Category Archives: World

हवा में थी फ्लाइट, तभी उड़ गया खिड़की का शीशा, 170 से अधिक यात्री थे सवार

अमेरिका के पोर्टलैंड में अलास्का एयरलाइंस के एक विमान की खिड़की का पूरा पैनल उड़ान के दौरान टूटकर गिर गया। घटना के समय विमान 16 हजार फीट की ऊंचाई पर था। आनन-फानन में विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।

हादसे के समय विमान में 174 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे। हादसे में विमान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बेन मिनीकुची ने कहा, बोइंग 737-9 शृंखला के 65 विमानों के उड़ान भरने पर अस्थायी रोक लगा दी है, भारत में इस श्रेणी का कोई विमान नहीं है। तीन विमानन कंपनियों के पास 737-8 मैक्स श्रेणी के 40 विमान हैं।

भारत में भी जांच के आदेश विमानन नियामक डीजीसीए ने भारत में बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास द्वार का निरीक्षण करने को कहा है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना को देखते हुए ये एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

इस वीडियो को @visegrad24 ने पोस्ट किया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दबाव इतना अधिक था कि एक बच्चे की शर्ट फट गई, क्योंकि वह टूटी हुई खिड़की के सबसे करीब बैठा था। अलास्का एयरलाइंस की उड़ान AS1282 ने पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और कैलिफोर्निया के ओंटारियो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी। विमान ने शाम करीब 4.40 बजे उड़ान भरी थी, जिसे शाम 5.30 बजे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

भारत पहुंचने से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बहाना शुरू, जानें पिच को लेकर क्या कहा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा। सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है। हालांकि टीम इंडिया अभी ऐलान होना बाकी है। इसी बीच भारतीय पिचों को लेकर इंग्लिश खिलाड़ियों ने अभी से ही बहाने बनाने शुरू कर दिए हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय पिचों को लेकर हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो का मानना है कि इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत अगर टर्निंग विकेट तैयार करता है तो इससे उसके तेज गेंदबाजी आक्रमण की ताकत कम हो जाएगी। इंग्लैंड ने 2021 में जब भारत का दौरा किया था तो स्पिनरों के लिए अनुकूल पिचों पर उसे 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के बल्लेबाज तब रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन गेंदों का सामना नहीं कर पाए थे। इंग्लिश टीम आज भी वो हार नहीं भूल सकी है।

बेयरस्टो ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि भारत अलग-अलग तरह की पिच तैयार कर सकता है। ऐसी पिच भी जिनमें टर्न नहीं हो। हम सभी ने देखा है कि हाल में उनकी तेज गेंदबाजी कितनी दमदार रही है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि वह टर्निंग विकेट तैयार करेंगे। वह पहले दिन से टर्न लेंगे या नहीं यह कहा नहीं जा सकता, क्योंकि इससे उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण की ताकत कुछ कम पड़ जाएगी। हम सभी जानते हैं कि उनकी तेज गेंदबाजी कितनी मजबूत है। उन्होंने आगे कहा कि वह भारत में स्पिन गेंदबाजों की चुनौती को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं। निश्चित तौर पर पिछली बार अक्षर और अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था। हम भूल जाते हैं कि पहले टेस्ट मैच में हमारे बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। जो रूट ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था और उसके बाद परिस्थितियों एकदम से बदल गई थी।

सिर्फ स्पिन गेंदबाजों पर बोले बेयरस्टो

बेयरस्टो ने इस पूरे इंटरव्यू के दौरान सिर्फ भारतीय स्पिन गेंदबाजों के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि उनके पास कुशल स्पिनर हैं विशेषकर भारत में उनका सामना करना आसान नहीं होता है। हम जानते हैं कि वे हमारे सामने चुनौती पेश करने जा रहे हैं। फिर चाहे अक्षर खेले या नहीं खेले या फिर रविंद्र जडेजा खेले या कुलदीप यादव, कौन जानता है। हमें इंतजार करना होगा। उनकी टीम की घोषणा होने तथा परिस्थितियों को जानने से पहले इस पर जरूरत से ज्यादा विचार करने का कोई मतलब नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

फ्रांस से वापस भेजे गए 66 विमान यात्रियों के CID ने दर्ज किए बयान, जानें पूरा मामला

गुजरात के अपराध जांच विभाग (CID) ने निकारागुआ जाने वाले उस विमान पर सवार राज्य के सभी 66 यात्रियों के बयान दर्ज किये हैं, जिसे (विमान को) मानव तस्करी के संदेह में चार दिनों तक फ्रांस में रोक दिया गया था और बाद में लौटा दिया गया था। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि इस मामले में जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (सीआईडी-अपराध एवं रेलवे) संजय खरात ने जांच के बारे में बताया कि मामले में शामिल होने के संदेह में 15 इमिग्रेशन एजेंट का विवरण इकट्ठा किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रोमानियाई चार्टर कंपनी ‘लीजेंड एयरलाइंस’ द्वारा संचालित एक उड़ान 21 दिसंबर को पेरिस के पास वेट्री में उतरी थी, जिसके बाद फ्रांसीसी अधिकारियों ने मानव तस्करी के पहलू की जांच के लिए हस्तक्षेप किया था। इसके बाद 276 यात्रियों के साथ यह विमान 26 दिसंबर को मुंबई में उतरा था। हालांकि फ्रांस में उतरने वाली उड़ान में 303 भारतीय थे, लेकिन इनमें से 27 ने इस यूरोपीय देश में शरण मांगी और वहीं रुक गए।

गुजरात और देश के कुछ एजेंट के नाम आए सामने

पुलिस अधीक्षक खरात ने मीडिया से कहा, “विमान में गुजरात के 66 लोग सवार थे। सीआईडी (अपराध) ने उनके बयान दर्ज किए हैं। वे अब राज्य में अपने पैतृक गांवों को लौट गये हैं।” कुछ नाबालिगों सहित इन 66 लोगों में ज्यादातर लोग मेहसाणा, अहमदाबाद, गांधीनगर और आणंद जिलों के निवासी हैं। खरात ने कहा, ‘‘सीआईडी इस मामले में आव्रजन (इमिग्रेशन) एजेंट की भूमिका की जांच कर रही है। हमने जो सुराग और जानकारी जुटाई है, उसके आधार पर हम जल्द ही एक प्राथमिकी दर्ज करेंगे। हमें गुजरात और देश के अन्य हिस्सों से कुछ एजेंट के नाम और अन्य विवरण मिले हैं। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि उन्होंने अमेरिका में अवैध प्रवेश के उद्देश्य से लोगों को दुबई और आगे निकारागुआ कैसे भेजा।’’

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एजेंट ने जिन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया, जो पैसा उन्होंने एकत्र किया और जिस तरह के वीजा का इस्तेमाल किया, वे सभी जांच का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे 15 एजेंट की पहचान की गयी है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

अवैध रूप से घुसने के लिए दिए थे 60-80 लाख रुपये

बता दें कि गुजरात सीआईडी ने पहले कहा था कि यात्रियों ने दुबई के रास्ते निकारागुआ पहुंचने के बाद अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश के लिए 60-80 लाख रुपये का भुगतान किया था। सीआईडी के अनुसार, इन यात्रियों में से ज्यादातर ने आठवीं और बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा निगरानी (सीबीपी) के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023 में कम से कम 96,917 भारतीयों ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास किया।

धोखेबाज प्रेमी को लड़की ने ऐसा सबक सिखाया कि अब लड़कियों से कर लेगा तौबा, सरकार से मिला 83 लाख रुपए

आज के नए जमाने के प्यार में लोग अक्सर एक दूसरे को धोखा दे ही देते हैं। बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का रिश्ता हो या पति-पत्नी का अक्सर एक पार्टनर की ओर से धोखेबाजी का मामला सामने आते रहता है। ऐसे में दूसरा पार्टनर रोना-धोना करता है और बदले की आग में झुलसता रहता है। कई लोग अपने दर्द को बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं और अपने धोखेबाज पार्टनर के बारे में उल्टा-सीधा लिखते हैं। कई लोग तो उनके वीडियोज़ शेयर कर उन्हें बदनाम करने लगते हैं।

कुछ लोग उनके सिक्रेट्स का खुलासा कर देते हैं और उनसे अपने धोखे का बदला लेते हैं। कई बार इंसान इतना टूट जाता है कि वह गलत राह पर चल पड़ता है और अपने धोखेबाज पार्टनर का मर्डर तक कर देता है। लेकिन इन सबसे अलग एक लड़की ने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड को कुए ऐसे सबक सिखाया कि आज के बाद से उसे लड़कियों से नफरत हो जाएगी।

