Category Archives: Viral News

Bigg Boss में अभिषेक की बातें सुन रो पड़ी खानजादी, ऐश्वर्या शर्मा से लिया पंगा; जानें पूरा मामला

‘बिग बॉस 17’ में  आज के एपिसोड में बहुत बड़ा हंगामा होता है, जिसके बाद खानजादी रोते हुए नजर आती है। ‘बिग बॉस 17’ में नया नाटक देखने को मिला। जहां एक तरफ अभिषेक कुमार, खानजादी से बहस करते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ आज के एपिसोड, यानी 16 नवंबर 2023 के मौके पर मेकर्स ने दिवाली की पार्टी रखी है। सलमान खान होस्टेड ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार खबरों में छाया हुआ है। इस दिवाली पार्टी के पहले अभिषेक कुमार और खानजादी को लेकर खूब तमाशा होता है। इस शो में कभी किसी कपल की लड़ाई होती है तो कभी सिंगल कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई होती दिखाने को मिलती है।

अभिषेक-खानजादी में हुई लड़ाई

‘बिग बॉस 17’ अपने 33वें एपिसोड के पड़ाव में पहुंच चुका है। खानजादी रोते हुए मुनव्वर फारुकी और विक्की के पास जाती है। विक्की और मुनव्वर उसे समझते हुए नजर आते हैं। खानजादी यानी फिरोजा खान के सलाहकार बनते नजर आए। वह खानजादी को चुप करते हैं और बाद में अभिषेक को समझते हैं कि वह इस तरह से उसे बात न करें क्योंकि वह तेरे साथ रहना चाहती है। हम तेरे दोस्त है समझ रिश्तें निभाना आसान नहीं है इसलिए उसे खुश रखने कि कोशिश कर और लड़ाई मत कर।

खानजादी ने ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई

‘बिग बॉस 17’ में अभिषेक से बहस के बाद खानजादी की ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट् से हो जाती है।  ऐश्वर्या कंटेस्टेंट्स के साथ बैठकर हंसी -मजाक करती नजर आती है, लेकिन उसी वक्त वहां खानजादी आ जाती है और बिना कुछ सोचे समझे सब से भिड़ जाती है। ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट भी खानजादी से बहस करने लगते हैं। इस लड़ाई में अभिषेक कूद पड़ते हैं, जिसके बाद ऐश्वर्या उन्हें सॉरी कहते हैं।

कंटेस्टेंट्स को मिला दिवाली तोहफा

दिवाली पार्टी के लिए सबसे पहले अंकिता और मन्नारा को इन्विटेशन मिला। जहां सजधज के दोनों कंटेस्टेंट को बीबी दिवाली के लिए तैयार होते नजर आते हैं। जहां पैपराजी इस पार्टी में घरवालों के फोटो खींचते नजर आ रहे थे। दिवाली पार्टी में सभी कंटेस्टेंट्स को शिरकत करने का मौका मिला। तहलका और अरुण के बाद अभिषेक, खानजादी, अनुराग और सना को इन्विटेशन मिला।

देश के इस राज्य में बड़ा विरोध प्रदर्शन, 19 हजार स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति तुरंत देने की मांग; जानें वजह

मिजोरम में सैकड़ों छात्रों ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन किया। 19,000 से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति राशि तुरंत देने की मांग की गई। आइजोल में शीर्ष छात्र संगठन मिज़ो ज़िरलाई पावल (एमजेडपी) के नेृत्व में प्रदर्शनकारी छात्रवृत्ति बोर्ड कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। वे राज्य और इसके बाहर पढ़ रहे 19,495 छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि तत्काल वितरित करने की मांग कर रहे हैं।

मिजोरम में आदर्श आचार संहिता लागू

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एमजेडपी ने कहा कि वह अपना प्रदर्शन तेज करेगा और छात्रवृत्ति बोर्ड के अधिकारियों को कार्यालय में प्रवेश करने से रोकेगा। एमजेडपी अध्यक्ष एच लालथियांगलीमा ने दावा किया कि छात्रवृत्ति के वितरण के लिए मिजोरम सरकार को 25 सितंबर को केंद्र से 17.87 करोड़ रुपये का कोष मिल चुका है। बोर्ड ने कहा कि उसे निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी होगी, क्योंकि 7 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के कारण मिजोरम में आदर्श आचार संहिता लागू है।

विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को हुए मतदान

बता दें कि मिजोरम की 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 नवंबर को मतदान हुए। मिजोरम चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। मिजोरम में इस बार 16 महिलाएं सहित 174 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सत्तारूढ़ एमएनएफ, विपक्षी कांग्रेस और जोरम पीपल्स मूवमेंट सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे, जबकि बीजेपी ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्नर ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में रोहित-सचिन के इस खास क्लब में हुए शामिल

वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रन का टारगेट दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत मिली। ओपनर ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने तेज रफ्तार में रन बनाए। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 18 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड करप 2023 में अपना 500 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में भी 500 से ज्यादा रन बनाए थे। वह वर्ल्ड कप में 2 या उससे ज्यादा बार 500+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया है। रोहित शर्मा ने भी वर्ल्ड कप 2019 और 2023 में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 1996 और 2003 वर्ल्ड कप में ऐसा किया था।

वर्ल्ड कप में 2 बार 500 से ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर (1996 और 2003 वर्ल्ड कप)

रोहित शर्मा (2019 और 2023 वर्ल्ड कप)
डेविड वॉर्नर (2019 और 2023 वर्ल्ड कप)

212 रन पर ढेर हुए अफ्रीकी टीम 

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका 49.4 ओवर में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 101 रन बनाकर शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और कप्तान कमिंस ने 3-3 विकेट झटके। बता दें ये सेमीफाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने रिकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में बनाई जगह, अब 19 नवंबर को भारतीय टीम से होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और कप्तान कमिंस ने 3-3 विकेट झटके। 213 रनों का टारगेट पीछे करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर ये मैच अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता सेमीफाइनल मैच

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में मिली जीत से साथ ही वह 8वीं बार अब फाइनल में पहुंच गए हैं। जहां 19 नवंबर को फाइनल में उनका टीम इंडिया से सामना होगा।

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद जाएंगे PM मोदी, 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ODI वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाएंगे। यह मैच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच के विजेता टीम से होगा।

दर्शकों के मनोरंजन की भी पूरी तैयारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जानेवाले इस मुकाबले को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आएंगे। दर्शकों के मनोरंजन की भी पूरी तैयारी की गई है। मैच से पहले स्टेडियम में एयरफोर्स सूर्यकिरण की ओर से एयर शो होगा। इस एयरशो का रिहर्सल आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया। एयर शो की रिहर्सल देखकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। अब फाइनल के दिन मैच से पहले एक बार फिर स्टेडियम में एयर शो देखने को मिलेगा। इसके अलावा कुछ सेलिब्रिटीज भी इस मैच को देखने पहुंचेंगे। स्टेडियम में उनका भी प्रदर्शन होगा।

टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की तारीफ

इससे पहले पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के “शानदार प्रदर्शन” की तारीफ की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “ भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच (में जीत को) पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।” उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की भी सराहना की और कहा कि क्रिकेट प्रेमी इसे पीढ़ियों तक याद रखेंगे।

टीम ने ‘बॉस की तरह’ फाइनल में प्रवेश किया-शाह

प्रधानमंत्री ने कहा, “ यह सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस मैच में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। शमी ने अच्छा खेला।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए भारतीय टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने ‘बॉस की तरह’ फाइनल में प्रवेश किया है। शाह ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 50वां शतक बनाने के लिए विराट कोहली को भी बधाई दी और कहा कि यह उनकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है।

200 करोड़ कमा चुकी फ़िल्म ‘Tiger 3′, IAS अधिकारी पर आधारित फिल्म ’12th Fail’ के कमाई में हुई गिरावट

सिनेमाघरों में इस वक्त सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3′ सजी हुई है। भाई की यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज हुई। इस फिल्म के साथ कोई और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। हालांकि, पहले से विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित ’12वीं फेल’ और हॉलीवुड फिल्म ‘द मार्वल्स’ लगी हुई हैं। बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों में फिलहाल ‘टाइगर 3’ ही इकलौती है। यह फिल्म रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी जैसे सितारों से सजी ‘टाइगर 3’ ने तीसरे दिन 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब चौथे दिन यानि बुधवार को इस फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है। आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 169.50 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘टाइगर 3’ की चार दिनों में खूब चांदी रही है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में भारी बढ़त दर्ज हुई। दूसरे दिन (पहले सोमवार को) फिल्म ने 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सोमवार की कमाई के मामले में इस फिल्म की तीनों ब्लॉकबस्टर फिल्म- पठान, जवान और गदर 2 तीनों को ही पीछे छोड़ दिया। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी जैसे सितारों से सजी ‘टाइगर 3′ ने तीसरे दिन 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब चौथे दिन यानि बुधवार को इस फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है। आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 169.50 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। टाइगर 3 के अलावा विक्रांस मैसी अभिनीत फिल्म ’12वीं फेल’ भी दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित कर रही है। बीते महीने 27 तारीख को रिलीज हुई फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। इस बेहद कम बजट की फिल्म अपनी कहानी के बूते दर्शकों के बीच छाई हुई है। ’12वीं फेल’ ने मंगलवार को यानि 19वें दिन 1.70 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, 20वें दिन ’12वीं फेल’ की कमाई में गिरावट आई है, फिल्म ने 95 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ इस फिल्म का कुल कारोबार 35.60 करोड़ रुपये हो गया है।

इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘द मार्वल्स’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। मंगलवार को यानि पांचवे दिन 1.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बुधवार को ‘द मार्वल्स’ के कारोबार में थोड़ी गिरावट आई। इस फिल्म ने बुधवार को 1.02 करोड़ रुपये कमाए। इसका कुल कारोबार अब 10.78 करोड़ रुपये हो चुका है।

सुब्रत राय के निधन के बाद सहारा इंडिया में फंसे लोगो के पैसों का क्या होगा, जानें कैसे निकाल सकेंगे पैसे

सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा की मंगलवार रात मौत हो गई। लंबी बीमारी के बाद सहारा श्री ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। सहाराश्री के निधन के बाद सहारा के लाखों निवेशकों के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि अब उनके पैसों का क्या होगा? क्या सहारा में फंसा पैसा उन्हें अब मिल पाएगा? सुब्रत रॉय सहारा की मौत के बाद क्या उनका पैसा भी डूब जाएगा? क्या निवेशकों के पैसों का क्या होगा? रिफंड प्रोसेस का क्या होगा? जानकारों का कहना है कि सुब्रत रॉय के निधन से निवेशकों के मिल रहे रिफंड की प्रोसेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही सहारा के निवेशकों के फंसे पैसों को रिफंड करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए निवेशकों का पैसा वापस किया जा रहा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश सहारा की योजनाओं में निवेशकों के फंसे पैसो को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में आदेश दिया था कि निवेशकों का पैसा उन्हें ब्याज सहित लौटाया जाना चाहिए। शीर्ष कोर्ट के फैसले के बाद 3 करोड़ लोगों का पैसा वापस करने के लिए केंद्र ने सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ लॉन्च किया। इसके जरिए निवेशकों का पैसा वापस हो रहा है। चूंकि यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण शुरू की गई है, ऐसे में इस प्रक्रिया में कोई बाधा आना संभव नहीं है।

इस तरह मिलेगी राशि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में लोगों का पैसा फंसा है। निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेद कर अपनी राशि पा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ही क्लेम करना होगा। इसके लिए जरूरी कागजात और रसीद अपलोड करनी होगी। इन कागजातों की जांच-पड़ताल के बाद निवशकों को रिफंड मिल रहा है। केंद्र सरकार निवेशकों का पैसा किस्तों में वापस कर रही है। को किस्तों में पैसा वापस कर रही है। क्लेम की प्रोसेस निशुल्क है।

टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं सहारा के निवेशकों को रिफंड में कोई दिक्कत नहीं हो इस मकसद से केंद्र सरकार ने दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं। ये नंबर हैं- 1800 103 6891 / 1800 103 6893। यदि किसी निवेश को कई परेशानी आती है तो वह इन टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है।

बिहार की राजधानी पटना के बाद भागलपुर दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, खराब AQI से लोग परेशान; जानें क्या है शहर का हाल

पटना के बाद भागलपुर दूसरे सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है। प्रदूषण के मामले में भागलपुर ने देश की राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है। दीवाली के बाद कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। स्टेशन के आसपास एक्यूआइ चार सौ के पार है।

सोमवार को वहां एक्यूआइ 436 था, वहीं मंगलवार को यह बढ़कर 446 तक पहुंच गया। दो से चार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण दूसरे इलाके भी प्रदूषित हुए हैं। स्टेशन के आसपास का इलाका और भी प्रदूषित हो सकता है।

