Category Archives: Weather

शीतलहर की चपेट में बिहार, पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, अगले 24 घंटे में राहत की उम्मीद नहीं

इस समय पूरा बिहार शीत लहर की चपेट में है. खासतौर से पटना, गया समेत कई जिले में शीत दिवस दर्ज की गई है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने सभी से घरों में ही रहने की अपील की है।

बिहार में शीत दिवस का अलर्ट

मौसम विभाग नेबिहार में सोमवार को अगले 24 घंटे के लिए भीषण शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. दरअसल हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार में कनकनाती ठंड पड़ रही है. बीते 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश का न्यूनतम तापमान

प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर चल रही है. प्रदेश में सतही पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय, जबकि अधिकतम तापमान मोतिहारी में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा तापमान

विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में कोई खास परिवर्तन होने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी को पटना और गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मंगलवार से प्रदेश की न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी और अगले तीन दिनों के दौरान यह दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा।

लोगों से घरों में रहने की अपील

पूरा बिहार कुहासे की चपेट में है. पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में मध्यम, जबकि अररिया, पूर्णिया और इससे सटे जिलों में घना कुहासा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों से ठंड में पूरे एहतियात के साथ गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. वहीं खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करने और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करने की अपील की है।

उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी, अभी और झेलना पड़ेगा सर्दी का सितम

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इनदिनों शीतलह से कांप रहा है।इसके साथ ही कोहरे ने भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

HIGHLIGHTS

  • उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी
  • दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें चल रहीं लेट
  • अभी और झेलना पड़ेगा ठंड का सितम

 दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इनदिनों शीतलहर और कोहरे का दोहरा कहर देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कड़ाके की ठंड से दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और कोहरे से राहत न मिलने की भविष्यवाणा की है. ठंड का आलम ये है कि रविवार को राजधानी दिल्ली का तापमान तीन डिग्री हो गया. इसी के साथ अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत के लोगों को इसी तरह की ठंड और कोहरे का कहर झेलना पड़ेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यही नहीं उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक शीतलहर के और गंभीर होने की संभावना है।

कब मिलेगी उत्तर भारत को ठंड से राहत

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी. जल्द ही न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. जिससे कड़ाके की ठंड में राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, इनदिनों पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. उधर दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में न्यूनतम तापमान 8 से10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है।

पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी

पंजाब से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कल यानी 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है. जिसके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 16-17 जनवरी और उत्तराखंड में 17 जनवरी को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्यों में 16-18 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 17 जनवरी को ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, 18 ट्रेनें चल रहीं लेट

उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में इनदिनों ठंड के साथ कोहरा भी परेशान कर रहा है. कोहरे के चलते दिल्ली आने वाले 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. उधर विमानों की उड़ान पर भी कोहरे का असर देखा जा रहा है. जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि यात्री यात्रा से पहले एयरलाइंस से संपर्क जरूर कर लें।

आज (सोमवार) जो ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं उनमें अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस एक घंटा, नांदेड़-अमृतसर दो घंटा लेट, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली डेढ़ घंटा, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस आधा घंटा, रीवा-आनंदविहार चार घंटा, बनारस-नई दिल्ली चार घंटा, जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस 6 घंटा, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 6.30 घंटा की देरी से दिल्ली पहुंचेंगी।

ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोया था परिवार, दम घुटने से 6 की मौत

दिल्ली में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर घर में अंगीठी जाकर सोने की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई।

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. कुछ लोग अंगीठी जलाकर कमरों को गर्म कर रहे हैं. लेकिन ये कई बार जानलेवा साबित भी हो जाता है. ऐसी ही दो घटनाएं राजधानी दिल्ली से सामने आई हैं. जिसमें दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. दोनों मामलों में परिवार के सदस्य कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. जिससे उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. ऐसे में इस बात का जरूर ध्यान रखें कि रात के वक्त कमरे में अंगीठी या आग जलाकर बिल्कुल न सोएं।

पहली घटना आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके से सामने आई है. जबकि दूसरा मामला सेंट्रल दिल्ली के इंद्रपुरी थाना इलाके बताया गया है. दरअसल, आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके के एक घर में 4 लोगों की लाश मिली है. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. शुरूआती जांच में पता चला कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और परिवार ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जली रखी थी. जिससे रात के वक्त कमरे में धुआं हो गया और दम घुटने से परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले दोनों बच्चों में उम्र 7 और 8 साल बताई जा रही है।

