बजाज ऑटो ने बजाज पल्सर लाइनअप को बढ़ाते हुए नई N150 को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि पल्सर N150 लगभग 45-50 kmpl का माइलेज प्रोवाइड करती है। इंडियन मार्केट में बाइक का मुकाबला होंडा यूनिकॉर्न, हीरो एक्स्ट्रीम 160, टीवीएस अपाचे RTR 160 से होगा।

बजाज नई पल्सर N150 को सिंगल वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन- रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल व्हाइट में पेश किया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में इसे 1.18 लाख रुपए की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत में पेश किया है। बाइक देशभर में सभी डिलरशिप पर अवेलेबल है।

पल्सर N150 : डिजाइन
नई बजाज पल्सर N150 कंपनी के पोर्टफोलियो में पल्सर N160 से नीचे है और इसका डिजाइन भी N160 के समान है। इसमें पल्सर P150 के डिजाइनिंग एलीमेंट्स नजर आते हैं।

इसके फ्रंट में एक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है, जो पल्सर N160 में दिखता हैं। अन्य फीचर्स में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक USB चार्जिंग पोर्ट एन160 से लिया गया है। मोटरसाइकिल में अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है।

पल्सर N150 : इंजन स्पेसिफिकेशन
नई बजाज पल्सर N150 को पावर देने के लिए 149.68 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14.3 hp की मैक्सिमम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

पल्सर N150 : ब्रेकिंग और सस्पेंशन
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से लैस है। ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.