मंगलवार देर रात से विसर्जन शोभायात्रा में बड़ी संख्या में वाहनों व लोगों के पहुंचने के कारण एक्यूआइ साढ़े चार सौ के पार पहुंच गा। हालांकि शहर का एक्यूआइ 280 है, लेकिन बरारी क्षेत्र में सोमवार को एक्यूआइ 236 था, जो मंगलवार को बढ़कर 270 तक पहुंच गया। दीपावली के पहले शहर की एक्यूआइ 196 थी।

कचहरी चौक के पास मंगलवार को एक्यूआइ 280, पीएम 2.5 हवा में 230 और पीएम10 हवा में 317 था। मरियम नगर में एक्यूआइ 302, पीएम 2.5 252 व पीएम10 327 था। मायागंज में एक्यूआइ 293, पीएम2.5 211 व पीएम10 419 था। तुलसीनगर में एक्यूआइ 246, पीएम2.5 196 व पीएम 10 287 था।

शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए मोबाइल फोन नंबर जारी किया गया है। जारी नंबर पर आम लोगों से सूचना भेजने का अनुरोध किया है।

प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वे वायु गुणवत्ता के प्रति सजग रहें और प्रदूषणकारी तत्व के संज्ञान आते ही इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जांच दलों का गठन किया है। खुले में कृषि अपशिष्ट, लकड़ी, कोयला, कूड़ा बड़ी मात्रा में जलाई जा रही है।

भवन का निर्माण ढक कर नहीं किया जा रहा है। लोगों द्वारा वाहनों का सही से उपयोग नहीं किया जा रहा है। इन कारणों के बने रहने पर वायु गुणवत्ता में कठिन है। इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त उल्लंघन करने वालों पर्षद द्वारा पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति लगाई जा रही है।

हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10

धूल-कण के कारण भी शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। वायु गुणवत्ता में ह्रास के मुख्य कारण धूल-कण हैं। पीएम 2.5 व पीएम 10 हवा में तेजी से फैल रहे हैं। तापमान में कमी की वजह से प्रदूषक तत्वों की सांद्रता बढ़ जाती है, जो वायु गुणवत्ता को प्रभावित करती है।

वायु के प्रवाह में कमी की वजह से प्रदूषक तत्व का प्रवाह एक स्थान से दूसरे स्थान में काफी कम हो जाता है और यह स्थानीय रूप से एकत्रित हो जाते हैं, जो वायु गुणवत्ता को प्रभावित करती है।

ठंड के मौसम में पुआल जलाने, कृषि अपशिष्ट, कूड़-कचरे, पत्ते जलाने, गोयठे या कोयले पर खाना बनाने के कारण हवा में प्रदूषण फैल रहा है।

खुले में भवन निर्माण कार्य, बगैर ढके बालू, मिट्टी, राख की ढुलाई, वाहन का अनावश्यक प्रयोग, सड़कों पर फैली मिट्टी व धूल-कण के कारण वायु गुणवत्ता खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है।

भागलपुर: जिंदा थी तो सेवक बना रहा, मालकिन के मरते ही निकला दगाबाज; जानें पूरा मामला

साइबर थाने में पत्नी की मौत की पीड़ा झेल रहे एक बुजुर्ग ने परिवार के कार चालक कार्तिक मंडल पर चार लाख 60 हजार 911 रुपये की धोखाधड़ी करने का आराेप लगा केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में बुजुर्ग विनय मोहन प्रसाद ने कहा है कि कार्तिक पत्नी के जिंदा रहते सेवक बन वफादारी निभाता रहा।

लेकिन मालकिन के स्वर्गवास होते ही दगाबाजी पर उतर आया। दरअसल कार चालक मुंदीचक का ही रहने वाला था। उसे बुलाने और बात करने के लिए पत्नी ने 2017 में ही अपना सिम समेत पुराना मोबाइल दे दिया था। छह मई 2021 को पत्नी के स्वर्गवास हो जाने के बाद से कार चालक ने काम बंद कर दिया। आना-जाना भी बंद हो गया।

बुजुर्ग ने साइबर थाने को जानकारी दी

बुजुर्ग ने साइबर थाने को जानकारी दी है कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक की सिटी शाखा संचालित है। 28 अक्टूबर 2023 को पासबुक प्रिंटिंग के बाद पता चला कि उनके खाते से यूपीआइ आइडी बनाकर रुपये की निकासी खाते से किया जा रहा है।

अबतक चार लाख 60 हजार 911 रुपये की निकासी हो चुकी है। यह राशि कार चालक रहे कार्तिक मंडल ने पत्नी की तरफ से दिये गए सिम समेत मोबाइल का गलत इस्तेमाल कर निकासी कर ली है। साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।