मनोज झा पर भड़के BJP विधायक नीरज कुमार बबलू, मेरे सामने बयान देते तो पटक कर मुंह तोड़ देता…

पटना: राज्यसभा सांसद मनोज झा की टिप्पणी पर बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मनोज झा की ओर से सदन में ‘ठाकुर’ वाली कविता सुनाने के बाद सियासत तेज हो गई है. सबसे पहले उनकी ही पार्टी के विधायक चेतन आनंद ने मोर्चा खोला था तो अब बीजेपी भी खुलकर सामने आ गई है. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मनोज झा मेरे सामने ठाकुरों पर बयान देते तो पटक कर मुंह तोड़ देता।

नीरज कुमार बबलू ने कहा कि लालू यादव के इशारे पर मनोज झा ने ठाकुरों पर विवादित बयान दिया है. लालू यादव फिर 90 के दशक में बिहार को ले जा रहे हैं. 90 के दशक में लालू भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला (भूरा बाल) को साफ करने की बात करते थे, इसलिए पूरी पार्टी साफ हो गई. नीरज बबलू ने कहा कि मनोज झा माफी मांगें।

दरअसल महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी. मनोज झा की इसी टिप्पणी को लेकर आरजेडी में भी घमासान छिड़ गया है।

बांका में डिजिटल लाइब्रेरी का सीएम नीतीश ने की उद्घाटन, जानें क्यों अचानक भड़क गए

बांका: सीएम नीतीश कुमार बांका में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान सीएम लाइब्रेरी का बोर्ड देखते ही भड़क गए. सीएम इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने उद्घाटन स्थल पर मौजूद डीएम की क्लास लगा दी. सीएम नीतीश कुमार ने लाइब्रेरी के बोर्ड को तुरंत बदलने का निर्देश दिया।

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार बांका डिजिटल लाइब्रेरी के बोर्ड पर अंग्रेजी को देखकर भड़क गए. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आपलोग हिन्दी के महत्व को खत्म कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमलोग हिंदी में पढ़े हैं. इस बोर्ड को चेंज करवाइये. कौन लिखा है उसको बुलाइये? आप यहां इंग्लिश में उद्घाटन करवा रहे है? इस दौरान उन्होंने बांका एम की भी क्लास लगाई।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसने उद्घाटन पर करवाया है, ये गलत है. हम सभलोग हिंदी में पढ़े लिखे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने वहां मौजूद अधिकारी को तुरंत बोर्ड के बदलवाने का निर्देश दिया है. सीएम के गुस्सा होने से अधिकारी महकमे में हड़कंप मच गया।

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार बिहार के जमुई और बांका में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए पहुंचे. इस कार्यक्रम के तहत बांका में सीएम नीतीश कुमार डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घायन किया. सीएम लाइब्रेरी के बोर्ड में अंग्रेजी लिखा देख भड़क गए. उन्होंने उसे तुरंत बदलने का निर्देश दिया।

राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई ने CM नीतीश पर फिर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और RJD MLC सुनील कुमार सिंह एकबार फिर चर्चा में है। बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने एकबार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तीखा निशाना साधा है। सुनील कुमार सिंह ने बग़ैर नाम लिए मुख्यमंत्री पर तंज कसा है।

सोशल मीडिया पर आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने एक पोस्ट डाला है, जो काफी चर्चा में हैं। इस पोस्ट में सुनील कुमार सिंह ने किसी का नाम लिए बग़ैर ही नीतीश कुमार और अशोक चौधरी की तुलना राधे-कृष्ण से की है। आरजेडी एमएलसी ने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ सीएम नीतीश के गले मिलने की तस्वीर पर ये कमेंट किया है।

आरजेडी MLC सुनील कुमार सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। बिस्कोमान अध्यक्ष ने लिखा है कि थोड़े ही न राधे-कृष्ण जी का रास सिर्फ मथुरा और वृंदावन में ही देख सकते हैं। यह यदा-कदा पटना की सड़कों पर भी देखने को मिल सकता है।

खुशरूपुर कांड में NHRC ने मुख्यमंत्री को भेजा नोटिस, 4 सप्ताह के अंदर देना होगा रिपोर्ट

पटना के खुशरूपुर में महिला के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बाद अब लगातार बिहार सरकार की किरकिरी हो रही है. इस मामले में अब बिहार सरकार की मुशीबत बढ़ते हुए नजर आ रही है. इस मामले में अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हस्तक्षेप किया है. NHRC ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोटिस भेज दिया है. आयोग ने बिहार सरकार को 4 सप्ताह के अंदर इस मामले में रिपॉर्ट देने को कहा है. NHRC ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकरी दी है. आयोग ने इस घटना को मानवाधिकार हनन का मामला बताया है।

दरअसल, इस मामले में अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि बिहार सरकार को इस मामले में आयोग के सामने रिपोर्ट पेश करना होगा. आपको बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, 4 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।

