रिंकू सिंह से इस कला को सीखना चाहते हैं तिलक वर्मा, कहा- उम्मीद है मैं भी ऐसा करने में सफल रहूं

Advertisements

भारतीय टीम इस समय घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से 2 विकेट से मैच को अपने नाम किया था, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार और ईशान ने शानदार पारियां खेली थी। हालांकि इस मैच के बाद जिस एक खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा देखने को मिली वह रिंकू सिंह हैं जो अपनी मैच फिनिश करने की काबिलियत से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। अब दूसरे टी20 मैच से पहले तिलक वर्मा ने भी रिंकू की इस खास प्रतिभा को लेकर बयान देते हुए कहा कि वह उनसे इस कला को सीखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उम्मीद है कि आगामी मैचों में मैं भी ऐसा करने में सफल रहूं

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है। इस मैच को लेकर टीम की तैयारियों पर प्रेस से बात करने आए तिलक वर्मा ने रिंकू सिंह के मैच फिनिश करने की प्रतिभा को लेकर भी बात की। तिलक ने अपने बयान में कहा कि मैच को कैसे फिनिश करना है इसकी कला मैं रिंकू से सीख रहा हूं क्योंकि वह लगातार ऐसा कर रहे है। मैं भी ऐसा करना चाहता हूं और उम्मीद है कि आगामी मैचों में मैं ऐसा करने में सफल रहूंगा। मुझ पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं है। मेरी एक भूमिका है और मुझे टीम के लिए वह भूमिका निभानी है। मुझे नंबर पांच पर अपनी भूमिका निभानी है और परिस्थिति के अनुसार लंबे शॉट खेलने हैं या फिर स्ट्राइक रोटेट करनी है। पिछले मैच में एक छोर से लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था और मैं उस पर हावी होना चाहता था क्योंकि तब हमें प्रति ओवर 10 रनों की जरूरत थी। इसलिए यह फैसला किया गया कि मैं लेग स्पिनर पर जबकि सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे।

मैं लक्ष्य अपनी फॉर्म को बरकरार रखने पर

तिलक वर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बल्ले से कोई खास योगदान देने में कामयाब नहीं हो सके थे और 10 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। तिलक जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे उन्होंने इस सीरीज से पहले अपनी तैयारियों को लेकर कहा कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था और वहां पर मेरा प्रदर्शन बेहतर रहा था। मैं अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त था और इसलिए मैंने किसी खास क्षेत्र पर काम नहीं किया लेकिन मेरा लक्ष्य अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखना था।

क्रिकेटर अश्विन ने बताया ये गेंदबाज बन सकता है भारतीय टीम का अगला मोहम्मद शमी; जानें नाम

Advertisements

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भले ही भारतीय गेंदबाजों की तरफ से खराब प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन मुकेश कुमार ने अपनी बॉलिंग से सभी को जरूर प्रभावित किया। विशाखापट्टनम के मैदान पर बल्लेबाजी के माकूल पिच पर मुकेश कुमार ने उस मुकाबले में अपने चार ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए जिसमें उन्होंने पारी का आखिरी ओवर भी किया था। मुकेश ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्कोर को 208 रनों से आगे लेकर जाने में सफल नहीं हो सकी। अब मुकेश के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें अगला जूनियर मोहम्मद शमी बताया है।

अश्विन ने मुकेश को अगला शमी बताने के पीछे दिया ये कारण

मुकेश कुमार ने इसी साल जुलाई-अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई तीनों फॉर्मेट में सीरीज के दौरान अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। मुकेश का दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनका पहला आईपीएल सीजन भी काफी शानदार बीता था और अब तक टीम इंडिया से उन्हें जितने भी मैच खेलने के मौके मिले हैं उसमें उन्होंने सभी को प्रभावित भी किया है। मुकेश को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मैंने शुरू में सोचा था कि मोहम्मद सिराज जूनियर शमी बनेंगे, लेकिन अब मुझे लगता है कि ये मुकेश कुमार हो सकते हैं। इसके बाद अश्विन ने अपने इस दावे के समर्थन में मुकेश की बनावट और कलाई की स्थिति को रेखांकित किया कि यह युवा तेज गेंदबाज अगला मोहम्मद शमी हो सकता है।

मुकेश और शमी की गेंदबाजी में अश्विन ने बताई ये समानताएं

रविचंद्रन अश्विन ने इस वीडियो में आगे मुकेश कुमार की गेंदबाजी को लेकर बात करते ये भी बताया कि आखिर मोहम्मद शमी और उनकी बॉलिंग में क्या समानताएं हैं। अश्विन ने कहा कि मुकेश की बनावट समान है, ऊंचाई समान है, उनके पास कलाई की शानदार पकड़ है और गेंद पर शानदार बैक-स्पिन है। मुकेश ने वेस्टइंडीज के दौरे पर शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। वह मोहम्मद शमी के जैसा करने की क्षमता है, क्योंकि युवा तेज गेंदबाज की इच्छानुसार यॉर्कर डालने की क्षमता ने उनका ध्यान खींचा है।

IPL: CSK ने लिया बड़ा फैसला, मैच विनर ऑलराउंडर खिलाड़ी को किया रिलीज, नाम जान हो जाएंगे हैरान

Advertisements

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया का आयोजन 19 दिसंबर को होगा। उससे पहले 26 नवंबर की शाम 4 बजे तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को सौंपना है। इस बार कई बड़े नाम ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। इसी बीच कुछ खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने प्लेयर्स ट्रेडिंग विंडो नियम के जरिए अपनी टीम का हिस्सा भी बना लिया है। इसके अलावा आईपीएल के 16वें सीजन में खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस को रिलीज करने का फैसला लिया है।

प्रिटोरियस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

ड्वेन प्रिटोरियस को आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। प्रिटोरियस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मैनेजमैंट, कोच, खिलाड़ियों और फैंस को धन्यवाद किया जिन्होंने इस दौरान उनका हौसला बढ़ाया। इसके अलावा प्रिटोरियस ने अगले सीजन के लिए टीम को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन प्रिटोरियस को साल 2022 के सीजन में अपनी टीम का हिस्सा बनाया जब उन्होंने इस खिलाड़ी को 50 लाख रुपए में ऑक्शन में लिया था। प्रिटोरियस को सिर्फ 7 आईपीएल मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में जहां सिर्फ 6 विकेट हासिल किए तो वहीं बल्लेबाजी में 11 के औसत से 44 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।

बेन स्टोक्स को भी रिलीज कर सकती चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन में जाने से पहले बेन स्टोक्स को भी रिलीज करने का फैसला कर सकती है, जिन्होंने पहले ही ये साफ कर दिया है वह आईपीएल 2024 का सीजन नहीं खेलेंगे। ऐसे में बेन स्टोक्स को रिलीज करने के साथ चेन्नई के पर्स में 16.25 रुपए आ जाएंगे, जिसमें उन्हें ऑक्शन में बेहतर विकल्प को अपनी टीम में शामिल करने में भी मदद मिलेगी।

होंठों पर जमने लगी है पपड़ी? निकलने लगा है खून; अपनाये ये घरेलू नुस्खें, कोमल हो जाएंगे होंठ

Advertisements

सर्दियों की शुरुआत हो गई है। यह गुलाबी मौसम आपने साथ स्किन से जुड़ी कई परेशानियां भी लाता है। जिनमे स्किन का ड्राय होना सबसे बड़ी समस्या है। स्किन ड्राय होने से हमारे शरीर के कई अंगों पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है, खासकर लिप्स। इस मौसम में लिप्स बेहद ड्राई होने लगते हैं। कई बार तो होंठ इतने ड्राई हो जाते हैं कि उनकी दशा बिगड़ जाती है और खून निकलने लगता है और बहुत ज़्यादा दर्द होता है। ऐसे में अपने होंठों का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है। अपने होंठों की देखभाल के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को आज़माएं।

नारियल का तेल लगाएं

नारियल का तेल फटे होंठों को मुलायम बनाने में बेहद असरदार है। होठों पर रोज़ाना नारियल का तेल दिन में दो-तीन बार लगाएं। साथ ही रात को सोने से पहले भी इसको होठों पर इस्तेमाल करें। इससे त्वचा मुलायम होगी और होठों में दर्द से भी आराम मिलेगा।

होंठों पर शहद लगाएं

शहद का इस्तेमाल भी फटे होंठों के लिए किया जा सकता है। इससे होंठ मुलायम होते हैं और इनमें दर्द की समस्या भी कम होती है। अगर होंठों में दरारें पड़ रही हों तो वो भी इसको लगाने से भरने लगती हैं।

वैसलीन लगाएं

सर्दियों के मौसम में आपके होंठ हमेशा मुलायम बने रहें इसलिए आप वैसलीन लगाना न भूलें। वैसलीन आपके होंठों की नमी को बनाए रखेंगे। साथ ही इन्हें लगाने से आपके होंठ नहीं फटेंगे।

मलाई लगाएं

फटे होंठों के लिए मलाई बेहद फायदेमंद है। इसलिए रोज़ाना सोने से पहले अपने होंठों पर मलाई लगाएं और दो मिनट तक होंठों की मसाज करें।  इससे फंटे होठों की समस्या ख़त्म होगी और होंठ मुलायम होंगे।

शक़्कर और शहद का स्क्रबर

अपने होंठों को मुलायम बनाने के लिए आप शक़्कर और शहद का स्क्रबर लगाएं। इनके इस्तेमाल से आपके होंठों की डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी साथ ही आपके होंठ मुलायम होंगे।

क्रिकेट बोर्ड कर रहा था लगातार नजरअंदाज, इस दिग्गज खिलाड़ी ने बनाई इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी

Advertisements

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अपनी घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज के टीम ऐलान के बाद उनके दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले डैरेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला लिया है। ब्रावो को पिछले काफी समय से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया और इसे एक तरह से उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के तौर पर भी देखा जा रहा है।

रन बनाने के बावजूद मैं किसी टीम में नहीं हूं

डैरेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने इसे सोचने के लिए काफी समय लिया है और सोचा है कि एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने के लिए मेरा अगला कदम क्या है। इस समय पर मेरे लिए यह आसान नहीं कि मैं उसी ऊर्जा, जुनून, प्रतिबद्धता और अनुशासन के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलूं। इस समय तीनों फॉर्मेट्स में अलग अलग खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिनकी संख्या करीब 40 से 45 के बीच है। रन बनाने के बावजूद भी मैं किसी टीम का हिस्सा नहीं हूं। मैंने हार नहीं मानी है, बस मैंने इससे दूरी बनाने फैसला किया है।

साल 2022 में खेला था आखिरी मैच

वनडे वर्ल्ड के लिए इस बार क्वालीफाई नहीं करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का पिछले कुछ सालों में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं डैरेन ब्रावो की बात की जाए तो उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में भारत के खिलाफ वनडे मैच के तौर पर अहमदाबाद के मैदान पर खेला था। इस मैच में वह सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 56 टेस्ट में 3538 रन, 122 वनडे मैचों में 3109 रन और 26 टी20 मैचों में 405 रन बनाए हैं। ब्रावो के नाम पर टेस्ट फॉर्मेट में 8 जबकि वनडे में चार शतकीय पारियां भी दर्ज हैं।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का मोटोवर्स एडिशन हुआ लॉन्च; जानें खास फीचर्स और कीमत

Advertisements

प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने एनुअल राइडर्स इवेंट मोटोवर्स में हिमालयन 450 के साथ शॉर्टगन 650 को लॉन्च किया। इस इवेंट में शॉर्टगन 650 के लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं की जा रही है।  हालांकि, बड़ी बात यह है कि शॉर्टगन 650 का केवल स्पेशल एडशिन की लॉन्च किया गया है, जिसे मोटोवर्स एडिशन के नाम से जाना जाएगा और सीमित संख्या में ही इसका प्रोडक्शन किया जाएगा।

कौन खरीद सकता है शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन 

एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल इनफील्ड शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन केवल वे लोग खरीद पाएंगे, जिन्होंने मोटोवर्स एडिशन 2023 ज्वाइन किया हो। इसके केवल 25 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे और लकी ड्रा के तहत ही खरीदारों तय किए जाएंगे।

शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन में क्या है खास

शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन काफी खास मोटरसाइकिल है। इसमें स्पेशल कलर स्कीम का उपयोग किया गया है, जो इसे आम मोटरसाइकल से काफी अलग बनाता है। इसके पेंट जॉब को मशीन से नहीं, बल्कि हाथों की सहायता से किया गया है।

इस मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 के इंजन का उपयोग किया गया है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस इंजन को शॉर्टगन 650 के हिसाब से रीट्यून किया गया है। इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। बता दें, ये प्राइस केवल शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन के लिए ही तय किया गया है।

अगले वर्ष आम लोगों के लिए आएगी शॉर्टगन 650 

कंपनी की ओर से बताया गया कि आम जनता के लिए शॉर्टगन 650 का वर्जन अगले साल लॉन्च किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि नया शॉर्टगन 650 वर्जन इस कीमत पर नहीं आएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटियर 650 के बीच हो सकती है।

भारतीय शेयर बाजार में लौटेगी तेजी या आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने लगाए ये अनुमान