वहीं दूसरा मामला इंद्रपुरी से सामने आया है. जहां ठंड से बचने के लिए अंगीठी जालकर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है. मरने वालों में एक की उम्र 56 साल तो वहीं दूसरे व्यक्ति की आयु 22 साल बताई जा रही है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. ये कोई पहला या दूसरा मामला नहीं है. इससे पहले भी दिल्ली में ऐसे हादसे सामने आए हैं. इससे पहले दिल्ली के द्वारका में भी इस तरह का मामला सामने आया था. पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई थी. जबकि उनका दो महीने का बच्चा जिंदा बच गया था।

ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाना पड़ा भारी, 2 बच्चे समेत 6 की मौत

ठंड के दिनों में ठंडी हवाओं से बचने के लिए अंगीठी जलाना आम बात है. लेकिन यही अंगीठी देश की राजधानी दिल्ली में मौत का कराण बन रही है. पिछले कुछ दिनों में यहां अंगीठी जलाकर सोने से कई लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. इस बार भी एक ऐसी ही घटना घटी है. दिल्ली में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने के दो अलग-अलग मामलों में 6 लोगों की मौत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 एक घटना आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा में घटी है, जबकि दूसरी घटना सेंट्रल दिल्ली के इंद्रपुरी थाना इलाके में हुई है. आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके में घर में 4 लोगों की लाश मिली है. एक ही परिवार के पति-पत्नी और दो बच्चों की लाश बरामद की गई है.

शुरूआती जांच में सामने आया है कि दरवाजा अंदर से बंद था, कमरे में अंगीठी जली हुई थी. सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाई गई थी. धुआं से सफोकेशन हुआ और दम घुटने से सभी की मौत हो गई. दोनों बच्चों में एक की उम्र 7 साल और एक की 8 साल थी.

वहीं इंद्रपुरी में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जालकर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों की मौत दम घुटने से हुई है. एक की उम्र 56 साल और एक की उम्र 22 साल बताई जा रही है. हालांकि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. बता दें कि ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इससे पहले दिल्ली के द्वारका में भी इस तरह का मामला सामने आया था जिसमें एक दंपत्ति की मौत हो गई थी. हालांकि उनका दो महीने का बच्चा इसमें बाल-बाल बच गया था.

पटना में पड़ रही श्रीनगर से भी अधिक ठंड! बिहार में शीत दिवस की स्थिति, अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं

इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पटना और गया जैसे जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार के कई जिले में श्रीनगर से भी अधिक ठंड पड़ रही है. बीते 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि श्रीनगर में यह तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था. वहीं पटना की न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा है।

बिहार में शीतलहर के कारण सर्दी बढ़ी

पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर चल रही है और शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया हुआ है. प्रदेश में पछुआ एवं दक्षिण पछुआ हवा 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. शनिवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सबसे अधिक औरंगाबाद में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

17 जनवरी को बारिश का अनुमान

इन सबके अलावा पूरा बिहार कुहासे की चपेट में है. इस दौरान पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में मध्यम, जबकि अररिया, पूर्णिया और इससे सटे जिलों में घना कुहासा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी को पटना गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग की सलाह

वहीं मौसम विभाग ने लोगों से ठंड को लेकर अलर्ट रहने की अपील की है और कहा है कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें।

शीतलहर और घने कोहरे की मार झेल रही राजधानी, जानें मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में शनिवार की सुबह दिल्ली में भीषण कोहरा और कड़ाके की ठंड देखने को मिली। कोल्ड डे के बाद अब दिल्ली शीतलहर की मार झेल रही है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कोहरे की मार भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है। इसलिए मौसम विभाग ने आगामी 2-3 दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चादर में लिपटी दिखी। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई। कोहरे के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस कारण यूपी के लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि राज्य में इस समय हांड कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। अभी ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। राज्य मेम 14 जनवरी को मौसम शुष्क रहने वाला है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अधिक कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं कई स्थानों पर मौसम ठंडा से अत्यधिक ठंडा देखने को मिल सकता है। राज्य में शीतलहर के कारण लोगों को आग और हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं कोहरे ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। राजधानी लखनऊ के आसपमान में घने कोहरे का असर दिख रहा है।

