Category Archives: Uttrakhand

उत्तराखंड में भीषण हादसा, खाई में कार गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में भीषण हादसा, खाई में कार गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत।

देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कार सीमावर्ती त्युणी पंद्राणु क्षेत्र से जौनसार के दसऊ की ओर जा रही थी, इस दौरान वाहन चालक का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर 800 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में कुल 7 लोग सवार थे. इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक भीषण हादसे में मारे गए सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे. यह सभी लोग चालंदा महाराज के दर्शन के लिए उत्तराखंड जा रहे थे. लेकिन इसी दौरान उनकी कार का नियंत्रण बिगड़ गया और खाई सीधे खाई में जा गिरी।

इन लोगों की गई जान
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनकी पहचान कर ली गई है. मरने वाले माटल-त्यूणी निवासी सूरज, संजू, शीतल, यश संजना और दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि इस भीषण हादसे में जीत बहादुर नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. इस शख्स को फिलहाल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर इसका उपचार चल रहा है।

अयोध्या में आसमान छू रहीं जमीन की कीमतें, जानकर रह जाएंगे दंग

देश-दुनिया से लोग स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर्स से संपर्क कर जमीन की उपलब्धता के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, दुकान इत्यादि जैसे व्यावसायिक इस्तेमाल के मद्देनजर धर्म नगरी में जमीनों की मांग में प्रतिदिन इजाफा देखा जा रहा है।

आज से पांच साल पहले, जमीन का 1.55 एकड़ का छोटा सा टुकड़ा, जहां करीब 2.50 करोड़ रुपये में बिक रहा था, वहीं अब उसकी कीमत में तकरीबन 10 गुना से भी ज्यादा इजाफा हुआ है. आलम ये है कि, भूमिधारक के घर के बाहर प्रॉपर्टी ब्रोकर और खरीददारों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है, जो वाणिज्यिक संपत्तियों के निर्माण और निवेश के अवसरों को देखते हुए अयोध्या की जमीनें खरीदने की फिराक में है. गौरतलब है कि, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के बाद उम्मीद की जा रही है कि, रामलला के दर्शन के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का भारी हुजूम इकट्ठा हो सकता है।

गौरतलब है कि, देश-दुनिया से लोग स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर्स से संपर्क कर जमीन की उपलब्धता के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, दुकान इत्यादि जैसे व्यावसायिक इस्तेमाल के मद्देनजर धर्म नगरी में जमीनों की मांग में प्रतिदिन इजाफा देखा जा रहा है।

इसी खातिर, निवेशक जमीन के लिए अधिक भुगतान करने को भी तैयार हैं, जिससे कीमतें लखनऊ की तुलना में चार से पांच गुना अधिक हो गई हैं. यहां निवेशकों को पूरी उम्मीद है कि, ये निवेश आगे चलकर भारी रिटर्न दे सकता है।

एक फैसले ने बदल दी किस्मत…

मालूम हो कि, ये स्थिति 2019 से पहले ऐसी नहीं थी. मगर जब उसी साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में 2.77 एकड़ की विवादित स्थल पर हिंदू भगवान राम के मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया, तो यहां लोगों की तकदीर ही बदल गई. जहां पांच साल पहले तक प्रति एकड़ जमीन की कीमत 1.6 करोड़ रुपए थी, वो फैसले के बाद अब तकरीबन 6.4 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जिसपर अयोध्या वासियों का कहना है कि, धर्म नगरी की जमीनें सोना उगल रही है।

‘सीताजी के साथ श्रीराम पधारेंगे…’ कश्मीर की मुस्लिम लड़की ने रामलला के लिए गाया भजन

 ‘हमारे पीएम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा है।पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प किया है।’

HIGHLIGHTS

  • उरी में रहने वाली बतूल जहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा
  • प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में भजन गाया है
  • सुविधाओं के अभाव के बावजूद 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लेकर आईं
 अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश राममय हो चुका है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के उरी में रहने वाली बतूल जहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में भजन गाया है. इस भजन में वे पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जहरा कश्मीर की पहाड़ी बोली में कहती दिखाई दे रही हैं, ‘हमारे पीएम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा है. पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प किया है. आज पूरा देश राममय हो चुका है, जगह-जगह राम के गीत गाए जा रहे हैं. हमारा जम्मू-कश्मीर भी इससे अछूता नहीं रह गया है।’

