रेड लाइट एरिया में पड़ा छापा तो दंग रह गए पुलिसकर्मी, महिलाओं ने पत्थर मारे; दो पुलिसकर्मियों को चोट आई

दीपावली पर बड़े पैमाने पर शराब और जुआ के अड्डे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। इस दौरान नशे में धुत जुआरियों से पुलिस की झड़प हो गई। महिलाओं को आगे कर पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। इसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। इस दौरान कुछ लोग छत से कूदकर भाग गए।

पुलिस ने चांदनी बिहारी के कोठे पर छापेमारी की थी। सूचना थी कि कोठे पर बड़े पैमाने पर जुआ का अड्डा चल रहा है। छापेमारी के दौरान कई लोग दूसरी मंजिल से बगल की छत पर कूदकर भागने लगे। इसमें दो लोगों को गंभीर चोट आई। इसके बाद रेड लाइट एरिया के लोग आक्रोशित हो गए। छापेमारी टीम से महिलाएं धक्का मुक्की करने लगी।

झड़प के दौरान कुछ युवकों और महिलाओं ने पुलिस टीम पर पत्थर भी चलाए। झड़प की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। इसके बाद तीन युवकों को खदेड़कर दबोचा गया। इसमें शुक्ला रोड के मो. शामिद, मो. सिकंदर और अमन को पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि मौके से फरार अन्य आठ पर भी केस किया गया है। नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर की गई है। पथराव में दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है।

CM नीतीश ने पत्रकारों को देखते ही जोड़ लिए हाथ, आपत्तिजनक बयान देने के बाद मीडिया से बना ली है दूरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कुछ दिनों से अपने बयानों और हाव-भाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली है.

इसी को लेकर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे तो कुछ पत्रकारों ने पूछ लिया कि काहे (क्यों) नाराज हैं सर? इस पर नीतीश कुमार ने कोई उत्तर तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने पूरी तरह झुककर पत्रकारों को प्रणाम किया.

इतना ही नहीं, इस दौरान जब उनके सुरक्षाकर्मी कैमरे के आगे आ गए तो उन्हें बगल हटाकर नीतीश कुमार पत्रकारों के आगे झुक कर सांकेतिक तौर पर आरती दिखाते हुए नजर आए. इसके बाद नीतीश कुमार बिना किसी सवाल का जवाब दिए अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकल गए.

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

 

पटना, 14 नवम्बर 2023 :- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर नेहरू पथ स्थित नेहरू पार्क, पुनाईचक में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, जल संसाधन -सह- सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री कौशल मिश्रा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, विधान पार्षद डॉ० समीर कुमार सिंह, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती – पूजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण

पटना, 14 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ – 2023 के मद्देनजर छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर द्वारा गाय घाट से कंगन घाट तक और फिर कंगन घाट से दानापुर के नासरीगंज तक के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले यह सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखें। गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुये छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। घाटों के पहुँच पथ एवं गंगा नदी किनारे की सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन हेतु बैरिकेडिंग करायें। छठ व्रतियों की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये सारी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी हमने छठ घाटों का निरीक्षण किया था और सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी।

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, जल संसाधन -सह- सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री कौशल मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग श्री प्रत्यय अमृत, ऊर्जा सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, पटना के प्रमण्डलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा श्री सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एण्ड ऑर्डर श्री संजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश राठी, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, पटना नगर निगम के आयुक्त श्री अनिमेश परासर सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

लाल लहंगा, सिंदूर में दिखीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, तो शेरवानी पहने विदेश में निक जोनस का दिखा देसी अंदाज

प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में जाकर बस गई हैं लेकिन उनका दिल आज भी देसी है और इसका प्रूफ वो अकसर देती नजर आती हैं। विदेश में भी वो हर इंडियन त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाता दिखती हैं और इन सब में उनका पूरा साथ उनके विदेशी पति निक जोनस भी देते है। तभी तो देखिए न निक-प्रियंका ने विदेश में भी एकदम देसी अंदाज में दिवाली मनाया है, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस दौरान कपल का देसी लुक फैंस का खूब ध्यान खींच रहा है।

