मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक से पहले दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्हीं की कोशिश है कि सभी विपक्षी एक मंच पर आए हैं और इंडिया का गठन हुआ है।

मदन सहनी ने कहा कि 2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. यदि इन्हें इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है, तो हम लोग स्वागत करेंगे. सबसे वरिष्ठ नेता भी हैं, पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में यदि उन्हें संयोजक बनाया जाता है तो गठबंधन के लिए अच्छा होगा।

बता दें कि विपक्षी दलों की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक होने जा रही है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं, इस बैठक में संयोजक बनाने पर भी फैसला हो सकता है. पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी. इसमें भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की खूब चर्चा हो रही थी लेकिन फैसला नहीं हो सका।