सूर्य की रोशनी की मदद से चांद पर बनाई जा सकती हैं पक्की सड़कें, वैज्ञानिकों की रिसर्च में सामने आई दिलचस्प बात

Advertisements

21वीं सदी में मनुष्यों ने कई एक्सपेरिमेंट कर लिए हैं। आज से करीब पचास साल पहले इंसान चांद पर अपने कदम रख चुका है। इसके अलावा सूर्य पर भी रिसर्स चल रही है। साथ ही चांद पर दुनिया के देशों ने अपने मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं। इस कड़ी में भारत ने भी चांद के साउथ पोल पर पहुंचकर विशेष उपब्धि प्राप्त की। इसी के साथ चांद पर लोगों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की तैयारी चल रही है। इसी से संबंधित एक रिपोर्ट सामने आई है। वैज्ञानिकों ने प्रस्ताव दिया है कि हम चंद्रमा पर लेजर की मदद से रोड बना सकते हैं।

सूर्य की रोशनी की मदद से चांद पर बनाई जा सकती हैं पक्की सड़कें

वैज्ञानिकों ने कहा कि चंद्रमा पर रहने में मदद के लिए चंद्रमा की मिट्टी पर लेजर के इस्तेमाल से रोड बनाए जा सकते हैं। एक नए रिसर्च से पता चलता है कि चंद्रमा की ठोस मिट्टी को परतदार पदार्थ में पिघलाकर और ठोस बनाकर हम चंद्रमा की सतह पर पक्की सड़कें और लैंडिंग पैड बनाने में सक्षम हो सकते हैं। नासा सहित कई अंतरिक्ष एजेंसियों की चंद्रमा पर अर्ध-स्थायी अड्डे स्थापित करने की योजना है, जो न केवल हमें इसका बेहतर अध्ययन करने की अनुमति देगा, बल्कि मंगल ग्रह और सौर मंडल में अन्य जगहों पर जाने के रास्ते में एक पड़ाव के रूप में भी काम करेगा।

लैंडिंग पैड की हो सकती है आवश्यकता

हालांकि, चंद्रमा की सतह पर उतरना और रहना कठिन है। लैंडर्स द्वारा मिट्टी की धूल ऊपर फेंक दी जाती है और कम गुरुत्वाकर्षण मिट्टी वातावरण में इधर-उधर तैरती रहती है और वो उपकरण में अपना रास्ता खोजती है। ऐसे में भविष्य में चंद्रमा की कॉलोनियों को मजबूत सड़कों और लैंडिंग पैड की आवश्यकता हो सकती है ताकि हम चंद्रमा तक और उसके आसपास यात्रा कर सकें। लेकिन यह संभव नहीं है कि हम उन्हें बनाने के लिए सामग्रियों का परिवहन कर पाएंगे, ऐसा करने की लागत को देखते हुए, वैज्ञानिकों को यह देखने के लिए पहले जानना होगा कि वहां क्या उपलब्ध है।

धूल को पिघलाकर एक ठोस पदार्थ बनाया जा सकता है

रिचर्स के अनुसार, वैज्ञानिकों ने जांच की कि क्या लेजर का उपयोग करके चंद्रमा की मिट्टी को और अधिक ठोस चीज में बदला जा सकता है और उन्हें यह पता लगाने में कुछ सफलता मिली कि चंद्रमा की धूल को पिघलाकर एक ठोस पदार्थ बनाया जा सकता है। उन्होंने यह देखने के लिए विभिन्न आकार और प्रकार के लेजरों का उपयोग किया कि वे क्या उत्पादन करेंगे। खोखली त्रिकोणीय आकृतियाँ बनाने के लिए 45 मिलीमीटर व्यास वाली लेजर बीम का सबसे अच्छा उपयोग किया गया, जिनका आकार लगभग 250 मिलीमीटर था।

