विश्व एड्स दिवस पर सुंदरवती महिला महाविद्यालय B.ed की छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली रैली

Advertisements

विश्व एड्स दिवस पर सुंदरवती महिला महाविद्यालय B.ed की छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली रैली

भागलपुर एड्स रहित देश बनाने को लेकर आज विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए तिलका मांगी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत सुंदरवती महिला महाविद्यालय B.Ed कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकाली जिसमें कॉलेज से निकालकर शहर भ्रमण किया और लोगों को एड्स रोग से बचने के उपाय बताएं, गौरतलबहो की विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है यह 1988 ई से मनाना शुरू किया गया है, रैली में निकली छात्राओं ने लोगों को जागरुक करते हुए कहां की रिश्तो के प्रति ईमानदार रहें एचआईवी एड्स के खिलाफ हमें मिलजुल कर लड़ना चाहिए क्योंकि ऐड एक जानलेवा बीमारी है इसे खत्म करना चाहिए देश के बचाव के लिए हमें सुरक्षित एवं संबंध का संकल्प लेना चाहिए और कंडोम का प्रयोग करना चाहिए जिससे हमें एड्स का किसी तरह की खतरा न हो।

पुलिस और अपराधियों के बीच कई राउंड फायरिंग दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements

पुलिस और अपराधियों के बीच कई राउंड फायरिंग दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी खाल दियारा मधेपुरा सीमावर्ती इलाके में कुछ अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया नवगछिया एसपी ने बताया की गुप्त सूचन प्राप्त हुई जिसके उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई।इस दौरान शबनम यादव एवं गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस को देखते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

वही पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में अपराधियों पर फायरिंग किया।इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को भी खरीद कर पकड़ लिया।वही पुलिस के द्वारा मधेपुरा जिला के गंगापुर निवासी विलक्षण पटेल के पुत्र विनय पटेल (38वर्ष)और पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के कपिलदेव मंडल के पुत्र दिनेश मंडल (37वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी कुख्यात शबनम यादव गिरोह के सदस्य है।जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल,एक विंडोलिया,चार गोली एवं एक खोखा तथा दूसरे व्यक्ति के पास दो कारतूस बरामद किया है। विनय पटेल पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना शबनम यादव, मुकेश यादव, पप्पू यादव एवं अन्य सदस्य घोड़े पर सवार होकर दियारा जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वही बतादें की मधेपुरा सीमावर्ती क्षेत्र में नवगछिया के लोग खेती-बड़ी करने के लिए जाते हैं। कुख्यात शबनम यादव के गिरोह उस इलाके में काफी सक्रिय है।वही गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

25 फीट ऊपर पेड़ पर मिला 5 दिनों से लापता युवक का शव

Advertisements

युवक 5 दिनों से था लापता शव मिला 25 फीट ऊपर पेड़ पर

भागलपुर सन्हौला थाना क्षेत्र के भुडिया पुल के नीचे एक बगीचे में पेड़ पर फंदे से लटका हुआ युवक का शव मिला।पेड़ पर शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई….देखते ही देखते भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गए।मृतक युवक की पहचान श्रीचक्र निवासी शंभु मंडल के पुत्र गौतम कुमार(36वर्ष)के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। बतादे की जिस बगीचे के पेड़ से युवक का शव मिला है उससे बगीचे से महज 500मीटर की दूरी पर थाना है और घटनास्थल से दो किलोमीटर की दूरी पर मृतक का घर है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पांच दिनों से लापता था। जिसकी तलाश परिजनों के द्वारा की जा रही थी…लेकिन कोई अता-पता नहीं चला था… गुरुवार के देर शाम स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटकता उनका शव देखा…जिसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतार शव की तलाशी ली गई… जब पॉकेट की तलाशी ली गई तो पैंकेट से आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड के द्वारा मृतक की पहचान की गई और मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी।सूचना प्राप्त होते ही मृतक के परिजन थाने पर पहुंचे और शव का शिनाख्त किया।वही मृतक के परिजनों का कहना है कि बीते 5 दिनों से गौतम लापता था। हम लोगों ने काफी खोजबीन किया था लेकिन कोई अता-पता नहीं चला।

वही सन्हौला थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पेड़ से युवक का शव को उतारा,ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पांच दिन पहले उसकी डेथ हो चुकी थी।शव 25 फीट ऊपर पेड़ से लटक रहा था। मृतक के युवक के पॉकेट से उनका आधार कार्ड बरामद किया गया। जिसके उसकी पहचान हुई और परिजनों की इसकी जानकारी दी गई। वही परिजनों ने शव का शिनाख्त कर लिया है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रही है कि आत्महत्या है या हत्या… पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

भागलपुर पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे बोले – 2024 नीतीश कुमार का अंतिम साल है

Advertisements

भागलपुर पहुंची कथावाचीका जया किशोरी के कथा को सुनने पहुंचे भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कहां 2024 नीतीश कुमार का अंतिम साल है इसी 1 साल में उनको नया बिहार बनाना है

भागलपुर श्री गुरु सेवा समिति के बैनर तले भागलपुर के गौशाला में चल रहे सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा में प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन श्रद्धालुओं को सुनाया जा रहा है , जिनको सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़जिनको सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड कथा स्थल पर पहुंच रही है। जया किशोरी ने कल देर शाम तक प्रवचन में गयासुर, भक्त प्रह्लाद व भरत के किस्से बताये साथ ही लोगों को जीवन जीने का सार भी बताया ,इसके साथ ही उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनो को गाया जिससे प्रशाल में बैठे दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी पहुंचे। उन्होंने जया किशोरी का स्वागत किया और श्री मद भागवत की आरती की। उन्होंने कहा कि भागलपुर अध्यात्म नगरी है और जया किशोरी को सुनकर उनका स्वागत कर खुद को कृतज्ञ महसूस कर रहा हूँ। आगे निशिकांत दुबे ने यह भी कहा कि 2024 नीतीश कुमार का अंतिम साल है जिसको पूरा होने में 1 साल बाकी है इस1 साल में वह ज्यादा से ज्यादा काम करें और नया बिहार बनावे।आपको बता दें कि गौशाला में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक भागवत कथा का आयोजन है हर दिन जया किशोरी के प्रवचन व भजनों को श्रोता सुनेंगे।

CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए जारी किया जरूरी नोटिस, जानें नया नियम

Advertisements

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परसेंटेज काउंटिंग मानदंड को स्पष्ट करते हुए एक नोटिस जारी किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा उपनियमों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि कोई समग्र डिवीजन/डिस्टिंक्शन/एग्रीगेट नहीं दिया जाएगा। साथ ही कहा कि यदि किसी उम्मीदवार ने 5 से अधिक विषय लिए हैं, तो सर्वोत्तम पांच विषयों का निर्धारण करने का निर्णय प्रवेश देने वाली संस्था या नियोक्ता करेगी।

क्या कहा गया नोटिस में?

आधिकारिक नोटिस में कहा गया,“सीबीएसई को बोर्ड की परीक्षाओं में छात्रों के प्रतिशत की काउंटिंग के लिए मानदंड बताने के लिए विभिन्न व्यक्तियों से अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि परीक्षा उपनियमों के अध्याय-7 की उप-धारा 40.1 (iii) यह निर्धारित करती है कि कोई समग्र डिवीजन/डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं दिया जाएगा।”

नोटिस में कहा गया है कि यदि किसी उम्मीदवार ने पांच से अधिक विषय लिए हैं, तो सर्वोत्तम पांच विषयों का निर्धारण करने का फैसला प्रवेश देने वाली संस्था या नियोक्ता का है। सीबीएसई परसेंटेंज की काउंटिंग या घोषणा नहीं करता है; हायर एजुकेशन या रोजगार उद्देश्यों के लिए संस्थान या नियोक्ता इसे संभालते हैं। उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10, 12 की डेट शीट 2024 जारी करेगा।

कब होगी परीक्षा?

बता दें कि इससे पहले, बोर्ड ने घोषणा की थी कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 परीक्षा 15 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई कक्षा 10, 12 डेटशीट 2024 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी। एक बार जारी होने के बाद,  उम्मीदवार सीबीएसई 2024 डेट शीट डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं

ऐसे देख सकते हैं डेटशीट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं

फिर नवीनतम सेक्शन में जाएँ।
इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है “Class 10 or Class 12 date sheet 2024″।
सीबीएसई 2024 डेट शीट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
पीडीएफ को सेव करें और डाउनलोड करें।

दुनिया में एक जगह ऐसी, जहां लोग सीटियों के ​जरिए करते हैं बातचीत, वजह जान हो जाएँगे हैरान; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Advertisements

दुनिया में कई भाषाएं हैं। इन भाषाओं और बोलियों के जरिए लोग एक दूसरे से बात करते हैं। लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां लोग बातचीत नहीं, सीटी बजाकर सीटियों के जरिए ही बात करते हैं। सीटियों की यह भाषा काफी प्राचीन है।  इसे कैनरी द्वीप समूह के लोगों ने अब तक जीवित रखा हुआ है। मजे की बात यह है कि सीटी की 4 हजार से अधिक अपनी शब्दावली है। जानिए कहां है ये जगह और सीटियों की इस भाषा से जुड़ी कुछ खास बातें।

4 किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है सीटी की गूंज

स्पेन में स्थित ला गोमेरा के द्वीप समूह में पर लोग सीटी बजाकर एक-दूसरे से बात करते है। यह सदियों पुरानी सिल्बो गोमेरो की प्राचीन भाषा है, जो अभी भी द्वीप पर बड़े पैमाने पर उपयोग की जाती है। कैनरी द्वीप समूह के लोगों ने सीटी बजाने वाले सिल्बो गोमेरो परंपरा को जीवित रखा हुआ है। उन्होंने पाया कि द्वीप के पहाड़ों से गूंजती एक सीटी 4 किलोमीटर दूर तक पहुंच सकती थी।

‘सिल्बो’ सीटी बजाने वाली दुर्लभ भाषाओं में से एक

सिल्बो अब दुनिया की आखिरी 80 सीटी बजाने वाली भाषाओं में से एक है, जो वैज्ञानिकों को मानव मस्तिष्क के बारे में अभूतपूर्व खोज करने में मदद करती है। यह भाषा खासतौर पर ला गोमेरा के छोटे से पहाड़ी द्वीप पर बोली जाती है। इस पहाड़ी द्वीप पर बच्चे दुनिया की सबसे असामान्य भाषाओं में से एक सीटी का इस्तेमाल करके मीलों दूर से एक-दूसरे से बात करते हैं।

‘सिल्बो’ की है 4 हजार शब्दों की अपनी शब्दावली

गोमेरा द्वीप की सीटी बजाने वाली भाषा में 4,000 से अधिक शब्दों की शब्दावली है और इसका उपयोग द्वीप की ऊंची चोटियों और गहरी घाटियों में संदेश भेजने के लिए सिल्बाडोर्स करते हैं। सीटी भाषा वास्तव में अपनी भाषा नहीं है, बल्कि सीटी के माध्यम से किसी भी मौजूदा भाषा को बोलने का एक तरीका है। इसे एल सिल्बो का एक प्रसिद्ध इतिहास माना जाता है।

टोनल भाषा से हुई शुरुआत, चरवाहों के लिए फायदेमंद

ला गोमेरा के मूल निवासी मॉरिटानिया के हिस्से से आए अप्रवासी थे और वे टोनल भाषा बोलते थे। भाषा की साउंड टेक्निक के लिए स्वर इतने महत्वपूर्ण थे कि कोई भी केवल स्वर के साथ सरल वाक्य बोल सकता था।

स्पैनिश अप्रवासियों ने गोमेरन सीटी को अपने मूल स्पैनिश में अपनाया। ये तरीका वहां के चरवाहों और किसानों के लिए बहुत अच्छा रहा है।

कभी लुप्त हो रही थी सीटी की भाषा, स्कूल के कोर्स जोड़ दिया

1990 के दशक में सिल्बो विलुप्त होने के कगार पर था, लेकिन गोमेरवासियों ने इसे सार्वजनिक स्कूल के पाठ्यक्रम में जोड़कर अपनी भाषा को पुनर्जीवित करने के लिए एक ठोस प्रयास किया है। आज 3,000 स्कूली बच्चे इसे सीखने की प्रक्रिया में हैं। सितंबर 2009 के आखिरी दिन यूनेस्को ने संस्कृति की रक्षा के लिए एल सिल्बो को संरक्षित सांस्कृतिक दर्जा दिया।

IND vs AUS T20: जिस स्टेडियम में होना है मैच वहां बिजली कटी, 3.25 करोड़ का बिल बकाया; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Advertisements

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पांच T20 मैचों की सीरीज के लिए इस वक्त भारत के दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। अगर वो आज यह मैच जीत जाती है तो वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस स्टेडियम में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है वहां बिजली नहीं है।

5 साल पहले काट दिया था बिजली कनेक्शन

इस महत्वपूर्ण मुकाबले से कुछ ही घंटे पहले स्टेडियम के कुछ हिस्सों में बिजली गायब हो गई है और इसका कारण बिजली बिल जिसका भुगतान नहीं करना है। स्टेडियम प्रबंधन ने 2009 से एक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। यह बिल कुल 3.16 करोड़ रुपये का है। बिल जमा नहीं होने की वजह से 5 साल पहले स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था।

बिजली बिल बकाया राशि के भुगतान के लिए आधे दर्जन से अधिक बार नोटिस जारी किए गए है साथ ही एक बार स्टेडियम कुर्क तक करने की कार्यवाही की तैयारी की गई परंतु ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी एक दूसरे के ऊपर बता कर पल्ला झाड़ते हुए दिखाई देते है।

जनरेटर के भरोसे मैच

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अनुरोध पर एक अस्थायी कनेक्शन स्थापित किया गया था, लेकिन यह केवल दर्शक दीर्घा और बॉक्स को कवर करता है। आज मैच के दौरान फ्लडलाइट को जलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल की जरुरत होगी।

