‘विरोध करने वालों के घर पर ED-CBI को भेज देती है BJP’, राधा चरण साह के ठिकानों पर छापेमारी से भड़के नीतीश के मंत्री

पटना: जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के ठिकानों पर ईडी की आज भी छापेमारी हुई है. ईडी और सीबीआई की रडार पर पहले भी राधा चरण साह रहे हैं. वहीं ईडी की छापेमारी पर जेडीयू नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमलोग इन छापों से घबराने वाले नहीं हैं।

वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं हो रही है लेकिन इन सबसे से कोई घबराने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी के साथ रहेंगे, वह सब सत्यवादी हरिश्चंद्र की तरह हैं और दूध के धुले हुए हैं लेकिन जो बीजेपी से अलग देश की राजनीति करेंगे, वह सब भ्रष्टाचारी और गलत हो जाते हैं. इनके पास जो वाशिंग मशीन है, जिसमें डालते ही अजित पवार साफ और स्वच्छ छवि के हो गए।

मंत्री ने कहा कि ये सब घटना कोई पहली बार हो रही है. इससे कोई घबराने वाला है. रोज तो यही हो रहा है. जो लोग भाजपा के साथ रहेंगे, वह सत्य हरिश्चंद्र. वहीं जो लोग उनसे अलग राजनीति करेंगे देश में, वो भ्रष्टाचारी और गलत हो जाते हैं. देश की जनता जानना चाहती है कि भाजपा के पास जो वाशिंग मशीन है, जिसमें डालने से अजित पवार जैसे लोग नीट एंड क्लीन हो जाते हैं, आखिर उसका नंबर क्या है

बिहार में 2 IPS और 33 DSP का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट..

पटना: राज्य सरकार ने आज बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया है। 2 आईपीएस और 33 डीएसपी का स्थानान्तरण किया गया है। पटना एएसपी काम्या मिश्रा जो 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। काम्या मिश्रा को सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, पटना भेजा गया है। वही औरंगाबाद की एएसपी और 2020 बैट की आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत को पटना एएसपी बनाया गया है। तबादले की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी किया है।

इसके साथ ही 33 डीएसपी का भी तबादला किया गया है। जिसमें नुरूल हक पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था का पटना से तबादला कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ, नालंदा भेजा गया है। वहीं रहमत अली, पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य बल, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर खगड़िया का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि प्रवेन्द्र भारती, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात का पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा बनाया गया है।

नवल किशोर, पुलिस उपाधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, सारण भेज दिया गया हैं। सिन्धु शेखर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मद्यनिषेध, बिहार, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, तारापुर, मुंगेर भेज दिया गया है।वहीं विनय कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा का पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस, पदाधिकारी, बलिया, बेगूसराय भेजा गया है।

बिहार के स्कूल में मिड-डे मील में छिपकली, खाना खाते ही इतने बच्चों की बिगड़ी हालत…

बिहार के सरकारी स्कूलों में एमडीएम में छिपकली मिलने का मामला नहीं थम रहा है. बिहार के सीतामढ़ी में मंगलवार (12 सितंबर) को एमडीएम खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. पांच की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर करना पड़ा. यह मामला जिले के डुमरा प्रखंड की भासर मछहा दक्षिणी पंचायत के रिखौल गांव स्थित प्राथमिक स्कूल का है।

सिर दर्द और उल्टी की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने शेष खाना को नष्ट करा दिया. पीड़ित बच्चों को डुमरा पीएचसी भेजा. बताया गया है कि भोजन में छिपकली मरी हुई थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. एमडीएम डीपीओ इसकी जांच कर रहे हैं।

पीड़ित बच्चों का डुमरा पीएचसी में इलाज चला. पीएचसी प्रभारी डॉ. अक्षय कुमार के नेतृत्व में इलाज किया गया. उपचार के बाद भी पांच बच्चों की तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इन बच्चों में चंदन कुमार, सत्यम कुमार, चांदनी कुमारी, सोनाली कुमारी और काजल कुमारी शामिल हैं।

बताया गया है कि कक्षा एक और दो के बच्चे भोजन कर रहे थे तभी छिपकली की बाते सामने आई. अगर स्कूल के सभी बच्चे एक साथ भोजन कर रहे होते तो पीड़ितों की संख्या काफी होती. स्कूल में नामांकित 318 में से 179 बच्चे ही मौजूद थे. भोजन में चावल के साथ आलू और सोयाबीन की सब्जी बनी थी. एमडीएम डीपीओ आयुष कुमार ने स्कूल में पहुंचकर प्रभारी प्रधान और रसोइया से मामले की जानकारी ली. उपस्थिति पंजी की भी जांच की।

के के पाठक को लेकर पटना हाई कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, भारी जुर्माना भी देना होगा….