2.37 मीटर वर्ग के लेंस की होगी आवश्यकता 

उनका सुझाव है कि ठोस सतहों को बनाने के लिए उन टुकड़ों को एक साथ बंद किया जा सकता है जिन्हें चंद्रमा की सतह पर रखा जा सकता है, और फिर सड़कों और लैंडिंग पैड के रूप में उपयोग किया जा सकता है। चंद्रमा पर इसी दृष्टिकोण के लिए लगभग 2.37 मीटर वर्ग के लेंस की आवश्यकता होगी, जिसे पृथ्वी से ले जाना होगा। फिर इसका उपयोग लेजर का उपयोग करने के बजाय सूर्य के प्रकाश को केंद्रित करने के लिए किया जा सकता है और इस प्रकार सामग्री को अपेक्षाकृत छोटे उपकरणों के साथ बनाने की अनुमति मिलती है।

फेमस एक्टर ने जॉइन की इजराइल आर्मी, बोले- जीत तक जारी रहेगी जंग

Advertisements

हमास और इजराइल के युद्ध को आज सातवा दिन है। इस हमले में दोनों ओर से अबतक करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइली निर्माता-अभिनेता लियोर रेज भाग लिया था। अब इजराइल के हिट सीरियल फौदा के अभिनेता हमास के खिलाफ लड़ने के लिए इजरायली सेना में शामिल हो गए हैं। अभिनेता इदान अमेदी फौदा सीरियल में सागी तजूर के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं।

फेमस एक्टर ने जॉइन की इजराइल आर्मी

एक्स पर फौदा अकाउंट से एक पोस्ट में इदान अमेदी सैनिक की वर्दी पहने और हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह हमारी सेना को बुलाया गया था क्योंकि इजराइल के दक्षिण में हमास ने हमला कर दिया था। मैं आपको बस इतना बताना चाहता था कि भयानक और वीभत्स हमलों के साथ जहां हमारे दोस्तों और प्रियजनों की हत्या कर दी गई। अब हम यहां पर अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा के लिए हैं।

ये कोई फौदा सीरियल का सीन नहीं

वीडियो में अमेदी कहते है कि मैं हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइली सेना में शामिल हुआ हूं। आज आप मुझे इन कपड़ों में अगल रूप में देख सकते हैं। ये कोई फौदा सीरियल का सीन नहीं है बल्कि असल जिंदगी का है। उन्होंने कहा कि मुझे शनिवार को इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ युद्ध में शामिल होने बुलाया। इसी बीच में आपसे कहना चाहता हूं कि हमास के हमले में हमारे दोस्तों और प्रियजनों को मारा गया। हमारे सिद्धांत हाई हैं औ हमें पता है हम यहां पर क्यों हैं। हम यहां पर अपने बच्चों, परिवार और घरों के लिए हैं।

बोले- जीत तक जारी रहेगी जंग

उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि हम तब तक सरेंडर नहीं करेंगे जबतक जीत नहीं जाते। मैं सभी देश के नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमें खाने के पैकेट्स भेजे, लाखों खाने के पैकेट्स हमारे लिए लोग रोज भेज रहे हैं। साथ ही साथ आपकी सुंदर चिट्ठियां जो आपने हमारे लिए लिखीं और बच्चों की ड्राइंग, उसके लिए सबका शुक्रिया! ये हमें ताकत देता है। आशा करता हूं कि आपसे जल्द मुलाकात होगी।

इजरायल ने गाजा में जारी की चेतावनी, 24 घंटे के भीतर 11 लाख लोगों को खाली करना होगा इलाका

Advertisements

इजरायल-हमास के बीच पिछले सात दिनों से चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच इजरायल ने हमास के आतंकवादी हमलों पर सेना की प्रतिक्रिया से पहले गाजा के उत्तर में रहने वाले लगभग 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी है।

इजराइल रक्षा बलों के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने शुक्रवार सुबह एक्स पर गाजा में नागरिकों को भेजा गया संदेश साझा किया। कॉनरिकस ने कहा- “IDF अपनी सुरक्षा के लिए गाजा शहर से सभी नागरिकों को उनके घरों से दक्षिण की ओर निकालने और वाडी गाजा, गाजा नदी के दक्षिण क्षेत्र में जाने का आह्वान करता है।” उन्होंने बताया कि लोगों को नदी के दक्षिण में जाने के लिए कहने से सभी के लिए दिशा-निर्देश स्पष्ट हो जाते हैं। भले ही उनके पास कोई नक्शा हो या ना हो।