महादलित महिला के साथ हुए इस घटना ने बिहार को शर्मसार कर दिया है. महज 1500 रुपये के लिए दबंगों ने महिला के साथ ये हरकत की है. महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया और उसे पेशाब भी पीलाया गया था. दरअसल, 23 सितंबर की रात पहले तो महिला का अपहरण कर लिया गया और फिर उसे निर्वस्त्र कर दिया गया. जिसके बाद दबंगों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थी. इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है एक तरफ जहां बीजेपी इसे जंगलराज की वापसी कह रही है तो वहीं महागठबंधन का कहना है कि शायद बीजेपी मणिपुर के हालत को भूल गई है।

बांका में सीएम नीतीश कुमार ने मॉडल अस्पताल का किया उद्घाटन, लाइब्रेरी में इंग्लिश शब्द देख भड़के

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बांका पहुंचे. सीएम के आगमन को लेकर जिले में पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी. शहर के चप्पे-चप्पे पर काफी संख्या में पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी. सीएम नीतीश कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया. वहीं, इस दौरान निरीक्षण के क्रम में डिजिटल लाइब्रेरी में इंग्लिश में लिखावट देखकर सीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए इसे हिंदी में करने को कहा.

भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा का किया वितरण वितरण

सीएम नीतीश कुमार नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद आरएमके मैदान पहुंचे, जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान 600 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. वहीं, इसके अलावे पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा जिस 500 एकड़ भूमि की जमाबंदी रद्द की गई है. इसको लेकर सीएम नीतीश ने सहकारी भूमि मिशन संकल्प पुस्तिका का विमोचन किया. इसके बाद सीएम नीतीश ने इंदौर स्टेडियम और जीविका दीदी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया.

हजारों की संख्या में उमड़ी थी लोगों की भीड़ 

सीएम को सुनने व देखने के लिए आरएमके के मैदान में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. मुख्यमंत्री के एक झलक पाने के लिए घंटे से लोग खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में बांका पहला जिला है, जहां सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त करा कर भूमिहीनों को पर्चा देकर बसाया जा रहा है, इसी तरह सभी जिलों में यह लागू किया जाएगा.

कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे 

बांका में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सीएम नीतीश कुमार करीब एक घंटे तक यहां रुके, इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकस व्यवस्था थी. जिले के हर सीमा को सील कर दिया गया था. प्रस्तावित कार्यक्रम के समापन के उपरांत सीएम नीतीश कुमार करीब 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से जमुई के लिए प्रस्थान कर गए. वहीं, इस मौके पर बांका के सांसद गिरधारी यादव, बेलहर के विधायक मनोज यादव, डीआईजी, धोरैया के विधायक भूदेव चौधरी, डीएम अंशुल कुमार, प्रभारी एसपी अमित रंजन सहित काफी कई नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

भागलपुर: कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा का विवादित बयान; बोले…जो पार्टी NDA से I.N.D.I.A में नहीं आती वो देशद्रोही

तमिलनाडु में AIADMK के NDA का साथ छोड़ते ही देश में राजनीती तेज हो गई है। वहीं जदयू समेत कई बड़ी पार्टियां एनडीए से अलग हो चुकी हैं। इसपर बिहार में भी राजनीति काफी तेज हो गई है। जिस पर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जो भी पार्टी NDA में है वो इंडिया गठबंधन में आ जाएं। अजीत शर्मा ने AIADMK के एनडीए गठबंधन से अलग होने पर कहा कि, पार्टियां ही नहीं बल्कि पूरा देश की आगामी चुनाव में BJP का साथ छोड़ने जा रही है।

2024 चुनाव में जनता ‌BJP को उखाड़ फेंकेगी

अजीत शर्मा ने कहा कि BJP ने लोगों से झूठ बोला है। ना तो नौकरी दी ना ही महंगाई कम हुई है। एनडीए में अन्य पार्टियां कैसे हैं मैं नहीं जानता,अगर देशहित में लोकतंत्र को बचाना है। संविधान को बचाना है, तो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको एक हिंदुस्तानी समझना है तो सबको एकजुट होकर I.N.D.I.A गठबंधन में आना पड़ेगा। जो भी नहीं आता है, तो वह देशद्रोही है। भारतीय जनता पार्टी जनता को बरगलाकर सत्ता में आई है। आगामी 2024 के चुनाव में जनता उसे उखाड़ फेंकेगी।

बता दें कि AIADMK ने बीते सोमवार (25 सितंबर) को बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होने का ऐलान कर दिया। तमिलनाडु के भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ आइकन, सीएन अन्नादुराई के संबंध में विवादास्पद टिप्पणी कर देने के बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ है। AIADMK ने आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ माह शेष रहते यह फैसला किया है। AIADMK ने बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया था।

भजन गायक कन्हैया मित्तल पर जालंधर में FIR; ईसाई समुदाय बोला- भगवान शिव को यीशु मसीह का पिता करार दिया

प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल पर जालंधर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज हुआ है। कन्हैया मित्तल के खिलाफ यह केस ईसाई समुदाय ने दर्ज करवाया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि कन्हैया मित्तल ने दिल्ली में एक जागरण के दौरान मंच से ईसाई समुदाय और उनके प्रभु यीशु के बारे में अपशब्द बोले थे। साथ ही महादेव शिव को यीशु मसीह का पिता करार दिया था।