जहरा इस दौरान पहाड़ी गीत भी गाती हैं, ‘सीताजी के साथ श्रीराम पधारेंगे. वह दिन आ गया है. सभी स्वागत में ढोल बजाइए. श्रीराम के साथ भक्त हनुमान भी पधार रहे हैं.’ आपको बता दें कि उरी की निवासी बतूल जहरा इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर पहली बार सुर्खियों में आई थीं. पहाड़ी जनजाति से संबंध रखने वाली जहरा अक्सर ही पैदल स्कूल जाया करती थी. मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लेकर आईं. उनकी खूब तारीफ हुई थी।

आईएएस अधिकारी बनने का प्रयास कर रही

जहरा बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनने का प्रयास कर रही हैं. वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर के साथ काफी जुड़ी हुई हैं. गौरतलब है कि राम मंदिर को लेकर पूरे देश में अच्छा खास उत्साह है. अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश की बढ़ी हस्तियां शामिल होंगी।

रामभक्तों के लिए खुशखबरी, अब देहरादून से अयोध्या शुरू हुई बस सेवा

इन दिनों पूरे देश में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही है।रेल से लेकर हवाई यात्रा तक सभी ने किफायती दरों पर टिकट शुरू किया है।उन्हीं की तर्ज पर परिवहन विभाग भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू कर रहा है।

HIGHLIGHTS

  • 22 जनवरी को होनी है अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
  • देश-दुनिया से पहुंचेंगे करोड़ों दर्शनार्थी, व्यवस्था चाक चौबंद
  • देहरादून व हरिद्वार से शुरू हुई बस सेवा, जानें टाइमिंग ओर किराया

इन दिनों पूरे देश में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही है. रेल से लेकर हवाई यात्रा तक सभी ने किफायती दरों पर टिकट शुरू किया है. उन्हीं की तर्ज पर परिवहन विभाग भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू कर रहा है. यहां बात हो रही है उत्तराखंड से अयोध्या राम लला के दर्शन करने वालें भक्तों की. क्योंकि देहरादून और हरिद्वार से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. जिसमें किराया बेहद किफायती रखा गया है. हालांकि ये सेवा आगे के लिए सुचारू रहेगी या सिर्फ राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ही चल रही है. इसको लेकर अभी साफ नहीं हो पाया है।

अयोध्या जाना हुआ आसान
उत्तराखंड परिवहन के मुताबिक, फिलहाल अयोध्या के लिए दो बसें शुरू की गई हैं.  जिसमें एक बस देहरादून व दूसरी हरिद्वार से अयोध्या के लिए निकलेगी. आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम लिए बस सेवा शुरू की गई है.अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना. इस मौके पर अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. यदि आप भी इस महत्वपूर्ण पल  के साक्षी बनना चाहते हैं तो अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

कार्यक्रम में देश विदेश से पहुंचेंगे वीवीआईपी 
आपको बता दें कि राल लला की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी कई विशेष लोगों के आने की सूचना है. प्रधानमंत्री मोदी स्वयं कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. इसके अलावा हर राज्य से मुख्यमंत्री समेत कई मुख्य व्यक्तियों को न्यौता भेजा गया है. साथ ही हर राज्य से कुछ लोगों के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है. इससे पहले हवाई कंपनियों व रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए चलाने का ऐलान किया है. ताकि कोई भी भक्त इस पल का साक्षी बनने से वंचित न रह पाए

अल्मोड़ा की मूल निवासी हैं IRS श्रद्धा जोशी, पति IPS मनोज शर्मा पर बनी है 12 FAIL फिल्म