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक नए नए आदेश जारी करते रहते हैं, ताकि बच्चों को सही तरह से शिक्षा मिल पाए, लेकिन अब पटना हाई कोर्ट ने उन्हीं पर कार्रवाई की है. उनके ऊपर ये आरोप है कि उन्होंने कोर्ट के आदेश की अवमानना की है. ऐसे में पटना हाई कोर्ट ने उनके ऊपर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. ये मामला शिक्षक नियोजन से जुड़ा हुआ है. संगीता कुमारी ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है।

दरअसल, ये पूरा मामला शिक्षक नियोजन से जुड़ा हुआ है. हाई कोर्ट ने 9 सितंबर 2023 इस मामले में सुनवाई करते हुए ये आदेश जारी किया था कि राज्य सरकार को अभ्यावेदन देने होगा. इस मामले में शिक्षा विभाग को दो महीने के अंदर ही फैसला लेना होगा, लेकिन इस आदेश के बाद भी विभाग ने ये फैसला नहीं माना. याचिकाकर्ता संगीता कुमारी का कहना है कि मेरे साथ भेदभाव किया गया है. अन्य सभी उम्मीदवारों को इसका लाभ दिया गया, लेकिन मुझे नहीं दिया गया।

याचिकाकर्ता ने कहा कि पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग ने इस फैसले को नहीं माना. जिसके बाद संगीता कुमारी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की और कोर्ट ने अब इस मामले में अपना फैसला संगीता कुमारी के पक्ष में सुनाया है. पटना हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को फटकार भी लगाई है. इस मामले में जस्टिस पीबी बजंत्री और जस्टिस अरुण कुमार झा ने सुनवाई की है।

JDU MLC राधा चरण साह के यहां जांच एजेंसी ने बोला धावा, टैक्स चोरी के आरोप में पहले भी हुई है रेड

भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में जदयू के एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठजी के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. इन ठिकानों में राधा चरण सिंह का फार्म हाउस भी जहां केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पहुंची. उनके साथ-साथ इनके और भी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि एक सप्ताह पहले भी उनके बेटे कन्हैया को टैक्स चोरी के मामले में समन आया था, इनके आरा स्टेशन के पास मौजूद फार्म हाउस पर छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि इसके पहले भी कर चोरी के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ने राधा चरण साह के यहां छापेमारी की थी. राधा चरण सेठ पहले आरा स्टेशन के पास जलेबी बेचा करते थे, लेकिन उनके पास कुछ ही वर्षों में किस तरह से अकूत धन आया कि दिल्ली हिमाचल प्रदेश समेत कई जगह पर उनके होटल और बड़े-बड़े फार्म हाउस हैं. इसकी जानकारी के बाद ईडी अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आय से अधिक संपत्ति इन्होंने कहां से अर्जित की है।

मिली जानकारी के अनुसार, JDU MLC राधा चरण सेठ के आरा स्थित चार और पटना स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की गई है. पूर्व में भी इनके विभिन्न ठिकानों पर ED रेड डाल चुकी है. छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्य और इनपुट के आधार पर ED ने राधा चरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया से लंबी पूछताछ भी की थी. अलग अलग दिन पिता और पुत्र से ED ने यह पूछताछ की थी. पूछताछ में राधा चरण सेठ और कन्हैया के जवाब से ED संतुष्ट नहीं हुई थी. इसके आलोक में आज एक बार फिर से ED ने राधा चरण सेठ के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।

बिहार में डेंगू से दहशत, अस्पतालों में बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या