बिहार का मौसम

दिल्ली-एनसीआर, यूपी व उत्तर भार के अन्य राज्यों की तरफ बिहार भी शीतलहर की चपेट में है। बिहार में भी भीषण ठंड देखने को मिल रही है। इस कारण अलग-अलग जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोहरे के कारण ट्रेन और विमान सेवाओं पर भी इसका असर पड़ रहा है। ठंड से राहत मिलने की फिलहाल उम्मीद नहीं है। वहीं 14 जनवरी को राज्य में तापमान में कमी देखने को मिली और घने कोहरे ने आसमान को ढंक रखा है। यहां लोगों को सावधान रहने खासकर बुजुर्गों को सावधान रहने व घर में रहने की हिदायत दी गई है।

ट्रेनों में लेटलतीफी : विक्रमशिला 12 घंटे लेट आई भागलपुर

भागलपुर : कड़ाके की ठंड का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। यही वजह है कि दिल्ली की तरफ आने वाली ट्रेनें काफी देरी से भागलपुर पहुंच रही हैं। दिल्ली से भागलपुर आने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार को निर्धारित समय से करीब 12 घंटे देरी से पहुंची।

इस ट्रेन का सही समय सुबह 8.15 बजे है, लेकिन यह शाम 7.00 बजे के बाद पहुंची है।

दिल्ली में ठिठुरन बढ़ी, 3°C तक गिरा पारा, रेड अलर्ट जारी

शाम को दिल्ली का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है।वहीं  शिमला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।

देश की राजधानी दिल्ली में धुंध की चादर छाई हुई है. यहां पर शनिवार ​को दिन में ठंड इतनी अधिक रही कि  न्यूनतम तापमान शिमला के तापमान के आसपास पहुंच गया. कई इलाकों में सुबह से लेकर देर शाम तक कोहरा छाया रहा. यहां पर गलन इतनी अधिक थी कि लोगों का बाहर आना कठिन हो गया. राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान बताया गया है. शनिवार शाम को दिल्ली का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है।

वहीं शिमला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. वहीं शिमला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. ऐसे में देखा जाए तो दिल्ली और शिमला के न्यूनतम तापमान ज्यादा अंतर नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार रात को राजधानी में तापमान और गिरावट देखने को मिलेगी।

दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप होगा. इन राज्यों में कई जगहों पर पारा गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच गया. इन दोनों ही राज्यों में शनिवार को दिनभर कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में नारनौल 3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडी जगह रही. वहीं, अंबाला में भी कड़ाके की ठंड देखने को मिली. यहां पर तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंजाब में ठंड से किसी को राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 7.2, 4.9 और 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 4.5 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया था. इसके अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह 3 बजे तक कोल्ड वेव की संभावना है।

ठंड से ठिठुरा बिहार, सबसे सर्द रहा बांका

पटना सहित राज्य के सात जिले शनिवार को शीत दिवस की चपेट में रहे। सर्द हवा के कारण लगातार दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों के दौरान पटना के न्यूनतम तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

10 जनवरी को पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आने और बर्फीली हवा चलने के कारण शहरवासियों को शिमला और कश्मीर जैसा एहसास हो रहा है। इस सीजन में पहली बार शनिवार को पटना का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली और गोपालगंज भी शीत दिवस की चपेट में रहे। पटना और पूर्णिया में घना कुहासा और अन्य जिलों में मध्यम स्तर का कुहासा रहा।

सबसे ज्यादा ठंड बांका में प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 4.9 डिग्री के साथ बांका रहा। 27 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा। 23 शहरों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया।

16 से राहत के आसार

16 जनवरी से ठंड से राहत मिल सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के कारण राहत मिलने की संभावना है। वहीं अगले दो दिन तक पटना सहित अधिकतर शहरों में शीत दिवस जैसे हालात रहने के आसार हैं। 17 एवं 18 जनवरी को गया, जमुई, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में हल्की बारिश हो सकती है।

गया ठंड से टूटी रेल पटरी, परिचालन बाधित

फतेहपुर। गुरपा-गझंडी घाटी रेल सेक्शन स्थित यदु ग्राम रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की शाम रेल ट्रैक टूट गया। रेल ट्रैक टूटने का कारण अधिक ठंड बताया गया है। इस कारण अप रेल लाइन पर डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। 640 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया