भारतीय नौसेना की ताकत में होगा इजाफा, सरकार ने दूसरे स्वदेशी विमानवाहक पोत की दी मंजूरी

सरकार लगभग 40,000 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे विमान वाहक पोत के निर्माण के भारतीय नौसेना के प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करने के लिए तैयार है, यह एक बड़ा कदम है जो हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती घुसपैठ पर बढ़ती चिंताओं की पृष्ठभूमि में आया है।

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि रक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख संस्था रक्षा खरीद बोर्ड (डीपीबी) ने महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से सरकार दूसरे स्वदेशी विमान वाहक के लिए तैयार होने का संकेत दे रही है, जिसे आईएसी द्वितीय के नाम से जाना जाएगा।

इस मेगा खरीद का प्रस्ताव जल्द DAC के सामने होगा

उन्होंने कहा कि मेगा खरीद प्रस्ताव जल्द ही रक्षा मंत्रालय की खरीद पर शीर्ष संस्था रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) के समक्ष रखा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली डीएसी की गुरुवार को बैठक होने की संभावना है और यह पता चला है कि आईएसी-द्वितीय के प्रस्ताव की जांच की जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली डीएसी की गुरुवार को बैठक होने की संभावना है और यह पता चला है कि आईएसी-द्वितीय के प्रस्ताव की जांच की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि डीएसी 1.15 लाख करोड़ रुपये की लागत से 97 तेजस मार्क-1ए विमानों के अतिरिक्त बैच की खरीद के लिए भारतीय वायु सेना के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकती है।

40 हजार करोड़ रुपये की लगेगी लागत

नौसेना 45,000 टन के विस्थापन के साथ IAC-II के लिए जोरदार प्रयास कर रही है। जिसकी अनुमानित विशिष्टताओं के साथ लागत 40,000 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत (आईएसी I) को सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कमीशन किया गया था।

BJP का नीतीश-तेजस्वी पर तीखा हमला; कहा..स्कूलों में छुट्टियों का हिंदू विरोधी आदेश वापस ले सरकार

विद्यालयों में छुट्टियों की नई व्यवस्था को भाजपा ने नीतीश सरकार का तुगलकी फरमान करार दिया है। पार्टी के अनुसार, यह निर्णय सनातन धर्मावलंबियों पर आघात है। सरकार की इस हिंदू विरोधी मानसिकता का प्रतिकार करने के लिए बिहार की जनता सड़क भी उतर सकती है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का यह सोचा-समझा षड्यंत्र है, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार को यह आदेश वापस लेना होगा, वरना जनता उसे उखाड़ फेंकेगी। इससे पहले भी सरकार तुष्टीकरण वाले निर्णय लेती रही है और विरोध होने आदेश को वापस भी।

सम्राट बोले, सरकार का फरमान तुगलकी

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि चाहे रामनवमी-जन्माष्टमी हो या रक्षाबंधन, हिंदुओं के पर्व-त्योहार से जुड़ी छुट्टियां को रद्द कर दिया गया है। दीपावली, छठ, दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी बड़े पैमाने पर कटौती की गई है। सरकार ने तुष्टीकरण के तहत ऐसा निर्णय किया है। मुस्लिम समुदाय के पर्व-त्योहार पर छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।

उर्दू स्कूलों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह सेक्युलर राज्य है। पूरे राज्य में एक दिन छुट्टी होती है, तो वहां क्यों अलग तरह की छुट्टियां होंगी। यह तुगलकी फरमान है, इसको कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सुशील बोले, सफल नहीं होगी नीतीश की मंशा

राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि संसदीय चुनाव को निकट देख महागठबंधन सरकार ने हिंदू पर्व-त्योहारों की छुट्टियां काट कर मुस्लिम त्योहारों पर छुट्टियां बढ़ाई है। हिंदुओं को जातियों में बांटकर व तुष्टीकरण के सहारे चुनाव जीतने की नीतीश की मंशा सफल होने वाली नहीं। उर्दू स्कूलों और मुस्लिम-बहुल इलाकों में शुक्रवार की साप्ताहिक छुट्टी तय कर सरकार ने धर्मनिरपेक्षता की धज्जियां उड़ा दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी सीएम धामी को बधाई, श्रमिकों को सुरंग से निकाले जाने के बाद व्यवस्थाओं की ली जानकारी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सिलकयारा में 41 के 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाले जाने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर अपनी शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान श्रमिकों के बारे में मुख्यमंत्री से जानकारी ली।

उन्होंने मुख्यमंत्री से जाना कि सुरंग से निकालने के बाद श्रमिकों के स्वास्थ्य देखभाल, घर छोड़ने व परिजनों आदि के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि सभी श्रमिकों को सुरंग से निकलने के बाद सीधे चिन्यालीसौड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी जरूरी स्वास्थ्य जांच आदि की जाएंगी।