कॉनरिकस ने कहा कि ये आदेश सुरक्षा के लिए है। यह भी कहा कि नागरिक गाजा शहर में तब तक वापस नहीं लौट पाएंगे जब तक कि क्षेत्र को खाली करने की कोई घोषणा नहीं की जाती। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल के साथ सुरक्षा बाड़ के क्षेत्र में न जाएं। बाद में गाजा पट्टी के भीतर दक्षिण की ओर बढ़ते फिलिस्तीनियों की तस्वीरें सामने आईं।

एक तस्वीर में दो लोगों को इलाके से भागने के लिए एक कार के हुड पर सवार देखा जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसे इजरायल से 24 घंटे की चेतावनी जारी करने वाला एक नोटिस मिला है। हमास गाजा शहर से बाहर घरों के नीचे सुरंगों और निर्दोष नागरिकों से भरी इमारतों के अंदर उन्हें मानव ढाल के रूप में उपयोग करने के प्रयासों में काम करता है।

आईडीएफ ने प्रेस नोट में कहा, “गाजा शहर के नागरिक अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए इलाके को खाली कर दें। उन्हें हमास के आतंकवादियों से दूरी बनाने की बात की गई है। वह आपको मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।” IDF ने कहा कि वह गाजा शहर में काम करना जारी रखेगा और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए पूरा प्रयास करेगा।

इस युद्ध में गुरुवार रात तक 2,800 से अधिक इजराइली और फिलिस्तीनी मारे गए हैं और कम से कम 9,800 घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि इजरायली सेना कथित तौर पर गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर रही है।

Viral Video: कोचिंग बोलकर कैफे घूमने निकला बेटा, पिता ने दोस्तों के सामने ही कर दी पिटाई

Advertisements

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपने बेटे को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है। दरअसल, एक बच्चे ने अपने माता-पिता को कोचिंग जानें की सूचना देकर एक कैफे में अपने दोस्तो के साथ घुमने चला गया। इसी बात से नाराज होकर पिता ने अपने बेटे को दोस्तों के सामने ही पीट दिया। बेटे को पिटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग पिता पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

कोचिंग जाने की सूचना देकर घर से निकला था बेटा

एक्स पर साझा की गई वायरल क्लिप में, पिता अपने बेटे को पीटते और चिल्लाते दिखाई दे हुए चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है। व्यक्ति ने अपने बेटे पर गुस्सा करते और पीटते हुए बोलता है, “क्या बोला था तूने मुझे टेलीफोन पर, मैंने तुझे क्या पूछा, तूने क्या बोला था मुझसे।” तुमसे पूछा, तुमने मुझसे क्या कहा?”

Viral Video: बेटे के दोस्तों को भी पीटा

वीडियो में वह आदमी बुर्का पहने एक महिला के साथ दिखाई दे रहा है और दोनों मिलकर क्लास बंक करने पर बच्चे के दोस्तों को मारते हैं और डांटते हैं। कथित तौर पर लड़कों ने अपने माता-पिता को बताया था कि वे कोचिंग जा रहे थे। लेकिन कोचिंग जाने के बजाय लड़का अपने दोस्तों के साथ कैफे घूमने पहुंच गया। इसी बात को लेकर पिता को गुस्सा आया और वह कैफे में ही अपने बेटे को पीटने लगा।

अब, वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उस व्यक्ति पर गुस्सा कर रहे हैं तो कुछ उनके सपोर्ट में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा, ”ब्रो मुझे आशा है कि ऐसा कभी किसी के साथ न हो।” दूसरे यूजर ने लिखा, ”अपना लड़का तो ठीक था चाचा उसके दोस्तों को भी कूट दिये।” एक अन्य ने लिखा, ”आज इसके अब्बू इसका पप्पू बनाएंगे। उसके लिए दुख की बात है।”

IND Vs PAK: रोहित शर्मा ने दूर किया कंफ्यूजन, शुभमन गिल पर दिया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट

Advertisements

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का हाईवोल्टेज मैच होना है। इस मैच से पहले हर भारतीय फैन के जहन में एक ही सवाल है क्या प्रिंस ऑफ अहमदाबाद कहे जाने वाले शुभमन गिल फिट हुए हैं या नहीं? हालांकि, भारतीय ओपनर डेंगू से उबर चुका था लेकिन डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी थी। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।

रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

भारतीय ओपनर ने गुरुवार को नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। शुक्रवार को लगातार उनके ऊपर सभी की नजरें टिकी थीं। अब कप्तान रोहित शर्मा ने लगभग-लगभग तस्वीर को साफ कर दिया है। भारतीय कप्तान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, शुभमन पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 99 प्रतिशत सेलेक्शन के लिए मौजूद रहेंगे। बाकी शनिवार को देखा जाएगा। यानी अब कहीं ना कहीं उनके खेलने के आसार बढ़ गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से रोहित और गिल की जोड़ी एशिया कप वाला कमाल दोहरा सकती है।

शुभमन गिल का अहमदाबाद में रिकॉर्ड

शुभमन का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबरदस्त रिकॉर्ड है। इस मैदान पर यह उनका पहला वनडे मैच जरूर हो सकता है लेकिन एक टी20 इंटरनेशनल यहां खेलकर उन्होंने 126 रन बनाए थे। वहीं ओवरऑल टेस्ट व टी20 में वह यहां पांच पारियों में 93 से अधिक की औसत से 280 रन बना चुके हैं। उन्होंने यहां कुल दो शतक लगाए हैं।

आईपीएल में तो इस मैदान पर उन्होंने वो धूम मचाई कि उन्हें यहां का प्रिंस कहा जाने लगा। आईपीएल के 12 मैचों में उन्होंने 66.90 की औसत और 159.28 के स्ट्राइक रेट से 669 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।

NZ Vs BAN: न्यूजीलैंड ने लगाई वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक, मिचेल-विलियमसन बने हीरो

Advertisements

वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला 13 अक्टूबर को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई में खेला गया। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम सीजन की लगातार तीसरी सफलता हासिल करने में कामयाब रही। बांग्लादेश द्वारा दिए गए 245 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 43 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल ने नाबाद 89 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन (रिटायर हर्ट) ने 78 रन का योगदान दिया।

रचिन रवींद्र हुए फ्लॉप:

पिछले दो मुकाबलों में धमाल महचाने वाले रचिन रवींद्र बांग्लादेश के खिलाफ कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 13 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 69.23 की स्ट्राइक रेट से महज नौ रन बनाने में कामयाब रहे। उनके अलावा उनके साथी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 59 गेंद में 45 और ग्लेन फिलिप्स ने 11 गेंद में नाबाद 16 रन का योगदान दिया।

रहमान हसन को मिली एक-एक सफलता:

बांग्लादेश के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन क्रमसः एक-एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे। रहमान ने जहां रवींद्र को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं हसन ने डेवोन कॉनवे को आउट किया।

245 रन बनाने में कामयाब हुई थी बांग्लादेश:

इससे पहले चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 66 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन का योगदान दिया।

लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाए तीन विकेट:

बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन रहे। तेज गेंदबाज ने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता की। उनके शिकार तंजीद हसन, मेहदी हसन मेराज और कप्तान शाकिब अल हसन बने। फर्ग्यूसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी के हाथ दो-दो विकेट लगे, जबकि मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाए।

IND Vs PAK: टीम इंडिया में हो सकते हैं कुछ बदलाव! रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा अपडेट

Advertisements

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगी उस पर फैंस की नजरें टिकी हैं। साथ ही टीम मैनेजमेंट के ऊपर भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए खिलाड़ियों का चयन करना महत्वपूर्ण होने वाला है। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए टीम में बदलाव करने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। सबसे खास बात उन्होंने कही कि खिलाड़ियों को इसके बारे में पहले से ही जानकारी है।

टीम इंडिया में होंगे बदलाव?

महामुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव करने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया के सामने बयान दिया। उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं पता है और मैंने अभी तक पिच पर नजर नहीं डाली है। लेकिन कैसी भी कंडीशन हो हम खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं और कंडीशन के हिसाब से अगर हमें कुछ एक या दो बदलाव भी करने पड़े तो हम उसके लिए पहले से ही प्लान कर चुके हैं।

तीन स्पिनर्स खेलेंगे?

इतना ही नहीं कप्तान ने यह भी बताया कि इसके बारे में खिलाड़ियों को भी जानकारी है। वह बोले कि, टीम में कंडीशन के हिसाब से होने वाले बदलावों के लिए खिलाड़ियों को भी पता है। हम उन्हें पहले ही बता चुके हैं। तो मुझे नहीं लगता कि इसको लेकर कोई इश्यू बनना चाहिए। अगर हमें तीन स्पिनर की जरूरत लगी तो हम वैसे भी उतर सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आघा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

वेज ऑर्डर की जगह नॉनवेज खाना किया डिलीवर, Zomato और मैकडॉनल्ड्स पर लगा 1 लाख रुपए का जुर्माना

Advertisements

वेजिटेरियन फूड ऑर्डर के बदले नॉन वेज खाने का पार्सल डिलीवर करने के मामले में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स पर संयुक्त रूप से 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना जोधपुर के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम द्वारा लगाया गया।

वहीं, उपभोक्ता को मुकदमे की लागत के रूप में 5 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया गया है। उपभोक्ता फोरम ने कहा कि मौद्रिक दंड और मुकदमेबाजी की लागत दोनों को जोमैटो और मैकडॉनल्ड्स द्वारा संयुक्त रूप से वहन किया जाएगा।

क्या है मामला ?

दरअसल, एक ग्राहक ने मैकडॉनल्ड्स से शाकाहारी फूड आइटम ऑर्डर किया। जिसे Zomato के माध्यम से डिलीवर किया गया था। लेकिन, ग्राहक को एहसास हुआ कि उन्हें ऑर्डर किए गए शाकाहारी आइटम के स्थान पर मांसाहारी पार्सल डिलीवर किया गया है।

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम (द्वितीय) जोधपुर ने जोमैटो और मैकडॉनल्ड्स, रेस्तरां पार्टनर, जिनके माध्यम से खाने की डिलीवर किया गया था, पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के उल्लंघन के लिए 1 रुपए लाख का जुर्माना लगाया है, और मुकदमे की लागत के रूप में 5 हजार रुपए मुआवजा दिया गया है। इसमें कहा गया है कि मौद्रिक दंड और मुकदमेबाजी की लागत दोनों को ज़ोमैटो और मैकडॉनल्ड्स द्वारा संयुक्त रूप से और अलग-अलग वहन किया जाना है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश इजराइल के विरुद्ध किसी प्रकार का बयान दिया या रैली निकाली तो जाएंगे जेल

Advertisements

हिन्दुस्तान में इजराइल-हमास युद्ध को लेकर राजनीति बंटी हुई है। जहां युद्ध में भारत सरकार ने इजराइल का समर्थन किया है। वहीं कांग्रेस सहित कई पार्टियां ऐसी हैं, जिन्होंने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। वहीं इन सबके बीच अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि युद्ध में जो स्टैंड भारत का होगा, उसके खिलाफ जाकर किसी प्रकार की बयानबाजी की गतिविधि की जाएगी तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नवरात्र और आगामी त्योहारों को लेकर सभी जिलों के डीएम से सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इजराइल युद्ध में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी भी तरह की गतिविधि न होने पाए।

बता दें कि बीते दिनों अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलस्तीन और हमास के समर्थन में कुछ लोगों ने मार्च निकाला था जिसको लेकर अब योगी सरकार ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं.

सभी जिलों के डीएम और एसपी को दिया आदेश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का  जिक्र करते हुए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद करें. इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी।

सोशल मीडिया हो अथवा धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान / वक्तव्य जारी न हों. यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का कुत्सित प्रयास हो, तो तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

खबर वही जो है सही

Exit mobile version