अभिनेता सनी देओल ने ‘एनिमल’ स्टार के लिए किया कुछ ऐसा, भावुक होकर बॉबी देओल ने ये कहा; जानें

Advertisements

रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ आज रिलीज हो गई है। फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म के शोज जैम पैक्ड हैं यानी हाउसफुल जा रहे हैं। सिनेमाघरों में हो रहे ‘एनिमल’ के धमाके की खनक बाहर तक गूंज रही है। रणबीर की तरह ही सनी देओल के भाई बॉबी देओल की एक्टिंग की भी खूब चर्चा हो रही है। इसी को लेकर अब स्‍टार के बड़े भाई सनी देओल ने उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। बॉबी के लिए सनी देओल ने प्यार भरा पोस्ट लिखा है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि दोनों भाइयों में कुछ ज्यादा ही प्यार है।

फिर दिखा सनी-बॉबी का प्यार

एनिमल में बॉबी देओल की निगेटिव भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बॉबी देओल फिल्म में लीड विलेन के रोल में दिखाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई बॉबी के साथ कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया, ‘मेरे छोटे भाई ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है।’ इस पोस्ट को देखने के बाद बॉबी देओल ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने जवाब में लिखा, ‘आप मेरी जिंदगी हैं, मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।’ इस पोस्ट और बॉबी के रिएक्श को देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए हैं। फैंस दोनों भाइयों की जमकर तारीफें कर रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं कि इनका स्पेशल बॉन्ड साफ नजर आता है।

ऐसी है फिल्म की कहानी

बता दें, ‘एनिमल’ की अवधि 201 मिनट और ये सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी बिजनेस दिग्गज बलबीर सिंह और उनके बेटे रणविजय सिंह के जटिल रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। बलबीर के साथ हुई त्रासदी के बाद, रणविजय अपने प्रतिद्वंद्वी अबरार हक से प्रतिशोध लेने के लिए निकलता है और अपने परिवार को कभी नहीं छोड़ने की प्रतिज्ञा करता है। बाप-बेटे का ऑन-ऑफ वाला रिश्ता फिल्म में एक्शन के नेक्स्ट लेवल के साथ दिखाया गया है। फिल्म मार-धाड़ से भरी हुई है।

फिल्म में नजर आए ये सितारे

बता दें, ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होनो के बाद से ही धूम मचा रही है।

भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के निशाने पर 2 बड़े कीर्तिमान, बस करना होगा ये काम

Advertisements

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान। इतना ही नहीं, उन्हें बीसीसीआई ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का कप्तान बना दिया है। भारतीय टीम टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बिल्कुल मुहाने पर खड़ी है। बस एक जीत की दरकार है। आज जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में खेलने के लिए उतरेंगे तो उनके निशाने पर मैच जीतकर सीरीज कब्जा करने पर ही नहीं होगी, ​बल्कि वे दो नए कीर्तिमान रचने के भी काफी करीब नजर आ रहे हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सिक्स लगाने के मामले में ग्लेन मैक्सवेल को पीछे कर सकते हैं सूर्या 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर में खेला जाएगा। इसके लिए सभी खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं और तैयारी जारी है। आज के मैच से बतौर उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी टीम से जुड़ रहे हैं। इस बीच अगर सूर्यकुमार यादव के कीर्तिमान की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में वे ग्लेन मैक्सवेल के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वैसे तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कीर्तिमान रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 182 सिक्स लगाए हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल के नाम 100 मैचों में 115 सिक्स हैं। सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 56 मुकाबलों में ही 112 छक्के लगा दिए हैं। यानी ग्लेन मैक्सवेल को पीछे करने के लिए उन्हें केवल 4 छक्कों की जरूरत है। सूर्या का बल्ला चला तो उनके ये काम करना बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।

टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने से केवल 21 रन पीछे हैं सूर्या 

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव एक और नए मुकाम पर पहुंचना चाहेंगे, जिसके लिए वे ​पिछले कुछ मैचों से इंतजार कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव अब तक खेले गए 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1979 रन बना चुके हैं। यानी उन्हें इस फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे करने के लिए 21 रनों की जरूरत है। वैसे तो अभी तक दुनियाभर के कई बल्लेबाज 2000 रन इस फॉर्मेट में बना चुके हैं। लेकिन वे उन खिलाड़ियोंं में भी शुमार हो सकते हैं, जिन्होंने इस आंकड़े को सबसे तेजी के साथ छुआ है। अभी तक इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर एक पर हैं। उन्होंने 52 मैचों में ही ये आंकड़ा छू​ लिया था। लेकिन आज अगर वे यहां तक पहुंच जाते हैं तो बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और​ विराट कोहली के बाद चौथे सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version