आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के ‘दरवाजा खुला है’ वाले बयान पर जेडीयू (JDU) के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राजनीति में दरवाजा तो खुल ही रहता है. किसी का दरवाजा बंद नहीं रहता. वे (नीतीश कुमार) अभी जिसके साथ चल रहे हैं चलने दीजिए, अभी पलटी नहीं मारेंगे. अभी तो (जेडीयू और एनडीए का गठबंधन) 2024 तक चलेगा. उसके बाद देखा जाएगा।

लालू यादव के बयान पर सीएम नीतीश का जवाब

बता दें कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के फिर से साथ आने के संबंध में शुक्रवार को कहा था कि आएंगे तो देखेंगे. जब उनसे पूछा गया था कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है, तब उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है, दरवाजे में क्या है. वहीं, इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें, उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है. हम फिर से एनडीए में हैं और यहां हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे।

बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं गोपाल मंडल

वहीं, जेडीयू एमएल गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. भागलपुर अस्पताल में पिस्टल लहराते हुए दिख जाते हैं इस प्रकरण पर सवाल पूछने पर गाली गलौज कर चर्चा में आ जाते हैं. हालांकि बाद में माफी मांगी थी. एनडीए में जाने से सीएम नीतीश को लेकर कहा था कि उनको बीजेपी के साथ नहीं जाना चाहिए, अगर जाते हैं तो उनका कद कम होगा. इसके साथ ही जेडीयू की रैली में जेडीयू नेताओं के मना करने के बाद भी बीजेपी पर हमला बोला था।