इन दिनों 12th Fail Movie की चर्चा हर जगह हो रही है। जिसने इस फिल्म को देखा, वो भावुक हुआ। फिल्म में मनोज शर्मा नाम के युवक की कहानी दिखाई गई है, जो एक आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने UPSC की तैयारी के लिए ना जाने क्या-क्या किया, शायद इस बारे में मौजूदा वक्त में सोच नहीं सकता है। फिल्म की कहानी भावुक कर सकती है लेकिन असल में जिस व्यक्ति ने वो रास्ता तय किया है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। 12th Fail Movie में आईपीएस मनोज शर्मा की पत्नी IRS श्रद्धा जोशी के संघर्ष को भी दिखाया है। IRS श्रद्धा जोशी मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली है। दोनों की मुलाकात दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। सफलता मिलने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

कौन हैं IPS मनोज शर्मा व IRS श्रद्धा जोशी?

महाराष्‍ट्र कैडर में UPSC 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज कुमार मूलरूप से मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले की जोरा तहसील के गांव बिलगांव के रहने वाले हैं जबकि इनकी पत्‍नी श्रद्धा जोशी यूपीएससी 2007 बैच की भारतीय राजस्‍व सेवा की अधिकारी हैं। मूलरूप उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा की रहने वाली हैं।

12 FAIL फिल्म के हिट होने के बाद लोग आईपीएस मनोज शर्मा और आईएफएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं। दोनों ने कई इंटरव्यू भी दिए हैं और जिंदगी के उतार चढ़ाव के बारे में बताया।

एक इंटरव्यू का अंश- IRS श्रद्धा जोशी और IPS मनोज शर्मा

IRS श्रद्धा जोशी ने बताया कि मैं UPSC की तैयारी करने अल्‍मोड़ा से दिल्‍ली आई थी। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की Drishti IAS कोचिंग ज्‍वाइन की। जिस दिन पहली बार कोचिंग गई उसी दिन UPSC प्री का रिजल्‍ट आया था।’ IRS श्रद्धा जोशी आगे कहती हैं कि ‘तब मैं मनोज कुमार शर्मा से पहली बार मिली थी तब इन्‍होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी प्री पास की थी। इसके बावजूद मनोज शर्मा बेहद सादगी से मिले। बात की। वह चमत्‍कारिक अनुभव था।’ मनोज कुमार शर्मा कहते हैं कि ‘दृष्टि आईएएस कोचिंग में जब श्रद्धा मेरे से यूपीएससी में हिंदी साहित्‍य के टिप्‍स लेने आई थीं तब बोलीं कि क्‍या आप मनोज शर्मा हैं? मैंने हां में जवाब दिया और पूछा कि आप? जवाब था-मैं श्रद्धा अल्‍मोड़ा से। मुझे यह नाम बहुत अच्‍छा लगा था।’

मनोज शर्मा 12वीं परीक्षा में एक बार फेल हो गए थे। फिल्म में भी इस बात का जिक्र हुआ है। मनोज कुमार शर्मा 12वीं में फेल हो गए। वहीं, श्रद्धा जोशी 12वीं में टॉपर रही। ये कहती हैं कि पहले अल्‍मोड़ा उत्‍तराखंड की बजाय उत्‍तर प्रदेश का ही हिस्‍सा हुआ करता था। उस समय श्रद्धा जोशी ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में स्‍टेट लेवल पर 13वीं रैंक हासिल की थी।

दिल्‍ली में तैयारी करते हुए श्रद्धा जोशी का चयन उत्‍तराखंड में डिप्‍टी कलेक्‍टर व मनोज शर्मा चौथे प्रयास में प्रयास में आईपीएस बने। फिर दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद श्रद्धा जोशी ने फिर यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार आईआरएस बनीं। मनोज कुमार शर्मा महाराष्‍ट्र कैडर के आईपीएस हैं। नांदेड़, गढचिरौली, नागपुर, कोल्‍हापुर, चंद्रपुर, डीसीपी जोन वन मुम्‍बई में पोस्‍टेड रहे हैं। वर्तमान में डीआईजी सीआईएसएफ हैं। मुम्‍बई एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी इन्‍हीं के पास है।

