‘हमारे पीएम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा है।पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प किया है।’

HIGHLIGHTS

  • उरी में रहने वाली बतूल जहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा
  • प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में भजन गाया है
  • सुविधाओं के अभाव के बावजूद 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लेकर आईं
 अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश राममय हो चुका है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के उरी में रहने वाली बतूल जहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में भजन गाया है. इस भजन में वे पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जहरा कश्मीर की पहाड़ी बोली में कहती दिखाई दे रही हैं, ‘हमारे पीएम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा है. पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प किया है. आज पूरा देश राममय हो चुका है, जगह-जगह राम के गीत गाए जा रहे हैं. हमारा जम्मू-कश्मीर भी इससे अछूता नहीं रह गया है।’

जहरा इस दौरान पहाड़ी गीत भी गाती हैं, ‘सीताजी के साथ श्रीराम पधारेंगे. वह दिन आ गया है. सभी स्वागत में ढोल बजाइए. श्रीराम के साथ भक्त हनुमान भी पधार रहे हैं.’ आपको बता दें कि उरी की निवासी बतूल जहरा इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर पहली बार सुर्खियों में आई थीं. पहाड़ी जनजाति से संबंध रखने वाली जहरा अक्सर ही पैदल स्कूल जाया करती थी. मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लेकर आईं. उनकी खूब तारीफ हुई थी।

आईएएस अधिकारी बनने का प्रयास कर रही

जहरा बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनने का प्रयास कर रही हैं. वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर के साथ काफी जुड़ी हुई हैं. गौरतलब है कि राम मंदिर को लेकर पूरे देश में अच्छा खास उत्साह है. अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश की बढ़ी हस्तियां शामिल होंगी।