जन्माष्टमी के शुभ उपलक्ष पर हर साल की भांति इस साल घंटाघर स्थित संकट मोचन दरबार में दो दिवसीय साईं पालकी भ्रमण कार्यक्रम जोकि इस वर्ष 6/9/ 2023 से लेकर 7/9/ 2023 तक चलेगी, इस संबंध में मंदिर परिसर में एक आवश्यक मीटिंग रखी गई जिसमें समिति से निर्णय लिया गया दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 6/ 9/ 2023 को श्री साइनाथ के रुद्राभिषेक कार्यक्रम से शुभारंभ होगा जिसमें की मंत्रों के उच्चारण से बाबा का रुद्राभिषेक दूध, दही ,गंगा जल आदि से किया जाएगा, दोपहर 1:00 श्री संकटमोचन दरबार से भव्य पालकी सज कर पूर्व निर्धारित पालकी ब्राह्मण यात्रा रोड पर जाएगी जोकि निम्नलिखित है श्री संकटमोचन दरबार से निकलकर घंटाघर चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, कटहलबाड़ी, होते हुए रानी लक्ष्मीबाई चौक, आदमपुर चौक, बुरानाथ चौक, नया बाजार ,गोशाला होते हुए, कोतवाली चौक, एमपी दिवेदी रोड होते हुए स्टेशन चौक, सुजागंज बाजार ,खलीफाबाग चौक, होते हुए पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी, पालकी शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं बच्चे बूढ़े पुरुष आदि रहेंगे पालकी शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए कई प्रकार के झांकी, ढोल ,बैंड, बाजे साईं गुणगान करते हुए भक्त, राम धुन रहेंगे, इसके उपरांत पालकी वापस आने के बाद मंदिर में सामूहिक आरती होगी और रात्रि 12:00 बजे श्री जन्माष्टमी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा,

दिनांक 7/9/ 2023 को सुबह के 11:00 बजे से बाबा का भव्य भंडारा होगा जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं और या भंडारा अखंडित 11:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलता रहेगा

कार्यक्रम को सफल बनाने में साई पालकी यात्रा के संरक्षक दिनेश चंद्र झा जी, अध्यक्ष श्री प्रदीप यादव जी, उपाध्यक्ष सोनी भारती, सचिव श्री अरुण गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष श्री आशा गुप्ता जी, यातायात प्रभारी श्री सुधीर पांडे जी, मंदिर सेविका विमला देवी जी,पालकी भ्रमण यात्रा के सदस्य विकी,अमित,रंजन,महेश जी,गौरव ,उपेंद्र सह जी,आदि लगे हुए है।

उपयुक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हर्षप्रीत सिंह ने दी।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.