साथ ही अवगत कराया कि श्रमिकों के परिजनों को भी फिलहाल चिन्यालीसौड़ ले जाया गया जहां से उनकी सुविधा के अनुसार राज्य सरकार उनको घर छोड़ने की पूरी व्यवस्था करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन के चलते ही यह रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक सफल हो सका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियों व राज्य सरकार के समन्वय से हम 41 श्रमिकों को सकुशल सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे हैं।

उत्तरकाशी सुरंग में 400 घंटों की जंग के बाद जीती 41 जिंदगियां; सभी मजदुर सुरक्षित निकले बाहर

देश-दुनिया के करोड़ों लोग जिस घड़ी का पिछले 17 दिन से बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार मंगलवार को आ ही गई। यह घड़ी थी उत्तराखंड के सिलक्यारा उत्तरकाशी स्थित निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर से फंसे 41 श्रमिकों के ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष और आतिशबाजी के बीच सकुशल बाहर आने की।

जिंदगी की एक जंग सुरंग में फंसे श्रमिक लड़ रहे थे और दूसरी सुरंग के बाहर देश-विदेश से आए तमाम विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि, श्रमिकों के स्वजन और स्थानीय ग्रामीण। जंग को मंजिल तक पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी थी।

आखिरकार जिंदगी की हुई जीत

लगभग 400 घंटे चली राहत एवं बचाव की जंग में आखिरकार जिंदगी की जीत हुई और सुरंग में कैद श्रमिकों ने खुली हवा में सांस ली। सुरंग से सकुशल बाहर आने के बाद श्रमिकों के चेहरे पर जो खुशी थी, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। भले ही जिंदगी की जंग श्रमिकों ने जीती थी। मगर विजय के भाव बाहर डटी मशीनरी के नायकों के चेहरे पर भी तैर रहे थे।

यह भाव थे बेहद जटिल अभियान के मंजिल तक पहुंचने की खुशी के, जिसके लिए हर कोई दुआ मांग रहा था। संभवत: यह देश का पहला ऐसा बड़ा अभियान है, जो इतनी लंबी अवधि तक चला और बावजूद इसके सभी पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

रैट माइनर्स ने मंजिल तक पहुंचाया

निकास सुरंग बना रही औगर मशीन का 46.9 मीटर हिस्सा 24 नवंबर की शाम ड्रिलिंग के दौरान फंस गया था। इसे काटकर निकालना ही एकमात्र विकल्प था। ऐसे में शेष नौ से 12 मीटर निकास सुरंग मैनुअल तैयार करने का निर्णय लिया गया। इस काम के लिए रैट माइनर्स की 28 सदस्यीय टीम को मोर्चे पर उतारा गया। 800 मिमी व्यास के पाइप के अंदर जाकर इस बेहद चुनौतीपूर्ण काम को रैट माइनर्स ने 24 घंटे के भीतर पूरा कर दिखाया। इस टीम ने सोमवार शाम से गैस कटर, प्लाज्मा कटर, लेजर कटर और हैंड ड्रिलर की मदद से लोहे को काटने व खोदाई का काम शुरू कर दिया था।

स्कूली बच्चों से भरा टोटो रिक्शा पोखर में पलटा, चालक सहित एक बच्चे की मौत

स्कूली बच्चों से भरा टोटो रिक्शा पोखर में पलटा, चालक सहित एक बच्चे की मौत

पोखर में डूबे बच्चों को आसपास के लोगों ने निकाला , सामने आई विद्यालय की लापरवाही

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, स्कूली बच्चों से भरा टोटो रिक्शा बनकट्ठा पोखर में जा गिरा , इस पोखर में लवालव पानी भरा हुआ है, स्कूली बच्चों से भरा टोटो रिक्शा के पोखर में पलटते ही शोर सराव शुरू हो गया इस शोर सराव को सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सभी स्कूली बच्चों को पोखर से निकाला गया जिसमें टोटो रिक्शा चालक सहित तीसरी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, परिजन का रो रो कर बुरा हाल है वही बताया जा रहा है कि सभी बच्चे भागलपुर के आवासीय ज्ञान निकेतन में पढ़ाई किया करते थे और प्रत्येक दिन की तरह रिक्शा से विद्यालय जाया करते थे, इस घटना में विद्यालय प्रशासन की भी उदासीनता साफ तौर पर देखने को मिल रही है अगर इस पर विद्यालय प्रशासन शुरू से नकेल कसी रहती तो शायद यह बड़ा हादसा ना होता।

