आईपीएल 2024 के लिए दुबई में नीलामी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। 30 वर्षीय कमिंस को सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने 20 करोड़ और 50 लाख की भारी भरकम धनराशि के साथ अपने बेड़े में शामिल किया है। विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय खिलाडियों का जलवा भी देखने को मिल रहा है। इस बार भी हर्षल पटेल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सभी फ्रेंचाइजी के बीच होड़ दिखी, लेकिन पंजाब किंग्स की टीम यहां बाजी मारने में कामयाब रही। 33 वर्षीय ऑलराउंडर को पंजाब की टीम ने 11 करोड़ और 75 लाख की बड़ी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।

हर्षल पटेल ही नहीं टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के ऊपर भी जमकर पैसों की बारिश हुई है। ठाकुर पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चार करोड़ की बोली लगाते हुए अपने बेड़े में शामिल किया है।

बता दें हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर के पास आईपीएल में खेलने का लंबा अनुभव है। ये दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं।

हर्षल पटेल ने आईपीएल में अबतक कुल 92 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें 89 पारियों में 24.07 की औसत से 111 सफलता हाथ लगी है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से इतने ही मुकाबलों की 38 पारियों में 9.83 की औसत से 236 रन निकले हैं।

वहीं बात करें शार्दुल ठाकुर के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में अबतक कुल 86 मैच खेले हैं। इस बीच उनको 83 पारियों में 28.76 की औसत से 89 सफलता हासिल हुई। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 34 पारियों में 11.92 की औसत से 286 रन निकले हैं।