धोखेबाज बॉयफ्रेंड को ऐसे सिखाया सबक

लड़की का नाम एवा लुईस (Ava Louise) है।  लड़की ने टिकटॉक पर लोगों को बताया कि आखिर उसने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड से कैसे बदला लिया। आवा ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे एक बार बताया था कि वह टैक्स चोरी करता है। वह अपनी तिकड़म से सरकार को टैक्स नहीं देता। ये बात उस लड़की को अभी भी याद थी और उसने इसी के सहारे अपने बॉयफ्रेंड से बदला लिया। आवा ने यूएस इंटरनल रेवेन्यू सर्विस में अपने बॉयफ्रेंड की शिकायत कर दी। हुआ ये कि पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड के घर छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया। अब उसके बॉयफ्रेंड के यहां टैक्स चोरी मामले की जांच हो रही है और हो सकता है कि उसके बॉयफ्रेंड को जेल हो जाए।

बदले के बाद लड़की की खुशी हुई दोगुनी

आवा को इस बदले के बाद बहुत ही सुकून मिला। यह सुकून भी उसकी तब दोगुनी हो गई जब उसे यूएस की सरकार की तरफ से 1 लाख डॉलर यानी कि 83 लाख रुपए व्हिसलब्लोअर अवार्ड मिला। यह अवार्ड उसे टैक्स चोरी के बारे में सरकार को बताने के लिए दिया गया।

म्यांमार के इस शहर पर हो गया जबरन कब्जा, जानें किसके सामने हथियार डालकर लौटी सेना, पढ़े पूरी रिपोर्ट

चीन की सीमा से लगे म्यांमार के एक शहर पर दूसरे देश द्वारा कब्जा कर लिया गया है। म्यांमार की सेना को दुश्मनों के सामने हथियार डालना पड़ा है। म्यांमार के सैनिकों ने दुश्मनों के सामने समर्पण कर दिया। इसके बाद मुश्किल से उनकी जान बची। म्यांमार की सैन्य सरकार ने अपने शहर पर दुश्मनों द्वारा कब्जा कर लिए जाने की बात को स्वीकार किया है। म्यांमार की सरकार ने बताया कि उसने चीन से लगी उत्तर-पूर्वी सीमा के निकट एक प्रमुख शहर से अपने बलों को हटा लिया है। म्यांमार के सैन्य बलों के हथियार डालने और वापस जाने की अनुमति मिलने के बाद बृहस्पतिवार को ‘द थ्री ब्रदरहुड अलायंस’ ने लाउककैंग शहर पर नियंत्रण कर लिया।
दोनों पक्षों ने शनिवार को चीन सीमा से लगे इस शहर पर कब्जे की यह जानकारी दी। लाउककैंग कोकांग स्वशासित क्षेत्र की राजधानी है, जो भौगोलिक रूप से म्यांमा के शेन राज्य का हिस्सा है। ‘द थ्री ब्रदरहुड अलायंस’ नामक गठबंधन में ‘म्यांमा नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी’ (एमएनडीडीए), तांग नेशनल लिबरेशन आर्मी और ‘अराकान आर्मी’ शामिल हैं। एमएनडीएए जातीय रूप से चीनी कोकांग अल्पसंख्यकों का सैन्य बल है। गठबंधन ने 27 अक्टूबर को हमले शुरू किए थे, जिनका प्राथमिक उद्देश्य शहर पर कब्जा करना था।

स्थानीय कमांडरों ने छोड़ा शहर

 म्यांमा सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने सैन्य समर्थक वेबसाइट ‘पॉपुलर न्यूज जनरल’ को शनिवार को बताया कि सेना और उसके स्थानीय कमांडरों ने वहां ठहरे सैनिकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा समेत विभिन्न पहलुओं पर विचार के बाद लाउककैंग से नियंत्रण छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सेना ने चीन के साथ म्यांमा के संबंधों पर भी विचार किया है। चीन के सेना और जातीय गठबंधन दोनों से अच्छे संबंध हैं तथा वह लड़ाई बंद करने का अनुरोध कर रहा है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, वॉर्नर इस स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं। उन्होंने 559 मैचों में 27386 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 372 मैचों में 18612 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्टीव वॉ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 18496 रन बनाए हैं, जिसमें 35 शतक शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलन बॉर्डर चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 17698 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में माइकल क्लार्क पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 394 मैचों में 17112 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक जड़े हैं।