भागलपुर में क्रिकेट फीवर शुरू, जिला स्कूल के मैदान में होने जा रहा युवा कप सीजन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

वर्ल्ड कप 2023 जब से समाप्त हुआ है भारतीय खिलाड़ियों के हूनर व जज्बे को देख कर अब स्थानीय स्तर पर भी युवा खिलाड़ी क्रिकेट को लेकर बड़े ही उत्साहित हैं।

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 दिवसीय युवा कप सीजन 3 का आयोजन भागलपुर के जिला स्कूल के मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है और जितने वाले टीम को 40 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा साथ भी उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

भागलपुर शहर के युवाओं में खेल के प्रति ज्यादा उत्साह देखा जाता है और ऐसे ही खेलों के आयोजन से उभरते हुए खिलाड़ी निकल कर सामने आते है। भागलपुर नगर निगम के पार्षद सह समाजसेवी शांडिल्य नंदिकेश ने बताया कि यह युवा कप का तीसरा सीजन है पिछले 2 सीजन हमने सफलतापूर्वक संपन्न किया और युवाओं का काफी अच्छा साथ मिला। इस बार भी जिला स्कूल के मैदान में 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक युवा कप सीजन 3 के आयोजन किया जाएगा।

वहीं इस युवा कप सीजन 3 टूर्नामेंट में स्पॉन्सर्स भी भरमार लग चुकी है इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर्स है:-
Adarsh Jalpan
Jagdambe Marble
Saroj Enterprises
United colour of Benetton
Hallowmeds Hospital
Jawed Habib
Sigma Fitness
Banka Steel
Mount Litera Zee School
Delhi Tandoor Chicken
Ashok Bajaj
Oxymin Group
Hari om Fuel Centre
Dokania & Sons
GOG Studio
Jai Maa Caterers
Mittal Infraspaces
Mahalakshmi Light
Sri Krishna Distributors
Creative Gamers
New Bartan Bhandar

गायकवाड़ ने लगाई कंगारुओं की क्लास,भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 223 रन का लक्ष्य

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए. इस पारी के हीरो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया। भारतीय टीम आज अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने उतरी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

 

भारतीय टीम शुरुआती दो मैचों को जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा है।

 

बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन का बल्ला जमकर बोला है। वहीं, गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने आखिरी मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर, कंगारू टीम सीरीज में खुद को जीवित रखने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

कॉल आते ही बैंक अकाउंट से गायब हो जाते हैं पैसे ! जानें पूरा स्कैम

Artificial Intelligence (AI) का नाम तो सबने सुना ही होगा। इसने लोगों का जीवन काफी आसान कर दिया है। लेकिन इससे स्कैमर्स के लिए धोखाधड़ी करना काफी सरल हो चुका है। वह इसकी मदद से लोगों के अकाउंट तक से पैसे गायब कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा संभव है तो हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे और सुरक्षित रहने के भी कुछ आसान तरीके बताएंगे-सोशल मीडिया पर आपने बहुत सारी रील्स देखी होंगी, जिसमें किसी शख्सियत की AI वॉयस का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल वह एक प्रकार की नकली आवाज होती है जिसे AI की मदद से क्रिएट किया जाता है। ऐसा किसी की भी आवाज के साथ किया जा सकता है। वॉयस क्लोनिंग करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हैं। जिनका इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं।कंप्यूटर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी MacAfee ने बीते दिनों एक रिपोर्ट जारी की थी और इसमें बताया था कि ज्यादातर भारतीयों को ओरिजनल और AI Voice के बीच अंतर करना नहीं आता है। यानी आपके फोन पर स्कैमर्स सीधा कॉल भी करें तो भी आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होने वाली है। अब स्कैमर्स AI Voice का इस्तेमाल धोखाधड़ी करने के लिए कर रहे हैं।अब बात करें कि आप इसकी मदद से बचाव कैसे कर सकते हैं तो इसके बहुत सारे तरीके हैं। अगर आपसे कोई पैसों की मांग करता है तो आप उसे वीडियो कॉल कर सकते हैं। साथ ही पैसे का जिक्र आते ही आपको सतर्क होने की भी जरूरत होती है। आप तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की जगह उसे वेरिफाई भी कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आसानी से बच सकते हैं।

 

17वें दिन बड़ी सफलता:400 घंटे के बाद 41 में से 15 मजदूरों को बाहर निकाला

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज 17वें दिन बड़ी सफलता टीम को मिली है। 400 घंटे के बाद मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी तक 15 मजदूरों को निकाला जा चुका है। सुरंग से बाहर आए पहले मजदूर का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर उसका हाल पूछा। वहीं, इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया। जिसमें बताया कि सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version