दरभांगा: ऑल इंडिया पासवान एकता मंत्र के तत्वावधान में दरभंगा में आयोजित पासवान स्वाभिमान सम्मेलन में एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान चिराग पासवान का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस और सीएम नीतीशपर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने षडयंत्र रचकर मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन चिराग पासवान शेर का बेटा है, नहीं टूटा।

चिराग पासवान ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों के बारे में सोचना हमारा कसूर बन गया. मैं चाहता हूं कि बिहार में ही युवाओं को बेहतर रोजगार, बच्चों बेहतर शिक्षा, यहां के बुजुर्ग और महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए दूसरे प्रदेश न जाना पड़े. लेकिन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात करना हमारा कसूर बन गया. बिहार के किसानों, मजदूरों के अधिकारों की बात करना हमारा कसूर बन गया।

चिराग पासवान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि बिहार में ही युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के अवसर मिले, बिहार के बच्चों के लिए अच्छे से अच्छे शैक्षणिक संस्थान खुले, बिहार के बुजुर्ग और महिलाओं को इलाज के लिए दूसरे प्रदेश न जाना पड़े, लेकिन बिहार के बारे में सोचना हमारा कसूर बन गया. बिहार के किसानों के बारे में सोचना हमारा कसूर बन गया. मजदूरों के अधिकारों की बात करना हमारा कसूर बन गया. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात करना हमारा कसूर बन गया, और इस कसूर के लिए क्या-क्या नहीं किया गया मेरे साथ।