बांग्लादेश के विपक्षी दल BNP की मांग, ट्रेन अग्निकांड की UN करे जांच

बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच कराने की मांग की है। इस दर्दनाक घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी। शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुई इस घटना को विपक्षी दल ने उसके द्वारा आम चुनावों के बहिष्कार से पहले तोड़फोड़ का ‘पूर्व नियोजित’ कृत्य बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे शहर बेनापोल से चलने वाली बेनापोल एक्सप्रेस जब राजधानी के कमलापुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तब ट्रेन के 4 डिब्बों में आग लगा दी गई।

‘डिब्बों से बरामद हुए 4 शव’

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के लगभग 292 यात्रियों में से अधिकांश भारत से घर लौट रहे थे। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ के उपसहायक निदेशक शाहजहां सिकदर ने कहा कि उन्होंने ट्रेन के जले हुए डिब्बों से 4 शव बरामद किए हैं। BNP के वरिष्ठ संयुक्त सचिव रूहुल कबीर रिजवी ने एक बयान में बेनापोल से ढाका की ओर जाने वाली बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों द्वारा आगजनी के कारण यात्रियों की मौत पर चिंता व्यक्त की। ‘द डेली स्टार’ अखबार ने रिजवी के हवाले से कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग विध्वंसक गतिविधि थी, जिससे लोगों की जान चली गई।

रिजवी ने की यूएन जांच की मांग

अखबार ने कहा कि रिजवी ने इसे मानवता के खिलाफ क्रूर अत्याचार करार दिया है और घटना की यूएन की निगरानी में जांच कराने की मांग की। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से 4 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह जांच करने का निर्देश दिया कि क्या आग विध्वंसक गतिविधि के तहत लगाई गई। बता दें कि बांग्लादेश में रविवार को मतदान होना है। आम चुनाव की निगरानी के लिए भारत के 3 पर्यवेक्षकों सहित 100 से ज्यादा विदेशी पर्यवेक्षक ढाका पहुंच गए हैं।

BNP कर रही चुनावों का बहिष्कार

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व में BNP आम चुनाव का बहिष्कार कर रही है। बांग्लादेश में हाल के महीनों में ट्रेन से संबंधित आगजनी की कुछ घटनाएं देखी गईं। 19 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति ने एक ट्रेन में आग लगा दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक मां और उसका बेटा भी शामिल था। उस दिन विपक्ष ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई थी। दिसंबर की शुरुआत में राजधानी के बाहरी इलाके में असामाजिक तत्वों ने रेल की पटरियां उखाड़ दी थी जिसके कारण गाजीपुर में ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए थे।

इंग्लैंड टीम भारत दौरे ने लिया बड़ा फैसला, ये सदस्य भी रहेगा टीम के साथ, पढ़े पूरी रिपोर्ट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस दौरे के लिए पर्सनल शेफ भी लाने का फैसला किया है, जिससे वह सभी खिलाड़ियों की डाइट का ध्यान रखेगा ताकि कोई प्लेयर बीमार ना पड़े। इंग्लैंड टीम इससे पहले भी ऐसा कर चुकी है जब वह पिछले साल पाकिस्तान के दौरे पर भी हालांकि इसके बावजूद टीम के कई खिलाड़ी फूड प्वॉइजनिंग की वजह से बीमार पड़ गए थे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में दी ये जानकारी

भारत दौरे पर टीम के साथ पर्सनल शेफ लाने के फैसले को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेलीग्राफ के अनुसार अपने बयान में कहा कि वह इंग्लिश टीम के शेफ 25 जनवरी को पहला टेस्ट शुरू होने से पहले हैदराबाद में इंग्लैंड के स्क्वाड के साथ शामिल होंगे। दिसंबर 2022 में इंग्लिश टीम इसी शेफ को पाकिस्तान भी ले गई थे। सुविधाएं देने के लिए हम मेजबानों पर भरोसा करते हैं लेकिन मसालेदार खाने की बजाय टीम को हेल्दी डाइट की पर जोर दिया जा रहा है। ओमार इस दौरे पर होटल और मैच के दौरान लंच के समय में टीम के खाने को तैयार करेंगे। फुटबॉल में अक्सर टीमें विदेशी दौरों पर शेफ को अपने साथ लेकर जाती हैं, लेकिन क्रिकेट में इंग्लैंड ऐसा करने वाली पहली टीम है।

WTC में इंग्लैंड की टीम इस समय 8वें स्थान पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में इंग्लैंड टीम इस समय 8वें स्थान पर मौजूद है और उसने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत जबकि 2 में हार का सामना किया है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है। इंग्लैंड के अभी 15 अंक प्रतिशत हैं। ऐसे में भारत के दौरे पर खेली जानें वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

यहां पर देखिए भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट,  रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड।

बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति पर बोला हमला, कहा- ट्रंप लोकतंत्र के लिए खतरा, उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनॉल्ड ट्रंप पर बड़ा हमला किया है। बाइडेन ने 6 जनवरी के वर्षगांठ पर दिए भाषण में कहा कि ट्रम्प “लोकतंत्र का बलिदान करने को तैयार हैं”। बाइडेन ने भाषण के लिए वैली फोर्ज के पास उस प्रतीकात्मक ऐतिहासिक स्थल को चुना, जहां जॉर्ज वॉशिंगटन ने लगभग 250 साल पहले स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अमेरिकी सेना को फिर से संगठित किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को एक प्रमुख भाषण के साथ लोकतंत्र के लिए खतरे की चेतावनी के साथ अपने 2024 के पुन: चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प पर नाजी जर्मनी की नकल करने का आरोप भी लगाया।

कैपिटल हमले की तीसरी बरसी की पूर्व संध्या पर 6 जनवरी को 81 वर्षीय डेमोक्रेट नेता ने अपने संभावित रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के बारे में कहा, “वह हमारे लोकतंत्र का बलिदान करने, खुद को सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि दो बार महाभियोग झेल चुके पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प 2021 में कैपिटल भीड़ के हमले को रोकने में विफल रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने टाइकून व उनके समर्थकों पर 2024 के वोट से पहले अभी भी राजनीतिक हिंसा को गले लगाने का आरोप लगाया। बाइडेन ने कहा, “वह अमेरिकियों के खून में जहर डाले जाने की बात करते हैं, जो नाजी जर्मनी में इस्तेमाल की गई उसी भाषा की प्रतिध्वनि है। बाइडेन के इस बयान का उनके समर्थकों ने “चार और साल” के नारे लगाकर स्वागत किया।

कहा ट्रंप का अभियान अतीत से ग्रस्त 

बाइडेन ने पेंसिल्वेनिया के युद्धक्षेत्र में दिए भाषण में कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प का अभियान अतीत से ग्रस्त है, भविष्य से नहीं। वह हमारे लोकतंत्र का बलिदान करने, खुद को सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं।” बाइडेन के संबोधन ने वर्ष की आक्रामक शुरुआत को चिह्नित किया ,क्योंकि हाल के चुनावों में वह या तो ट्रम्प से पीछे चल रहे हैं या उनके साथ कड़ी टक्कर ले रहे हैं। जबकि वर्ष 2020 में उन्होंने ट्रंप को हराया था।  इसके बाद प्रतीकवाद 6 जनवरी के दंगों के मामले में ट्रम्प पर महाभियोग चलाया गया, लेकिन उन्हें बरी कर दिया गया। 77 वर्षीय ट्रंप को अब 2020 के चुनाव को विफल करने की कोशिश के आरोप में आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है।

प्रांतीय चुनावों में भी ट्रंप को लड़ने से रोका गया

अमेरकी कोर्ट से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराए जाने के बाद ट्रंप को अमेरिकी राज्यों कोलोराडो और मेन में प्राथमिक प्रांतीय चुनाव लड़ने से भी रोक दिया गया।  आरोप है कि वह कैपिटल घटनाओं पर विद्रोह में शामिल थे। ट्रम्प ने दोनों फैसलों को चुनौती दी है। ट्रम्प के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने भाषण पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “अपने मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के पीछे करने के लिए सरकार को हथियार बनाकर और 2024 के चुनाव में हस्तक्षेप करके बाइडेन लोकतंत्र के लिए वास्तविक खतरा हैं।