Category Archives: Weather

बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट, जानिए.. अपने शहर के मौसम का हाल

PATNA: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है हालांकि बारिश नहीं होने से सावन के महीने में भी लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है। गर्मी से परेशान राज्य वासियों को बारिश का इंतजार है। ऐसे में मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अलग अलग जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। बिहार के करीब सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। इसमें सीतामढ़ी दरभंगा, शिवहर, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज और मधेपुरा शामिल हैं। वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज और सुपौल में 6 से 7 अगस्त के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई पूर्णिया कटिहार समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों पटना समेत राज्य के कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से मानसून की बेरूखी से पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं हालांकि मौसम में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

 

 

उमस भरी गर्मी से राजधानी वालों के छूटे पसीने, जानें कब होगी बारिश, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 3 दिनों से जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। गर्मी के साथ उमस ने सबको परेशान कर दिया है। पंखे और कूलर भी इस भीषण गर्मी में नाकाफी साबित हो रहे हैं। जून-जुलाई में अच्छी-खासी बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर वालों को यह गर्मी सता रही है। अब लोग बारिश की आस लगाए बैठे हैं। वहीं इस बीच अब गुरुवार शाम से दिल्ली में बारिश की वापसी हो सकती है। IMD ने कहा है कि दिल्ली में 4 से 6 अगस्त तक मध्यम बारिश होने की संभावना है।

4 से 6 अगस्त के बीच होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार शाम को हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 4 से 6 अगस्त के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है। IMD ने बताया है कि 4 अगस्त को राजधानी में भारी बारिश हो सकती है। 6 अगस्त के बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आती रहेगी।

MD ने आज के लिए येलो अलर्ट किया जारी 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 64 से 80 प्रतिशत तक रहा। हालांकि आज गुरुवार को काले बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही मध्यम बारिश के आसार भी हैं। वहीं तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है। बता दें कि IMD ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

पटना सहित बिहार के इन जिलों में भी होगी बारिश, वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

PATNA : बिहार में एक बार फिर से मानसून ने करवट बदली है। 5 अगस्त तक सामान्य तौर पर अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। विशेष रुप से राजधानी पटना, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, मुजफ्फरपुर जिलों में झमाझम बारिश के अनुमान जताया जा रहा हैं। इन जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना मौसम विज्ञान ने जतायी है।

लोगों को सचेत किया गया है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहें। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसानों को अपने खेतों में ना जाने की अपील की गयी है। कहा गया है कि मौसम सामान्य होने तक इंतजार करें। आज से 5 अगस्त 2023 तक वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। साथ ही साथ इस दौरान अधिकांश जिलों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी सम्भावना है तथा तेज सतही हवा भी चलने का पूर्वानुमान है।

राज्य के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी सम्भावना है। मौसम को देखते हुए आमजनों को उचित सावधानी बरतने कि सलाह दी गई है। इस मौसम के संभावित प्रभाव पड़ सकते हैं। जैसे नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता में प्रभावी कमी, वज्रपात से जान माल एवं पशु की हानि की संभावना,शहरों के निचले स्थानों में जलजमाव आंधी / वज्रपात / ओलावृष्टि से खड़े फसलो एवं फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंच सकता है। झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है।

पटना में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजधानी पटना में मंगलवार देर रात झमझम बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने 1 अगस्त से 5 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें 9 जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन का एक सिस्टम बना है. जो मंगलवार की रात बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल को आच्छादित करते हुए बिहार की ओर बुधवार की सुबह तक पहुंच गया है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश भर में अगले चार-पांच दिनों तक अच्छी बारिश होगी. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

पूरे अगस्त महीने में इसी तरह बारिश की स्थिति सामान्य बनी रहेगी. मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के 4 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 4 जिले कैमूर, रोहतास, बक्सर और अरवल में अति भारी बारिश को लेकर के ऑरेंज अलर्ट और 5 जिले भोजपुर, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा और गया में भारी बारिश को लेकर के येलो अलर्ट जारी किया है. पूरे प्रदेश में दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिस्टम सक्रिय होने से हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार 3 अगस्त तक दक्षिण बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा, बक्सर, भोजपुर,कैमूर, रोहतास, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही एलर्ट जारी कर दिया है. बारिश के समय मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि बारिश की स्थिति बनने पर किसान खेतों से दूर हो जाए और लोग खुले मैदान, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूरी बनाए. बारिश के समय किसी पक्के मकान की शरण में जाएं और आसमान साफ रहने पर ही किसान दुबारा खेतों में जाएं।

उत्तर प्रदेश राज्य में बारिश, राजधानी में उमस से हाल-बेहाल, इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में बारिश होगी तो वहीं कुछ राज्यों को बारिश का इंतजार करना होगा। दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कुछ राज्यों में बारिश रूक जाने से उमस से लोग पररेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बारिश होने से सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं ओडिशा के आईएमडी के वैज्ञानिक एचआर विश्वास का कहना है, “अगले 2 दिनों में कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में, उत्तरी ओडिशा के कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि समुद्र में ना जाएं।”

ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, बलांगीर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनबाड़ियां आज बंद रहेंगी, कलेक्टर और डीएम ने ये आदेश जारी किए हैं।