अल्मोड़ा के दामाद के वास्तविक जीवन पर बनी है 12वीं फेल फिल्म

12वीं फेल फिल्म को लेकर अल्मोड़ा भी चर्चा में है। फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है। मनोज अल्मोड़ा के दामाद हैं। उनकी शादी नगर की बेटी श्रद्धा से हुई है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता विधु विनोद चोपड़ा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 12वीं फेल को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है। रंगकर्मी गिरीश धवन ने बताया कि महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा का अल्मोड़ा से भी रिश्ता है। उनकी शादी नगर के सरकार की आली निवासी बॉटनी के प्रो. गणेश जोशी की पुत्री श्रद्धा जोशी से हुई है।

इंटर में फेल होने पर जहां विद्यार्थी गलत कदम उठा लेते हैं वहीं मनोज ने कठिन मेहनत से मुकाम हासिल किया। उनको इस मुकाम तक पहुंचाने में पत्नी श्रद्धा की भी अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि मनोज महाराष्ट्र पुलिस में डीआईजी हैं जबकि श्रद्धा पर्यटन विभाग में एमडी हैं। धवन ने कहा कि फिल्म बताती है कि हमें अपने सपनों का पीछा कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इससे हमें हार न मानने की प्रेरणा मिलती है, हालात चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हों।

 

 

12th fail फिल्म का क्या है उत्तराखंड कनेक्शन? इन दिनों थिएटर में मचा रही है धूम, जानिये इसकी हैरान कर देने वाली कहानी

इस समय धूम मचाने वाली फिल्म “12 वीं फेल” का काफी क्रेज है, अब तक इस मूवी ने अपना क्रेज बनाकर रखा है, फिल्म के डायलॉग हो या पटकथा, सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म एक सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवा की कहानी कहती है, यह फिल्म उसके संघर्ष को बताती है। दरअसल, मनोज शर्मा नाम के युवक की कहानी फिल्म में दिखाई गई है जो पहली बार परीक्षा देने पर बारहवीं में फेल हो जाता है लेकिन कड़ी मेहनत और संघर्ष को पार करके सिविल सेवा की परीक्षा पास कर जाता है और एक आईपीएस ऑफिसर बन जाता है। इस फिल्म की कहानी को लेकर युवा वर्ग में खासा क्रेज बना हुआ है, युवा वर्ग के दिल को छूने वाली ये फिल्म है।

प्यार शादी के मुकाम तक पहुंचा :

इस फिल्म में आईएएस मनोज की पत्नी IRS श्रद्धा जोशी के संघर्ष को भी फिल्म में दर्शाया गया है। श्रद्धा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली थी, वो अल्मोड़ा जिले की रहने वाली है और इस तरह उत्तराखण्ड की बेटी और दामाद के जीवन की सच्ची कहनी पर यह फिल्म आधारित है। इस फिल्म में किस तरह दोनों पहली बार मिले, दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई यह मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गया और फिर दोनों ने परिजनों की रजामंदी से प्यार शादी के मुकाम तक पहुंचा, इस फिल्म में सब कुछ बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है। इस समय यह सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।

यूपीएससी 2007 बैच :

(IPS मनोज कुमार शर्मा 12th फेल) की जानकारी दे दें कि आईपीएस मनोज कुमार यादव, महाराष्ट्र कैडर में UPSC 2005 बैच के ऑफिसर हैं। वे भारतीय पुलिस सेवा में तैनात है और पत्नी आईआरएस श्रद्धा जोशी भारतीय राजस्व सेवा की ऑफिसर है, वो यूपीएससी 2007 बैच की अधिकारी हैं। बताया जाता है कि मूलरूप से आईपीएस मनोज मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जोरा तहसील के एक गांव बिलगांव के निवासी है तो वहीं रहने वाले हैं।

श्रद्धा की 13वीं रैंक :

वहीँ दूसरी ओर श्रद्धा बॉटनी के प्रो. गणेश जोशी की बेटी हैं। वर्तमान में मनोज महाराष्ट्र पुलिस में डीआईजी के पद पर तैनात है और श्रद्धा पर्यटन विभाग में एमडी हैं। दिलचस्प बात यह है कि मनोज बारहवीं की परीक्षा में पहली बार फेल हुए थे तो वहीं यूपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाली श्रद्धा ने 13वीं रैंक मेरिट सूची में हासिल की थी। इस फिल्म की वास्तविक कहानी यही है, जो इन दोनों के जीवन से जुडी हुई है।

12वीं फेल’ आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक जीवन की कहानी के बारे में अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है। आलोचकों और दर्शकों दोनों ने फिल्म की कहानी और विक्रांत के उत्कृष्ट और सहज चित्रण की सराहना की है। 12वीं फेल 2023 की भारतीय हिंदी भाषा की जीवनी पर आधारित ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण, लेखन और निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है।

ऋषिकेश में बड़ा हादसा, नहर में गिरी सरकारी अफसरों की कार, दो लोगों की मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है।यहां चीला की नहर पर हुए इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।यह हादसा वन विभाग के वाहन के साथ हुआ है।

उत्तराखंड के ऋषिकेश से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां चीला की नहर पर हुए इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा वन विभाग के वाहन के साथ हुआ है. जानकारी के अनुसार वन विभाग के पांच लोगों को ले जा रही सरकारी कर शक्ति नहर में हादसे का शिकार होकर गिर गई.  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के लोगों की स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया. नहर से अभी तक दो लोगों के शव ही निकाल जा सके हैं.

चीला के नजदीक हुई इस दुर्घटना में वन क्षेत्र अधिकारी चीला शैलेश घिल्डियाल व वन क्षेत्राधिकार प्रमोद ध्यानी की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य वन कर्मचारी की भी हादसे में मौत हुई है. हालांकि उनसी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार वार्डन आलोक अभी लापता है. दुर्घटना में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नौटियाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी मिली है कि हादसे का शिकार हुए शैलेश घिल्डयाल प्रधानमंत्री कार्यलय में सचिव पद पर तैनात पूर्व जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल के भाई हैं.

उत्तराखण्ड:ऋषिकेश में बड़ा हादसा, नहर में गिरी सरकारी अफसरों की कार, दो लोगों की मौत यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे।

CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान, राम मंदिर के पास बनेगा उत्तराखंड का गेस्ट हाउस

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा अयोध्या में उत्तराखंड के राज्य अतिथि गृह के लिए कुल 4700.23  वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के पास एक राज्य अतिथि गृह का निर्माण कराने वाली है. गौरतलब है कि सीएम उत्तराखंड के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में राज्य अतिथि गृह के लिए भूमि आवंटित कर दी है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा अयोध्या में उत्तराखंड के राज्य अतिथि गृह के लिए कुल 4700.23  वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है. यहां पर गेस्ट हाउस का निर्माण उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जाएगा. आपको बात दें कि 22 दिसंबर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है।

यहां पर पीएम मोदी के साथ कई बड़े अतिथि मौजूद होंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. अतिथियों के स्वागत के लिए राज्य के अधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं. होटलों की बुकिंग फुल है. ऐसे में पीएम मोदी ने 22 को आने वाली आम जनता से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि वे इस समय यहां पर न पहुंचें।

इस दौरान अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. अयोध्या मंदिर के आसपास के इलाकों में भगवान राम  और भक्त भगवान हनुमान की तस्वीरें उकेरी गईं हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वे रोजना भगवान राम के संबंधित गाने को शेयर कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक और गाने को शेयर करते हुए लिखा “स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे वक्त तक कानों में गूंजता रहेगा. आंखों में आंसू आ जाएंगे. मन को भावों से भर देता है.” पीएम मोदी ने बीते दिनों आम जनता से कुछ दिनों पहले आग्रह किया था कि राम पर बने गाने, भजनों या काव्य किसी भी प्रकार की सामग्री  को श्रीराम भजन हैश टैग के शेयर करें।