टी को मिली है. फिलहाल एनडीए में कुछ सीटों की अदला-बदली हो रही है. इसके चलते उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने में देरी हो रहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर गंभीर चोट लगी है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ममता बनर्जी को चोट लगने की जानकारी दी गई है. टीएमसी ने लिखा, हमारी चेयरपर्सन ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है. उनके लिए प्रार्थना कीजिए.

टीएमसी ने कहा है कि ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गयी है और माथे से खून भी निकल रहा है। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। टीएमसी ने लोगों से कहा है कि ममता बनर्जी के लिए दुआ कीजिए।

मिली जानकारी के अनुसार घर में ट्रेड मिल करते समय ममता बनर्जी गिर गयी जिसके कारण उनके माथे से खून निकलने लगा। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेतिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने 12800 करोड़ की 109 किमी लम्बी गैस पाइपलाइन का दिया सौगात

पश्चिमी चम्पारण के बेतिया हवाई अड्डा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने गौनाहा नरकटियागंज और रक्सौल जोगबनी के बीच चलने वाली ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल की एक सौ नौ किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी पाईपलाइन की सौगात राज्यवासियों की दी।

इस पाइप लाइन के माध्यम से उत्तर बिहार के जिलों और पड़ोसी देश नेपाल को रसोई गैस की आपूर्ति हो सकेगी। इसके अलावा मोदी ने मोतिहारी में इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट और भंडारण टर्मिनल का भी लोकार्पण किया।

पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के अलावा सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों को भी इससे लाभ मिलेगा। मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या अट्ठाईस ए के एक हिस्से के तौर पर दो लेन वाले पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक सौ चार पर दो लेन वाले शिवहर-सीतामढ़ी खंड का भी उद्घाटन किया।

इसके अलावा  प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर दीघा – सोनपुर रेल सह सड़क सेतु के समांतर छह लेन वाले केबल ब्रिज की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने बासठ किलोमीटर लंबे बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां रेल लाईन और नरकटियागंज-गौनाहा आमान परिवर्तन लाईन का उद्घाटन किया। इसके अलावा मोदी ने नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी रेलखंड पर दो नई रेलगाड़ियों की भी शुरुआत की। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने 2045 तक विकसित भारत बनाने के लिये वह हर विकास का काम करने की बात कही जो करना है।

वही कहा की जनता से अबकी बार 400 पार और बिहार के सभी 40 सीटो पर एनडीए गठबंधन को जीत मिलने जा रही है। ताकी हमारा देश आर्थिक क्षेत्र में भी तीसरे स्थान पर आ जाये। भारत का आज पूरे विश्व मे डंका बज रहा है और भारत काफी तेजी से आगे बढ रहा है। वही महागठबंधन के नेता बिहार को एक बार फिर से लालटेन युग मे लाने का प्रयास कर रहे है। हमारी सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ेगी नही, जनता को हिसाब देना है।

सिमरन पुष्करणा ने दिल्‍ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 में जीत हासिल की

दिल्‍ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित डीसीई क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 में हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित विभिन्‍न कॉलेजों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। डीएसई से सिमरन पुष्करणा विजेता बर्नी, जबकि जेएनयू से ईशा और मिहिर वर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम की शुरुआत क्रॉसवर्ड विशेषज्ञ श्री विनायक एकबोटे द्वारा आयोजित एक कार्यशाला से हुई. जिन्होंने क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के बारे में बताया और विभिन्‍न प्रकार के क्रिप्टिक कलू को हल करने के लिए खास टिप्स भी दी।

प्रारंभिक दौर, “डीसीई ओपन प्रीलिम्स” में सभी छात्रों ने भाग लिया, जिसमें आईआईआईटी दिल्‍ली के विजवल एकबोटे शीर्ष स्कोरर के रूप में उभरे। वहीं, “डीसीई प्रीलिम्स” में किशन, सिमरन पुष्करणा और शिवा सचदेवा ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। प्रीलिम्स के शीर्ष छह स्कोरर अंतिम “ऑन स्टेज” राउंड में पहुंचे।

दिल्‍ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर रितु सपरा और डॉ. आर. के सिंह ने देशभर के छात्रों को क्रॉसवर्ड से जोड़ने की श्री विवेक सिंह (आईएएस) की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के बीच बुद्धि और आलोचनात्मक सोच के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

डीसीई के छात्र समन्वयक पुलकित शिखावत और एक्स्ट्रा सी से सुश्री उन्सा सिद्दीकी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पहली सूची में इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेगें. वहीं, अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से प्रत्याशी होंगे. बीजेपी ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया है. लेकिन पार्टी ने कई अहम चेहरों को बेटिकट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, क्रिकेटर गौतम गंभीर से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का टिकट कटा है.

बीजेपी प्रत्याशियों की सूची में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

भाजपा प्रत्याशियों की सूची

वाराणसी    नरेंद्र मोदी

अंडमान निकोबार    विष्णु पराडे

जोरहाट    तपन गोगोई

डिब्रूगढ़    सर्बानंद सोनोवाल

चांदनी चौक    प्रवीण खंडेलवाल

उत्तर पूर्वी    मनोज तिवारी

नई दिल्ली    बांसुरी स्वराज

पश्चिमी दिल्ली    कमलजीत सेहरावत

दक्षिण दिल्ली    रामवीर सिंह बिधूड़ी

मुरैना    शिवमंगल सिंह तोमर

भिंड    संध्या राय

ग्वालियर    भारत सिंह कुशवाह

गुना    ज्योतिरादित्य सिंधिया

सागर    लता वानखेड़े

टीकमगढ़    वीरेंद्र खटीक

दमोह    राहुल लोधी

खजुराहो    वीडी शर्मा

सतना    गणेश सिंह

रीवा    जनार्दन मिश्रा

सीधी    डॉ. राजेश मिश्रा

शहडोल    हिमाद्री सिंह

जबलपुर    आशीष दुबे

मंडला    फग्गन सिंह कुलस्ते

होशंगाबाद    दर्शन सिंह चौधरी

विदिशा    शिवराज सिंह चौहान

भोपाल    आलोक शर्मा

राजगढ़    रोडमल नागर

देवास    महेंद्र सिंह सोलंकी

मंदसौर    सुधीर गुप्ता

रतलाम    अनीता नागर सिंह चौहान

खंडवा    ज्ञानेश्वर पाटिल

बैतूल     दुर्गादास उइके

BJP के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी: मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर, जयंत सिन्हा के टिकट कटे, बिहार से कोई नाम नहीं.

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पहली सूची में इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेगें. वहीं, अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से प्रत्याशी होंगे. बीजेपी ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया है.

लेकिन पार्टी ने कई अहम चेहरों को बेटिकट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, क्रिकेटर गौतम गंभीर से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का टिकट कटा है.

बीजेपी प्रत्याशियों की सूची में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है.