लखनऊ में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने के बाद ये पहली बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी में 6 अगस्त तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के तटीय बांग्लादेश और निकटवर्ती गंगीय पश्चिम बंगाल में मोंगला (बांग्लादेश) के उत्तरपश्चिम के पास, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 160 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व और कोलकाता से 70 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में गहरा दबाव देखा गया। इसके आज सुबह तक गहरे दबाव के रूप में गंगीय पश्चिम बंगाल में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद, इसके कमजोर होकर दबाव में बदलने और अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।विभाग ने कहा है कि उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बना गहरा दबाव खेपुपारा के पूर्व में बांग्लादेश तट को पार कर गया है।

दिल्ली में हल्की बारिश, मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

इस डीप डिप्रेशन के कारण दिल्ली में 3 अगस्त को कुछ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश की तीव्रता फिर से बढ़ेगी और 4 से 6 अगस्त के बीच राष्ट्रीय राजधानी में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के रीवा, धनबाद, सागर, गुना, ग्वालियर, टीकमगढ़, शिवपुरी और श्योपुर के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मुंबई में जैसे-जैसे निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होगा और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा, शहर में मानसून का प्रभाव कम हो जाएगा।

बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पटना में सुबह से हो रही झमाझम बारिश

बिहार के मानसून पिछले दो दिनों से एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मंगलवार यानी आज सुबह-सुबह पटना में झमाझम बारिश देखने को मिली है. पटना वासियों को लंबे समय से बारिश के इंतजार था. हालांकि, बारिश के बाद एक बार फिर से आसमान में धूप छा जाने की वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आज मंगलवार को प्रदेश के 6 जिले कैमूर, नवादा, रोहतास, किशनगंज, औरंगाबाद और गया में भारी बारिश को लेकर के अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा पश्चिमी हिमालय की तलहटी से वह पूर्वी दरभंगा, देवघर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार में अच्छे बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आज पटना में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. सोमवार को पटना समेत आसपास इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रहे. जबकि, गया, मोतिहारी, खगड़िया, हरनौत में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान पटना समेत प्रदेश के 25 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. 38.7 डिग्री सेल्सियस के साथ भागलपुर सबसे गर्म रहा है जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में समस्तीपुर के पूजा में 67.7 मिलीमीटर और दरभंगा के कमतौल में 58.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

बिहार में गर्मी से मिलेगी राहत, पटना समेत तीन जिलों में होगी झमाझम बारिश

बिहार में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ गई है और बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पूरे प्रदेश में आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिससे किसानों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर आज सोमवार को प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश तो 25 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

बिहार के कैमूर, नवादा और रोहतास जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है. वहीं पटना समेत प्रदेश के 25 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो प्रदेश में मानसून ट्रफ रेखा पटना से होकर गुजर रहा है।

इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उतरी ओडिशा तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं. जबकि, उत्तर पूर्व बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है।

राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो बिहार में जल्द ही बारिश की रफ्तार बढ़ने वाली है. अभी प्रदेश में 49% तक कम बारिश हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की मात्रा में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।

एक्टिव हुआ मानसून, 1-3 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

पटना: पिछले कई दिनों से बिहार में लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे हैं. हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है क्योंकि शनिवार से ही प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. शनिवार को बांका, मोतिहारी, खगड़िया, रक्सौल, बगहा, गया, पूर्णिया और नालंदा में हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग में आज रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज, सुपौल, जमुई, रोहतास और कैमूर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर चक्रवात बनने से उत्तरी ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

वहीं एक टर्फ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक और लखनऊ से होते हुए गया जिले से गुजर रही है. जिसके संयुक्त प्रभाव से राज्य में बंगाल की खाड़ी से आद्रता का प्रवाह बढ़ गया है. इस कारण प्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है और अगले पांच दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है।

वहीं मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की स्थिति को देखते हुए अगले 5 दिनों तक लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने किसानों से अपील किया है कि खराब मौसम होने पर खेतों से दूर रहें और जब मौसम साफ हो तभी खेतों में जाएं. बारिश के समय ऊंची पर और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें और पक्के मकान की शरण में जाएं।

अगले 4-5 दिनों तक देश के कई हिस्सों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्व, उत्तर-पूर्व और पूर्वी मध्य भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने का पूर्वानुमान है। IMD ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में 2 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा  होने की संभावना भी है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को होगी बारिश 

इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को बारिश होगी। जबकि, उत्तराखंड में 2 अगस्त तक बारिश होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। मध्य भारत में पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई तक, पश्चिम मध्य प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को और विदर्भ में 2 अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा, “छत्तीसगढ़ में 1 और 2 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी। जबकि, पूर्वी मध्य प्रदेश में 1 और 2 अगस्त और विदर्भ में 1 अगस्त को बारिश होगी।” इसके साथ ही पश्चिम भारत में 1 अगस्त को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा होगी। वहीं 2 अगस्त को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि रविवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 1 अगस्त तक झारखंड और 31 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान बिहार में हल्की से मध्यम वर्षा की उम्मीद है। दक्षिण भारत में तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में 1 और 2 अगस्त को जबकि दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 2 अगस्त को हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।