प्रियंका चोपड़ा का विदेश में दिखा देसी अंदाज

सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दिवाली बैश में प्रियंका और निक दोनों ही ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रियंका ने रेड माइक्रो वेल्वेट ब्लाउज और गोल्डन लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग रेड मखमली दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी के साथ कम्प्लीट किया था। वहीं बालों में गुलाब के गजरा, माथे पर बिंदिया और लाल लिपस्टिक लगाए प्रियंका बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन जैसी दिख रही थीं। वहीं उनके मांग का सिंदूर उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था।

निक जोनस के देसी अवतार ने जीता फैंस का दिल

वहीं निक जोनस के लुक की बात करे तो विदेशी निक भी इस दौरान अपनी पत्नी के साथ पूरे देसी लुक में नजर आए। निक ने व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहना था। इसके साथ पिंक कलर की ब्रॉकेट वाली जैकेट कैरी की थी। ट्रेडिशनल आउटफिट में निक काफी जच रहे थे। प्रियंका और निक का ये देसी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

दोस्तों और फेमिली संग निक-प्रियंका ने मनाई दिवाली 

वहीं सामने आए इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ जोनस ब्रदर्स और दोस्त भी नजर आए। रविवार को हुई इस दिवाली पार्टी की तस्वीरें प्रियंका और निक ने अब तक शेयर की है हालांकि उनकी ये तस्वीरें उनके फैन पेज पर लीक कर दी गई है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

बिहार में अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर ने पुलिस टीम को कुचला, दारोगा की मौत, एक जवान की हालत गंभीर

बिहार के जमुई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसकी वजह से लोगों को ये डर सताने लगा है कि क्या ये जंगलराज के दोबारा लौटने की आहट है? दरअसल जमुई जिले के गाढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोपावेल गांव के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने गढ़ी थाना की पुलिस टीम को रौंद डाला और आरोपी फरार हो गए।

दारोगा की मौत, एक जवान घायल

इस घटना में एक दारोगा प्रभात रंजन की मौत हो गई है और होमगार्ड का जवान बुरी तरह घायल हो गया है। घायल होम गार्ड जवान का इलाज जमुई के एक प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है। सदर अस्पताल में एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन, डीएसपी, एसडीपीओ व पुलिस के आलाधिकारी और जवान पहुंच गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

गढ़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद गढ़ी थाना की पुलिस टीम रोपावेल गांव में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गई। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर पुलिसकर्मियों को कुचलते हुए फरार हो गया। इस घटना में दारोगा प्रभात रंजन और एक होमगार्ड जवान घायल हो गए।

सदर अस्पताल लाने के दौरान दारोगा प्रभात रंजन की मौत हो गई। जबकि होमगार्ड जवान की हालात गंभीर बनी हुई है। फिलहाल अवैध बालू ट्रैक्टर फरार है और उसकी पहचान हो गई है। इस मामले में आला अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए हैं।

क्रिकेटर शुभमन गिल से मिलने पहुंचीं सारा तेंदुलकर, मुलाकात का वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक और उनका शानदार प्रदर्शन विश्व कप में देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर उनकी डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है। सारा तेंदुलकर के साथ लगातार क्रिकेटर का नाम जुड़ रहा है। बल्लेबाज और सारा दोनों ने भले ही इन खबरों पर चुप्पी साध रखी हो, लेकिन दोनों की गुपचुप मुलाकातें इन अफवाहों को और हवा दे रही हैं। एक बार फिर दोनों की मुलाकात चर्चा में आ गई है। एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल से हाल में ही मुलाकात की, वो भी चोरी-छिपे।