पंजाब क्रिश्चियन लीडरशिप के चेयरमैन पास्टर हरजोत सेठी और पंजाब के अध्यक्ष सुरजीत थापर की शिकायत पर कन्हैया मित्तल के खिलाफ थाना लांबड़ा में धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 294-A के तहत केस दर्ज किया गया है। ईसाई समुदाय की लीडरशिप का कहना है कि कन्हैया मित्तल ने समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश की है।

जांच के बाद हुए FIR दर्ज करने के आदेश
ईसाई समुदाय की लीडरशिप ने बताया कि कन्हैया मित्तल ने जो अपशब्द जागरण के दौरान ईसाई समुदाय के बारे में कहे थे उसके बारे में कुछ यू-टयूब चैनलों से पता चला था। इसके अलावा कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कन्हैया मित्तल की वीडियो चल रही थीं। इन्हें एक पैन ड्राइव में सेव कर SSP देहात मुखविंदर भुल्लर को शिकायत के साथ सौंपा गया था।

SSP के आदेश पर वीडियो की सच्चाई की गहनता से जांच करवाई गई। सारे फैक्ट्स सही पाए जाने पर कन्हैया मित्तल के खिलाफ FIR दर्ज करने के SSP ने आदेश दिए। क्रिश्चियन लीडरशिप का कहना है कि ईसाई भाईचारे को कन्हैया मित्तल के अपशब्दों से गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कन्हैया मित्तल को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Dream 11 कंपनी पर 40,000 करोड़ की GST चोरी का आरोप, 12 और कंपनी जांच के दायरे में

Dream 11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में 40 हजार करोड़ रुपए के टैक्स नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने 12 ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

इन कंपनियों पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) चोरी और 28% की दर से GST का भुगतान न करने का आरोप है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रीम स्पोर्ट्स को भेजा गया नोटिस करीब 40 हजार करोड़ रुपए का होने का अनुमान है। हालांकि, इकोनॉमिक्स टाइम्स ने इसके 25 हजार करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया है।

Dream 11 फैंटेसी स्पोर्ट्स की बड़ी कंपनी है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में इसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू 3,841 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 142 करोड़ रुपए था।

अब तक का सबसे बड़ा टैक्स नोटिस
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ड्रीम स्पोर्ट्स को मिला नोटिस इनडायरेक्ट टैक्सेशन के इतिहास में सबसे ज्यादा अमाउंट का टैक्स क्लेम है। इससे पहले Gameskraft के खिलाफ 21 हजार करोड़ रुपए का टैक्स क्लेम किया गया था।

एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी
रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की कुल GST की देनदारी एक लाख करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। इसे लेकर DGCI ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। अधिकतर नोटिस सितंबर अंत तक जारी हो जाएंगे। DGGI ने कंपनियों से अंतिम नोटिस भेजने से पहले अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। इसलिए फिलहाल सूचनात्मक या कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं।

ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कसीनो पर 28% टैक्स का निर्णय
गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST काउंसिल की 51वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कसीनो पर 28% टैक्स लगाने का अंतिम फैसला किया गया था। इन पर अब तक 18% टैक्स लगता था। सरकार ने गेम ऑफ स्किल और गेम ऑफ चांस को एक जैसा माना। इसके बाद 11 अगस्त को GST संशोधन विधेयक 2023 पारित हो गया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस पर 19 अगस्त को हस्ताक्षर कर दिए थे। उसके बाद हरियाणा, गोवा और अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्यों ने अपने-अपने GST कानून में जरूरी संसोधन किए थे।

बजाज पल्सर N150 1.18 लाख रुपए में लॉन्च; 45-50 kmpl के माइलेज का दावा, होंडा के यूनिकॉर्न से मुकाबला

बजाज ऑटो ने बजाज पल्सर लाइनअप को बढ़ाते हुए नई N150 को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि पल्सर N150 लगभग 45-50 kmpl का माइलेज प्रोवाइड करती है। इंडियन मार्केट में बाइक का मुकाबला होंडा यूनिकॉर्न, हीरो एक्स्ट्रीम 160, टीवीएस अपाचे RTR 160 से होगा।

बजाज नई पल्सर N150 को सिंगल वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन- रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल व्हाइट में पेश किया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में इसे 1.18 लाख रुपए की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत में पेश किया है। बाइक देशभर में सभी डिलरशिप पर अवेलेबल है।

पल्सर N150 : डिजाइन
नई बजाज पल्सर N150 कंपनी के पोर्टफोलियो में पल्सर N160 से नीचे है और इसका डिजाइन भी N160 के समान है। इसमें पल्सर P150 के डिजाइनिंग एलीमेंट्स नजर आते हैं।

इसके फ्रंट में एक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है, जो पल्सर N160 में दिखता हैं। अन्य फीचर्स में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक USB चार्जिंग पोर्ट एन160 से लिया गया है। मोटरसाइकिल में अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है।

पल्सर N150 : इंजन स्पेसिफिकेशन
नई बजाज पल्सर N150 को पावर देने के लिए 149.68 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14.3 hp की मैक्सिमम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

पल्सर N150 : ब्रेकिंग और सस्पेंशन
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से लैस है। ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version