राजद सुप्रीमो लालू यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके घर जाकर मुलाकात की. लालू एक दिन पहले ही दिल्ली से पटना लौटे हैं. उसके बाद वे शनिवार शाम अचानक से नीतीश से मुलाकात करने उनके घर गए. दोनों नेताओं की यह मुलाकात उस समय हो रही है जब नीतीश ने शनिवार को जदयू के अल्पसंख्यक नेताओं से मुलाकात की. वहीं लालू यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में जमानत मिली है. इन तमाम घटनाक्रमों में बीच लालू यादव अब नीतीश कुमार के घर जाकर उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं.

कास्ट सर्वे की रिपोर्ट जारी होने के बाद से बिहार में सियासी उथल-पुथल है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी गोटियां सेट करने में लगी हुई है। जातिगत राजनीति के ‘मुख्तार’ अपने-अपने हिसाब से कैलकुलेशन करने में जुटे हैं। स्टेट पॉलिटिक्स में अचानक मुस्लिमों की आबादी अहम बन गई है। परंपरागत तौर पर लालू यादव की आरजेडी इसे MY (मुस्लिम-यादव) का हिस्सा मानती है। लालू के साथ सरकार चला रहे नीतीश कुमार भी रेस में बने रहना चाहते हैं, लिहाजा उन्होंने सीएम आवास में प्रदेश भर के मुस्लिम नेताओं की बैठक बुला ली।