वायरल हो रहा सारा की शुभमन से मुलाकात का वीडियो

हाल में ही एक वीडियो सामने आया जिसमें सारा तेंदुलकर एक बिल्डिंग से बाहर आती नजर आ रही हैं। लोगों का दावा है कि वो इस बिल्डिंग में शुभमन गिल से मिलने गई थीं। अब आप सोच रहे होंगे कि बिना शुभमन के नजर आए ये दावा कैसे किया जा रहा है। दरअसल वीडियो में सारा को एस्कॉर्ट करते एक बॉडीगार्ड नजर आ रहा है। ये वहीं बॉडीगार्ड है दो शुभमन को एस्कॉर्ट करता है। फैंस बॉडीगार्ड को पहचान लिया और इसी के आधार पर दावा कर रहे हैं कि वो शुभमन गिल से मिलने गई थी। दोनों ही वीडियो में नजर आ रहा शख्स असल में किसका बॉडीगार्ड है ये कह पाना मुश्किल है। वैसे सारा-शुभमन को चाहने वालों की निगाहें काफी तेज हैं और वो ऐसी चीजें इन दिनों झट से पकड़ ले रहे हैं।

लगातार हो रही दोनों के रिश्ते की चर्चा

बता दें, इन दिनों सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का रिश्ता तूल पकड़े हुए है। सारा भारत के विश्व कप मैच के दौरान शुभमन को सपोर्ट करती नजर आई थीं, जिसके बाद फील्ड में सारा तेंदुलकर के नारे भी लगे थे। इतना ही नहीं दोनों जियो प्लाजा के लॉन्च इवेंट में भी एक साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों ही मीडिया से नजरे चुराते दिखे। वीडियो काफी वायरल हो गया था। इससे पहले भी दोनों के सोशल मीडिया रिएक्शन खबरों में बने रहे हैं। अब एक बार फिर चिराग सूरी के इस जवाब ने लोगों की दिलचस्पी इस मामले में बढ़ा दी है। वैसे याद दिला दें, चिराग सूरी गुजरात लायन्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलते नहीं देखा गया।

सारा अली खान के साथ भी जुड़ा था नाम

बता दें, हाल में ही ‘कॉफी विद करण 8’ के प्रोमो में सारा अली खान भी दोनों के रिश्ते पर महर लगाती नजर आई थीं। वैसे सारा तेंदुलकर से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच शुभमन गिल का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी जुड़ा था। दोनों के डेट करने की बातें सामने आई थीं। इतना ही नहीं दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया था, लेकिन इसी बीच सारा तेंदुलकर के साथ दोबारा नाम जुड़ने लगा और लोगों को लगा कि इनका ब्रेकअप हो गया है। फिलहाल दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कबूल नहीं किया था।

‘रामलीला’ ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह से मिलाया, जानें कैसे एक दूसरे से दिल लगा बैठा दोनों

बॉलीवुड का पावर कपल माने जाने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं। कपल ने साल 2018 में दो रीति-रिवाज से शादी की थी। भले ही बीते दिनों ​’कॉफी विद करण’ में आने के बाद की जोड़ी को लेकर कुछ भी कहा जा रहा है, लेकिन कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम करने वाले रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। तो आइए एक नजर दोनों की लव लाइफ से मैरिज तक की जर्नी पर डालते हैं।

दीपीका और रणवीर की पहली मुलाकात

दीपीका और रणवीर की पहली मुलाकात फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ के सेट पर हुई थी और इसी फिल्‍म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। फिल्म के क्रू मेम्बर को भी लगता था कि वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन ‘अंग लगा दे’ गाने ने यह बात साफ कर दी थी। जब डायरेक्ट संजय लीला भंसाली ने कट बोला, तो भी रणवीर और दीपिका एक दूसरे को किस करते रहे थे। कोई भी क्रू मेम्बर कुछ नहीं बोल रहा था और वह किस करते रहे थे। इतना ही नहीं राम-लीला के एक क्रू मेम्बर ने बताया कि शूटिंग के बाद दोनों एक-दूसरे को बेबी कहकर बुलाते थे और अपनी वैनिटी वैन में अधिक समय बिताना पसंद करते थे।  और तभी यह साफ हो गया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि तब उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार नहीं किया।

इस फिल्म से शुरू हुई दोनों की लव-स्टोरी

दूसरी तरफ कई बार प्यार में धोखा खा चुकी दीपीका भी रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थीं। मगर आपने वो गाना तो सुना ही होगा ‘ना ना करते प्‍यार तुम्‍ही से कर बैठे…’। ठीक ऐसे ही दीपीका के साथ भी हुआ ना-ना करते करते उन्हें रणवीर पंसद आ ही गए। वहीं ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ के बाद दोनों  एक साथ फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दिखे। इस फिल्म में भी दोनों के बीच जबर्दस्त केमिस्ट्री देखने को मिली जिसने फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान दोनों की लव स्टोरी सबके सामने आ चुकी थी और दोनों अक्सर साथ दिखाई देते थे। दोनों के अफेयर को लेकर काफी खबरें आने लगी थीं। रणवीर भी कई बार दीपिका के साथ सरेआम फ्लर्ट करते थे।

2018 में हुई दीपीका और रणवीर की शादी

लेकिन अब तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कंन्फर्म नहीं किया था। इसके बाद दोनों फिल्म पद्मावत में भी साथ दिखाई दिए। इसके साथ ही दोनों का रिश्ता और गहरा होता जा रहा था। इसी बीच दोनों की शादी की खबरें भी आने लगीं और 21 अक्टूबर 2018 को दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया। दोनों ने 14- 15 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में कोंकणी और सिंधि रीति रिवाज से शादी कर ली। दोनों की शादी बाॅलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी।

शादी के 5 साल बाद भी दोनों के बीच दिखती है गजब कि केमेस्ट्री

वहीं  शादी के बाद से रणवीर दीपिका अक्सर एक- दूसरे के लिए खुलकर प्यार का इजहार करते हैं। रणवीर अक्सर दीपिका की तस्वीरों पर प्यार भरे कमेंट कर उनकी तारीफें करते हैं। यहां तक की ये कपल इंटरव्यूज में भी एक- दूसरे की तारीफे कर अपना प्यार दिखाते नजर आते हैं।

छठ पर्व को लेकर घर जाने के लिए हर कोई बेताब, स्टेशन पर उमड़ा सैलाब; वीडियो वायरल

दिलावी के बाद अब छठ के लिए घर जाने वालों की भीड़ स्टेशनों पर दिख रही है। ऐसे में मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भी छठ पूजा पर यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की भयंकर भीड़ उमड़ी है। ट्रेन में बढ़ती भीड़ के चलते यात्रियों को अच्छी- खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। इस दौरान कोई भगदड़ न हो इसलिए आरपीएफ ऑन अलर्ट मोड पर रखा गया है।

‘यूपी की ट्रेन पकड़कर भी जा रहे लोग’

छठ पर घर जाने के लिए कुछ लोग अपने परिवार के साथ भी आए हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि टिकट के बावजूद ट्रेन की भीड़ से मुश्किल हो रही है। हालांकि रेलवे की तरफ से छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है बावजूद इसके लोगो की भीड़ भी कम नहीं हुई है। अधिकतर लोग दरभंगा, छपरा, गया जाने वाले यात्री हैं। इसमें से कुछ लोग यूपी की ट्रेन पकड़कर जा रहे हैं ताकि आगे कोई और कनेक्टिंग ट्रेन का सहारा ले पाएं।

‘ट्रेन में नहीं मिल रही पैर रखने की जगह’

भीड़ का आलम कुछ ऐसा है कि ट्रेन के लोग 24 घंटे पहले ही स्टेशन पर आकर बैठे हैं। वहीं, कई यात्री सुबह से 2 से 3 ट्रेन छोड़ चुके हैं क्यूंकि ट्रेन में पैर रखने की जगह ही नहीं मिली है। प्लेटफार्म से लेकर टिकट काउंटर हर जगह भीड़ है, आरपीएफ के कर्मी लगातार अनाउंसमेंट कर रहे है और लोगो को कतार में खड़े रहने कहा जा रहा है ताकि कोई हताहत ना हो। जिन यात्रियों की ट्रेन भीड़ के चलते छूट गई है वो फिर से टिकट के लिए लाइन में खड़े है। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें टिकट तो आसानी से मिला है लेकिन ट्रेन की भीड़ का अंदाजा नहीं है।

‘भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी’

हालांकि भीड़ की स्थिति के देखते हुए मध्य रेलवे ने त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें नागपुर-मुंबई, सीएसएमटी-दानापुर और दुर्गापुरा-दौंड के बीच 9 अतिरिक्त छठ त्योहार स्पेशल शामिल हैं। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज से शुरू हुई है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version