बिहार में डेंगू डराने लगा है. अस्पतालों में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. मरीज की संख्या प्रदेश में 1 हजार के पार पहुंच चुकी है. राजधानी पटना और भागलपुर में तो हालात बदतर हो रहे हैं. वहीं, बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. कुछ अस्पतालों में बीमारी से लड़ने के लिए इंतजाम कर लिए गए हैं. तो वहीं कुछ अस्पतालों में बदइंतजामी का अंबार लगा है. बिहार में डेंगू के प्रकोप से हड़कंप मचा है।

राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य महकमे को भी परेशानी में डाल दिया है. अकेले पटना में पिछले 48 घंटे में 200 से ज्यादा नए डेंगू मरीज मिले हैं. वहीं, पूरे बिहार में 900 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच डेंगू से बचाव के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है।

जहां राज्य के बड़े अस्पतालों में डेडीकेटेड डेंगू वार्ड बनाए जा रहे हैं. PMCH, IGIMS, NMCH और AIIMS जैसे बड़े अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं, राजधानी पटना में 300 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिलने के बाद कई जगहों पर एंटी लार्वा स्प्रे कराया जा रहा है।

पूरे बिहार में डेंगू से हाहाकार मचा है. हालांकि कुछ अस्पतालों को छोड़कर ज्यादातर अस्पताल बीमारी से लड़ने के लिए अलर्ट मोड पर हैं. वैसे तो समय पर इलाज मिलने से मरीज आसानी से ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन अगर इलाज में लापरवाही हुई तो ये बीमारी जानलेवा भी हो सकती है. थोड़ी सावधानी बरतने से डेंगू के खतरे को टाला जा सकता है. हालांकि लोगों की जागरुकता के साथ ही जरूरत है अस्पतालों में दुरुस्त व्यवस्था की ताकि डेंगू के प्रकोप को कम किया जा सके।

भागलपुर में वोटर चेतना अभियान के तहत तिलकामांझी मंडल में हुई बैठक

वोटर चेतना अभियान के तहत तिलकामांझी मंडल में मंडल अध्यक्ष प्रतीक आनंद के नेतृत्व में तिलकामांझी मंडल के बूथ प्रभारी बूथ प्रमुख, सह प्रमुख वरीय कार्यकर्ता एवं मंच मोर्चा सहित मंडल के पदाधिकारी को पन्ना प्रमुख का काम सौंपा गया।

मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा प्रभारी प्रदीप सिंह , विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने भारतीय जनता पार्टी में बूथ जीतो चुनाव जीतो पर बल दिया एवं आगामी 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नव भारत का शिल्पकार बताया।

विश्वकर्मा योजना की झांकी के साथ ऐसे कामगार को सरकार द्वारा प्रोत्साहित लोन को दिलवा कर उनके जन्मदिवस को यादगार बनाने की बात कही गई। कार्यक्रम के संचालक मुख्य रूप से भागलपुर विधानसभा संयोजक ओम भास्कर ने किया।परिचय युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतीश यादव ने किया।

विधानसभा प्रभारी प्रदीप सिंह, जिला मंत्री सह विधान सभा वोटर चेतना कमिटी की श्वेता सुमन, राजेश टंडन, भागलपुर लोक सभा संयोजक सोशल मीडिया सह जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा एवं अभय बर्मन ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा एवं मार्गदर्शन किया। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानदीप मंडल, शशांक शेखर, संगीता सिन्हा, अनीता सिंह, अनामिका ठाकुर, प्रणब दास, दीपक मिश्रा, आनंद चौधरी, राजीव तिवारी, पृथ्वीराज, देवव्रत घोष, बीएलए1 आशुतोष ढिल्लू सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं मातृ शक्ति समेत सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपास्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी ने दिया बेटी बचाओ का नारा लेकिन उन्हीं की पार्टी के सांसद और विधायक से बेटियां हैं असुरक्षित- रितु जायसवाल

भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल बिहार के सभी जिलों में जा जाकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रही हैं इसी बाबत आज भागलपुर भी पहुंची और महिलाओं को एकजुट करने साथ ही अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए संबोधित किया वहीं उन्होंने आगामी 2024 और 25 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति भी पार्टी की महिलाओं के साथ साझा की उन्होंने कहा 2024 और 25 इंडिया एलाइंस का है इसके लिए हम लोगों को मजबूत होना होगा वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ठगने का काम कर रही है छलावा करने का काम कर रही है उन्होंने जो बेटी बचाओ का नारा दिया था।