Advertisements

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को दोनों अहम सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऐसे में क्या अगले हफ्ते बाजार में तेजी लौटेगी या जारी रहेगी गिरावट? आपको बता दें कि इस बार गुरुनानक जयंती के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस सप्ताहांत के छुट्टी के कारण लंबे होने से शेयर बाजार काफी हद तक वैश्विक रुझानों से ही तय होंगे। विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजार व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर भी निर्भर रहेंगे। विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

बाजार में कमजोरी रहने का अनुमान 

स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि वैश्विक रुझान अपेक्षाकृत मंद हैं। बाजार भागीदार कच्चे तेल की कीमतों, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में उतार-चढ़ाव पर बारीकी से नजर रखेंगे। घरेलू व्यापक आर्थिक मोर्चे पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े बृहस्पतिवार को जारी किए जाएंगे। विनिर्माण क्षेत्र के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) आंकड़े शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। मासिक बिक्री आंकड़ों की घोषणाओं के बीच वाहन कंपनियां सुर्खियों में बनी रहेंगी।

ये फैक्टर डालेंगे बाजार पर असर 

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि अमेरिकी जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़े, कच्चे तेल की सूची, अमेरिकी पीएमआई आंकड़े और यूरोजोन कोर सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे। पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क 175.31 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़ा और निफ्टी 62.9 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़ा। मीणा ने कहा कि पिछले सप्ताह बाजार काफी हद तक शांत रहे, प्रमुख सूचकांकों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के.विजयकुमार ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम हैं जो भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के प्रवाह को प्रभावित कर सकते हैं। अमेरिका में मुद्रास्फीति में उम्मीद से बेहतर गिरावट ने बाजार को इस बात पर विश्वास दिला दिया है कि फेडरल बैंक ने दरों में बढ़ोतरी का फैसला कर लिया है।

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर भागलपुर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित

Advertisements

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर भागलपुर के टाउन हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम ,मुख्यमंत्री के लाइव स्ट्रीमिंग अभिभाषण से लोगों को बिहार को नशा मुक्त बनाने को लेकर किया जागरूक

भागलपुर 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया गया, राज्य स्तर पर नशा मुक्ति दिवस का आयोजन गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन पटना में किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अभीभाषण का लाइव स्ट्रीमिंग भागलपुर के टाउन हॉल स्थित सभागार में दिखाया गया जिसमें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुआ उसके बाद अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया फिर मद्धनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव ने अपना अभिभाषण दिया उसके बाद शिक्षा विभाग के किलकारी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई वहीँ कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नशा मुक्ति दिवस पर अभीभाषण लोगों ने सुना कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अलावा कई वरिष्ठ पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे यह कार्यक्रम मुख्य रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री की विशेष पहल है जिससे पूरा बिहार नशा मुक्त बिहार बने।

शाहरुख खान के साथ कैसी है भाईजान की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री, सुपरस्टार सलमान खान ने बताया; जानें जवाब

Advertisements

सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्मों में एक-दूसरे का कैमियो का रिश्ता काफी पुराना रहा है। इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान के कैमियो रोल ने खूब वाहवाही बटोरी। वहीं अब हाल ही में इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी देखने को मिली। सलमान की ‘टाइगर 3’ में ‘पठान’ यानी शाहरुख खान के कैमियो ने लोगों को सरप्राइज कर दिया था। फिल्म में पठान के रूप में शाहरुख खान का कैमियो और टाइगर के साथ उनका ब्रोमांस काफी मजेदार रहा। हमेशा की तरह दोनों की इस फिल्म में भी गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली। लेकिन क्या ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की केमिस्ट्री इतनी अच्छी है, इसका जवाब खुद भाईजान ने अपने हालिया इंटरव्यू में दिया है।

ऑन-स्क्रीन से ज्यादा अच्छी है दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री

हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने शाहरुख खान के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बातचीत की। इस दौरान सलमान ने कहा कि ‘हमारी यानि कि मेरी और शाहरुख खान की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से ज्यादा अच्छी है। इसके आगे भाईजान कहते हैं कि जब हम दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी अच्छी है, तो आप ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी समझ ही सकते हैं।

‘टाइगर 3’ की स्टार कास्ट

वहीं बात ‘टाइगर 3’ की करे तो इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है।  इनके अलावा फिल्म में रेवती और रिद्धी डोगरा सहित कईं कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई है।  वहीं फिल्म में शाहरुख खान ने स्पेशल कैमियो किया है। ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 14 दोनों का वक्त बीत चुका है। दिवाली के दिन रिलीज होकर बंपर कमाई करने वाली ये फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल गो चुकी है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version