Category Archives: West Bengal

आम चुनाव से पहले बंगाल में EC का बड़ा एक्शन, बंगाल से DGP और 6 राज्यों से हटाए गए गृह सचिव

इसके अलावा 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।इसमें हिमाचल प्रदेश और  उत्तराखंड समेत छह राज्यों से होम सेक्रेटरी को हटाया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बंगाल में बड़ा एक्शन लिया है. निर्वाचन आयोग ने बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को हटाने और यूपी-बिहार समेत 6 राज्यों से गृह सचिव बदलने के निर्देश दिए हैं. जिन छह राज्यों के होम सेक्रेटरी बदले गए हैं उसमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।
इसके साथ ही बृहन्मुंबई नगर आयुक्त (BMC ) इकबाल सिंह चहल को भी हटा दिया गया है. साथ ही अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त को भी हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के जीएडी सचिव को भी पद से हटाया गया है।

पश्चिम बंगाल में डीजीपी के अलावा  कई और अधिकारियों को भी हटाया गया है. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने सीएम दफ्तर से भी कुछ अधिकारियों को हटा दिया है.  बता दें कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को 2016 में विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था. 6 राज्यों के गृह सचिव और बंगाल के डीजीपी को हटाने पर चुनाव आयोग ने कहा कि यह एक्शन चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है।

सात चरणों में चुनाव

देश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. 19 अप्रैल से 1 जून के बीच देशभर में मतदान होगा. आइए जानते हैं देशभर में कब-कब और कहां-कहां होंगे चुनाव।

पहला चरण- 19 अप्रैल को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान।

दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 89 सीटों पर वोटिंग।

तीसरा चरण- 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर डाले जाएंगे वोट।

चौथा चरण- 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान होगा।

पांचवां चरण- 20 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी।

छठा चरण- 25 मई को 7 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा।

सातवां और अंतिम चरण- 1 जून को 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर गंभीर चोट लगी है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ममता बनर्जी को चोट लगने की जानकारी दी गई है. टीएमसी ने लिखा, हमारी चेयरपर्सन ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है. उनके लिए प्रार्थना कीजिए.

टीएमसी ने कहा है कि ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गयी है और माथे से खून भी निकल रहा है। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। टीएमसी ने लोगों से कहा है कि ममता बनर्जी के लिए दुआ कीजिए।

मिली जानकारी के अनुसार घर में ट्रेड मिल करते समय ममता बनर्जी गिर गयी जिसके कारण उनके माथे से खून निकलने लगा। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Yusuf Pathan से लेकर महुआ मोइत्रा तक, TMC ने घोषित किए 42 कैंडिडेट्स, जानें लिस्ट में कौन-कौन?

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ममता बनर्जी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की रैली हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक-एक करके लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की।

ममता बनर्जी ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों को एक-एक करके प्रदेश की जनता के सामने पेश भी किया। बैरकपुर से अर्जुन सिंह का टिकट काटा गया है। पूर्व क्रिकेटर युसुफ और महुआ मोइत्रा को भी चुनाव टिकट दिया गया है। रैली में TMC के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी दिखे, जिन्होंने मंच पर चढ़ने से पहले घुटनों के बल झुककर नमन किया।

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची

कोलकाता उत्तर- सुदीप बंदोपाध्याय

कोलकाता दक्षिण- माला राय

हावड़ा- प्रसून बंदोपाध्याय

डायमण्ड हार्बर- अभिषेक बनर्जी

दमदम- प्रो. सौगत राय

श्रीरामपुर- कल्याण बनर्जी

हुगली- रचना बंदोपाध्याय

बैरकपुर- पार्थ भौमिक

बारासात- डॉ. काकोली घोष दस्तीदार

आरामबाग- मिताली बाग

घाटाल- अभिनेता देव

मिदनापुर- जून मालिया

बांकुड़ा- अरूप चक्रवर्ती

वर्दवान पूर्व- डॉ. शर्मिला सरकार

आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा

वर्दवान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद

वीरभूम- शताब्दी राय

तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य

बसीरहाट- हाजी नुरुल इसलाम

मथुरापुर- बापी हालदार

अलीपुरदुआर- प्रकाश चिक बराइक

दार्जिलिंग- गोपाल लामा

रायगंज- कृष्ण कुमार कल्याणी

बालुरघाट- विप्लव मित्र

मालदह उत्तर- प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)

मालदह दक्षिण- शाहनवाज रेहान

जंगीपुर- खलीलुर रहमान

बरहमपुर- युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)

मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान

कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा

राणाघाट- मुकुटमणि अधिकारी

बनगांव- विश्वजीत दास

जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय

कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया

विष्णुपुर- सुजाता मण्डल खां

 

ममता बनर्जी के मंत्री के बिगड़े बोल, ‘योगी आदित्यनाथ अगर कोलकाता आए तो उन्हें निकलने नहीं देंगे’

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के बंगाल अध्यक्ष व ममता बनर्जी सरकार में पुस्तकालय मंत्री स‍िद्दीकुल्ला चौधरी ने ज्ञानवापी में पूजा-पाठ बंद करने की मांग की है। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर योगी कोलकाता आए तो उन्हें निकलने नहीं देंगे।

स‍िद्दीकुल्ला चौधरी ने क्या कुछ कहा?

