अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा की हो रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहले तो शतकीय पारी खेली फिर सुपरओवर में भी कमाल कर दिखाया। जब यह मुकाबला टाई हो गया, इस दौरान एक ऐसा वाकया घटित हुआ, जिससे रोहित शर्मा बीच मैदान आग बबूला हो गए और जब बल्लेबाजी करने आए, तो शायद उसी गुस्से में एक गेंद पहले ही बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर चले गए।

https://x.com/BCCI/status/1747689212189827388?s=20

अफगानिस्तान ने नहीं दिखाई खेल भावना

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले का फैसला दूसरे सुपर ओवर से हुआ। पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी को मुकेश कुमार ने बॉल फेंकी, जिसपर मोहम्मद नबी चूक गए, लेकिन रन के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारा, लेकिन गेंद मोहम्मद नबी के पैर से टकरा कर बाउंड्री की तरफ चली गई।

https://x.com/BCCI/status/1747685278599569479?s=20

इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 1 अतिरिक्त रन ले लिए। इसका भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विरोध किया और खेल भावना दर्शाने की अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से अपील की, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अतिरिक्त ले लिए। रोहित शर्मा अंपायर से भी इसकी शिकायत करने लगे और अफगानिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद नबी पर गुस्सा होने लगे।

रोहित ने रिंकू को मैदान पर बुलाया

पहले सुपर ओवर में जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो रोहित शर्मा ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के मारे। इसके बाद पांचवीं गेंद पर एक रन लिया। भारतीय टीम का स्कोर 5 गेंद पर 15 रन हो गया था। तब भारतीय टीम को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी, लेकिन तभी रोहित शर्मा ने खुद को रिटायर्ड कर दिया और मैदान से बाहर चले गए। खुद को रिटायर करने के बाद रिंकू सिंह को मैदान पर बुला लिया, इसका अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने विरोध किया और काफी देर तक अंपायर से बहस भी की, लेकिन अंपायर ने भी साफ कह दिया कि यह रोहित शर्मा का फैसला है कि वह खुद को रिटायर कर रहे हैं।

https://x.com/BCCI/status/1747683242755711140?s=20

इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा ठीक एक गेंद बाद ही बल्लेबाजी करने उतर गए। यानी की पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद यशस्वी जायसवाल ने खेली थी, तब रोहित शर्मा ने खुद को रिटायर कर दिया था, इसके बाद अगले ही सुपरओवर में दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर पहुंच गए।

https://x.com/BCCI/status/1747680710197207335?s=20

रोहित शर्मा के फैसले पर हंसने लगे फैंस

जब रोहित शर्मा रिटायर होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो भारतीय टीम के खिलाड़ी भी हंस रहे थे। उससे साफ नजर आ रहा था कि रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की खेल भावना से नाराज थे, क्योंकि नबी ने पहले सुपर ओवर में गलत तरीके से दो रन लिए थे। अक्सर यह देखा जाता है कि जब गेंद बल्लेबाज के शरीर से लगकर कहीं जाती है, तो बल्लेबाज रन नहीं भागते हैं, लेकिन अफगानिस्तान की टीम में मैच जीतने के लिए टीम भावना की कदर नहीं कि इससे रोहित शर्मा खफा हो गए और अफगानिस्तान की टीम से एक तरह से बदला ले लिया।