यह बिल्कुल गलत था उनके राज में महिला बिल्कुल असुरक्षित हैं चाहे मणिपुर की घटना हो चाहे दिल्ली की घटना हो ऐसी कई घटनाएं हैं जहां बीजेपी के सांसद और विधायक मौन हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ₹450 की गैस सिलेंडर अच्छी नहीं लगी तो वह 1200 कर दिए और अब चुनाव आया तो लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं वह ₹200 कम करके चुनाव जीतकर डबल मुनाफा करना चाहते हैं यह कहीं से सही नहीं है यह हम लोग कभी नहीं होने देंगे जनता समझदार है जनता 2024 और 25 में भारतीय जनता पार्टी को जवाब देगी और इंडियन एयरलाइंस के साथ जनता रहेगी इंडियन एयरलाइंस ही जनता को भरपूर सहयोग करेगी और महंगाई से निजात दिलाएगी।

बॉलीवुड अभिनेत्री की मां गिरफ्तार, धोखाधड़ी से बेची सेना की बेशकीमती जमीन, खाते में आए थे 47 लाख रुपये

विजयनगर इलाके में सेना की खाली पड़ी जमीन को बेचने के मामले में सिहानी गेट पुलिस ने भूमाफिया गैंग से जुड़ी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला गाजीउद्दीन की वंशज और बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान की मां है। गाजीउद्दीन को ही गाजियाबाद को बसाने वाला माना जाता है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी मजीद उर्फ माजिद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी अर्थला साहिबाबाद को 12 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में कार्यवाहक एसीपी नंदग्राम रितेश त्रिपाठी ने के अनुसार जांच में सामने आया कि आरोपी मजीद ने जमीन विक्रय का पैसा लेने के लिए अजयवीर के साथ मिलकर जो संयुक्त बैंक खाता खोला उससे 47 लाख रुपये अलीशा खान की मां के खाते में ट्रांसफर किए थे। इस मामले में जमीन खरीदार समेत अन्य की भी तलाश जारी है।

28 जून को दर्ज कराई थी रिपोर्ट

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि उप निबंधक पंचम ग़ाज़ियाबाद नवीन राय ने 28 जून को थाना सिहानी गेट में मजीद उर्फ माजिद, समीर मलिक निवासी हबीब कॉलोनी जस्सीपुरा, ओमपाल निवासी प्रताप विहार व नीरज गर्ग निवासी राजनगर के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मजीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मजीद से की गई पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने परवीन बेगम खान निवासी फिरदौस बिल्डिंग रमतेराम रोड को गिरफ्तार किया है।

सेना की जमीन 10.50 करोड़ रुपये में बेची

गिरफ्तार महिला परवीन बेगम खान कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस अलीशा खान की मां है। एसीपी का कहना है कि विजयनगर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव में खसरा नंबर 529 की भूमि है। संबंधित भूमि पर वर्तमान में सघन आबादी बसी है। इस भूमि के पास सैन्य भूमि खाली पड़ी है। आरोपी मजीद ने खसरा नंबर 529 की 18 हजार 710 वर्ग मीटर भूमि लगभग 10.50 करोड़ रुपये में समीर मलिक को बेची थी। समीर के पक्ष में विगत 17 अगस्त 2022 में रजिस्ट्री की गई थी। बैनामे में जमीन को खाली दिखाया गया था। जमीन का मानचित्र पेश किया गया था जबकि खसरा नंबर 529 पर जमीन खाली नहीं है। इस प्रकार धोखाधड़ी कर सेना की बेशकीमती जमीन को बेचा गया था जिसमें ओमपाल और नीरज गर्ग गवाह बने थे।

पुलिस की मानें तो खसरा नंबर 529 की जमीन बेचने पर मिली रकम को ट्रांसफर कराने के लिए मजीद और अजयवीर ने संयुक्त रूप से खाता खोला था। जमीन का बैनामा होने के बाद इस खाते में 4.35 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर हुई थी जिसमें से 47 लाख रुपये आरोपी महिला परवीन बेगम खान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version