सिद्दीकुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ अगर कोलकाता आते हैं, तो वे और उनका संगठन उनका घेराव करेगा। उन्होंने कहा,

ज्ञानवापी में चल रहा पूजा पाठ तुरंत बंद होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो वो इसका बड़ा विरोध करेंगे।

फलस्तीन के समर्थन में निकाल चुके हैं मार्च

चौधरी पहले भी कई मौके पर विवादों में रह चुके हैं। बीते साल अक्टूबर में इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच जंग को लेकर मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फलिस्तीन के समर्थन में कोलकाता में विरोध मार्च भी निकाला था। विरोध मार्च के बाद जमीयत के द्वारा एक रैली भी आयोजित की गई थी जिसमें सिद्दीकुल्ला ने इजरायल का समर्थन करने को लेकर पीएम मोदी पर सवाल उठाया था।

इससे पहले 2019 में बांग्लादेश सरकार ने सिद्दीकुल्ला चौधरी को वीजा देने से इनकार कर दिया था। सिद्दीकुल्ला को कुछ व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं में भाग लेने के अलावा बांग्लादेश के सिलहट में एक मदरसे के शताब्दी समारोह में भाग लेना था, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा था।

योग्यश्री की बात करते-करते बोली ममता बनर्जी, ‘जिस दिन मैं मरूंगी, मेरे नाम के आगे…’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हावड़ा में सरकारी कार्यक्रम मंच से शिक्षा से जुड़ी नई योजना ‘योग्यश्री’ लाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना उन लोगों के लिए है जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री ने हावड़ा में इस दिन जिले के विकास की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उन्होंने छात्रों के लिए एक सराहनीय परियोजना बनाई है। यह योजना उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो आईएएस, आईपीएस, डब्ल्यूबीसीएस बनना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में इसके प्रशिक्षण के लिए फिलहाल 51 केंद्र हैं। आने वाले दिनों में 50 और नए केंद्र बनाने की योजना है। इसके लिए उन्होंने मुख्यसचिव को निर्देश दिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने योजना की विस्तृत जानकारी नहीं दी।

ममता बनर्जी ने क्या कुछ कहा?

मुख्यमंत्री ने फिर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मेरा बकाया पैसा रुक जाता है तो मैं उसी तरह सरकार चलाती हूं जैसे मेरी मां और बहन परिवार चलाती हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा,

48 घंटे तक धरना मंच पर रहने के कारण मेरी खांसी बढ़ गई है। मुझे बुखार भी है। इसके बावजूद मैंने यह कार्यक्रम रद्द नहीं किया। मैं अभावों से लड़कर जीती हूं। मैं लालच के वश में नहीं हो सकती। मैंने लाठियों से लड़ाई की है। जिस दिन मैं मरूंगी, मेरे नाम के आगे मानवता आंदोलन लिखा होगा।

उन्होंने कहा कि मैं जितना कर सकती हूं, उतना कर रही हूं। मैं कल जो करूंगी उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। मैं जमींदार नहीं हूं, मैं सरकार में एक आम नागरिक के तौर पर रहती हूं। मैं आपकी रक्षक हूं। इसमें मुझे थोड़ा समय लगेगा, लेकिन मैं आपके चेहरे पर मुस्कान लाऊंगी।

सीएम ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट, कोहरे के कारण हुआ हादसा

इस वक्त की बड़ी खबर सियासी गलियारे से आ रही है, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट हो गया है।जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनके सिर में चोट लगने की बात सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी बुधवार को वर्धमान से वापस कोलकाता लौट रही थीं, तभी उनके काफिले में एक कार घुस गई। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाया, जिससे ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने गईं थीं। ममता को हेलीकॉप्टर से वापस कोलकाता लौटना था लेकिन मौसम के खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर के बजाए वे सड़क मार्ग से वापस लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में TMC, क्या है ममता बनर्जी की रणनीति?

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। बनर्जी ने शुक्रवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर मुर्शिदाबाद जिले की सांगठनिक बैठक में यह संकेत दिया।

बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी में सब कुछ ठीक नहीं

सूत्रों के मुताबिक बैठक में ममता ने कहा कि तृणमूल आईएनडीआईए गठबंधन के सबसे बड़े सहयोगियों में से एक है। अगर कांग्रेस बंगाल में किसी और को तवज्जो देती है तो तृणमूल भी अपने जैसा ही सोचेगी।

क्या बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी?

टीएमसी सुप्रीमो ने पार्टी नेताओं से कहा कि इस बार राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की सभी तीन सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हो जाइए। जिले में कांग्रेस नेता अधीर चौधरी के बारे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। वे कोई कारक नहीं हैं।

अधीर रंजन ने ममता को दी थी चुनाौती

हाल में अधीर ने सीधे तौर पर ममता को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर ताकत है तो बहरमपुर में आकर खड़े हो जाइए, हराकर कोलकाता भेज दूंगा।

टीएमसी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

तृणमूल ने पलटवार करते हुए कहा था कि दक्षिण कोलकाता में सालों से ममता बनर्जी जीतती आ रही हैं। क्या अधीर बहरमपुर छोड़कर कोलकाता में उम्मीदवार बनेंगे? बैठक में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे।

बैठक में ममता ने विशेषकर भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर को चेतावनी दी कि वे सार्वजनिक रूप से पार्टी विरोधी बयान न दें। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सांसदी के बाद महुआ से छिनेगा सरकारी बंगलाः केंद्र ने थमाया नोटिस- फौरन खाली करें नहीं तो जबरन निकाला जाएगा

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में सांसदी चली गई। इसके बाद भी वह सांसदों को अलॉट होने वाले सरकारी बंगले में ही रह रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में सांसदी गंवाने वाली महुआ को अब सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है. नोटिस में सख्त लहजे में टीएमसी नेता महुआ से कहा गया है कि वह तुरंत उस बंगले को खाली करें, जिसे उन्हें एक लोकसभा सांसद के तौर पर अलॉट किया गया था. महुआ वर्तमान में इसी सरकारी बंगले में रह रही हैं।

टीएमसी नेता को संपदा निदेशालय की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. संपदा निदेशालय सरकारी संपत्तियों को मैनेज करने का काम करता है. नोटिस में कहा गया है कि अगर महुआ खुद से बंगले को खाली नहीं करती हैं तो उन्हें और वहां रह रहे अन्य लोगों को परिसर से बेदखल किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ती है, तो इसके लिए बलप्रयोग भी किया जा सकता है. आमतौर पर सांसदी जाने के बाद सांसदों को उन्हें अलॉट किए गए सरकारी बंगले को तुरंत खाली करना होता है।

पहले भी जारी हो चुके हैं नोटिस

दरअसल, सरकार ने अपने नोटिस में कहा कि महुआ मोइत्रा को बंगला खाली करने के लिए पर्याप्त मौके दिए गए. मगर उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है. टीएमसी नेता को सात जनवरी को सबसे पहले बंगला खाली करने को कहा गया. इसके बाद इस संबंध में उन्हें आठ जनवरी को एक नोटिस भी मिला, जिसमें तीन दिनों के भीतर बंगला खाली नहीं करने की वजह पूछी गई. संपदा निदेशालय ने फिर 12 जनवरी को भी टीएमसी नेता को इस संबंद में नोटिस भेजा।

‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में दोषी पाई गई थीं महुआ

केंद्र सरकार की तरफ से बंगला खाली करने का नोटिस तब जारी किया गया है, जब एक महीने पहले महुआ की सांसदी चली गई थी. संसदीय पैनल ने पाया था कि महुआ ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में दोषी हैं. महुआ मोइत्रा को बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के साथ अपना पार्लियमेंट्री लॉगिन-आईडी पासवर्ड शेयर करने का दोषी पाया गया था. पैनल ने पाया कि महुआ को लॉगिन-आईडी पासवर्ड शेयर करने के बदले महंगे गिफ्ट्स और कैश मिले थे।

बंगला खाली नहीं करने को लेकर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

इसस पहले, सरकारी बंगला खाली नहीं करने को लेकर महुआ दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंची थीं. हाईकोर्ट ने महुआ से कहा था कि वह संपदा निदेशालय से अनुरोध करें कि उन्हें अभी बंगले में रहने दिया जाए. अदालत ने कहा था कि अधिकारियों को असाधारण परिस्थितियों में कुछ शुल्कों के भुगतान के आधार पर किसी व्यक्ति को छह महीने तक रहने की इजाजत देते हैं. अदालत ने महुआ को अपनी याचिका वापस लेकर संपदा निदेशालय के पास जाने को कहा था।

मकर संक्रांति पर कोलकाता पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल, कालीघाट मंदिर में की पूजा- अर्चना

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्ति) ने मकर संक्रांति के मौके पर पश्चिम बंगाल का दौरा किया है। सोमवार को उन्होंने कोलकाता के मशहूर शक्तिपीठ कालीघाट में पूजा अर्चना की है। इस दौरान उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वह 76 वें थल सेना दिवस के अवसर पर कोलकाता स्थित विजय स्मारक भी गए।

यहां राष्ट्र की एकता, अखंडता और अस्मिता की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन कर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की ओर सेना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके पहले रविवार को उन्होंने कोलकाता में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के स्मारक और अनुसंधान केंद्र के रूप में स्थापित “नेताजी भवन” का भ्रमण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होने कहा की “नेताजी भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन से जुड़े दस्तावेजों, लेखों और तस्वीरों के बेहतरीन संग्रह को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है । सुभाष चंद्र बोस जी के ओजपूर्ण विचार युवाओं को सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

राज्यपाल ने कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल का भी भ्रमण किया था। उन्होंने कहा की यह स्मारक एक अद्भुत वास्तुशिल्प के इतिहास को सुंदरता के साथ सहेजे हुए है। उन्होंने वहां शानदार संग्रहालय की कलाकृतियों, चित्रों और अवशेषों के खजाने को भी देखा और कहा की यह भारत की ऐतिहासिक यात्रा के बारे में गहन जानकारी प्रदान करता है।